Instagram par Followers kaise badhaye यह एक Common सवाल है जिसका जवाब हर किसी को चाहिए होता है
YouTube और Google पर इस टॉपिक संबंधित कही सारे वीडियोस और लेख उपलब्ध है लेकिन हमारे अनुसार उन में से कही सारे लेख और वीडियोस एक समान होते है
और वहा केवल उन बातो के बारे में बताया जाता है जो अक्सर सभी लोगों को पता होता है | लेकिन जिस TRICK से Instagram par Real Active Followers बढ़ते है उसके बारे में शायद ही किसी ने बताया होगा
लेकिन अब चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्यों की आज के लेख में हम आप को उन सभी तरीकों के बारे में बताने वाले है जिस के मदत से आप अपने Instagram के Followers तेज़ी से बढ़ा सकते है

Instagram par Followers kaise badhaye (2023)
इंस्टग्राम पर Active Followers बढ़ाने के पहले हम Instagram की बेसिक जानकारी पता करने की कोशिश करेंगे
इंस्टाग्राम एक Mobile, Desktop और Internet आधारित फोटो-साझाकरण Application है जो उपयोगकर्ताओं को फोटो या वीडियो को सार्वजनिक रूप से या निजी तौर पर साझा करने की अनुमति देता है
इसकी स्थापना Kevin Systrom और Mike Krieger के द्वारा 2010 में की गई थी,और अक्टूबर 2010 में iOS ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए विशेष रूप से निःशुल्क मोबाइल ऐप के रूप में लॉन्च किया गया था
और एंड्रॉइड (प्रचालन तंत्र) डिवाइस के लिए एक संस्करण दो साल बाद, अप्रैल 2012 में जारी किया गया था, इसके बाद नवंबर 2012 में फीचर-सीमित वेबसाइट इंटरफ़ेस, और विंडोज़ 10 मोबाइल और विंडोज़ 10 OS के लिए अक्टूबर 2016 में एप्लिकेशन तैयार किये गए
इंस्टाग्राम पर आज पंजीकृत सदस्य अनगिनत संख्या में चित्र और वीडियो साझा कर सकते हैं जिसमें वे फिल्टर भी बदल सकते हैं
साथ ही इन चित्रों के साथ अपना लोकेशन यानी स्थिति भी जोड़ सकते हैं। इसके अलावा जैसे ट्विटर और फेसबुक में हैशटैग जोड़े जाते हैं वैसे ही इस में भी हैशटैग लगाने का विकल्प होता है।
साथ ही फोटो और वीडियो के अलावा लिखकर पोस्ट भी कर सकते हैं। इंस्टाग्राम स्टोरी फीचर के द्वारा उन वीडियो और फोटो को ब्रॉडकास्ट किया जा सकता है जो इंस्टाग्राम से 24 घंटे के बाद गायब हो जाते हैं
इंस्टाग्राम पर एक्टिव फॉलोवर्स कैसे बढ़ाये (2023)
जैसे की हमे पता है की Instagram एक बहोत ही लोकप्रिय Social Networking App है जिसके बिलियन में उपभोक्ता है और केवल भारत में ही Instagram के 80,590,000 से अधिक USERS है | जिस से हम यह अंदाजा लगा सकते है की भारत में इंस्टाग्राम को कितना पसंत किया जाता है
Bollywood, Hollywood फिल्मी सितारों के साथ बड़े बड़े सियासी नेता इंस्टग्राम पर रजिस्टर है | जिनके मिलियन में Followers रहते है लेकिन हम जैसे आम लोगों के इतने Followers नहीं बनते है
क्यों की हम उनके जैसे Popular नहीं है लेकिन Instagram पर ऐसे कही सारे Secret तरीके है जिसके मदत से हम इंस्टाग्राम पर Popular बन सकते है और हमारे फॉलोवर्स भी बढ़ा सकते है
निचे हम ने कुछ ऐसे तरीके बताये है जिसके मदत से आप इंस्टग्राम पर फॉलोवर बढ़ा सकते है | हो सकता है इनमे से कुछ तरीकों के बारे में आप को पहले से पता हो लेकिन हम ने यहाँ ऐसे भी कुछ तरीको के बारे में चर्चा की है
जिसके बारे में शायद आप को पता हो और उन तरीकों के बारे में पता करने के लिए इस लेख को शुरवात से लेकर अंत तक जरूर पढ़े और इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे क्यों की शेयरिंग इस केयरिंग ना…
How to increase Instagram followers in Hindi | Instagram par Active Followers kaise badhaye
1) Post consistently | लगातार पोस्ट करें
एक Research के अनुसार जितनी बार आप पोस्ट करते हैं, उतने ही अधिक लाइक और फॉलोअर मिलते हैं | जहा यदि कोई उपभोक्ता 7 दिनों में 7 पोस्ट करता है तो उसे दिन में एक से अधिक लाइक मिलते है | यह लाइक उनके किये पोस्ट के गुणवत्ता पर निर्भय करता है
इसके अलाव Instagram पर Follow back का खेल भी ज्यादा काम करता है याने आप जितने ज्यादा लोगों को Follow करोगे उसके अनुसार उनके और से आप को Follow back मिलने के changes भी ज्यादा होते है |
इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को Follow करने की कोशिश करे ( Brand or popular service के Page को Follow करे )
2) Try to Post videos, live videos, and Stories | ज्यादा से ज्यादा वीडियोस और स्टोरी पोस्ट करने की कोशिश करे
इंस्टाग्राम ने फोटो-शेयरिंग नेटवर्क के रूप में शुरुआत की थी लेकिन यह अब सिर्फ तस्वीरों तक सिमित नहीं है ।
वीडियो, लाइव वीडियो और स्टोरीज़ जैसी सुविधाओं के साथ INSTAGRAM ब्रांड अब अपने प्रशंसकों को संलग्न करने और उनके अनुसरण को बढ़ाने के लिए कई अलग-अलग प्रकार की सामग्री बना रही हैं।
इसीलिए यदि आप Instagram के नए नए Features का इस्तिमाल करते है तो बेशक आप का पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पोहच सकता है क्यों Instagram का Algorithm इसी तरह काम करता है
इसी कारन Instagram पर Followers बढ़ाने के लिए Attractive Videos And Stories upload करने की कोशिश करे
3) Study and use quality hashtags | अच्छे गुणवत्ता वाले हैशटैग इस्तिमाल करे
जिस तरह Twitter पर Hashtag को Important माना जाता है उसी तरह Instagram पर भी Hashtag का बहोत महत्वपूर्ण स्थान है | सही हैशटैग (और स्थान टैग) आपकी छवि को एक बड़े और लक्षित दर्शकों के लिए उजागर कर सकता है
अपनी लोकप्रियता के कारण, अब हैशटैग का पालन करना भी संभव है ! याने यदि आप पॉपुलर हो तो आप यहाँ Hashtag create कर के उस Hashtag के Followers बढ़ा सकते है
सिंपल मीचर्ड ने दो अध्ययन किए और पाया कि हैशटैग और एक लोकेशन टैग के साथ इंस्टाग्राम पोस्ट को सबसे अधिक औसत एवरेज मिलते हैं ।
दूसरे शब्दों में, इंस्टाग्राम पर तेजी से आगे बढ़ने के लिए हैशटैग आपका सबसे अच्छा दांव हो सकता है।
वैसे तो Instagram प्रति पोस्ट अधिकतम 30 हैशटैग के लिए अनुमति देता है, वहीं TrackMaven ने पाया कि 9 नौ हैशटैग अधिकतम रूप से जुड़ने के लिए काफी है
Display Purpose, Focalmark, and AutoHash जैसे मुफ्त इंस्टाग्राम टूल से आप आसानी से अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए गुणवत्ता, प्रासंगिक हैशटैग प्राप्त कर सकते हैं।
उदाहरण के लिए, प्रदर्शन उद्देश्य के साथ, अपनी छवि के बारे में कुछ शब्दों में टाइप करें और यह शीर्ष हैशटैग का उपयोग करने की सलाह देगा

4) Collaborate with others | दूसरों के साथ सहयोग करें
अपने इंस्टग्राम के फॉलोवर बढ़ाने के लिए दूसरों के साथ सहयोग करे अब यह आप Partnership या Sponsorship के सहारे भी कर सकते है |
अक्सर हम Instagram पर देखते है हम जिन्हे Follow करते है उनके Account में वे कभी कभी दूसरों के profile को Promote करते रहते है |

और वे जिन्हे promote करते है उनके Account में भी इनका profile उपलब्ध होता है और इसे ही Collaborate कहते है जिस से दोनों के follower increase होने में मदत होती है
इसके अलावा यदि आप को Sponsorship Collaboration करना है तो आप किसी भी popular page या सिलिब्रेटी के साथ Collaboration कर सकते है जिसके लिए वे आप से कुछ Fees offer करेंगे
जिसके बाद वे आप के प्रोफाइल को उनके अकाउंट से शेयर करेंगे जिस से बेशक आप के Instagram के followers Boost होंगे और इस मेथड को Sponsorship Collaboration कहते है
5) Post at your best times | अपने सबसे अच्छे समय पर पोस्ट करें
कही सारे उपभोक्ता अपने समय के अनुसार Instagram पर पोस्ट करते है | जिसके कारन हो सकता है आप को उसका Result देखने ना मिले |
जिसने Instagram पर समय के भीड़ को जाना वो ही यहाँ Active Followers को जमा करने में सफल हो सकता है
आप ने कही सारे Brand को देखा होगा जिनका एक Fix समय होगा और उसी समय पर वे अपने पोस्ट शेयर करते है क्यों की उन्हें पता होता है की उस समय में Instagram पर Active users ज्यादा रहते है

और यह उन्हें Instagram business Account के वजह से पता चलता है जहा आप को आपने Account का पूरा Live Data प्राप्त होगा और उस डाटा से आप अपने पोस्ट करने का एक समय FIX कर सकते है
6) Link Your Instagram Account with Your Facebook Page | इंस्टग्राम को फेसबुक से लिंक करे
अंत में, सुनिश्चित करें कि आपके मौजूदा प्रशंसक आपको क्रॉस-पोस्टिंग के माध्यम से इंस्टाग्राम पर जानते हैं। इंस्टाग्राम फेसबुक, ट्विटर और टम्बलर पर अपनी पोस्ट साझा करना सरल बनाता है, जो कुछ अतिरिक्त प्रदर्शन प्राप्त करने के लिए एक शानदार रणनीति हो सकती है।
और क्रॉस-पोस्ट करने का एक बड़ा फायदा है ! तीन मिलियन ब्रांड पृष्ठों से एक बिलियन से अधिक फेसबुक पोस्टों के बज़्सुमो अध्ययन में पाया गया कि इंस्टाग्राम के माध्यम से फेसबुक पर पोस्ट की गई छवियों को मूल रूप से प्रकाशित छवियों 10 की तुलना में अधिक सगाई प्राप्त होती है
इसीलिए Cross-post Feature का इस्तिमाल कर के अपने Instagram Account को Facebook के साथ Link करे ताकि Facebook से भी आप को Followers प्राप्त हो सके
How to Cross-Post to Instagram From a Facebook Page (Hindi)
Instagram Cross-Post के लिए Facebook Page होना अनिर्वाय है | फेसबुक पेज बनाना आसान है
7) Share Social Media | अकाउंट को सोशल मिडिया पर शेयर करे
जी हाँ यह एक कॉमन लेकिन बहोत important method है | जिसका इस्तिमाल कर के आप instagram पर फॉलोवर बढ़ा सकते है जहा आप को अपने इंस्टग्राम अकाउंट को Facebook, Whatsapp, telegram जैसे सभी पॉपुलर प्लेटफॉर्म पर शेयर करते रहना ह
क्यों की वहा से भी आप को Active traffic मिल सकता है इसके अलावा आप Whatsapp Group भी Join कर सकते है और वहा भी अपने Account को प्रोमोट कर सकते है
Instagram Follower Badhane ka tarika | Ads campaign Run kare
जी हाँ यदि आप Instagram पर follower बढ़ाना चाहते है तो इंस्टाग्राम पर Ads campaign Run करना सब से बढ़िया तरीका है
जहा आप Instagram को Audience के अनुसार भुगतान करते है और Instagram आप के दिए भुगतान के अनुसार लोगों तक आप के प्रोफाइल को शेयर करने का प्रयास करते है
यकीन मानो दोस्तों Ads campaign Run करने का आप को जबरजस्त फायदा हो सकता है | इंस्टाग्राम पर Ads campaign Run करने के लिए Minimum 80 रुपये से शुरवात कर सकते है
और यह 80 रुपये में Instagram 24 घंटे याने एक दिन आप के Ads को Promote करेगी | यदि आप का Budged ज्यादा हो तो आप जितने चाहिए उतने पैसे यहाँ लगा सकते है
ज्यादा पैसे लगाने का मतलब आप की Ads ज्यादा लोगों तक शेयर की जाएगी | Amazon, Flipkart जैसे कही सारे पॉपुलर ब्रांड इंस्टग्राम पर हमेशा Ads चलाते रहते है
इसके अलावा यदि आप कोई Service provide कर रहे है या नया व्यापार शुरू कर रहे है तो भी यहाँ Ads Run कर सकते है
Instagram पर Active Follower बढ़ाने का सब से Effective Method यही है जहा अपने Budget के अनुसार हर कोई Ads campaign Run कर सकता है
Instagram par Fake Follower kaise badhaye in Hindi
आजकल Social Media App पर Free Followers बढ़ाने का ट्रेंड चल रहा है | तेज़ी से फ़ॉलोवर बढ़ाने के लालच में कही सारे उपभोक्ता इंस्टाग्राम पर Fake Followers बढ़ाने के पीछे लगे है |
हम हमारे सभी पाठकों को यही सहला देंगे की Fake Followers का इस्तिमाल ना करे क्यों इसके कारन आप का Account Suspend हो सकता है | इसके अलावा इस तरह से Followers बढ़ाने से आप का डाटा लिक होने के Chances ज्यादा होता है
इंटरनेट पर कही सारे वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके मदत से आप आसानी से Instagram par Free Followers बढ़ा सकते है लेकिन हम आप को Mrinsta को इस्तिमाल करने की सलाह देंगे
जिसके मदत से आप हर 24 घंटो में 25 Active follower FREE में बढ़ा सकते है यदि आप को followers की संख्या बढ़ानी है तो आप को Plan को upgrade जो करने के लिए हम आप को नहीं बोलेंगे

अन्य वेबसाइट जहा से आप Free Follower बढ़ा सकते है
We Are providing real Active Instagram followers
यदि आप को तकनिकी जानकारी में कोई रूचि नहीं है लेकिन फिर भी आप को Instagram के Followers बढ़ाने है तो आप हमारे Service का लाभ उठा सकते है
जहा हम हमारे Subscribers के लिए उनके इंस्टाग्राम के Followers बढ़ाने में मदत करेंगे | यदि आप को भी हमारे जरिये अपने Instagram Followers increase करना है तो निचे कमेंट में बताये जहा हम आप के Followers बढ़ाने में जरूर मदत करेंगे
Hmko aapke jariye instagram followers badhane hai…
Please…
Send me Your insta ID
Muje bhi apke jariye insta followers bhadane hai mera insta ID
Insta: silent__king143
Mujhe bhi instagram I’d pe fallower badhana ha my instagram I’d naina_princess_9762
Good information
Insta ID = sahil_batth69
thank You Sahil batta
आपके द्वारा लिखे हुए सभी पोस्ट बहुत ही काम के और हेल्पफुल होते है और आपके लेख को पढ़कर समझना भी बहुत आसान होता है. में अक्सर आपके ब्लॉग को पढ़ती हूँ और आपके द्वारा लिखा हुआ पोस्ट मेरी समझ में आसानी से आता है जिसे में अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करती हु.
thank you Shivanee | keep Supporting me 🙂
Badhane hai aapki madad se
Insta name Send karo
@ Beingpraveengd
Followers bdhaye
Please like. And. follow kero
Nice information about instagram
thank yoou Rajendra Singh Rajawat
Followees bdhane he
Tishapatel hum ne insta ke followers badahane ke kahi Sare tarke Is website par publish kiye hai Pls Aap unhe ek bar padh lijiye
मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।
thank you bhanu pratap singh