नोटबंदी का किसी कंपनी को सब से ज्यादा फायदा हुआ है ” वो है Paytm | एक छोटेसे वॉलेट से शुरू हूई कंपनी आज बिलियनस डॉलर की कंपनी बन चुकी है और हलद यह की आज यह कंपनी आपने ग्राहकों को credit card तक offer कर रही है तो दोस्तों आज के post में हम आप को Step by step बताएँगे की paytm के credit card के लिए Online Apply कैसे करे | पर इसके पहले यह जान ले की Credit Card याने क्या ?
Credit card किसी Financial institution या bank से मिलता है जो आपने ग्राहक को लोन प्रदान करती है याने की पैसे उधार में देती है और उसके बदले bank उस ग्राहक से कुछ प्रतिशत interest rate भी ग्राहक से भुगतान के वक्त लेती है दोस्तों Credit card का इस्तिमाल हम Online payment | Shopping और Fund transfer के लिए कर सकते है जैसे हम Debit card का करते है लेकिन जिस तरह हम debit card का इस्तिमाल ATM से पैसे निकालने के लिए करते है उस तरह credit card का इस्तिमाल नहीं कर सकते है
- Movie Downloading Website (Blog) से कैसे Earning करते है
- Pendrive से Window 10 का Password कैसे Crack करे (Real Trick)
Credit card की पैसे खर्च करने की एक सिमा होती है याने की जो बैंक आप को Credit card प्रदान करती है उसने आप के income को देख कर ही आप की महीने की Credit की लिमिट Fix की रहती है और उसके according आप किसी भी चीज़ को credit पर ले सकते हो पर bank के और से आप को लोन चुकाने के एक तारीख भी दिया जाता है उस तारीख के अंदर आप को लोन चुकाना होता है अन्यता आप को खर्च किये पैसो के साथ जुरमाना भी भरना पड सकता है
Mobile se Credit card ke liye kaise apply kare
मोबाइल से paytm के लिए Apply करने के लिए सब से पहिला आप को आपने Mobile में Install किये Paytm को Update करना है क्यों की paytm के updated version में ही credit card का option मौजूद है और दोस्तों यह credit card सब के लिए Available नहीं है यह credit card केवल कुछ गिने चुने Customers के लिए ही मौजूद है इसीलिए अगर आप के paytm में credit card option होगा तो ही आप credit card के लिए Apply कर सकते हो
Paytm ke Credit Card ke Liye Apply kaise kare in Hindi
1) सब से पाहिले आप ने paytm में Login करे और उपर तीन लाइन option पर click करे जहा एक Menu खुलेगा वहा Menu में आप को Paytm First Card का option दिखाई देगा उसपर click करे
2) First card button पर click करते ही आप को paytm credit का Look देख मिलेगा जैसे आप निचे image में देख सकते हो
- Facebook को Hack करने के 10 Popular तरीके in Hindi
- किसी भी Computer का password 1 मिनिट में कैसे तोड़े
दोस्तों इस Card के बहोत फायदे है जैसे की हर एक transaction पर आप को 1% cash back मिलेगा | उसके साथ आप को paytm First membership मिलेगी उसके साथ -साथ paytm के जो पार्टनर restaurant है वहा आप को 15 % discount मिलेगी | और 2 Movie टिकिट पर एक टिकिट बिलकुल free मिलेगी
दोस्तों इस credit card के लिए कोई charge नहीं है और निचे image में जो 500 रुपये दिख रहा है वो अगर आप 1 साल में इस credit card से 50 हजार रुपये Spend करते हो तो यह 500 रुपये भी ग्राहक को Return किये जाते
3) दोस्तों Apply button पर click करते ही आप के सामने एक Personal Details का फॉर्म दिखाई देगा जहा आप को आपने बारे में बेसिक information फील करनी होगी जैसे की
- First Name
- Last Name
- PAN Number
- Birth Date
- Mobile Number And gender
यह सब Information फील करने के बाद Scroll Down करे जहा आपको आपण residential Address देना होगा |तो इसके लिए +Ad New button पर click करे
दोस्तों आप proper Address देते हो और proceed बटन पर click करने के बाद Not service available आता है तो समझ लीजिये आप के लिए फिलाल paytm का credit card available नहीं है पर अगर कोई Error नहीं आया तो Congratulation क्यों की आप के लिए paytm Credit card Available है तो ऐसे में निचे प्रोसीड बटन पर click कर दिजिये
फिर Next Window में आप को Employment Details के बारे में पूछा जायेगा जैसे की आप job करते हो या Business करते हो | आप की net monthly income कितनी है और उसके According आप को paytm का credit Card issue किया जाता है
फॉर्म Submit करने के बाद आप के Address पर City Bank से Agent आता है जो उनके Document पर आपके Signature लेता है और आप के आधार कार्ड फोटो लेता है फिर उसके कुछ दिनों के बाद ही CITY BANK का credit Card आप के Address पर send किया जाता है
- Traffic Signal कैसे hack करते है | traffic signal की पूरी जानकारी
- Best 5 Computer Tips And Trick in Hindi | कंप्यूटर के ५ बढिया ट्रिक
तो इसी तरह आप “paytm के credit card के लिए Mobile से Apply कर सकते हो ” तो दोस्तों यह जानकारी आप को कैसे लगी यह हमे निचे comment में बताये और पोस्ट को आपने दोस्तों के साथ Share करना ना भूले क्यों की Sharing is Caring ना ..