Jamin Napne ka App | ज़मीन खेत नापने वाला ऐप लिस्ट

Jamin Napne ka App : आजकल, जमीन नापना बहोत महत्वपूर्ण है, चाहे वह खेती, निर्माण, या किसी और उद्देश्य के लिए हो। जमीन के नाप का सही और सटीक होना बहुत जरूरी है, ताकि लोग अपनी संपत्ति को सुरक्षित रख सकें और सही निर्णय ले सकें।

ज़मीन और खेत नापने के लिए अच्छे और विश्वसनीय APP का उपयोग करना इस कार्य को और भी सरल बना देता है।

आज हम आपको जमीन की नाप लेने वाली ऐप कुछ Best और Top Android Application के बारे में बताएंगे।

इन एप्लीकेशन के मदत से आप सरकारी प्रमाणपत्रों की अनुमोदन (Memorials of Government Certificates) संपत्ति का मापन (Measurement of Property) और भी कई जमीन संबंधित कार्यों को आसानी से कर सकते हैं।

हमारा उद्देश्य यह है कि आपको इन एप्लिकेशन्स के बारे में सही और सटीक जानकारी प्रदान करना, ताकि आप जमीन संबंधित किसी भी कार्य को समर्थन और सही तरीके से कर सकें।

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इन Application के फीचर्स, उपयोग के तरीके, और उनके लाभ एंव Download बारे में जानकारी प्रदान करने की कोशिश करेंगे जिसका आप को वर्तमान तथा भविष्य में जरूर फायदा होगा तो चले शुरू करते है

 

Mobile se jamin napna

 

Jamin Napne ka App | जमीन नापने वाला ऐप

जमीन या खेत को नापना एक महत्वपूर्ण कार्य हो सकता है जिसके चलते अगर गलती होती है तो बहोत बड़ा नुकसान हो सकता है

वही टेक्नोलॉजी के विकास के पहले लोग अपने ज़मीन या खेत को मैन्युअल तरीके से नापते थे परंतु टेक्नोलॉजी के विकास के बाद आज तकनीकी डिवाइस, टूल और सॉफ्टवेयर के मदत से सही (Accurate) जमीन को नापना आसान हो चूका है

वैसे तो बिना एप्लीकेशन से भी जमीन को नापा जा सकता है लेकिन बिना एप्लिकेशन के अपने हाथों या टूल्स का उपयोग करके जमीन का मापन करना मेहनत और समय इन दोनों को ख़राब करने का कारन बन सकता है

बिना एप्लिकेशन के जमीन नापना और एप्लिकेशन के साथ जमीन मापन के बीच कई अंतर हो सकते हैं। जिनमे से कुछ मुख्य अंतर के बारे में हम ने निचे बताये है जिसके बारे में आप को जरूर पढ़ना चाहिए

बिना एप्लिकेशन एप्लिकेशन के साथ
हाथों के साथ जमीन का मापन करना व्यक्ति की कुशलता पर निर्भर कर सकता है, जिससे सटीकता पर संदेह हो सकता है। एप्लीकेशन का उपयोग करके जमीन मापन, सटीकता में सुधार कर सकता है और व्यक्ति जमीन की सटीक रूप से मापन कर सकता है।
बिना एप्प  के द्वारा नापे गए जमीन के डेटा को सुरक्षित रूप से स्टोर करना और साझा करना कठिन हो सकता है। जमीन मापन App आपको डेटा को सुरक्षित रूप से स्टोर करने और आसानी से साझा करने का विकल्प  प्रदान कर सकते हैं
बिना एप्लिकेशन हाथों के साथ, जमीन के नाप का प्रिंट आउट लेना या दस्तावेज प्राप्त करना मुश्किल हो सकता है एप्लिकेशन के साथ: Jamin Napne ke App पेपरलेस प्रक्रिया को सहारा देते हैं, जिससे आप आसानी से डिजिटल फॉर्मेट में जमीन के डेटा को प्राप्त कर सकते हैं।
बिना खेत नापने के एप्लीकेशन के माध्यम से जमीन मापन में बहोत समय लग सकता है और सटीक  होने के कोई प्रमाण नहीं होता है एप्लीकेशन के माध्यम से जमीन मापन में जल्दी और सटीक तरीके से हो सकती है

एप्लीकेशन के माध्यम से जमीन मापन स्वच्छ, सुरक्षित तरीके से हो सकता है और इसमें पैसे की भी लागत नहीं लगती है

इसीलिए यदि आप अपनी खेत की जमीन या कोई भी जमीन नापने की कोशिश कर रहे है तो आप को निचे Mobile se Jamin Napne ka App को भी इस्तिमाल कर के देखना चाहिए जिस से आप का समय और पैसा दोनों की बचत होगी

 

मोबाइल से जमीन नापने वाला ऐप 

अभीतक हम ने जमीन नापने वाला ऐप के बारे में जाना और समझा की यह App किस तरह से काम करते है

अब हम उन Land measurement app के बारे में जानने जिसकी प्लेस्टोर पर सब से ज्यादा Download है और आज लाखो किसान उन एप्लीकेशन के मदत से अपनी खेती और जमीन को आसानी से और बिना तकनीकी नॉलेज से मापते है

 

1) GPS Fields Area Measure

“GPS Fields Area Measure” मोबाइल एप्लीकेशन है जो bhoomi को maapna (land measurement) (भूमि माप) करने के लिए बनाई गयी है |

यह एप्लीकेशन लाखों लोगों की मदद कर रहा है ताकि वे अपने क्षेत्रों को माप सकें, आवश्यक बिंदुओं को चिह्नित कर सकें, और अपने किसान दोस्तों के साथ अपने नक्शे को शेयर कर सकें।

क्षेत्र, दूरी, और परिधि मापन के लिए बेस्ट मुफ्त ऐप्लिकेशन की सूचि में सब से अधिक डाउनलोड किये जाने वाले GPS Fields Area Measure को अपने मोबाइल में जरूर डाउनलोड करे

 

GPS Fields Area Measure

 

Download

 

क्यों की इस एप्लीकेशन के अंदर ऐसे कही सारे विशेषताएं है जिसके मदत से को जमीन नापने में काफी मदत हो सकती है जैसे :

  • एरिया और दुरी मापन
  • स्मार्ट मार्कर मोड़ की सुविधा जिसके मदत से आप सटीक पॉइंट पर पिन प्लेस कर के एरिया मापन कर सकते है
  • अपने किये मेज़रमेंट को सेव करने का विकल्प
  • इस एप्प से किये सभी दुरी मापन, नक़्शे एंव डाटा का बैकअप लेने का विकल्प
  • अलग अलग नक़्शे और कार्य के अनुसार ग्रुप बनाने की सुविधा
  • यह एप्प Gps सुवधा के साथ के अलग अलग मोड जैसे सॅटॅलाइट, टेर्रिन की सेवा भी प्रदान करता है

मतलब जमीन नापने के लिए जितने भी टूल्स की जरूरत होती है यह सभी टूल डिजिटल फोम में इस एप्लीकेशन के अंदर है इसीलिए आज इस एप्प के 1 करोड़ के भी उप्पर डाउनलोड है

 

2) Easy Area : Land Area Measure

नाम की तरह ही यह Application भी काफी Easy है और काफी अच्छी है इस एप्लीकेशन के मदत से आप आसान तरीके से अपने जमीन को नाप सकते है वही इस एप्लीकेशन के अंदर वह सभी टूल उपलब्ध है जिसके मदत से हम किसी भी Land, Area को नाप सकते है

यदि कोई इंजिनीअर विषय स्टूडेंट है या खुद इंजिनीअर है उनके लिए यह App बहोत उपयोगी साबित होता है क्यों की इस एप्लीकेशन में केवल नक्शा नहीं बल्कि डिस्टेंस यूनिट की भी जानकारी विस्तार में प्रदान की जाती है

जैसे Cm, Decimeters, Feet, Gaj, Jarib, Mile,Yard, millimeter(mm), Mile (mi) etc

 

Area Calculator

 

Download

 

जानिए इस एप्प की विशेषताओं के बारे में

  • जमिन का नाप और उसकी दुरी नापने के लिए काफी आसान है
  • GPS सेवा उपलब्ध है
  • एरिया और डिस्टेंस को नापने के लिए विकल्प उपलब्ध है
  • डिस्टेंस की पूरी जानकारी सभी यूनिट में प्राप्त होती है
  • स्मार्ट मार्कर मोड़ की सुविधा उपलब्ध है जिस से जमीन नापना आसान होता है

तस्वीरें बनाने की, डाटा सुरक्षित रखने की, डाटा को किसान भाइयो को साझा करने के अलवा एक्यूरेट नाप (measurement) के लिए इस एप्लीकेशन को जरूर इस्तिमाल करे

 

3) Measure Map

Measure Map नाम से यह एप्लीकेशन काफी लोकप्रिय है और इसे 5 लाख से अधिक लोगों ने अपने मोबाइल में डाउनलोड किया है | अगर आप को अपनी जमीन या खेत को नापना है तो आप को केवल मोबाइल में इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है और ओपन करना है

इस एप्प के अंदर भी सभी अन्य एप्प की तरह 2 बिंदु दिखाई देंगे जैसे की A और B अब आप मार्कर मदत से जहा A और B को रखते है तब इन दोनों के बिच के अंतर को calculate कर के उस जमीन के बिच की दूरी आप बताया जाता है

Measure Map के डेवलपर ने इस एप्लीकेशन में ग्राफ़िक और टूल ज्यादा इस्तिमाल किया है जिसके वजह से इंजीयनर और किसान भाइयो को अपने जमींन की अधिक डिटेल्स जानकारी प्राप्त करने के लिए और सटीक जमीन या खेती नापने के लिए यह एप्स अच्छा है

 

Measure Map

 

Download

 

इस एप्प की विशेषताओं के बारे में जानिए

  • अनेक मानचित्र (Map) के प्रकारों और अनेक नक्शे को तेज़ी से बदलने के लिए समर्थन है
  • दूरी, क्षेत्रफल और ऊंचाई की नापना और उन्हें तुरंत बदलना या स्विच करने में आसान है
  • आप एक कर्सर से दूसरे कर्सर के बिच के जमीन, लैंड, खेती को रियल टाइम में आसानी से नाप सकते है
  • लाइव लोकेशन नापने के लिए Gps सेवा उपलब्ध है
  • अन्य एप्प की तरह इसमें भी आप अपना डाटा, नक्शा, डॉक्यूमेंट सेव और शेयर कर सकते है
  • इस ऍप्स के मदत से आप को अधिक डिटेल में जानकारी प्राप्त हो सकती है
  • यदि आप इंजीयनर है या पढाई कर रहे है तो आप के लिए यह ऐप बहोत उपयोगी साबित हो सकती है

 

4) Area Calculator For Land

Jamin Napne ke App के सूचि में यह एप्प भी काफी लोकप्रिय मोबाइल एप्लिकेशन है | जिसके प्ले स्टोर पर 5 लाख से भी अधिक डाउनलोड है

जो भूमि क्षेत्रफल (Land area) को मापन और गणना करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह एप्लिकेशन उपयोगकर्ताओं को उनकी ज़मीन के सटीक क्षेत्रफल का अनुमान लगाने में मदद करता है।

उपयोगकर्ता को इस एप्लिकेशन में अपनी ज़मीन के आकार को सिर्फ़ इनपुट करना होता है, जैसे आकृति और आयतन, और एप्लिकेशन खुद ही गणना करके सही भूमि क्षेत्रफल प्रदान करता है।

इसके अलावा, यह एप्लिकेशन उपयोगकर्ताओं को अपने क्षेत्रफल को सहेजने और शेयर करने की सुविधा भी प्रदान करता है

इससे उपयोगकर्ता अपनी ज़मीन का उचित और सटीक क्षेत्रफल जान सकते हैं, जिससे उन्हें निर्माण, खेती, या किसी अन्य उद्देश्य के लिए योजना बनाने में मदद मिलती है।

 

Area Calculator For Land

 

Download

 

इस एप्प की विशेषताओं के बारे में जानिए
  • किसी भी तरह की भूमि, जमीन, खेती, लैंड, एरिया को मापना आसान है
  • किसी भी लोकेशन को आप आसानी से खोज कर उसके जमीन को नाप सकते है
  • Gps के मदत से आप अपने लाइव लोकेशन के जमीन को भी नाप सकते है
  • विभिन्न मैप के साथ पॉइंट टू पॉइंट दूरी को नापना आसान है
  • नक़्शे को सेव एव शेयर करना आसान है

 

5) AreaCalc – GPS Area Calculator

“AreaCalc” एक आसान मोबाइल का App है जोमैप पर किसी भी एरिया और लंबाई को नापने के लिए बनाया गया है

आप को जिस भी एरिया या जमींन को नापना होगा वह मार्कर मदत से एक बिंदु (पॉइंट) लगाए और दूसरा बिंदु दूसरे जगह लगाकर उस जगह का एरिया को काउंट करे

 

AreaCalc

 

Download

आमतौर सभी Khet napne wala apps इसी तरह काम करते है जहा आप को सेटलाइट नक़्शे के मदत से भूमि दिखाई जाती है आप अपने भूमि के अनुसार और पॉइंट के मदत से उस भूमि के क्षेत्रफल को नाप सकते है तो वही इस एप्लीकेशन में भी वह सभी फीचर है जो अन्य एप्लीकेशन में है

लेकिन प्ले स्टोर पर उपलब्ध कुछ एप्लीकेशन कही सारे एंड्राइड वर्शन को सुप्पोरटी नहीं करते है

तब ऐसे में आप को उन एप्लीकेशन को प्लेस्टोर के बदले गूगल से APk डाउनलोड कर के अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना होता है तो इस बात का ध्यान जरूर रखे

 

FAQ- खेत की नाप लेने वाली ऐप से जुड़े कुछ सवाल

Q: मोबाइल से जमीन नापने का ऐप कौन सा है

प्ले स्टोर पर बहोत सारे ऐप उपलब्ध है जिनके मदत से जमीन नापा जा सकता है | इस लेख में हम ने GPS Fields, Easy Area, Measure Map, Area Calculator For Land, AreaCalc जैसे लोकप्रिय एप्लीकेशन के बारे में जानकारी प्रदान की है

Q: जमीन नापने का सबसे अच्छा एप्स कौन सा है?

वैसे तो सभी एप्स एक तरह काम करते है लेकिन आप प्ले स्टोर पर सब से ज्यादा रेटिंग और डाउनलोड जिस एप्स को है उसे सबसे अच्छा एप्स मान सकते है

Q: मोबाइल से खेत कैसे मापते हैं?

जमीन को नापने वाले ऐप को डाउनलोड करने के बाद उसमे आप को एक बिंदु दिखाई देगा अब उस बिंदु के मदत से आप अपने जमीन को नाप सकते है | लैंड को नापने की पूरी जानकारी हम ने ऊपर प्रदान की है

Q: भारत में जमीन मापने की कौन सी इकाइयां हैं

इंडिया के अंदर भूमि को “वर्ग, हेक्टर और गज” में मापा जाता है

 

Conclusion

आज के लेख में हम ने Jamin Napne ka App के बारे में पूरी जानकारी और Download Link प्रदान की है इसके अलावा हम ने Mobile से Jamin या kheti कैसे नापते है इसके बारे में जाना वही इन App के मदत से उपभोक्ता आसानी से कोई भी जमीन, भूमि, एरिया, खेती को चुटकी में नाप सकता है

इन एप्लीकेशन के मदत से आप के पैसे और मेहनत इन दोनों की बचत हो सकती है इसीलिए आज लाखो उपभोक्ता एंव इंजीनियर इन खेत नापने वाला ऐप का इस्तिमाल करते है

उम्मीद करते है आप को हमारे द्वारा शेयर किया यह लेख पसंत आया होगा | यदि आप के मन में लेख संबंधित कोई भी सवाल या सुझाव होगा तो आप निचे कमेंट में कर सकते है जिसका हम जरूर जव्बा देंगे इस लेख को शुरवात से अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद

Leave a Comment