Samsung kis desh ki company hai | सैमसंग कौनसे देश का है

Samsung kis desh ki company hai हर कोई व्यक्ति सैमसंग कंपनी से भली-भाँति प्रचित है। आपने जरूर अब तक किसी ना किसी सैमसंग मोबाइल, रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, टेलीविज़न, मॉनिटर, एयर कंडीशन इत्यादि जैसे प्रॉडक्ट का इस्तेमाल जरूर किया होगा, लेकिन आपको पता है कि सैमसंग किस देश की कंपनी है।

इस आर्टिकल में हम आपको सैमसंग के बारें में अब तक के पूरी जानकारी देने वालें है, जिससे आप सैमसंग कंपनी के बारें में बहुत कुछ जान सकते है और उसे दूसरों को भी बता सकते है।

 

Samsung kis desh ki company hai

 

Samsung kis desh ki company hai | सैमसंग कौनसे देश का है

अपने तकनीक और दुनिया के सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में से एक शामिल देश South Korea की कंपनी सैमसंग है। जिसका मुख्यालय इसकी राजधानी सीओल में है।

इस कंपनी की स्थापना 1 मार्च 1938 में ही की गई थी, जो आज बहुराष्ट्रीय कंपनी बन चुकी है, जिसका प्रॉडक्ट आपको दुनिया के किसी भी देश में मिल जाएगी।

भारत और साउथ कोरिया का काफी अच्छा रिश्ता है, जिससे हमें कई अग्रिम तकनीकी का उत्पाद मिल पाती है। भारत में सैमसंग उत्पाद का काफी अधिक माँग है

और लोग इसके उत्पाद का इस्तेमाल करना पसंद करते है। हाल ही में सैमसंग ने भारत में दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री का निर्माण किया है।

 

Samung का इतिहास क्या है

सैमसंग की स्थापना 1 मार्च 1938 ई. को Lee Byung Chul ने किया था, जो अपने समय के सबसे जाने-माने और एक सफल बिज़नस मैन के रूप में जाने जाते थे।

आपको यह जानकार हैरानी होगी कि सैमसंग कंपनी के स्थापना मूल रूप से फल, नूडल, मछली, आटा दूसरे देश में भेजने के लिए किया गया था।

इनकी यह शुरुआती व्यापार में अच्छी मुनाफा मिलने के बाद Lee Byung Chul ने वर्ष 1960 के दशक में SAMSUNG के नाम पर इलेक्ट्रोनिक मार्केट में आने का फैसला लिया और इन्होने कई अलग-अलग तरह के प्रॉडक्ट को बनाने लग गये।

वर्ष 1938 से सैमसंग ने कई ऐसी व्यापार कर बहुत सारी चीजों को बनाया है और अलग-अलग बिज़नस मॉडेल पर काम किया है।

इसी तरह इसने मोबाइल मार्केट में कदम रखकर इसके कई मॉडेल्स बनानी लगी। जिसे लोगों का काफी अच्छा रिस्पोंस मिलने लग गया।

इसने इलेक्ट्रोनिक मार्केट में आने के बाद सबसे पहले टेलीविज़न बनाने का काम की शुरुआत किया और यह लोगों के बीच काफी पसंदीदा प्रॉडक्ट के रूप में चुना गया।

उसके बाद समय बिताने के बाद इसने अन्य प्रॉडक्ट जैसे:- रेफ्रिजरेटर, कम्प्युटर, एयर कंडीशन इत्यादि बनाने का काम शुरू किया।

मोबाइल का दौर आने के बाद इसने इसके पार्ट्स और नई मोबाइल का विनिर्माण करने लगा। वर्ष 1980 के पहले सैमसंग को दुनियाभर में कोई खास पहचान नही मिली थी,

लेकिन जब से इसने मार्केट में अपनी लेटेस्ट मोबाइल लॉंच करने लग गया तब इसकी पहचान एक अच्छी कंपनी के रूप में की जाने लगी थी।

इसने सबसे पहला मोबाइल Samsung SC-1000 को लॉंच किया था, जो काफी बड़े आकार का था। इसे एक जगह से दूसरे जगह ले जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था। उसके बाद कंपनी ने Samsung SH-100 मॉडेल मोबाइल को लॉंच किया जिसे हाथ में लेकर कहीं जा भी सकते है।

Samsung Founder ली ब्यूंग-चुल का निधन 19 नवम्बर 1987 को हो गया था, उसके बाद उनके परिवार के सदस्य ने इस कंपनी को शीर्ष मुकाम पर दिन-रात काम कर लोगों के बीच एक से बढ़कर एक नवीनतम तकनीक की उत्पाद को लॉंच किया और आज यह दुनिया के दूसरी सबसे बड़ी कम्पनी में शामिल है।

 

सैमसंग प्रॉडक्ट लिस्ट

  • मोबाइल
  • स्मार्टफोन
  • टीवी
  • लैपटॉप
  • संगणक
  • एसडी कार्ड
  • पैन ड्राइव
  • हेड फोन्स
  • मोबाइल चार्जर
  • फ्रिज
  • एसी
  • माइक्रोवेव
  • यूपीएस
  • कनवर्टर
  • घड़ी

 

Samsung कम्पनी का वर्तमान 2021

वर्तमान में यह कम्पनी कई तरह के प्रॉडक्ट के साथ डील करते है और उसका खुद मैन्युफैक्चरिंग करते है। दुनिया के हर किसी देश में सैमसंग का स्टोर या प्लांट लगा हुआ है। 2018 के रिपोर्ट के अनुसार इसका राजस्व लगभग 212 बिलियन डॉलर की है।

इसके वर्तमान में Kim, Ki Nam 2018 से अब तक कम्पनी के सीईओ और चेयरमैन है। इसके साथ ही कम्पनी के अन्य अधिकारी Kim, Hyun Suk और Koh, Dong Jin दोनों प्रेसिडेंट और सीईओ पद पर कार्यरत है।

 

भारत में Samsung की मौजूदगी

इसने भारत में सैमसंग प्रॉडक्ट की बढ़ती डिमांड को लेकर सबसे पहली बार भारत में 1995 में श्रीपेरंबदूर जगह पर प्लांट लगाने की शुरुआत किया था और आज इस कम्पनी को भारत से इतना अच्छा रिस्पोंस मिला कि इसने भारत के नोएडा में दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगा दिया है।

जिसका शिलान्यास भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और साउथ कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन के द्वारा हाल ही किया गया था। इससे हर साल 68 मिलियन से 120 मिलियन यूनिट बनकर तैयार होगी जो भारत के 15 हजार से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान करेगी।

यह दुनिया का सबसे बड़ा टेकनीक प्रोजेक्ट है, जिसमें इस कम्पनी ने 4825 करोड़ रुपया का निवेश किया है। सैमसंग भारत के लोगों का बजट के अनुसार अपने उत्पाद को विकसित करता है, जिससे हर किसी तक इस ब्रांडेड कम्पनी का उत्पाद पहुँच सकें।

 

सैमसंग सवाल-जवाब

  • सवाल : – सैमसंग किस देश की कम्पनी है?

जवाब :- सैमसंग साउथ कोरिया की कम्पनी है, जिसकी शुरुआत ली ब्यूंग चुल ने 1 मार्च 1938 को किया था।

  • सवाल :- सैमसंग का पहला मोबाइल कौन-सा था?

जवाब :- इसका पहला मोबाइल Samsung SC-1000 था।

  • सवाल :- सैमसंग का पहला इलेक्ट्रोनिक प्रॉडक्ट कौन-सा था?

जवाब :- black & white TV जिसे 1970 में लॉंच किया था।

  • सवाल :- सैमसंग का मुख्यालय कहाँ है?

जवाब :- इसका मुख्यालय साउथ कोरिया की राजधानी सीओल में है।

  • सवाल :- क्या सैमसंग दुनिया का ब्सबसे बड़ा कम्पनी है?

जवाब :- नही, दुनिया का सबसे बड़ा कम्पनी Apple है और दूसरा सैमसंग है।

  • सवाल :- दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल विनिर्माण कम्पनी कौन है?

जवाब :- सैमसंग

 

अंतिम शब्द                                                                         

आपने इस आर्टिकल में Samsung kis desh ki company hai के बारें में जाना। आशा करता हूँ आपको सैमसंग का इतिहास क्या है के बारें में पूरी जानकारी प्राप्त हो गई होगी।

आपको लगता है कि इसे दूसरे के साथ भी Share करना चाहिए तो इसे Social Media पर सबके साथ इसे शेयर अवश्य करें। शुरू से अंत तक इस Article को Read करने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…

Leave a Comment