नाम वॉलपेपर डाउनलोड कैसे करे | अपने नाम का वॉलपेपर कैसे बनाएं

आज के लेख में हम नाम वॉलपेपर डाउनलोड करना और अपने नाम का वॉलपेपर बनाना सीखने वाले है क्यों की इस विषय संबंधित कही सारे पाठकों ने हमे निवेदन साझा किया था |

उनके अनुसार उन्हें अपने नाम का वॉलपेपर बनाना है तो वे कैसे बनाते है या अपने नाम का वॉलपेपर बनाने का तरीका क्या है इस तरह के उनके ढेर सारे कमेंट और ईमेल हमे प्राप्त होते रहते है

इसीलिए आज हम नाम वॉलपेपर डाउनलोड रिलेटेड जानकारी आप के साथ साझा करने जा रहे है जिसमे अपने नाम का वॉलपेपर कैसे डाउनलोड करे, नाम वॉलपेपर कैसे बनाये, नाम वॉलपेपर बनाने वाले APPS जैसे सभी महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा करने की कोशिश करेंगे

यदि आप भी इस तकनीक को जानना चाहते है तो इस लेख को शुरवात से लेकर अंत तक जरूर पढ़े और आपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे क्यों की इस तरह विवरण जानकारी आप को और कही नहीं प्राप्त होगी

 

नाम वॉलपेपर डाउनलोड कैसे करे
नाम वॉलपेपर डाउनलोड कैसे करे

 

नाम वॉलपेपर डाउनलोड कैसे करे ( Name wallpaper download )

नाम वॉलपेपर का मतलब अपने नाम का फोटो जो किसी भी रूप में हो सकता है किसी भी डिज़ाइन में हो सकता है लेकिन उस फोटो में अपना नाम होना जरूरी है जिसे हम अपने नाम का फोटो या वॉलपेपर कहते है

आम तौर पर सोशल मीडिया, टेलीविजन, बैनर या वीडियो जैसे कंटेंट पर आपने कही बार सेलिब्रिटी के फोटो सहित नाम वॉलपेपर भी देखा होगा तो दोस्तों उस तरह के वॉलपेपर या वीडियो बनाना कोई मुश्किल काम नहीं होता है

बेसिक तकनीकी जानकारी के मदत से आप जैसे चाहिए वैसे नाम वॉलपेपर डाउनलोड तथा नाम वॉलपेपर बना सकते है

आज के लेख में हम आप को A to Z Letter wallapaper के अलावा उन सभी Name Wallpaper create करने की जानकारी प्रदान करेंगे जिसकी आप को तलाश है

और यकींन माने इस लेख के अंत तक आप Apne name ka wallapaper create करना जान चुके होंगे तो चले शुरू करते है !

 

अपने नाम वाला (wallpaper) बनाने के तरीके

नाम वॉलपेपर बनाने के पहले आप को नाम वॉलपेपर बनाने के तरीकों के बारे में ज्ञान होना जरूरी है जिसके मदत आप खुद अपने अनुसार किसी भी Alphabet Letter से नाम वॉलपेपर बना सकते है

हम ने निचे कुछ पॉपुलर तरीकों के बारे में जानकारी साझा की है जिसके मदत से आप Stylish nam wallpaper create कर सकते है

  • Online Editing tools 
  • Android photos Editing Apps 
  • Photoshop/coreldraw

 

Online Editing Tools ” से अपने नाम का वॉलपेपर कैसे डाउनलोड करें

जी हाँ हम ऑनलाइन टूल के मदत से अपने नाम वाला (wallpaper) बना सकते है जहा इंटरनेट पर हजारो ऐसे वेब टूल उपलब्ध है जो अपने उपभोक्ता के लिए ऑनलाइन एडिटिंग की सुविधा उपलब्ध करवाकर दी है

जहा उन उपभोक्ता को इंटरनेट पर जाकर उन ऑनलाइन फोटो एडिटिंग टूल का इस्तिमाल कर अपने नाम का फ्री में वॉलपेपर बनाना होता है |

इस तरीके से नाम वॉलपेपर बनाना और डाउनलोड करना काफी आसान होता है जिसके लिए उपभोक्ता को किसी भी तकनीकी जानकारी होना जरूरी नहीं है

अपने नाम का वॉलपेपर बनाने के लिए आप को एडिटिंग के बेसिक टूल के बारे में पता होना जरूरी होता है जैसे की :

  • image upload 
  • Text/font
  • Effect/filter 
  • Frame 
  • background 
  • Download/save

 

यदि आप इन बेसिक टूल के बारे में ज्ञान प्राप्त कर लेते है तो आप आंख बंद कर के कितने भी कठिन एडिटिंग सॉफ्टवेयर पर कम से कम अपने नाम का वॉलपेपर आसानी से बना सकते है | क्यों की नाम संबंधित फोटो एडिटिंग के लिए इन्ही टूल का ज्यादतर इस्तिमाल किया जाता है

आप फोटो एडिटिंग के लिए किसी भी ऑनलाइन टूल या सॉफ्टवेयर (Apps) का इस्तिमाल करते है तो वह आप को यह सभी विकल्प दिखाई देंगे और बेशक आप को इन्ही विकल्प के सहारे किसी भी फोटो पर नाम देना होगा

निचे हम ने कुछ लोकप्रिय ऑनलाइन एडिटिंग टूल के लिंक शेयर किये है जहा पर विजिट कर आप अपने नाम के वॉलपेपर क्रिएट कर के उसे Download भी कर सकते है |

इन वेब टूल का इस्तिमाल ज्यादतर उपभोक्ता इसीलिए करते है क्यों की इन टूल को कंप्यूटर तथा मोबाइल में डाउनलोड करना नहीं पड़ता है

इसे आप डायरेक्ट मोबाइल या कंप्यूटर से ओपन कर के अपने पसंती फोटो को Upload कर के उसपर Text Tool के मदत से नाम वॉलपेपर बना सकते है

 

निचे हम ने ऑनलाइन वेब टूल के इंटरफ़ेस की एक छवि साझा की है जिसमे आप दाये बाजु देख सकते है इमेज को एडिट करने संबंधित सभी टूल उपलब्ध है जहा आप को image uplaod, Text, fonts ,colors जैसे विकल्पों के मदत से अपने नाम का वॉलपेपर क्रिएट करना है

यकींन माने दोस्तों यह तरीका किसी चित्रकला के बुक पर निकाले ड्राइंग से भी आसान होता है केवल एक बार कोशिश कर के देख लीजिये आप इस तकनीक के फैन बन रोजाना अपने नाम के वॉलपेपर बनाना शुरू कर दोंगे

 

उदाहरण छवि :

अपने नाम का वॉलपेपर कैसे बनाएं

 

 

APPS से फोटो पर अपने नाम का वॉलपेपर कैसे बनाये | नाम वॉलपेपर डाउनलोड 

Android Apps से Apne nam ka wallpaper Download करना काफी आसान होता है और Mobile Apps से कोई भी अपने नाम का wallpaper बना सकते है

क्यों की मोबाइल एप्लीकेशन को डेवलपर ने नाम वॉलपेपर डाउनलोड करने के मकसद से ही डिज़ाइन किया होता है जहा उनका फोकस अपने उपभोक्ता को अच्छी सेवा प्रदान कर उन के जरिये Ads सेकमाई करना होता है

यदि डेवलपर ने नाम वाला Application बनाया और उसे उपभोक्ता ने पसंत नहीं किया तो उस डेवलपर की उस APPS से कोई कमाई नहीं होगी

उसके अलवा गूगल प्ले स्टोर उस डेवलपर के Apps को blacklisted भी कर सकता है जिस से डेवलपर या किसी कंपनी को काफी नुकसान झेलना पड़ता है

और यह नुकसान न हो इसीलिए Apps डेवलपर शुरवात से ही अपने उपभोक्ता को अच्छी सेवा प्रदान करने की कोशिश कर रहे होते है

आज हम ऐसे कुछ फोटो एडिट करनेवाले एप्प के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे जो वाकही में काफी अच्छे है और उनके मदत से आप अपने नाम के वॉलपेपर आसानी से बना सकते है तो चले Photo edit karne wale app के बारे में विस्तार में जानते है

 

मोबाइल एप्प से नाम वॉलपेपर डाउनलोड कैसे करे 

निचे हम ने कुछ लोकप्रिय एप्प के बारे में जानकारी प्रदान की है जिसके मदत से आप अपने नाम का वॉलपेपर बना सकते है | यह एप्प इतने लोकप्रिय है की इन सभी एप्प को लाखो उपभोक्ता ने अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर रखा है

और अपने अनुसार उन्हें इस्तिमाल करते है यदि आप भी अपने फोटो पर और के फोटो पर नाम लिखना चाहते है तो यह APPS आप के भी मोबाइल में होना जरूरी है

  1. Text Effects Pro
  2. Cool Text creator
  3. Add Text
  4. Text on Photo

 

Text Effects Pro – Text on photo :

इस एप्प के मदत से उपभोक्ता Facebook Avatars, Games Avatar or Mood Status, Quotes, Effect, Filter जैसे तमाम फिचर का इस्तिमाल कर सकते है इसके अलवा इस एप्प के नाम से आप पता कर सकते है की यह आप स्पेशल टेक्स्ट के लिए बना है

 

Apne nam ka wallpaper kaise banaye

 

इसका मतलब इस एप्प के मदत से आप नेक्स्ट लेवल की अपने नाम का वॉलपेपर बना सकते है क्यों की इस एप्प में हजारो fonts, filters, frame और colors उपलब्ध है

 

TextArt – Cool Text creator :

यह एक चर्चित नाम वॉलपेपर बनाने वाला एप्प है जिसके लाखो उपभोक्ता है इस एप्लीकेशन के मदत से उपभोक्ता किसी भी Text को किसी भी Photos, Wallapaper पर Stylish font से लिख सकता है

इस एप्लीकेशन की खासियत यही है की इस App के मदत से तकनिकी जानकारी के किसी भी फोटो पर अपने नाम का वॉलपेपर बना सकता है

name wallapaper Download hindi

 

और तो और इस एप्प में दिए सभी टूल और उनके इस्तिमाल करने का तरीका वाकही में आसान है जिसे कोई भी इस्तिमाल कर सकता है

ज्यादतर उपभोक्ता इस एप्प का इस्तिमाल Cool Text create करने के लिए करते है इसके अलावा यदि किसी का बर्थडे है तो उन्हें उनके नाम के लेटर के साथ वॉलपेपर बनाकर उन्हें सेंड करने में कुछ अलग ही मज़ा होती है

और यह TextArt Apps से मुमकिन है इसीलिए यदि आप भी अपने नाम का वॉलपेपर बनाने के लिए एप्प खोज रहे है तो इस एप्प को एक बार जरूर इस्तिमाल करना

 

Add Text – Text on Photo Editor :

यह एप्प पर्सनली हमे बेहद पसंत है क्यों की इस एप्प में औरो के मुकाबले काफी इफ़ेक्ट और फॉण्ट उपलब्ध है | जैसे की हम ने शुरवात में ही कहा था की यदि आप को नाम वॉलपेर क्रिएट करना सीखना है तो आप को Text/font, Effect/filter, Frame, background जैसे विकल्पों के बारे में पता होना जरूरी है

और यह सभी विकल्प इस एप्प में उपलब्ध है इसके अलवा कंपनी के अनुसार इस नाम वॉलपेपर बनाने वाले एप्प में 1000 से आधीक फॉण्ट उपलब्ध है

 

name ka 3D wallpaper kaise banaye

 

इसके अलवा आप यहाँ कोई भी फोटो उपलोड कर के उसपर अपना नाम, स्टीकर, इफ़ेक्ट, फ्रेम, लगा सकते है और तो और आप उस फोटो को Crop, Resize, Flip/Rotate, Square Fit कर अपने मोबाइल Resoulation अनुसार डाउनलोड कर सकते है

इस एप्प का इस्तिमाल करने का सब से बेहतर वजह यह है की इस Photo edit karne wale apps के मदत से आप अपने नाम का 3D वॉलपेपर भी बना सकते है जो काफी आकर्षित दिखाई देता है

और आज कल सभी 3D Wallapaper kaise banate hai यह जानना चाहते है तो उन सभी के लिए यह एप्प Best है जिसके मदत से आप बिना तकनिकी जानकारी के Apne nam ka 3D Wallapaper बना सकते है

 

Text on Photo : Name Wallpaper download 

इस एप्प को हम ने इसीलिए बेहतरीन Text app के लिस्ट में शामिल किया है क्यों की यह एक ऐसा Apps है जिसमे केवल Text Edit करने के विकल्प उपलब्ध है जैसे ऊपर दिए सभी एप्प में आप को Name wallapaper create करने के multiple options और fetures दिखाई देते है

 

nam wallpaper Download

 

जहा हो सकता है की शुरवात में आप को थोड़ी Confusen हो लेकिन इस एप्प में आप को Confuse होने की कोई जरूरत नहीं है क्यों की यह केवल TEXT Design के लिए बनाया एप्प है

जहा आप को केवल अपना फोटो या वॉलपेपर Upload करना है और अपने पसंती Font के मदत से उस Wallpaper पर अपने नाम टाइप करना है फिर अपने अनुसार उस font के डिज़ाइन को चेंज कर उसे stylish name में convert करना होगा

जिसके बाद वह एक Save /Download का बटन उपलब्ध होगा उसके मदत से आप अपने नाम वॉलपेपर डाउनलोड कर सकते है तो आप के लिए यह काफी बेहतरीन एप्प साबित हो सकता है जिसे आप को एक बार जरूर इस्तिमाल करना चाहिए

 

अपने नाम का A to Z letter Wallapaper कैसे बनाये 

A to Z letter का मतलब A से लेकर Z तक जितने भी Alphabetical words आते है उनके नाम के वॉलपेपर बनाने की कोशिश कही सारे उपभोक्ता कर रहे होते है

जैसे की मान लीजिये हमारा नाम Priya है तो बेशक हम “P” वर्ड को डिज़ाइन करेंगे ताकि वे आकर्षित दिखे उसी तरह यदि आप का नाम Suraj है तो आप “S” नाम को डिज़ाइन कर उसे आपने Whastapp DP, Status या Facebook के लिए इस्तिमाल करना पसंत करोगे

तो ऐसे में खास पर्टिकुलर वर्ड को डिज़ाइन करने के लिए कही सारे सॉफ्टवेयर उपलब्ध है लेकिन उनके लिए आप को डिज़ाइन एंव तकनिकी जानकारी का पता होना जरूरी है

तो ऐसे मै इन सभी झमेले से मुक्त हो कर आप निचे दिए एप्लीकेशन का इस्तिमाल कर बने बनाये टेमपलेट का इस्तिमाल कर A to Z letter Wallapaper बना सकते है जैसे की :-

 

A to Z letter wallpaper

 

अपने नाम का 3D वॉलपेपर कैसे बनाये | 3D नाम वॉलपेपर डाउनलोड

3D (Three Dimensions) जिसका सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड होता है क्यों की यह टेक्स्ट अन्य डिज़ाइन के मुकाबले काफी आकर्षित दिखाई देती है इसीलिए आजकल हर कोई अपने नाम का 3D वॉलपेपर बनाने की सोचता है

लेकिन परेशानी तब आती है जब उपभोक्ता को बिना तकनिकी जानकारी के 3D नाम वॉलपेपर कैसे बनाये इसकी जानकारी नहीं होती है लेकिन दोस्तों अभी आप को परेशान होने की जरूरत नहीं है

क्यों की हम ने आप के लिए एक ऐसी ऑनलाइन वेबसाइट लेकर आये है जिसके मदत से आप चंद मिनिटों में Mobile से Apne name ka 3D Wallapaper create कर सकते है

हम जिस वेबसाइट के बारे में बताने वाले थे उस का नाम 3dnamewallpapers है जो खास किसी भी नाम के 3DWallpaper बनाने के लिए इस्तिमाल किया जाता है

जिस उपभोक्ता को तकनिकी जानकारी की कोई नॉलेज नहीं है वे भी इस वेबसाइट के जरिये अपने नाम का 3D वॉलपेपर बना सकता है | यु कहे तो photoshop, coreldrawa जैसे एडवांस सॉफ्टवेयर के मदत से फोटो को एडिट करना या अपने नाम का 3D वॉलपेपर क्रिएट करना मुश्किल हो सकता है लेकिन इस वेबसाइट के मदत से आप कुछ ही मिनिटों में अपने नाम का 3D वॉलपेपर बना सकता है

चले विस्तार में जानते है 3dnamewallpapers के मदत से आप Apane mobile se apne nam ka wallpaper kaise banaye

 

  • सब से पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में 3dnamewallpapers वेबसाइट को ओपन करे
  • फिर वह आप को Make 3D नाम के बटन के साथ Search Box दिखाई देगा
  • उस Search Box में अपना नाम टाइप करे और Make 3D नाम के बटन पर क्लिक करे

 

Apne name ka 3D Wallapaper create

 

  • जैसे ही आप बटन पर क्लिक करते है वैसे ही आप के नाम के 3D वॉलपेपर  बन जाते है जिसे आप स्क्रॉल डाउन कर के देख सकते है

 

3D में अपने नाम के वॉलपेपर बनाने वाले काफी सारे एप्प भी प्ले स्टोर पर उपलब्ध है जिसके मदत से आप 3D नाम वॉलपेपर डाउनलोड कर सकते है

 

3D नाम वॉलपेपर डाउनलोड

 

 

कंप्यूटर के लिए एक्सपर्ट फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर 

यदि आप एक्सपर्ट लेवल के फोटो एडिटिंग करना चाहते है तो आप के सामने Photoshop और Coreldraw जैसे दो बेहतरीन सॉफ्टवेयर के नाम आते है लेकिन यदि आप को इन सॉफ्टवेयर पर काम करना है तो सब से पहले आप के पास कंप्यूटर होना जरूरी है

क्यों की यह सॉफ्टवेयर मोबाइल में सपोर्ट नहीं करते है इसके अलवा इन सॉफ्टवेर को इस्तिमाल करने के लिए आप को इनके पूरी जानकारी पता होना जरूरी है

क्यों की यह Advance level के Photos Editing सॉफ्टवेयर है जिसे दुनिआ का हर डिज़ाइनर फोटो एडिटिंग करने के लिए इस्तिमाल करता है

और यदि आप को भी photoshop और coreldraw सीखना है तो आप Youtube से उनकी बेसिक जानकारी प्राप्त कर सकते है या डिज़ाइन का कोर्स लगकर आप भी एडवांस लेवल एडिटिंग कर सकते है

 

जिसके बाद आप जैसे चाहिए वैसे किसी भी फोटोज को अपने अनुसार एडवांस लेवल की एडिट कर सकते है

 

conclusion

इस लेख में आपने  नाम वॉलपेपर डाउनलोड कैसे करे और अपने नाम का वॉलपेपर कैसे बनाएं के बारें में जाना। आशा करते है आप Apne nam ka 3D wallpaper kaise banaye की पूरी जानकारी जान चुके होंगे।

आपको लगता है कि इसे दूसरे के साथ भी साझा करना चाहिए तो इसे सोशल मीडिया पर सबके साथ इसे शेयर अवश्य करें। शुरू से अंत तक इस लेख को पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…

Leave a Comment