दोस्तोआज के ज़माने में YouTube कैसे इस्तिमाल करते है या चलाते है इसके बारे मे आप को बताने की जरूरत नही है क्यों की जिस तरह से Technology विकसित होती जा रही है
उस तरह से हम भी उसे समझ ने की कोशिश करते आ रहे है ! पर Problem तब होती है जब हमे उस technology का इतिहास ही पता नही होता है तो दोस्तो यह problem नहीं है
पर अगर हम जिस technology को इस्तिमाल कर रहे है उसका अगर History पता चले तो उस technology को इस्तिमाल करने का मजा कुछ अलग ही होता है 🙂
- Apple Company के बारे 11 interesting Fact In Hindi
- चाइना में Google, Facebook, Whatsapp क्यों ban है
YouTube Ki Jankari Hindi Me | यूट्यूब की जानकारी हिंदी मे
दोस्तो Youtube एक Video Sharing website है जहा हम Video देख भी सकते है और Share भी कर सकते है ! Paypal के 3 कर्मचारी Chad Hurley ,Steve Chen ,Jawed Karim, ne 14 February 2005 में YOUTUBE को बनाया
Mr.Hurley ने paypal के पहले Indiana University of Pennsylvania में design की पढाई पूरी की और jawed karim और Steve Chen इन्होने मिलकर Illinois at Urbana-Champaign से Computer science की Study पूरी की थी
15 February 2005 को Youtube.Com नाम से Domain को register किया गया था फिर उसके कही महीनो के बाद Website को develop किया गया और Creators ने Website को Official announce करने के 6 month पाहिले ही public के लिए Site की Preview करवाई थी
दोस्तो Internet के दुनिआ में YouTube की शुरवात होने से पहिला Users को online Video Share करने के लिए कुछ ही तरीके उपलब्ध थे |
फिर Youtube ने उन Users को simple interface और user free technique से उन्हें इन सुविधा से रूबरू करवाया जहा वे कही से अपने video को सरल तरीके से internet पर free में upload कर सकते है
और उसे आपने दोस्तो के साथ Share भी कर सकते है और यह तरीका users को बहोत पसंत आने लगा और देखते ही देखते Youtube Logon में popular होते चला गया
Youtube बंद करने की मांग (objection)
Youtube शुरू होने के बाद कही Country ‘s मे जैसे की
- Iran
- Tunisia
- Thailand
ने Youtube पर रोक लगा दी थी जिसे बाद में हटाया गया
- 1 October 2007 मे Turkey मे Youtube के कुछ pages पर रोक लगाया था जिसे 2 दिन के बाद हटाया गया
- 5 may 2008 मे गयीतुर्की मे Youtube को ban किया था
- United Arab जैसे country मे भी Youtube के कुछ -कुछ page को रोका गया था
- 23 February 2008 मे [blocked YouTube due to “offensive material” towards the Islamic faith including the display of pictures of the prophet] के अनुसार Pakistani अधिकारों के कहने पर पुरे दुनिआ मे Youtube को 2 दिनो के लिए block किया था
- हजारो Pakistani popular Hotspot shield (VPN) के Help से Youtube का इस्तिमाल करते थे। फिर 26 January 2008 मे Youtube से Offensive material निकालने के बाद यह रोक हटाई गयी
- दोस्तो कुछ Country’s मे Collages & School Student पर Youtube का असर होने लगा था जिसके वजह से उन Country में भी Youtube को Ban किया गया था
Youtube के Video player की जानकारी
Youtube का Video player Play Back Technology Macromedia के Flash-player पर आधारित है जिस के वजह से Browser मे Youtube play करने के लिए flash player का plugin install करना जरूरी है
दोस्तों flash payer एक freeware Software है जिसका इस्तिमाल कर के Users Youtube पर extra feature का मजे ले सकता है जैसे की [Full Screen] [Short Screen][Video Forwarding] [or More]
YouTube पर निचे दिए सारे Video Format Support करते है जैसे की
- WMV
- AVI
- MOV
- 3GP
- MP4
- MPEG
YouTube की Term and Condition in Hindi
According term and condition ” यूजर किसी भी Copyright Holder के Permission के बिना Video को upload नही कर सकता है,
इसके सिवाय यूज़र Adult, Pornographic, Harassment, Commercial, Criminal Video जैसे Content को YouTube पर Share करना ban है और अगर आप ऐसे करते हो तो Youtube के पास पूरा अधिकार है की वो आप के channel को Delete कर दे
- Format किये बिना Window 10 को Window 7 जैसे कैसे बनाये
- पता करे Android क्या है और कैसे बना | Android की पूरी जानकारी
YouTube की Interesting जानकारी in Hindi
1) YouTube User आपने Youtube Channel पर 20 GB तक का Video Upload कर सकता है जो पहिला 1 GB तक हुआ करता था
2) Youtube.com के नाम को लेकर utube.com जो video Sharing की ही दुसरो की Site है इन्ह मे बडे झगडे हुए थे जो high Court मे जाकर रुके
3) Youtube ने 15 June 2015 मे अपना Mobile Version Launch किया जो हर Mobile में Support करता है
4) Youtube Mobile Site xHTML पर बनाई गयी है
5) June 2007 मे Apple ने आपने I-phone मे Youtube को lunch किया इसके साथ Apple TV, Apple iPod में भी YouTube को जोड दिया
6) January 2009 मे Youtube ने [Youtube-for-TV] lunch किया
7) alexa.com के according Youtube दुनिआ का सब से ज्यादा search करने वाले Site मे से दूसरे नंबर पर आता है और नंबर 1 Google का लगता है तो सोचो Youtube की Popularity कितनी होगी
दोस्तो आज के Date में Youtube से लाखो लोक अपना घर चला रहे है ! Youtube से हजारो लोक लाखो रुपये कमा रहे है
और उन सब के लिए Youtube किसी भगवान से कम नही ही और हम भी Youtube को भगवान से कम नही मानते है क्यों की हम ने देखा है Youtube ने कितने लोगो की जिंदगी बदली है…
- 2,000 से भी ज्यादा WhatsApp Group की link in Hindi
- किसी भी WinZip या WinRar फाइल का Password को कैसे तोड़े
अगर आप ने हमारे Blog को अबतक Subscribe नहीं किया है तो अभी Subscribe कर दो क्यों की हम रोजाना कंप्यूटर, लैपटॉप, हार्डवेयर, चिपलेवेल, हैकिंग, टेक्नोलॉजी, ट्रिक, टिप्स, से जुड़े नए–नए लेख आप के लिए हिंदी में लाते रहते है