Random Pic Meaning in Hindi | रैंडम पिक का हिंदी मतलब

Random Pic Meaning in Hindi – आज के लेख में हम रैंडम फोटो या रेंडम क्लिक की दुनिया को समझेंगे और जानेंगे इस स्टाइल में फोटो कैसे क्लिक किये जाते हैं,

और रैंडम पिक्चर के लिए उपभोक्ता या फोटोग्राफर को कौनसे पोज़ और कैमरा की जरूरत होती ताकि कैमरा से निकाली फोटो वाकही में Random Pic लगे

फोटोग्राफी के दुनिआ में रैंडम क्लिक यह शब्द तो काफी आम है लेकिन इंस्टाग्राम और फेसबुक के विकास के बाद आज हर कोई इस रैंडम क्लिक का अर्थ जानना चाहता है और अपने खुद को फोटो रैंडम स्टाइल में खिचवाना चाहते है

वैसे तो यह कॉमन इंग्लिश शब्द है और इसका उपयोग अलग अलग जगह पर किया जाता है ” जैसे की Random Pic, Random Girls, Random Number. इत्यादि

आज के लेख में हम आप को Random का अर्थ और इस शब्द की पूरी जानकारी स्टेप बाई स्टेप साझा करने की कोशिश करेंगे यदि आप भी Randomly इस शब्द के बारे में पूरी जानकारी आसान हिंदी भाषा में जानना चाहते है तो इस लेख को शुरवात से अंत तक जरूर पढ़े और अपने दोस्तों के साथ शेयर करे

 

Random Pic Meaning in Hindi

 

Random Pic Meaning in Hindi

रैंडम का मतलब है ” अनियत” या “यादृच्छिक होता है मतलब कुछ भी निर्धारित नहीं है। जब कोई चीज़ “रैंडम” होती है तो उसमें कोई निर्धारित के ऑर्डर नहीं होता है , बिना किसी तर्क के अपने आप हो जाता है

सरल हिंदी भाषा में बताये तो ” ऐसी स्थिति या वस्तु जिसे करने का या खरीदने का कोई प्लान (योजना) नहीं थी फिर भी वह चीज़ खरीद ली या अचानक योजना बन गयी

उदहारण : अगर आप के सामने 10 ताज के पत्ते दे दिए और आप को कह दिया इनमे से कोई भी 2 पत्ते उठाओ तो आप बिना सोचे – बिना देखे कोई 2 पत्ते उठा लोगे मतलब आप ने Randomly ताज के 2 पत्ते उठा लिए

अब रैंडम का मीनिंग तो हम ने जान लिए अब PIC के बारे में जानते है | जैसे की आज सभी लोगों को पता Pic को हम पिक्चर भी कहते है तो वही कही लोग Pic को Photos या Click भी कहते है

तो अब अगर हम ” Random और Pic इन दोनों शब्द को जोड़ेंगे तो Random Pic यह शब्द सामने आता है और ” Random Pic का Meaning – जब हम किसी बिना सोचे-समझे किसी एक मौके पर छवि खींचते हैं, तो वह रैंडम फोटो होती है

रैंडम फोटो का ” का मतलब होता है एक ऐसी तस्वीर या चित्र जो किसी विशिष्ट विषय, मूड या के बिना ली गई हो। इसके अलावा ये तसवीर किसी विशेष विचार या इरादे के लिए नहीं ली गई, बल्कि बस मौके पर या बिना किसी योजना के ली गई हो।

 

Random Pic कैसे निकालते है

रैंडम फोटो निकालना काफी आसान है आज ज्यादातर लोग शादी, पार्टी, प्रोग्राम, शूटिंग के लिए इस स्टाइल में फोटो निकालना पसंत करते है |

यदि आप को भी किसी का Random Pic निकालना है तो आप निचे दिए स्टेप को फॉलो कर के आसानी से निकाल सकते है

  • सब से पहले आप के पास अच्छे गुणवत्ता का कैमरा या मोबाइल होना जरूरी है
  • उसके बाद आप रैंडम फोटोग्राफी करने के लिए किसी जगह या मॉडल का चुनाव करे
  • उसके बाद रैंडम्ली फोटो खींचते चले जाओ | ऐसे करने से क्लिक किये फोटो के अंदर एक Nature look दिखाई देता है

याद रखे Randome Pic और Rondome pics में अंतर है

जैसे Randome Pic में केवल एक या दो फोटो रैंडम निकाली जाती है और Randomlly Photos का मतलब लगातार निकाले फोटो तो इन दोनों कंफ्यूज न हो

 

Random click meaning in hindi

रैंडम पिक्चर और रैंडम क्लिक में अंतर है जैसे की अगर हम एक कैमरा से हमे फोटो निकालना है तब हमे क्लिक करना होता है और क्लिक करने के बाद फोटो निकलती है

मतलब जितने बार हम क्लिक करेंगे उतने फोटो निकलेंगे और जब क्लिक करने के बाद फोटो कैमरा में सेव होते है तब हम उसे एक पिक्चर के फॉर्मेट में देखते है

मतलब इन दोनों का काम अलग अलग है, लेकिन शब्द एक है जैसे की रैंडम क्लीक करना और रैंडम पिक्चर को देखना तो इस तरह से हम इस Random click meaning को आसान भाषा में समज चुके है

 

रैंडम गर्ल मीनिंग इन हिंदी 

रैंडम गर्ल इस शब्द से ही आप को पता चला होगा की इसमें लड़कियों का समावेश है | असल में हम आप को एक उदहारण देना चाहते है जिस से आप को Random Girl meaning का अर्थ चुटकी में पता चल जायेगा

जैसे की अगर आप ने वीडियो चैटिंग या डेटिंग एप्लीकेशन को इस्तिमाल किया होगा तो आप को पता चला होगा की वह Random लड़किया, लड़कियों के फोटो और लड़कियों के नंबर आते है

अब इन में से किसी भी लड़की को आप ने इसके पहले कभी देखा नहीं होगा वही उन लड़कियों के लिए आप भी अनजान होते है

बस आप को लेफ्ट से राइट स्वैप करते रहना होता है और आप के समाने Random Girl आते रहते है तो यह एक उदहारण है जिस से आप को रैंडम गर्ल मीनिंग का अर्थ आसानी से समझ आएगा

 

Random शब्द के इंग्लिश और हिंदी उदाहरण 

रैंडम शब्द को केवल फोटो या क्लिक के लिए नहीं बल्कि किसी भी जगह इस्तिमाल किया जा सकता है |

हम ने आप के साथ Random meaning in hindi with example शेयर करने की कोशिश की है आप उसे एक जरूर पढ़ लीजिये

  • English : He randomly encountered him in the market
  • Hindi : उसने एक यादृच्छिक रूप से उसे बाजार में मिला

  • English : His name was drawn randomly in the draw
  • Hindi : ड्रा में यादृच्छिक रूप से उसका नाम निकल गया

  • English : I randomly recommended coloring her hair.
  • Hindi :  मैंने रैंडम तरीके से उसे बालों में रंग करने की सिफारिश की।

  • English : I randomly chose a new restaurant to eat at
  • Hindi : मैंने रैंडम चयन करके एक नया रेस्टोरेंट में खाना खाया

 

FAQ:

Q. रैंडम को इंग्लिश, हिंदी और मराठी में क्या कहते है

इस शब्द को इंग्लिश में Random ! मराठी में यादृच्छिक और हिंदी में बेतरतीब,अनियमित या यादृच्छिक कहते है

Q. रैंडम इस शब्द का इस्तिमाल कब करते है

इस शब्द का इस्तिमाल अलग अलग स्तिथि की अनुसार अलग अलग जगह पर किया जाता है | जैसे हम ने कुछ उदहारण इस लेख में शेयर किये है आप उसे जरूर पढ़ लेना

 

Conclusion

आज के लेख में हम ने Random Pic Meaning in Hindi के बारे में जाना और समझा की रैंडम पिक का मतलब क्या होता है और इस शब्द का इस्तिमाल कैसे करते है

इसके अलवा हम ने फोटोग्राफर रैंडम पिक कैसे खींचते है और यदि आप को रैंडम फोटो क्लिक करना होगा तो आप कैसे कर सकते है सिमित पूरी जानकारी इस लेख में हम ने शेयर करने की कोशिश की है

और उम्मीद करते है की आप को यह लेख काफी पसंत आया होगा

यदि आप को यह लेख पसंत आया हो | कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और इस ब्लॉग को फ्री में सब्सक्राइब करे

क्यों की यहाँ हम रोजाना कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी संबंधित नवीनतम आर्टिकल पब्लिश करते रहते है जिसका आप को वर्तमान तथा भविष्य में जरूर फायदा होगा

Leave a Comment