Meesho Par Order Kaise Kare – मीशो से ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करे

Meesho Par Order Kaise Kare –  मीशो एक ऑनलाइन ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट है, जिसकी मदद से घर बैठे ही अपने मोबाइल से किसी भी प्रोडक्ट का ऑनलाइन ऑर्डर करके उसे मंगवा सकते है जो काफी आसान तरीका है।

यह एक प्रकार का शॉपिंग स्टोर भी है, जहां पर अपनी प्रॉडक्ट का लिस्टिंग करके उसे ऑनलाइन बेच भी सकते है और दूसरों की प्रॉडक्ट Meesho par order करके मंगवा भी सकते है। यह एक Meesho Reselling App भी है,

जिस पर बहुत सारें ब्राण्ड से लेकर लोकल कंपनियों के प्रॉडक्ट इस पर लिस्ट है। जो अपनी ऑनलाइन बिजनेस हॉलसेल रेट में रिटेल बिजनेस भी करती है

जिससे आप कम दाम में अच्छा सामान मँगवा सकते है। मीशो ऐप की खासियत यह है कि आपको यहाँ कम दाम में अच्छी क्वालिटी वालें सामान मिल जाता है।

जिससे अधिकतर लोग दूसरे शॉपिंग साइट को छोडकर इसके साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते है जिस वजह से Meesho App पर खरीददारी करने वालें ग्राहकों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। आप भी किसी भी तरह का सामान इसके साइट या ऐप से ऑर्डर करना चाहते है

और इंटरनेट पर Meesho par order kaise kare in Hindi – Meesho App से आर्डर कैसे करे के बारें में सर्च कर रहें है तब इस ब्लॉग पोस्ट में आपको Meesho पर ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करे से संबन्धित सभी जानकारी स्टेप बाई स्टेप जानने वाले है

यदि आप भी मीशो एप्प से ऑनलाइन प्रोडक्ट Order करना और Cancel करना जानना चाहते है | तो इस लेख को शुरवात से अंत तक जरूर पढ़े क्यों की इस में हम ने मीशो संबंधित सभी जानकारी विस्तार में साझा की है जिसका आप को जरूर फायदा होगा

 

Meesho Par Order Kaise Kare
Meesho Par Order Kaise Kare in Hindi

 

Meesho App क्या है – Meesho par order kaise kare in Hindi

यह एक भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी है जिसका मुख्यालय बैंगलोर (इंडिया) में स्थित है। जिसकी मदद से आप अलग-अलग प्रकारें के सामान का ऑनलाइन ऑर्डर करके इसे मंगवा सकते है।

Name Meesho Shopping App
Size 14+ MB
Industry Social commerce
Founded December 2015
Headquarters Bangalore, India
Founder Vidit Aatrey
Employee 750+
Website Meesho.com
Last Update Just Now

 

जिस पर Home & Kitchen, Men, Women, Jewellery & Accessories, Electronics .इत्यादि कैटेगोरी के जैसे प्रॉडक्ट का online order कर सकते है।

जिस पर हर तरह के सामान पर काफी डिस्काउंट मिलती है और इतने कम दाम होने के बावजूद ग्राहक को नंबर 1 क्वालिटी का प्रॉडक्ट डिलीवर किया जाता है।

आप भी अगर शॉपिंग करने के शौकिंग है तब आपके लिए मीशो एक अच्छा प्लैटफ़ार्म है, जिसकी मदद से अपने पसंद के अनुसार किसी भी प्रॉडक्ट का ऑर्डर कर अपने एड्रेस पर मंगवा सकते है और आप चाहे तो इसके साथ रिसेलिंग का बिजनेस कर ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते है।

 

मीशो ऐप से ऑर्डर कैसे करें – Meesho se Order Kaise kare in Hindi 

आप भी अगर पहले से किसी दूसरे ई-कॉमर्स साइट से ऑर्डर करके सामान मंगवा चुके है तब आपको यह समझने में और आसानी होगी कि आप मीशो पर ऑनलाइन ऑर्डर कैसे करें यह भी अन्य शॉपिंग साइट की तरह ही काम करती है,

जिसमें सबसे पहले अपनी प्रॉडक्ट सेलेक्ट करके कार्ट में एड करके अपनी एड्रेस और पेमेंट मेथर्ड सेलेक्ट करने के बाद ग्राहक की ऑर्डर एसेप्ट हो जाती है अगर आपको इसके बारें में अच्छी तरह से पता नही है, तब नीचे दी गई सभी स्टेप को फॉलो करें।

 

Meesho App Download कैसे करे

इसके जरिये ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए ग्राहक को सबसे पहले अपने मोबाइल में मीशो ऐप डाउनलोड करना होता है जिसके बाद अपनी ऑनलाइन शॉपिंग की शुरुआत किया जा सकता है हालांकि आप इसके वेबसाइट की मदद से भी यह काम आसानी से कर सकते है।

आपके मोबाइल में अगर इसका मोबाइल एप्लिकेशन नही है तब नीचे बताई गई सभी स्टेप्स को फॉलो करके इसे प्राप्त कर सकते है:

  1. सबसे पहले मोबाइल ओपेन करने के बाद उसमें Google Play Store खोले।
  2. जिसके बाद ऊपर में दी गई Search Bar में Meesho टाइप करके सर्च करें।
  3. फिर दिख रही Install बटन पर क्लिक करें। जिसके बाद यह डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा।
  4. जब यह प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है तब यह खुद ही उस मोबाइल में Install हो जाता है।

 

Meesho App Account कैसे बनाये

ऑनलाइन किसी भी तरह के साइट या ऐप के साथ शॉपिंग करने से पहले उसमें अपना अकाउंट बनाना होता है। जिससे कंपनी के पास आपका नाम, मोबाइल नंबर और एड्रेस चला जाता है।

जिसके मदद से वह प्रॉडक्ट को आपके द्वारा दी गई एड्रेस पर डिलीवर करते है, अगर आपका मीशो अकाउंट नहीं है तब इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके एक अपनी एक नई खाता बनाएँ :

1) जब आप ऊपर दी गई सभी स्टेप्स को फॉलो करके इसे अपने मोबाइल में इन्स्टाल कर लेते है उसके बाद मीशो ऐप ओपेन करें।

2) जिसके बाद यह अपनी पहली पेज पर आपके Gender के बारें में पुछेगा। आप Male या Female जो भी है उस पर क्लिक करें

3) फिर आपके सामने इस ऐप का यूजर इंटरफेस खुलकर आ जाएगा। जिसमें सबसे नीचे (Footer Bar) में राइट साइड में दिखा रहा Account वाली ऑप्शन पर क्लिक करें।

 

Meesho se order kaise kare

 

 

4) जिसके बाद ऊपर में दिया गया Sign UP क्लिक कर अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर Send OTP पर क्लिक करें।

 

Meesho se Online order kaise kare

 

5) जिसके बाद यह खुद से नंबर वेरिफ़ाई कर लेगा, जिसके बाद आपकी Edit Profile पर क्लिक करके अपना name, email, photo, language इत्यादि को सेव कर सकते है। इस तरह मीशो अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा।

 

Meesho App से आर्डर कैसे करे – Meesho Order Online in Hindi

ऊपर में बताई गई दोनों स्टेप्स को फॉलो करके जब आप मीशो ऐप प्राप्त कर उसमें सफलता पूर्वक अकाउंट बना लेते है तब आप ऑनलाइन शॉपिंग करके के लिए तैयार हो जाते है।

एक ग्राहक के रूप में आप ऑनलाइन किसी भी सामान का ऑर्डर देकर उसे मंगवाना चाहते है तब नीचे बताया गया पॉइंट्स को फॉलो करें

Step 1 – Search Product

सबसे पहले अपने मोबाइल में इसके मोबाइल एप्लिकेशन को ओपेन करें। जिसके बाद आप देखेंगे कि यहाँ पर बहुत सारें Categories के Product Available है। आप चाहे तो शुरुआती दौर में सभी कैटेगोरी के प्रॉडक्ट को ब्राउज़ कर सकते है।

जिसके बाद आपको थोड़ा अनुभव हो जाएगा कि इस पर किस तरह के प्रॉडक्ट किस दाम में और कैसा मिलता है।

फिर वहाँ से आपको जो भी प्रॉडक्ट पसंद आती है और उसका ऑर्डर करना चाहते है उस पर क्लिक करें, अगर जिस सामान को आप खोज कर रहें है और वह नही मिल रही है

 

Meesho se shopping kaise kare

 

तब सबसे ऊपर में दिया गया सर्च बार में उस प्रॉडक्ट का नाम लिखने, बोलने या उसका फोटो अपलोड करने से उसके जैसा दिखने वाले सामान आपके सामने आ जाएगा। जिसमें जो भी पसंद आती है उस पर क्लिक करें।


Step 2Select Product

जिसके बाद वह प्रॉडक्ट आपके सामने आ जायेगी। जिसमें उसके बारें में पूरी जानकारी होगी। जिसमें Price, Key Details, Size, Customer Ratings इत्यादि चीजे स्क्रोल करके देख सकते है। आपके द्वारा सेलेक्ट किया गया प्रोडक्ट को पहले भी किसी ने ऑर्डर किया है

 

Meesho se paise kaise kamaye

 

और उनको किस तरह का प्रोडक्ट मिला है वह अपना फीडबैक में लिखे होंगे। अगर आपको अच्छा लगती है तब दिया गया Add to card बटन पर क्लिक करें। जिसके बाद आपके सामने उसका size, quantity और Price show करेगा, जिसे Continue कर सकते है।


Step 3Delivery Address

इसके बाद आपसे पुछेगा कि इस सामान को आप किस एड्रेस पर मंगवाना चाहते है। यह जानकारी एड करने के लिए दिया गया +Add New Address वाली बटन पर क्लिक कर,

उसमें अपना Name, Phone Number, Address, City और State को फ़िल करने के बाद Save Address and Continue बटन पर क्लिक करें।

जिससे वह एड्रेस आपके अकाउंट से लिंक को जायेगा। फिर Deliver to this Address पर क्लिक करें।

 

Meesho customer care se kaise baat kare


Step 4 – Payment Method

अगले स्टेप में जब आप पेमेंट पेज पर जाएंगे, तब वहाँ पर विभिन्न प्रकार के Payment Method का ऑप्शन दिया हुआ रहता है। जिसमें UPI, Wallet, Debit/Credit Card, Net Banking और Cash on Delivery शामिल रहता है।

 

Meesho par product kaise track kare

 

आप चाहे तो किसी भी पेमेंट मेथड से अपने बैंक अकाउंट से पेमेंट कर सकते है, लेकिन अगर आप चाहते है कि हमारा सामान आने के बाद ही पेमेंट करें। तब इसके लिए सबसे अंतिम ऑप्शन कैश ऑन डिलिवरी को सेलेक्ट करके Continue पर क्लिक करें।


Step 5 – Order Summary

यह स्टेप मीशो शॉपिंग ऐप से ऑर्डर करने का सबसे अंतिम होता है। जिसमें आपने जिस भी प्रॉडक्ट का चयन कर ऑर्डर प्लेस करना चाहते है उसके बारें में यहाँ पर बताया जाता है। जिसमें Delivery Address, Payment Method और Price Details शामिल होता है।

 

Meesho se product ko kaise Return kare

 

 

यह सब देखने के बाद सबसे नीचे दिया गया Place Order पर क्लिक करें।

जिसके बाद आपकी ऑर्डर कन्फ़र्म हो जाती है, और दिया गया टाइम पीरियड के अंदर वह आपके एड्रेस पर डिलीवर कर दिया जायेगा। आप चाहे तो इसे Track Order पर जाकर उसका स्टेटस देख सकते है।

 

Meesho Order Cancel कैसे करें

जब आप ऊपर में बताई गई सभी स्टेप्स को फॉलो करके इस ई-कॉमर्स वेबसाइट की मदद से किसी भी प्रॉडक्ट का ऑनलाइन ऑर्डर कर देते है,

लेकिन किसी कारण से ऑर्डर कैंसल करना चाहते है। तब आप यह आसानी से कर सकते है। इसके लिए इस स्टेप को फॉलो करें:

1) सबसे पहले मीशो ऐप को ओपेन करके सबसे नीचे दी गई मेनू Orders पर क्लिक करें।

2) फिर आपके सामने उन सभी का प्रॉडक्ट का ऑर्डर हिस्ट्री आ जाएगा। इसमें जिस भी अपनी शॉपिंग ऑर्डर को कैंसल करना चाहते है उस पर क्लिक करें।

 

Meesho ki puri jankari Hindi

 

3) जिसके बाद प्रॉडक्ट डिटेल्स पेज आ जाएगा। जिसमें थोड़ा-सा नीचे आने पर Cancel Order का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करें।

 

Meesho order tracking in Hindi

 

4) उसके बाद सबसे पहले मीशो ऑर्डर कैंसल का कारण सेलेक्ट करें। आप चाहे तो अपनी समस्या लिख भी सकते है। जिसके बाद Cancel Product पर क्लिक करें।

 

meesho in Hindi

 

5) यह सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपकी ऑर्डर कैंसल हो जाएगा। जिसका स्टेटस आप ऑर्डर आईडी में देख सकते है।

 

meesho App se shoping kare

 

Meesho Order / Product / Return / Exchange कैसे करे

जब आप एक ग्राहक के रूप में इसके ऐप के जरिये किसी भी तरह के सामान का ऑर्डर करते है और डिलिवरी होने के बाद आपको पता चलती है कि यह प्रॉडक्ट अच्छी नही आई है, तब उसके जगह exchange या अपने अकाउंट में उस सामान को फिर से उनके पास भेजकर पैसा ले सकते है।

  1. इसके लिए मीशो ऐप को ओपेन कर Order मेनू में जाएँ।
  2. जिस भी ऑर्डर को रिटर्न करना चाहते है उस पर क्लिक करें।
  3. प्रोडक्ट डिलीवर होने के बाद वहाँ Return का ऑप्शन शो होने लग जाता है। जिस पर जाने के बाद अपना कारण बताएं।
  4. जिसमें Exchange और Refund का ऑप्शन मिलेगा। आप जो भी करना चाहते है उसे सेलेक्ट कर अपना कारण लिखें और प्रॉडक्ट का 4 फोटो भी अपलोड करें।
  5. फिर चेक बॉक्स पर क्लिक करके Submit पर क्लिक करने के बाद ऑर्डर रिटर्न रिकुएस्ट एसेप्ट हो जाता है।
  6. जिसके अगले दिन डिलिवरी बॉय आपके एड्रेस पर आकर उस प्रोडक्ट को ले जायेगा और आपने रिफ़ंड के लिए अनुरोध किया है तब 12 घंटे के अंदर पैसा आपके अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाता है तो वही exchange करने पर दूसरी प्रॉडक्ट दिया जाता है।

 

Meesho App से पैसे कैसे कमाये – Meesho Make Money

आप चाहे तो दूसरे के प्रॉडक्ट को किसी दूसरे के साथ बेचकर मीशो से पैसा कमा सकते है जो काफी आसान है।

इसमें आपको ज्यादा कुछ नही करना होता है बस प्रॉडक्ट सेलेक्ट करके उसे अपने मार्जिन को एड करके उसका लिंक दूसरे व्यक्ति से शेयर करके पैसा कमा सकते है:

1) जैसा कि आपको पता है इस शॉपिंग साइट पर सस्ते दाम में अच्छा सामान मिल जाती है। इससे पैसा कमाने के लिए किसी एक प्रॉडक्ट को सेलेक्ट करें।

2) उसके बाद प्रॉडक्ट को कार्ट में एड करने के बाद जब अपना एड्रेस सेलेक्ट करके आगे बढ़ते है।

3) तब Payment पेज पर Reselling the Order का ऑप्शन मिलती है। जिसमें Yes पर क्लिक करना है।

4) फिर वहाँ पर आप इसके रियल प्राइज़ से अपना कितना कमिशन यानि मार्जिन रखना चाहते है। उसे एड करें। अगर किसी प्रॉडक्ट का दाम ₹638 है तब उसमें अपना ₹145 मार्जिन जोड़कर उसे ₹783 में बेच सकते है।

यहाँ आप को सभी Expensive जोड़ना होता है जैसे की → GST TAX, Product Cost, Packing, Transport, Return.etc

 

meesho se product kaise cancel kare

 

5) जिसके बाद लिंक शेयर का ऑप्शन आ जायेगी। जिसे सभी तरह के सोश्ल मीडिया प्लैटफ़ार्म पर दोस्तो, रिश्तेदार इत्यादि के साथ लिंक साझा कर सकते है और जब वह उस प्रॉडक्ट का ऑर्डर करते है तब आपकी कमीनशन आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाता है।

 

FAQ’s – meesho order cancel kaise kare

Q. क्या मीशो ऐप सुरक्षित है

यह एक भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी है जो ऑनलाइन रिसेलिंग और रिटेल रेट पर प्रॉडक्ट ग्राहक को प्रोवाइड करवाता है जो 100% सिक्योर और सुरक्षित एप्लिकेशन है। जिसकी मदद से बिना किसी परेशानी से खरीददारी किया जा सकता है।

Q. ऑनलाइन शॉपिंग कैसे होता है

यह बहुत ही आसान होती है। इसके लिए मीशो जैसी शॉपिंग साइट का सहायता ले सकते है। जिसमें प्रॉडक्ट सेलेक्ट करने के बाद अपना एड्रेस देकर और पेमेंट मेथड चुनने के बाद ऑर्डर प्लेस कर सकते है। जिसके 10 दिनों के अंदर आपके द्वारा दिया गया एड्रेस पर वह प्रॉडक्ट डिलीवर कर दिया जाता है।

Q. मीशो में अबाउट में क्या लिखे

इस तरह के ऑप्शन सभी ग्राहकों के अकाउंट में शो करता है, जिसमें आप अपने बारें में कुछ भी लिख सकते है और अगर आप इस पर अपना प्रॉडक्ट सेल करते है तब अपने कंपनी के बारें में ऐक्ट्रेक्टिव इन्फॉर्मेशन लिख सकते है। आप चाहे तो इसे छोड़ भी सकते है जिसे फिल करना ऑप्शनल है।

Q. क्या मीशो ऐप बैंक डिटेल्स के लिए सुरक्षित है

जैसा कि आपको पता होगा कि यह एक सुरक्षित शॉपिंग साइट है। जिस पर किसी भी तरह के अपना जानकारी देना पूरी तरह से सुरक्षित है चाहे वह आपकी बैंक डिटेल्स ही क्यों न हो। इसका सर्वर इंडिया में ही होने से यह भारतीय ग्राहकों के लिए और अधिक सेफ ऐप है।

Q. सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग कौन सा है

अगर हम दुनिया के सबसे सस्ता शॉपिंग साइट की बात करें तो उसमें प्रथम Alibaba और Shopsy साइट का ही नाम आती है, तो वही इंडिया के तौर पर देखा जाएँ तो Meesho, Shopee, Mall91 जैसा साइट का नाम आती है।

Q. शॉपिंग के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें

इंटरनेट पर शॉपिंग करने के हमारे पास बहुत सारे ऑप्शन होती है, लेकिन अगर किसी भरोसेमंद शॉपिंग ऐप की बात करें तो आप Amazon, Flipkart, Meesho, Myntra जैसी प्रसिद्ध ऐप को डाउनलोड कर अपनी ऑनलाइन खरीददारी को जारी रख सकते है।

 

Conclusion

इस ब्लॉग लेख में आपने Meesho par order kaise kare in Hindi (Step by Step) के बारें में जाना। आशा करते है,आप मीशो से ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करें की पूरी जानकारी जान चुके होंगे।

अगर आपका इससे संबन्धित किसी भी तरह का सवाल है तब नीचे कमेन्ट में पूछ सकते है जिसका जवाब जल्द से जल्द दिया जायेगा।

आपको लगता है कि इसे दूसरे के साथ भी शेयर करना चाहिए तो इसे सोश्ल मीडिया पर सबके साथ इसे साझा अवश्य करें। शुरू से अंत तक इस लेख को पढ़ने करने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…

 

Leave a Comment