SFS Full Form in Instagram in Hindi | SFS का मतलब क्या होता है

SFS Full Form in Instagram in Hindi : Instagram एक प्रसिद्ध सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहां लोग अपनी फ़ोटो और वीडियो शेयर करते हैं और एक बड़ी संख्या में फॉलोअर्स और लाइक्स प्राप्त करने की कोशिश करते है

आज हर किसी में मोबाइल में इंस्टग्राम एप्लीकेशन उपलब्ध है जिसके कारन आज केवल भारत में 229 million से ज्यादा उपभोक्ता इंस्टाग्राम के है, और इस संख्या से आप को पता चला होगा की यह एप्लीकेशन कितना पॉपुलर है

Instagram पर वायरल हो रहे ट्रेंड्स और चैलेंजेस और रील वीडियो के बीच, SFS एक ऐसा शब्द है जो बहुत से यूजर्स के लिए एक Confusen है।

क्यों की सोशल मीडिया में ऐसे कही सारे शब्द होते है जो नियमित इस्तिमाल करने वाले उपभोक्ता को पता होता है, लेकिन जो नए उपभोक्ता होते है उनके लिए यह एक सवाल बन जाता है

और आज इंस्टाग्राम में सब से बड़ा सवाल जो लोगों को आता है वह है “SFS Full Form in Instagram” मतलब इंस्टाग्राम में SFS का Full Form क्या होता है और इस शब्द का उपयोग कैसे किया जाता है ?

यदि आप भी SFS शब्द को लेकर Confuse हो और आप भी Instagram में SFS का मतलब क्या होता है इसका जवाब खोज रहे है

तब आप सही जगह पर आये हो क्यों की आज हम इस शब्द से जुड़े सभी जानकारी और उपयोग आप के साथ में शेयर करने की कोशिश करेंगे

इसीलिए इस लेख को शुरवात से अंत तक जरूर पढ़िए क्यों की इस लेख में दी जानकारी आप को वर्तमान तथा भविष्य में जरूर उपयोगी साबित होगी

 

SFS Full Form in Instagram in Hindi
 Instagram me SFS Ka Matlab Kya Hota Hai

 

SFS का फुल फॉर्म क्या है (SFS Full Form in Instagram in Hindi)

Instagram में SFS का Full form ( Shoutout for Shoutout ) होता है अगर Shoutout for Shoutout का हिंदी मतलब देखेंगे तो उच्चे आवाज़ मे कहना, चिलाकर कहना, चीखना. अदि  होता है

  • S – Shoutout
  • F – for
  • S – Shoutout 

लेकिन इंस्टाग्राम में इस शब्द का उपयोग प्रचार या प्रमोशन (Pramotion) के लिए किया जाता है,

जैसे की हम ने कहा की इंस्टाग्राम बहोत पॉपुलर ऍप है और आज इसका इस्तिमाल लोगों में पॉपुलर होने में, ऑनलाइन पैसे कमाने और अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए किया जाता है, क्यों की यहाँ बहोत ऑडियंस है

लेकिन अपने ऑडियंस तक पोहचने के लिए उपभोक्ता को अपने Account पर फॉलोवर बढ़ाने पढ़ते है और जैसे जैसे उपभोक्ता के अकाउंट पर Followers बढ़ते है

उसके अनुसार उस उपभोक्ता की लोकप्रियता बढती है और उसके पास अपने अकाउंट के श्रेणी के अनुसार ऑडियंस आना शुरू होती है

अब यह ऑडियंस आप का पैसे कमाने का जरिया बन सकता है क्यों की आज इंस्टाग्राम पर केवल रील और पोस्ट अपलोड कर के लोग घर बैठे लाखो रुपए कमा रहे है,

और आज इंस्टाग्राम पर नया अकाउंट Opne करनेवाला उपभोक्ता भी इसी सोच के साथ यहा Instagram Account खोलता है की एक दिन मेरे भी लाखो Followers होंगे और में भी अपने Insta से पैसे कमाऊंगा !

लेकिन जैसे की हम ने कहा यदि आप के पास Followers होंगे तब ही आप इंस्टा से लोकप्रियता हासिल कर सकते है और बिना Followers को यहाँ से पैसे कमाना मुश्किल है

इसीलिए आज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के Followers बढ़ाने के लिए उपभोक्ता हर एक कोशिश करता है और इस दरम्यान

उनके समाने SFS नाम का एक शब्द ट्रेंड करते दिखाई देता है, अब उनके मन में यह सवाल आता है की SFS का मतलब क्या होता है, SFS का Full form क्या है और instagram में SFS का istimal कैसे करे .इत्यादि

जैसे की हम ने जाना SFS का फूल फॉर्म Shoutout for Shoutout होता है अब हम जानने की कोशिश करेंगे की इस SFS का उपयोग इंस्टाग्राम में क्यों और कैसे करते है

 

Instagram में SFS का मतलब (Meaning) क्या होता है

“इंस्टाग्राम में SFS” का मतलब होता है “Shoutout for Shoutout” होता है, इसका इस्तिमाल उपभोक्ता अपने इंस्टा अकाउंट को प्रमोट करने के लिए किसी अन्य उपभोक्ता से बातचीत करता है

अब इन दोनों के बातचीत इस प्रकारे होती है जिसमे दोनों उपभोक्ता अपना कोई भी पोस्ट या स्टोरी सामने वाले के पोस्ट या स्टोरी पर पब्लिश करेंगे

मतलब मान लीजिये राजू का एक फनी इंस्टग्राम पेज है अब राजू के पेज पर दस हजार followers है और वही सूरज का भी अपना फनी इंस्टाग्राम पेज है और सूरज के पेज पर भी 8 से 9 हजार followers है

अब इन दोनों का मकसद अपने Followers को बढ़ाना है तब राजू सूरज का इंस्टाग्राम पेज को देखेगा और सूरज को SFS के लिए DM (Direct Message) करेगा

अब जब सूरज को राजू का यह मैसेज मिलेगा तब सूरज भी पेज को एक बार देख लेगा और यदि सूरज भी राजू का कंटेंट पसंत आता है तब सूरज राजू के साथ Shoutout for Shoutout करने के लिए तैयार होगा

अब राजू अपना एक पोस्ट या रील वीडियो सूरज को सेंड करेगा वही सूरज भी राजू को एक पोस्ट या रील वीडियो शेयर करेगा और यह एक दूसरे के पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पब्लिश करेंगे, और इस पोस्ट के अदला बदली को SFS कहते है

अब इस तरह एक दूसरे के पोस्ट को अपने अकाउंट के स्टोरी या पोस्ट में पब्लिश (Pramot) करने से दोनों उपभोक्ता Followers बढ़ना शुरू होते है, और इसके वजह से आज इंस्टाग्राम पर SFS का ट्रेंड चल रहा है

 

इंस्टाग्राम में SFS का उपयोग कैसे करें

यदि आप अपने इंस्टाग्राम के फॉलोवर्स बढ़ाना चाहते है तब आप को भी SFS करना चाहिए क्यों की यह बिना भुगतान करे अपने खाते को फ्री में प्रमोट करने का सब से आसान तरीका है

आप निचे दिए स्टेप को फॉलो कर के इंस्टाग्राम में SFS कर सकते है

1) सहयोगी अकाउंट का चयन करे :

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के श्रेणी के अनुसार आप को एक सही सहयोगी अकाउंट का चयन करना चाहिए ताकि आप उनके खाते के स्टोरी पर अपने पोस्ट अपलोड कर सके ( आप के सहयोगी के अकाउंट की श्रेणी जितनी आप के श्रेणी से मिलती जुलती होगी उतनी आप के खाते के ज्यादा फॉलोवर्स बढ़ने की संभावना होती है )


2) सहयोगी को पोस्ट या स्टोरी में टैग करने के लिए कहे :

अपने सहयोगी से बात करे और उन्हें कहे की आप के पोस्ट के उप्पर आप के अकाउंट को @TAG करे या यदि आप Youtube वीडियो को प्रमोट करना चाहते है

तब आप के पोस्ट पर Youtube URL की लिंक शेयर करे, इस से आप के अकाउंट या वीडियो को ज्यादा impressions प्राप्त होंगे


3) मिलते जुलते श्रेणी का चयन करे :

जभी आप Instagram के लिए SFS उपभोक्ता खोज रहे होते है तब आप को अपने instagram के categories के अनुसार उपभोक्ता के अकाउंट को खोजना चाहिए

जैसे की यदि आप अपने अकाउंट पर funny पोस्ट अपलोड करते है तब आप को SFS भी Funny इंस्टाग्राम अकाउंट वाले उपभोक्ता से लेना चाहिए, यदि आप अन्य श्रेणी के उपभोक्ता से SFS लेते है तब आप को ज्यादा रेस्पॉन्स देखने में नहीं मिलेगा


4) इंस्टाग्राम SFS के लिए वीडियो स्टोरी का उपयोग करे 

यदि आप अपने श्रेणी के अनुसार ऐसे सहयोगी को खोज लेते है जो आप को SFS (Shoutout for Shoutout) देने के लिए तैयार हो तो आप को उनके इंस्टा पर स्टोरी वीडियो पब्लिश करना चाहिए

क्यों की आज इमेज से ज्यादा वीडियो को देखा जाता है और इंस्टाग्राम स्टोरी के लिए इसीलिए कहना है

क्यों की आप स्टोरी पर अपने अकाउंट या वीडियो डायरेक्ट लिंक दे सकते है जिसके वजह से आप के अकाउंट पर ज्यादा से ज्यादा विजिटर आने के संभावना रहते है

 

Instagram में SFS के क्या फायदे है

आज SFS के कही सारे फायदे है जिसके बारे में आप को पता होना चाहिए हम ने SFS के कुछ फायदे शेयर किये है जो निम्नलिखित हैं

 

1) फ्री फॉलोअर्स बढ़ाएं : 

इंस्टाग्राम पर किसी के SFS करने का मुख्य वजह निःशुल्क अपने खाते को प्रमोट करना होता है, और जल्द से जल्द अपने Followers बढ़ाना होता है

आज के समय यदि आप Instagram पर Followers बढ़ाना चाहते है तो बिना विज्ञापन , प्रमोशन के वह संभव नहीं है

और यदि आप इंस्टाग्राम के Ad manger से अपने खाते का प्रमोशन करते है तब आप को वह बहोत पैसे खर्च करने पड़ते है,

इसके अलावा आप को instagram par followers kaise badhaye के बारे में भी पता होना चाहिए, और Ad manger से followers बढ़ाने के लिए तकनीकी नॉलेज की भी जरूरत पड़ती है,

और तो और आपको targated audiance, Country, tags के उप्पर भी काम करना पड़ता है और यह सब करने के बाद भी अगर आप को Followers नहीं मिलते है तो आप के पैसे और समय दोनों बर्बाद हो जाते है

इसीलिए आज अपने instagram Account के प्रमोशन के लिए SFS का ज्यादा इस्तिमाल किया जाता है


2) इंस्टा SFS से नई उपयोगकर्ताओं को आकर्षित करें : 

इंस्टाग्राम में SFS के वजह से आप नई इंस्टाग्राम उपयोगकर्ताओं को अपने अकाउंट पर आकर्षित कर सकते है

क्यों की जभी आप किसी और के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने अकाउंट को प्रमोट करते है तब उस अकाउंट के followers आप के अकाउंट को फॉलो करते है, और SFS करने का सब से मुख्य कारन यही होता है


3) नेटवर्किंग और दोस्ती बनाये : 

जभी आप इंस्टाग्राम SFS के लिए किसी अकाउंट को खोजते है तब आप को उनसे Chat करनी पड़ती और यदि सामने वाला उपभोक्ता भी आप को SFS देने के लिए तैयार होता है

तब आप की और उसकी एक जान पहचान बन जाती है और यदि आप को या उसे इस SFS का फायदा होता है तब आप उनके फिर से कांटेक्ट कर के SFS दे सकते है और इसी chat के वजह दोनों उपभोक्ता में बातें होती है और धीरे दोस्ती होती है

और इसी तरह आप अपने इंस्टाग्राम के प्रमोशन के लिए नए नए अकाउंट खोजते हो और उन उपभोक्ता से बाते करते हो तब आप का एक नेटवर्क और दोस्ती दोनों बढ़ती है

 

Instagram में SFS के नुकसान क्या है

अभीतक हम ने SFS Full Form in Hindi, SFS का क्या अर्थ, उपयोग और फायदे के बारे में जाना अभी हम इसके नुकसान के बारे में जानने की कोशिश करेंगे

क्यों की अगर आप पने Instagram के लिए SFS pramotion करने की सोच रहे है तो आप को इसके नुकसान के बारे में भी पता होना चाहिए हम ने इंस्टाग्राम SFS के कुछ नुकसान शेयर किये है जो निम्नलिखित हैं

1) अगर आप नए उपभोक्ता है और आप के अकाउंट पर कम followers है तब आप को instagram SFS के लिए कही सारे उपभोक्ता से बात करनी पड़ सकती है मतलब instagram SFS के लिए आप के पास थोड़े followers होना जरूरी है अगर followers नहीं है तो कोई उपभोक्ता आसानी से आप को SFS नहीं देगा


2) आज instagram Sfs Meaning सभी को पता होता है और इसका इस्तिमाल भी ज्यादतर उपभोक्ता को पता होता है, ऐसे मे सामने वाला उपभोक्ता भी आप अकाउंट चेक करेगा क्यों की उसे भी आप के अकाउंट से फॉलोवर्स मिलने चाहिए,

ऐसे में यदि आप की श्रेणी उसके श्रेणी से मिलती जुलती नहीं होगी तो सामने वाला आप के साथ SFS शेयर करने में रूचि नहीं दिखायेगा, वही आप के followers कम हो तो भी आप को एक SFS या पोस्ट प्रमोशन के लिए पार्टनर खोजना मुश्किल होता है


3) यदि आप के पास ज्यादा फॉलोवर्स है और आप इंस्टाग्राम के लिए SFS पार्टनर खोज रहे है तो आप को आसानी से कोई भी Shout देगा, लेकिन अगर आप के पास ज्यादा followers नहीं है तब आप को भी अपने जितने followers है उतने Followers वाले उपभोक्ता के साथ Shout को अदला बदली करना पड़ेगा

जिसके वजह से हो सकता है आप को ज्यादा फॉलोवर्स ना मिले, तो वही आज अगर आप के पास कम फ़ोल्लोवेर्स और आप को एक बड़े इंस्टाग्राम प्रोफाइल से Shout चाहिए तब आप को उन्हें शुल्क देना पड़ सकता है मतलब आप को उन्हें पैसे देकर अपने अकाउंट को प्रमोट करना पड़ेगा


4) अगर आप गलत प्रोफाइल या व्यक्ति के साथ इंस्टाग्राम SFS अदला बदली करते है तो आप के प्रोफाइल पर गलत मानसिकता वाले यूजर आ सकते है तो वही आप का अकाउंट हैक होने की संभवना भी बढ़ सकती है

क्यों की आज इंटरनेट पर instagram Hack kaise kare रिलेटेड कही सारे आर्टिकल रैंक हो रहे है अब इन आर्टिकल को देख कर कोई आप का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर सकता है

 

Dm for sfs means in instagram

आप ने इंस्टाग्राम में DM शब्द सुना होगा जो हमेशा ट्रेंड करता है तो वही आप ने यह भी सुना होगा की SFS के पहले आप को DM करना होगा, या इंस्टाग्राम SFS के लिए DM करे. अदि

अब सरल भाषा में कहे तो DM का फूल फॉर्म ( Direct message ) होता है

और Dm for sfs means यदि आप के इंस्टाग्राम के प्रोफाइल, वीडियो, पोस्ट, स्टोरी के लिए SFS चाहिए तो आप DM करे मतलब डायरेक्ट मैसेज करे

आप जभी किसी भी उपभोक्ता के साथ SFS करना चाहते तब आप को उनके प्रोफाइल में लिखे BIO को देखना चाहिए वह उन्होंने प्रमोशन की सभी डिटेल लिखी होती है

वही उन्होंने DM के लिए अपना कांटेक्ट नंबर या ईमेल एड्रेस भी प्रदान किया होता है उस डिटेल के मदत से आप सामने वाले उपभोक्ता को अपने instagram के SFS के लिए DM कर सकते है

 

FAQs – SFS Full Form in Instagram in Hindi 

Q. SFS का इंस्टाग्राम में मतलब क्या होता है

इंस्टाग्राम में SFS का मतलब एक दूसरे के प्रोफाइल, वीडियो, पोस्ट को अपने स्टोरी पर पब्लिश कर के निःशुल्क प्रमोट करना होता है

Q. इंस्टाग्राम में SFS क्यों किया जाता है

अपने अकाउंट का निशुल्क फॉलोवर्स बढ़ाने का सब से अच्छा तरीका SFS है

Q. इंस्टाग्राम में SFS का Full Form क्या है

instagram में Sfs का फुल फॉर्म ( Shoutout for Shoutout) होता है

Q. इंस्टाग्राम में SFS का फायदे क्या हैं

SFS के वजह से आप के निःशुल्क फॉलोवर बढ़ाने में मदत मिलती है और यही सब से बड़ा फायदा है

 

Conclusion

इस ब्लॉग पोस्ट का निष्कर्ष यह है कि Instagram में SFS का Full Form “Shoutout for Shoutout” है, जो एक प्रकार का सोशल मीडिया प्रचार प्रणाली है

जिसका उपयोग एक उपयोगकर्ता द्वारा दूसरे उपयोगकर्ता की प्रोफ़ाइल को पब्लिक रूप से उपयोग अपने प्रोफाइल, वीडियो या पोस्ट के लिए किया जाता है

इंस्टाग्राम SFS से उपयोगकर्ताओं को एक दूसरे की पोस्ट्स और प्रोफ़ाइल की View और followers, Like बढ़ाने में मदद मिल सकती है

आज हम ने SFS Full Form in Instagram in Hindi जैसे विषय पर विस्तार में चर्चा की और Instagram में SFS का मतलब क्या होता है

इसके बारे में भी हमे जानकारी साझा की और उम्मीद करते है की आप को यह जानकारी पसंत आयी होगी, यदि आप को हमारे द्वारा शेयर की जानकारी पसंत आती है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे

और लेख संबंधित कोई भी सवाल हो तो निचे कमेंट में बताये हम आप के हर सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे

Leave a Comment