Lockdown: Online E-pass kaise banta Hai | E-pass registration in Hindi

Lockdown: Online E-pass kaise banta Hai | E-pass registration in Hindi भारत में तेजी से बढ़ते कोरोना केस को लेकर केन्द्र सरकार और राज्य सरकार अपने स्तर पर लॉकडाउन लगा चूँकि है, जिसमें कुछ राज्य सरकार अपने राज्य में कड़ी लॉकडाउन लगाई हुई है,

तो वही कुछ राज्य सरकार आम नागरिकों और कोरोना केस को देखते हुये सामान्य लॉकडाउन लगाई हुई है।

भारत में आई कोरोना की दूसरी लहर में महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान, बिहार, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में पूरी सख्ती के साथ लॉकडाउन को लगाया जा चुका है, जिससे लोग बिना प्रशासन की अनुमति के घर से बाहर नही निकल सकते है।

अगर आपके भी राज्य में पूर्ण लॉकडाउन लगा हुआ है और आपको कोई इमरजेंसी आ चूँकि है और आप घर से बाहर जाना चाहते है,

लेकिन lockdown के नियमानुसार आप ऐसे ही घर से बाहर नही जा सकते है, इसके लिए आपको Lockdown E Pass बनवानी होती है।

जिसकी मदद से आप एक जगह से दूसरे जगह उस ई-पास की मदद से जा सकते है। हर राज्य सरकार अपनी जनता की परेशानियों को देखते हुये अपने राज्य में लॉकडाउन ई-पास का व्यवस्था करवाती है,

जिसे बनवाकर किसी भी आपातकालीन स्थिति में लोग उस जगह पर जा सकते है या अपनी जरूरत का सामग्री को ले सकते है।

जब आपका एक बार e-pass बन जाती है तब आप एक जिला से दूसरे जिला या एक राज्य से दूसरे राज्य में इसकी मदद से जा सकते है,

जिसकी वैधता उसमें लिखी तारीख और समय तक ही होती है। अगर आप नही जानते है कि लॉकडाउन ई-पास कैसे बनाये तब आप इसकी जानकारी इस आर्टिकल में जान सकते है।

 

Lockdown: Online E-pass kaise banta Hai | E-pass registration in Hindi
Lockdown: Online E-pass kaise banta Hai | E-pass registration in Hindi

 

E pass kya hota hai | what is e-pass in hindi

यह एक ऐसी इलेक्ट्रॉनिक पास है जो कोरोना महामारी के बीच केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा लगाई गई लॉकडाउन में वैसे व्यक्ति को घर से बाहर जाने की अनुमति देती है

जिनको कोई इमरजेंसी आ चूँकि है और वह अपने जिला से बाहर या अपने राज्य से बाहर जाना चाहते है।

ऐसी परिस्थिति में सरकार और प्रशासन ऐसे लोगों की सुविधा के लॉकडाउन ई-पास को जारी करता है, जिसकी मदद से आप एक जगह से दूसरी जगह जा सकते है,

अगर रास्ते में आपको कहीं पुलिस रोकती भी है तब आप उनको यह ई-दस्तावेज़ को दिखा सकते है, जिसके बाद वह आपको आगे जाने की अनुमति दे देते है।

 

ऑनलाइन लॉकडाउन ई-पास कैसे बनायें | Lockdown e pass online process 2021

वैसे तो भारत के हर राज्य सरकार अपने स्तर पर ई-पास को जारी करता है, आप जिस भी राज्य में रहते है तब आपको उसी राज्य के आधिकारिक My State Lockdown E-PASS Apply पोर्टल पर जाना होगा, जहाँ इसके लिए आपको आवेदन करना होगा।

जब आप एक बार आवेदन करते है और राज्य अधिकारी को आपकी जानकारी सही लगती है तो वह आपको 24 घंटे के भीतर लॉकडाउन ई-पास का डिजिटल कॉपी आपके द्वारा दिया गया ईमेल, मोबाइल इत्यादि पर भेज देते है,

जिसकी मदद से आप उस तारीख को अपनी आवश्यक की वस्तु लाने के लिए घर से बाहर जा सकते है।

यहाँ पर आप भारत के हर राज्य और केन्द्रशासित प्रदेश में लॉकडाउन ई-पास अप्लाई करने के बारें में जानने वालें है, जिससे आप जिस भी राज्य के निवासी है उस राज्य में online e-pass kaise banta hai उसके बारें में जान सकते है।

 

E Pass के लिए मुख्य जानकारी | E PASS Documents Required

ई-पास बनवाने के लिए जब आप ऑनलाइन आदेवन करते है उस दौरान आपसे कई अहम जानकारी पुछी जाती है, जब आप अपनी सही-सही जानकारी देते है

तब आपका ई-पास सत्यपित हो जाती है। नीचे वैसे जानकारी और डॉक्युमेंट्स का लिस्ट दिया गया है जो इसे ऑनलाइन करते समय माँगा जाता है : –

  1. आधार कार्ड
  2. गाड़ी का नंबर
  3. गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर
  4. ई-पास बनवाने का कारण
  5. मोबाइल नंबर
  6. जहाँ जाना है उसकी जानकारी
  7. कब जाना है और कब आना है उसकी जानकारी

 

Delhi e pass online apply | दिल्ली लॉकडाउन ई-पास अप्लाई

दिल्ली के लोग अगर इस कोरोना लॉकडाउन के बीच कहीं आपातकालीन स्थिति में जाना चाहते है तब उनको अपने राज्य सरकार की वेबसाइट से ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक्स पास बनवानी पड़ेगी,

उसके लिए वह नीचे दिया गया स्टेप को फॉलो करके कोरोना लॉकडाउन पास बनवा सकते है : –

  1. सबसे पहले आपको दिल्ली सरकार के epass portal पर जाना होगा, जहाँ आपको e-pass for travel during curfew वालें ऑप्शन को चुनना होगा और Submit बटन पर क्लिक करना होगा।
  2. अब आपके सामने एक नई पेज खुलकर आ जाएगी, जिसमें आपको जानकारी दी हुई रहती है, जिसके नीचे आपको एक फॉर्म देखने को मिलेगा, जिसे आपको आवेदन के रूप में फ़िल करना होगा।
  3. जिसमें आपको अपना mobile number, name, district, address, type of service, from date (जिस तारीख को आप जाना चाहते है), till date (जिस तारीख को आप वापस आना चाहते है), time, Aadhaar card और अंतिम में वह डॉक्युमेंट्स को अपलोड करना है जिसके कारण से आप ई-पास बनवाना चाहते है। अगर आपकी यह डॉकयुमेंट सही होती है तब आपके आवेदन को सत्यपित कर ई-पास दे दिया जाता है।
  4. अंतिम में आपको टिक पर क्ल्किक करके Submit बटन पर क्लिक कर देना है। कुछ घंटे बाद आपको मैसेज द्वारा जानकारी दे दी जाएगी कि आपका ई-पास बना है या नही, अगर बन जाती है तो उसका फोटो कॉपी लेकर अपने गाड़ी पर लगा सकते है और उस जगह पर जा सकते है, जिसके लिए आपने आवेदन किया है।

 

Maharashtra e pass online apply | मुंबई लॉकडाउन ई-पास अप्लाई

  1. महाराष्ट्र राज्य के लोग अपने राज्य सरकार के आधिकारिक COVID E-Pass for Inter-State And Inter-District Travel portal पर जाकर Lockdown e-pass के लिए आवेदन कर सकते है।
  2. उसके लिए उनको सबसे पहले https://covidmhpolice.in/ पर जाना होगा, जहाँ उनको Apply For Pass Here वालें बटन पर क्लिक करना होगा।
  3. जहाँ आपको अपना district, name, from date, till date, mobile number, select travel type, reason/purpose, vehicle type, vehicle number, address, email, district starting/ending point, Co-worker Number, destination address, और अंतिम में अपना फोटो और वह डॉक्युमेंट्स अपलोड करें, जिसके कारण आप जाना चाहते है।
  4. सबसे अंतिम में यह सब करने के बाद आपको Submit बटन पर क्लिक कर देना है। जब आपका आवेदन सही-सही पाई जाएगी, तब आपको बाहर जाने कि अनुमति इस लॉकडाउन ई-पास कि मदद से दे दी जाती है। जिसकी सूचना आपको ईमेल और मोबाइल नंबर पर भी साझा कर दिया जाता है।

 

E-pass registration in Hindi
E-pass registration in Hindi

 

Uttar Pradesh travel e pass apply | यूपी लॉकडाउन ई-पास अप्लाई

  1. उत्तर प्रदेश के राज्य सरकार भी अपनी जनता कि सुविधा को देखते हुये इस कोरोना महामारी के कारण हुई लॉकडाउन को देखते हुये इमरजेंसी सेवा में दूसरे जगह जाने कि अनुमति इस epass की मदद से देती है।
  2. इसके लिए यूपी के लोग ePass management system portal पर जाकर Apply ePass पर क्लिक करें।
  3. उसके बाद उनके सामने एक फॉर्म खुलकर आ जाएगी, जिसमें वह अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, जाने/आने की तारीख, जाने का कारण, गाड़ी नंबर, आधार कार्ड, फोटो और संबन्धित दस्तावेज़ को फ़िल कर अपलोड करें।
  4. उसके बाद apply now वालें बटन पर क्लिक करना है। उसके बाद 24 घंटे के अंदर आपको मैसेज करके सूचित कर दिया जाएगा कि आपका इलेक्ट्रॉनिक्स पास बना है या नही, अगर बन जाती है तब आप उसकी मदद से उस गंतव्य स्थान पर जा सकते है।

 

Apply Online Bihar ePass process in Hindi | बिहार में ऑनलाइन ई-पास कैसे बनेगा

बिहार सरकार भी अपने राज्य बिहार में तेजी से फैल रही कोरोना मामलों को देखते हुये यहाँ भी कड़ी लॉकडाउन को लगा चूंकि है,

जिससे बिना लॉकडाउन ई-पास के आप ऐसे ही कहीं पर जा नही सकते है, अगर आप बिहार के निवासी है और इसे बनवाना चाहते है तो सबसे पहले आपको नीचे दिया गया स्टेप्स को फॉलो करना होगा : –

  1. सबसे पहले आपको Bihar RTPS Website पर जाना होगा। जहाँ आपको Covid-19 आपदा के लिए ई-पास का निर्गमन लिंक पर क्लिक कर होगा जो आपको सबसे ऊपर में लेफ्ट साइड में देखने को मिल जाएगा।
  2. फिर एक नई बड़ा-सा फॉर्म खुलकर आ जाएगी, जो अन्य राज्य सरकार आपसे पुछती है, जिसमें आपका नाम, उम्र, आधार नंबर, जाने/आने का कारण, जाने/आने का तारीख, यात्रियो की संख्या, गाड़ी नंबर, जगह, पता और आपका फोटो अपलोड करने को बोला जाता है उसके बाद captcha fill करके सबमिट ऑप्शन पर आपको क्लिक कर देना है।
  3. अब आपके द्वारा दी गई जानकारी को यह नैक्सट पेज में प्रीव्यू के रूप में शो करेगा, जहाँ आपको Attach Annexure पर क्लिक करना है।
  4. उसके बाद आपको अपना आधार कार्ड और आप किस कारण से जाना चाहते है उसके संदर्भ में कोई भी दस्तावेज़ अपलोड करने को बोला जाता है, इसके अलावा अगर आप डॉक्टर के पास जा रहें है तो उसका पर्ची भी अपलोड कर सकते है।
  5. अंतिम में आपको Save Annexure पर क्लिक कर देना है। जहाँ आपको फिर से आपके आवेदन का preview देखने को मिल जाती है, इसे आपको एक बार अच्छी तरह से जांच कर लेनी है और Final Submit पर क्लिक कर देनी है। बस कुछ ही समय में आपका ई-पास बनकर तैयार हो जाएगी।

 

Uttarakhand e pass online apply process| उत्तराखंड कोविड-19 लॉकडाउन पास ऑनलाइन

  1. उत्तराखंड निवासी Lockdown e-pass बनवाने के लिए सबसे पहले अपने राज्य के e-PASS portal पर जाएँ।
  2. उसके बाद वहाँ आपको एक फॉर्म खुलकर आ जायेगी। जिसमें आपको from district/to district, name, mobile , address, adhar number, vehicle type/number, from/to date reason सभी चीज को फ़िल करना होगा।
  3. फिर दिया गया declaration को पढ़कर उसमें टिक करें और अंतिम में Go बटन पर क्लिक करें।
  4. जब आपकी आवेदन सक्सेसफूल अप्लाई हो जाती है तब आपका ई-पास बहुत जल्द बनकर तैयार कर दी जाती है, जिसे आप अपनी ट्रैकिंग आईडी से उसका स्टेटस पता कर सकते है और यहाँ से उसे डाउनलोड भी कर सकते है।

 

Andhra Pradesh e-pass online apply for travel|आंध्र प्रदेश ई-पास अप्लाई कैसे करें

  1. आंध्र प्रदेश के लोगों को लॉकडाउन के दौरान कहीं जाने के लिए सरकार और कानून ने ई-पास की सुविधा को शुरू कर दिया है, जिसके लिए वह e-Pass for movement during lockdown पोर्टल पर जाना होगा।
  2. जहाँ उनको अपना name, gender, mobile number, email, identity card number, category of travellers, photo, movement type, present/destination address, travel details को फ़िल करना होगा।
  3. फिर declaration को पढ़कर I Agree पर क्लिक करना होगा और दिया गया captcha को type करके submit करना होगा।
  4. अगले स्टेप में आपसे डॉक्युमेंट्स अपलोड करने के लिए बोला जायेगा, जिसे पूरा करके फ़ाइनल सबमिट कर देना है। जिसके बाद आपका ई पास बनने के बाद आपको सूचित कर दिया जायेगा, जिसे अपनी ट्रैकिंग आईडी से डाउनलोड कर सकते है।

 

Digital Gujarat lockdown e pass apply | गुजरात कोरोना ई-पास अप्लाई ऑनलाइन

  1. गुजरात के लोग को Digital Gujarat Portal पर जाकर ई-पास के लिए आवेदन करना होगा, इसके लिए उनको सबसे पहले यहाँ आना होगा, जहाँ इनको एक फोरम दिखेगा।
  2. जिसमें आपको district, name, from date, till date, mobile number, select travel type, reason/purpose, vehicle type, vehicle number, address, email, district starting/ending point, Co-worker Number, destination address इत्यादि चीजों को भरना होगा।
  3. उसके बाद अंतिम आवेदन सबमिट करना होगा। जब आपका आपातकालीन पास बन जाती है तब आपको मैसेज द्वारा सूचित कर दी जाती है, जिसके बाद आप अपनी एप्लिकेशन नंबर के जरिये उसे डाउनलोड कर सकते है।

 

Haryana e pass online apply | हरियाणा लॉकडाउन ई-पास अप्लाई

  1. हरियाणा सरकार की अधिकारिक कोरोना वेबसाइट पर आना होगा, जहाँ उनको एक आवेदन करने हेतु फॉर्म दिखेगा।
  2. जिसमें आपको category select, pass required from/to, purpose, vehicle type, movement from/to address, personal details, medical details, additional person details इत्यादि को फ़िल करना होगा।
  3. उसके बाद दिया आज्ञा captcha को भरकर Submit बटन पर क्लिक करें। जब आपकी लॉकडाउन ई-पास बनकर तैयार हो जाती है तब आपको इसकी सूचना दे दी जाती है जिसे इसी पोर्टल से प्राप्त कर सकते है।

 

E Pass apply करने के लिए हर राज्य की वेबसाइट | EPASS online apply website direct link

यहाँ हम भारत के हर राज्य के व्यक्तियों की सुविधा को देखते हुये हर राज्य और केंद्र-शासित प्रदेश का लॉकडाउन ई पास अप्लाई रजिस्ट्रेशन करने का लिंक उपलब्ध किए है, जिसकी मदद से आप इमरजेंसी में कहीं इसकी मदद से कहीं भी जा सकते है।

सभी राज्य सरकार की वेबसाइट पर आपसे एक जैसा ही जानकारी पुछी जाती है, जिससे आपको आवेदन करने में कोई दिक्कत भी नही होने वाली है।

State Links
Andhra Pradesh Online Apply Link
Assam Online Apply Link
Bihar Online Apply Link
Chandigarh Online Apply Link
Chhattisgarh Online Apply Link
Delhi Online Apply Link
Goa Online Apply Link
Gujarat Online Apply Link
Haryana Online Apply Link
Himachal Pradesh Online Apply Link
Jharkhand Online Apply Link
Jammu & Kashmir Online Apply Link
Karnataka Online Apply Link
Kerala Online Apply Link
Kolkata Online Apply Link
Ladakh Online Apply Link
Madhya Pradesh Online Apply Link
Maharashtra Online Apply Link
Odisha Online Apply Link
Punjab Online Apply Link
Puducherry Online Apply Link
Rajasthan Online Apply Link
Tamil Nadu Online Apply Link
Telangana Online Apply Link
Uttar Pradesh Online Apply Link
Uttarakhand Online Apply Link

 

Track Lockdown Movement Pass Application Status

जब भी आप लॉकडाउन के समय ई-पास के लिए आवेदन करते है तब आपको उसका एप्लिकेशन नंबर दिया जाता है, जिसकी मदद से आप उसी वेबसाइट से अपना आवेदन का स्थिति को देख सकते है। जब आपकी लॉकडाउन ई पास बन जाती है तब आपको तब वहाँ उसे डाउनलोड करने का ऑप्शन दे दिया जाता है।

इसके लिए आपको उस वेबसाइट पर जाकर अपना एप्लिकेशन ट्रैक पेज पर क्लिक करना होगा और वहाँ अपना आवेदन संख्या को दर्ज करके सर्च करना होगा, उसके बाद वहाँ आपके आवेदन का स्टेटस शो कर देगा।

 

अंतिम शब्द

इस Article में आपने Lockdown: Online E-pass kaise banta Hai | E-pass registration in Hindi के बारें में जाना। आशा करता हूँ आप E Pass apply करने के लिए हर राज्य की वेबसाइट | EPASS online apply website direct link की पूरी जानकारी जान चुके होंगे।

आपको लगता है कि इसे दूसरे के साथ भी Share करना चाहिए तो इसे Social Media पर सबके साथ इसे Share अवश्य करें। शुरू से अंत तक इस Article को Read करने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…

Leave a Comment

error: Content is protected !!