नमस्कार ब्लॉगर हिंदी कंप्यूटर ब्लॉग में आप का स्वागत है तो दोस्तों एक जमाना था जहा हम कंप्यूटर के Processor को केवल किसी भी एक नाम से जान ते थे जैसे की → Pentium 4 , Dual core, cor 2 due
पर Intel ने January 2010 में जैसे ही i3 processor को launch किया उसके बाद हर एक या डेढ़ साल के बाद इंटेल आपने Processor को upgrade कर के उन्हें generation वाइज re launch करती है जैसे की
- 1 st Generation
- 2 nd Generation
- 3 rd Generation
- 4 th Generation
- 6 th Generation
- 7 th Generation
और latest Generation की बात करे तो October 2017 को इंटेल ने Core i3-8350K याने i3 के 8 th Generation को launch किया है और प्रोसेसर की बात करे तो इंटेल ने 6 core वाला Core i9-8950HK Processor launch किया है
दोस्तों अब problem यहा होती है जभी हम किसी दुकान में लैपटॉप या कंप्यूटर लेने जाते है तो दुकानदार हमे Processor के ढेर सरे Generation के बारे में बताने start कर देता है
और हम यह समझ नहीं पाते है की भाई Generation याने क्या ? और दुकानदार के हाँ में हाँ मिलाकर कोई भी लैपटॉप या डेस्कटॉप उठाकर ले आते है
और इसी परिशानी से बचने के लिए हमे Processor Generation के बारे में पता होना हमे बहुत जरूरी है इसके अलावा हमे Processor की परख करना भी आना चाहिए
जैसे कोनसा Processor कोण से Generation का है तो दोस्तों अगर आप भी Processor से जुडी यह सारी जानकारी जान ना चाहते है तो पोस्ट को आखिर तक पढ़ो और आपने दोस्तों को भी शेयर करो
Processor में Generation क्या है क्या होता
इंटेल हर साल Processor की एक नई Generation launch करता है अब यहा Generation का मतलब ये है की company हर साल आपने Processor के manufacturing में जो technique इस्तिमाल करती है तो वो उसे पिछले साल से भी improve और छोटी करने की कोशिश करती है
जैसे की एक Processor में करोडो छोटे साइज के transistor लगे होते है और हर साल उन transistor का साइज कितना छोटा हम कर सकते है यह इंटेल बताता है क्यों की वे transistor जितने छोटे होंगे उतने फ़ास्ट होंगे और बिजली कम consume करेंगे
अभी इंटेल 10 nm ( nanometer) टेक्नोलॉजी उसे करता है याने उन transistor की साइज केवल 10 nm है | और इसके पहले की बात करे तो आप निचे नैनोमीटर की लिस्ट देख सकते है जिसे इंटेल अबतक improve करते आया है
- 130 nm – 2001
- 90 nm – 2004
- 65 nm – 2006
- 45 nm – 2008
- 32 nm – 2010
- 22 nm – 2012
- 14 nm – 2014
- 10 nm – 2017
दोस्तों ज़ाहिर सी बात है जो टेक्नोलॉजी latest है वो ही बेस्ट है तो अगर आप को किसी ने पूछा की 4 th Generation बेस्ट है या 6 th Generation तो इस बात में कोई doubt नहीं है की 6 th Generation ही बेस्ट है
कैसे पता करे Processor की Generation क्या है
वैसे तो Processor के Generation का पता लगाना एकदम आसान है पर जभी हम किसी shopkeeper के पास जाते है तब वे हमे प्रोसेसर के साथ ढेर सारे number बोल देते है
और उसी वजह से हम सोच में पड़ जाते है की भाई Generation का कैसे पता करे तो दोस्तों डर ने की कोई बात नहीं है
क्यों की अभी से आप भी किसी भी i – सीरीज के Processor के देखते ही उसके Generation का पता लगा सकते है जैसे की आप निचे इमेज में देख सकते है की→ i7 7700K नाम का प्रोसेसर है तो अगर हमे उसके Generation का पता करना है तो कैसे करे यह निचे पढ़े
देखे जैसे की पहले के दो अक्षर देखते ही हमे पता चलता है की Processor i7 है तो इसे हम इसे आसानी से पहचान सकते है
अब अगला अक्षर जो है वो Processor के Generation को बयान करता है
जैसे की हमारे ऊपर दिए इमेज में i7 7700K तो यह Seven Generation का Processor है
अगर यहाँ i7-6700K होता तो यह Processor six Generation का होता क्यों की कंपनी आपने Processor के हर Generation को उसके नंबर से डिजिट करतीं है जिस के वजह से Processor के Generation को पहचान ना आसान हो जाता है
अब बात आती है की अगले तीन अक्षर का मतलब क्या है तो दोस्तों यह Processor का Model number है जैसे की हर Hardware part का एक अपना model number होता है बस वैसे ही !
फिर लास्ट में आता है letter जैसे की यह ” K ” क्या है दोस्तों Company ” k ” के सिवाय बहुत सरे letter आपने Processor में इस्तिमाल करती है जैसे की → G , U , T , X or more
पर अब हम ” k ” के बारे में बात करेंगे जैसे की अगर किसी Processor के आखिर में ” k ” लेटर है तो उसका मतलब यह है की वे Processor Unlocked है
हम उसे Overclock कर सकते है पर अगर किसी Processor के आखिर में कोई Letter नहीं है तो हम उसे Normal Processor कहेंगे जिसे हम Overclock नहीं कर सकते है
अगर किसी Processor के आखिर में ” T ” है तो वे एक power Low consuming Processor है अगर किसी Processor के आखिर में “X ” है तो वे एक xtreme level का Processor है तो अगर किसी Processor के आखिर में ” M ” है तो वे मोबाइल Processor है जो Notbook या mobile में लगता है तो दोस्तों इसी तरह हम Processor के Generation के बारे में आसानी से पता कर सकते है
Hello sir ji, kya aap ne apni is site ka domin name usi traha se le rkh h , jis trha se aap ne pcbox.in per btaya h, please replay jrur kre
Yes Ajay पर में Aryan नहीं हु में प्रिया हु
Ok Priya ji
Oh my goodness! Amazing article dude! Thank you so much,
However I am going through problems with your RSS.
I don’t understand why I cannot join it. Is there anyone
else getting identical RSS issues? Anyone who knows the answer will you
kindly respond? Thanks!!
thank you
Thanks
Welcome Suresh
I want buy a cpu but I am in confusion which cpu is better latest generations 8gb ram please sir help me
Aap ko CPU Kis Kam Ke liye Chahaiye ??
Thanks hme sanjhaane ke liye
Welcome
Nice Domain Name
Thank You
mere pass cpu 2.8 ghz intel core 2 duo 512 mb ram g31 e 7400 250 gb hd h latest cpu banane je kiye konsa parts nikalkar new parts lagane honge jaise dusara pcb motherboard mtlb kya change karna parega pls tell me
Very nice explain in processor topic
Thank you
thank you Dushyany
Very nice explain in processor topic
Thank you
welcome
Nice information about computer’s generation
Thanks
welcome
Bahut Behtrin guru
thank You
HI This is brajesh from Bihar i want learn about laptops please help me
Send me Your Contact Number
G-630 2nd ka hai fir ??????