क्या आप के साथ भी ऐसा कभी हुआ है जो हमारे साथ हुआ था याने की Window 10 का password भूल जाना ” Ya “बेशक हुआ ही होगा इसीलिए तो आप हमारा यह पोस्ट पढ़ रहे है तो नमस्कार मित्रो हमारे हिंदी blog में आप स्वागत है
मित्रो Microsoft का अबतक का latest operating system window 10 है और आने वाले हर new लैपटॉप या डेस्कटॉप में हमे window 10 देखने मिल जाते है या तो हम खुद हमारे कंप्यूटर या लैपटॉप में विंडो 10 install कर देते है
पर प्रॉब्लम तब होती है जब हम हमारे कंप्यूटर का पासवर्ड भूल जाते है ऐसे में हम ने internet पर window 7 या window 8 के पासवर्ड को कैसे reset करते है
यह खूब पढ़ा है पर आप ने शायद अबतक window 10 के password को Reset करने का genuine तरीका इंटरनेट पर कही पढ़ा नहीं होगा तो इसी बात पर ध्यान देकर हम window 10 को crack करने का genuine तरीका ले आये है
जिस के बाद आप कभी भी window 10 के password को bypass कर सकते है तो चलो शुरू करते है ‘Window 10 का password भूल गए तो उसे कैसे Crack करे ‘
Window 10 32 bit or 64 bit का Password कैसे Crack करे
अगर आपने window 10 के कंप्यूटर को password दिया है और भूल गए है तो आप के पास 2 चीज़ होना जरूरी है जिस के मदत से आप किसी भी कंप्यूटर के password को आसानी से crack कर सकते है और वे 2 चीज़ है → Pen drive और Software अगर आप के पास 4gb का pen drive होगा तो भी चलेगा और सॉफ्टवेयर में आप के पास Lazersoft Recovery नाम का सॉफ्टवेयर होना जरूरी है जिसे आप निचे दिए बटन पर क्लिक कर के free download कर सकते है
1 ) Lazersoft सॉफ्टवेयर download होने के बाद उसे Simply अपने Computer में install करे और launch बटन पर क्लिक करे
2 ) Lazersoft software को open करने के बाद आप के सामने एक simple सा interface open होगा जिस में Burn CD/ USB Disk बटन को select करे
3) जैसे ही आप Burn CD / USB Disk option को select करते है वैसे ही आप के सामने एक New Window खुलेगी जहा आप को केवल Next बटन पर click करना है
4) Next बटन पर क्लिक करने के बाद आप के सामने 3 option show होंगे जैसे की
- CD /DVD
- USB Flash
- ISO image
बेशक हम 2nd option select करेंगे क्यों की हमे pen-drive लगाकर ही window 10 का password crack करना है पर अगर आप के पास pendrive नहीं है तो आप 1st option भी select कर सकते है जिस के लिए आप को blank CD या DVD की जरूरत पड़ेगी
5) start बटन पर क्लिक करते ही आप को pendrive को format करने के लिए पूछा जायेगा तब ” Yes ” बटन पर क्लिक कर दीजिये
6) Yes बटन पर क्लिक करने के बाद आपका Pen drive format होकर Automatic boot होना start होगा जैसे की आप निचे दिए image में देख सकते है
7) Pendrive boot होने के बाद finish बटन पर click कर दीजिये
दोस्तों यहा हमारा Pen-drive रेडी होग या है अब हम इस Pendrive के हेल्प से किसी भी Operating system के password को crack कर सकते है जैसे की
- window xp
- window vista
- window 7
- window 8
- window 8.1
- window 10 32 bit
- window 10 64 bit
तो अब आप के मन मे सवाल आया होगा की password कैसे crack करे तो चले पता करे window का password कैसे crack करे
How to crack window 10 password in hindi
1 ) Pendrive का काम पूरा होने के बाद computer को restart करे
2 ) Computer के Bios Setting में enter करे
[ bios सेटिंग में Enter करने के लिए computer restart होते ही keyboard के ऊपर → F1 or F2 or Del बटन दबाये ]
3) First boot device USB रखे
4 ) अब F10 बटन press कर के setting को save करे और कंप्यूटर को Restart करे . कंप्यूटर restart होने के बाद आप के सामने 2 option show होंगे जैसे की आप निचे दिए image में देख सकते है ! जहा आपको Lazersoft Live CD बटन पर click करना है
5 ) Lazersoft Live CD बटन पर click करने के बाद आप के सामने Lazersoft का interface open होगा जहा Password recovery बटन पर click करे
6) Password recovery बटन पर click करने के बाद आप के सामने Reset Wizard खुलेगा जहा Next बटन पर click करे ! Next बटन पर click करते ही आप के सामने एक pop up आएगा जहा Yes बटन पर click करे
7 ) Next बटन पर क्लिक करने के बाद आप के सामने और एक Window ओपन होगी जहा यह सॉफ्टवेयर Automatic आप के Window को identify करेगा जैसे की अगर आप के कंप्यूटर में window 8 है तो वहा आप को window 8 दिखाई देगा या अगर Window 10 है तो वहा आप को window 10 का option दिखाई देगा तो हमारे computer में तो विंडो 10 है इसीलिए आप निचे दिए image में देख सकते है की Drop – down menu में window 10 दिखाई दे रहा है बस अब Next बटन पर click करे
8 ) जैसे ही आप Next बटन को select करते है वैसे ही आप के सामने एक window Show होगी जहा आप के कंप्यूटर में लगे सारे Account show होंगे जैसे की User Account और Administrator Account बस अब आपने उस Account को select करे जिस पर आप ने Password दिया हैं
9 ) अब next बटन पर click करे जहा आप को Reset / unlock का एक बटन show होगा बस उस बटन पर click करे
10 ) Click करते ही आप के window 10 का password Remove हो जायेगा
मित्रो इसी तरह आप Desktop या laptop में लगे किसी भी window का पासवर्ड आसानी से crack कर सकते है
याद रखे यह जानकारी केवल आप के knowledge के लिए है कृपया इसका गलत इस्तिमाल ना करे
bhut hi acha artical likha h priya ji
धन्यवाद अजय
aap ye btaye ki adsense apply krne ke liye website per daily kitne view/visiters aane chahiye
Sir,mera computer me box nahi bajta hai
Windows 7 64 bit hai
Sound driver install kare :- Yaha click kare Aur pura article padhe