NICSMS Full Form (National Informatics Centre Short Message Service) है. यह एक Communication सेवा है जो भारत सरकार द्वारा प्रदान की जाती है
इसका उद्देश्य भारतीय नागरिकों को important information पोहचाना होता है,
NICSMS के माध्यम से सरकार आम जनताओं को सरकारी निर्णयों, योजनाओं,और सरकारी कार्यों के बारे में जानकारी प्रदान करने के हेतु से सीधे SMS के द्वारा संदेश भेजती है
मतलब अभीतक हम ने जाना की NIC SMS एक Communication सेवा है जिसे भारतीय सर्कार संचालित करती है अब हम जानने की कोशिश करेंगे की NICSMS कैसे काम करता है और VK-NICSMS, VD-NICSMS, AK-NICSMS जैसे शब्दों का अर्थ क्या है
यदि आप भी NICSMS के बारे में पूरी जानकारी जानना चाहते है तो इस लेख को शुरवात से अंत तक जरूर पढ़े क्यों की इस लेख में हम ने NICSMS सर्विस के बारे में हर एक बात साझा करने की कोशिश की है जिसके बारे में आप को पता होना जरूरी है
NICSMS कैसे काम करता है
NICSMS काम कैसे करता है, इसे समझने के लिए हमें इसके कार्यक्रम और प्रक्रिया को विस्तार से देखना होगा।
सब से पहले यह समझ लीजिये NICSMS सेवा भारत के राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (National Informatics Centre – NIC) के अंतर्गत काम करती है
और यह भारत सरकार की Information Technology Department मतलब ” सूचना तकनीकी विभाग है ” जो नागरिकों को तकनीकी और सूचना सेवाएं प्रदान करता है।
जैसे की हम ने शुरवात में ही जाना इस सेवा का मुख्य उद्देश्य लोगों को सरकारी योजनाओं, सुचनाएं, और सेवाओं के बारे में सूचित करना है
और इस सेवा के जरिये सरकार अपने नागरिकों के साथ Comunicate कर सकती है और नागरिकों सरकार की सब से लेटेस्ट अपडेट पोहचा सकती है
इसमें सरकार द्वारा प्रदान किये Messages को नागरिकों के मोबाइल पर भेजे जाते है और यह सेवा उन सभी मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है जिन्होंने इस Service का Subscribtion लिया है
NICSMS का उपयोग
NICSMS का उपयोग अलग अलग प्रकार के सरकारी नोटिफिकेशन, अलर्ट, और अपडेट की जानकारी मैसेज के रूप में मोबाइल पर पाने के लिए होता है | उपभोक्ता अपने मोबाइल नंबर को यहाँ रजिस्टर कर के इस सेवा को Subscribe कर सकते है
NIC SMS का उपयोग सरकारी सेवाओं के लिए सुचना प्रस्तुत करने के साथ-साथ आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा, योजना के बारे में सूचित करना और और किसानों को समर्थन प्रदान करने के लिए भी किया जा सकता है।
NICSMS सेवा का उपयोग उन सभी लोगों को हो सकता है जो सरकार के योजना का लाभ ले रहे है या लेने की कोशिश कर रहे है क्यों की इस सेवा के वजह से सभी लोगों को सरकार के और से सरकारी कामकाजों के बारे में पता चलता है
और आज NICSMS एक आसान और तेज़ी से बढ़ने वाला Digital bharat में एक communication का माधयम बन चूका है
VK-NICSMS, VD-NICSMS, AK-NICSMS क्या है
आपने कभी न कभी मोबाइल के मैसेज बॉक्स में VK-NICSMS, VD-NICSMS, AK-NICSMS जैसे शब्दों को देखा होगा इन सभी शब्दों का मतलब यह NICSMS ने यह सभी मैसेज आप के मोबाइल पर सेंड करने के लिए सिम ऑपरेटर को आदेश दिया है
और उनके आदेश के बाद यह सभी नेटवर्क कंपनी ने आप के मोबाइल पर यह Message सेंड किये है
अब यह VK, VD, AK क्या है और इनका मतलब क्या है | यह एक शॉर्टकोड है इसका पहला अक्षर किसी ऑपरेटर के बारे में बताता है और दूसरा अक्षर शहर या राज्य के बारे में जानकारी देता है
जैसे की यदि आप दिल्ली में रहते है और आप Vodafone का सिम कार्ड इस्तिमाल करते है तब आप के मोबाइल पर VD-NICSMS के नाम से मैसेज आएगा
V का मतलब Vodafone और D का मतलब दिल्ली और NICSMS का फुलफॉर्म National Informatics Centre Short Message Service होता है
उसी तरह यदि आप के मोबाइल में Vodafone का सिमकार्ड है और कोलकत्ता में रहते है तब आप के मोबाइल पर VK-NICSMS नाम से मैसेज आएगा इसका मतलब (Vodafone Kolkata National Informatics Centre Short Message Service) होता है
उसी तरह हर एक मोबाइल नेवटर्क कंपनियों के अपने-अपने शॉर्टकोड होते है और वे अपने ग्राहकों को NICSMS के आदेश के बाद मैसेज भेजते है
निचे हम ने अन्य सभी CODE और उनके Full Form के बारे में जानकारी प्रदान की है उनके अनुसार आप अपने मोबाइल पर आये NICS के SMS के बारे में पता कर सकते है
NICSMS Full Form in English | National Informatics Centre Short Message Service |
NICSMS Full Form in Hindi | राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र लघु संदेश सेवा |
NICSMS Full Form in Tamil | தேசிய தகவல் மையம் குறுஞ்செய்தி சேவை |
VM-NICSMS Full Form | Vodafone Mumbai National Informatics Centre Short Message Service |
VD-NICSMS Full Form | Vodafone Delhi National Informatics Centre Short Message Service |
VK-NICSMS Full Form | Vodafone Kolkata National Informatics Centre Short Message Service |
AM-NICSMS Full Form | Airtel Mumbai National Informatics Centre Short Message Service |
AD-NICSMS Full Form | Airtel Delhi National Informatics Centre Short Message Service |
DZ-NICSMS Full Form | Docomo Z (Your State or City) National Informatics Centre Short Message Service |
DM-NICSMS Full Form | Docomo M (Your State or City) National Informatics Centre Short Message Service |
Service Provider & Origin Code List
आप किसी भी राज्य या शहर से है और आप के मोबाइल में किसी भी कंपनी का भी सिम कार्ड है और आप के मोबाइल पर NICSMS के मैसेज आ रहे है तो अब कंफ्यूज होने की जरूरत नहीं है
क्यों की हम ने आप के लिए भारत के सभी नेटवर्क कंपनी और Origin कोड सूचि प्रदान की है जिसके मदत से आपआसानी से NICSMS के सभी कोड के बारे में चुटकी में पता कर सकते है
Origin Codes List
Service Circle | Code |
Andhra Pradesh | A |
Assam | S |
Bihar | B |
Delhi | D |
Gujarat | G |
Haryana | H |
Himachal Pradesh | I |
Jammu & Kashmir | J |
Karnataka | X |
Kerala | L |
Kolkata | K |
Madhya Pradesh | Y |
Maharashtra | Z |
Mumbai | M |
North East | N |
Orissa | O |
Punjab | P |
Rajasthan | R |
Tamil Nadu | T |
UP-East | E |
UP-West | W |
West Bengal | V |
FAQs :
Q. एनआईसी एसएमएस का फुल फॉर्म क्या है
एनआईसी एसएमएस फॉर्म ” नेशनल इन्फोर्मेटिक सेंटर शार्ट मैसेज सर्विस” हिंदी में – राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (National Informatics Centre – NIC) है,
और इसके कार्य, उपयोग और फायदे के बारे में में सभी जानकारिया हम ने शुरवात में प्राप्त की है
Q. Vk-Nicsms क्या है
यदि आप कोलकत्ता में है और आप के मोबाइल ने वोडफोन का कार्ड है तब NICSMS के और से भेजा संदेश आप के मोबाइल में Vk-Nicsms नाम से आएगा
Q. NICSMS कस्टमर केयर नंबर
- एड्रेस – A-Block, CGO Complex, Lodhi Road,New Delhi – 110 003 India
- कांटेक्ट नंबर – 1800111555 / 011-24305000
- ईमेल एड्रेस – servicedesk-nic[at]nic[dot]in
Q. NICSMS की सेवा कैसे इस्तिमाल करे
NICSMS ऑनलाइन Registration करने के लिए यहाँ क्लिक करे और पढ़िए
Conclusion
आज के लेख में हम ने NICSMS का फूल फॉर्म क्या होता है (NICSMS Full form) और NICSMS ऑनलाइन Registration कैसे करे और VD-NICSMS, AK-NICSMS जैसे कोड का मतलब क्या होता है जैसे सभी महत्वपूर्ण चीज़ो के बारे में जाना
और उम्मीद करते है आप को यह जानकारी काफी अच्छी लगी होगी | यदि आप के मन में NICSMS के बारे में कोई भी सवाल होगा तो आप निचे कमेंट में हमे पूछ सकते है
जिसका जवाब देने की हम पूरी कोशिश करेंगे, इस लेख को शुरवात से अंत तक पढ़ने के लिए दिल से शुक्रिया