RTGS FULL FORM : एक समय था जब पेमेंट ट्रांसफर या विड्रॉ करने के लिए हमे बैंक में लंबी कतार में खड़ा होना पड़ता था लेकिन Online Payment और Gateway के बाद यह सब ऑनलाइन होना शुरू हुआ
याने अब हमे Banking संबंधित किसी भी काम के लिए बैंक में जाने की जरूरत नहीं है क्यों की Payment संबंधित सभी काम हम घर बैठे ऑनलाइन तरीके से कर सकते है
- CCNA COURSE कैसे करे | CCNA के बाद जॉब है या नहीं
- 5 Best Camera Phone Under 10000 Rs | Reviews and Specification
लेकिन अभी भी ऐसे बहोत सारे उपभोक्ता है जो बैंक में जाना पसंत करते है लेकिन हमारे अनुसार वैसा करना याने हमारा बहुमूल्य समय वेस्ट करना है क्यों की जो काम घर बैठे चुटकी में हो सकता है उस काम के लिए बैंक में जाकर, लाइन लगाने का मतलब क्या बनता है
आजकल कही Modern banking Solution उपलब्ध है जैसे की RTGS Full Form ” Real-Time Gross Settlement है इसके बाद NEFT (National Electronic Funds Transfer) और IPS (immediate payment service) जो इन पेमेंट प्रोसेस को बहोत ही आसान बना देती है
इन Service के वजह से हम एकदम आसानी और सुरक्षित तरीके से पेमेंट ट्रांसफर कर सकते है तो आज हम जिस Payment Method की बात करने वाले है वह RTGS है RTGS Full Form क्या होता है यह हम ने बताया अब
RTGS के बारे में कुछ कुछ महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने की कोशिश करेंगे यदि आप को यह लेख पसंत आता है तो इसपर प्रतिक्रिया देना न भूले क्यों की आप की प्रतिक्रिया हमारे लिए बहोत महत्वपूर्ण है
RTGS क्या होता है | RTGS FULL FORM की जानकारी
RTGS एक बहोत ही popular Fund Transfer method है इसके अंतर्गत पैसो को रियल टाइम में individual basis पर भेजा जाता है | RTGS के मदत से आप ज्यादा पैसे एक बैंक से दूसरे बैंक में भेज सकते है
RBI जिसका Full Form Real-Time Gross Settlement है यह Funds Settlement का Continues Real Time processes है जहा Funds को individually और Oder by order के basis पर एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट पर भेजा जा सकता है याने अगर आसान भाषा में कहे तो यह एक ऐसी process है जहा एक बैंक से दूसरे बैंक में बिना Waiting period के पैसे भेजे जाते है
RBI – Reserve Bank of India के अनुसार यह सारे Transfer real time में process होते रहते है जहा सभी लेन-देन जिस तरह से Revived होते रहते है उसी तरह RTGS में रियल टाइम में काम होते रहता है और यह सारे Funds individual होते है
- Pcdownloadz – Full Version Software & Games Download
- Wynk Music-Download Latest Songs, Play Old Bollywood Hindi Songs
यहा सारे individually Funds को RBI के द्वारा नियंत्रित किया जाता है इसीलिए यह सारे Funds के रेकॉर्ड उनके बुक में रिकॉर्ड होते है | RBI के माध्यम से आप कम से कम 2,00,000 रुपये एक बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर कर सकते है और इसके अधिकतम की कोई लिमिट तय नहीं है
आप RTGS के द्वारा जितना चाहिए उठना fund ट्रांसफर कर सकते है जबतक आप का बैंक आप के लिए कोई लिमिट न तय करे | इसी से यह पता चलता है की RTGS का इस्तिमाल ज्यादा पैसे के लेन देन के लिए किया जाता है
RTGS’ RBI के कारन संचालित होने के कारन यह बहोत सुरक्षित मेथड है जिसके मदत से आप जितने चाहिए उतने Funds एक बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर कर सकते है
Disclaimer
आज हम ने RTGS क्या होता है और RTGS FULL FORM की जानकारी आप के साथ शेयर करने की कोशिश की है यदि आप को यह कोशिश अच्छी लगी हो तो इसे आपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और RTGS संबंधित किसी भी अन्य जानकारी के लिए निचे कमेंट करे हम आप के कमेंट का जरूर रिप्लाई देंगे