Youtube Nahi Chal Raha Hai: यूट्यूब आजके समय में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली एप है यूट्यूब का एक दिन के लिए भी सही से काम न करना बहुत नुकसानदायक होता है इसलिए यूट्यूब पर आने वाली सभी प्रकार की समस्याएं भी बहुत संगीन रूप से ली जाती है
यूट्यूब में वैसे तो उसके सर्वर की तरफ से कोई दिक्कत नही आती बहुत कम ही होता है की यूट्यूब की तरफ से कोई दिक्कत देखने को मिले, मुख्य रूप से यूट्यूब पर दिक्कत फोन में डाटा कनेक्शन, डाटा परमिशन और लॉग इन न होने के कारन आती है
हम यूट्यूब को बिना किसी लॉग इन आईडी के नही चला सकते है तो जब कभी किसी भी कारन की वजह से हमारी लोइन आईडी Log Out हो जाती है तो हमें सिर्फ और सिर्फ Sign In का ही विकल्प देखने को मिलता है जोकि एक आम समस्या है
मुख्य रूप से Youtube नही चल रहा से यूजर का तात्पर्य रहता है यूट्यूब खुल तो रहा है पर वह लोडिंग ही दिखा रहा है डाटा होने और डाटा On के बाद भी यह समस्या आ रही होती है
बहुत लोगों को Google Chrome पे यही समस्या देखने को मिलती है उनका यूट्यूब भी खुलता है पर जैसे ही वह किसी भी विडियो पर क्लिक करते है वह Youtube का विडियो नही चलता है इसके बारे में भी हम बात करेंगे
असल में यह समस्या हमारे फोन में डाटा सेटिंग के कारन आती है हमें तो लगता है कि हमारे फोन में तो डाटा चल रहा है फिर भी यूट्यूब डाटा कैच क्यों नही कर पा रहा इसके लिए कुछ फ़ोन की सेटिंग होती है जिससे हम यूट्यूब का ही नही अपने पूरे फ़ोन के डाटा को मैनेज कर सकते है
आजके इस आर्टिकल में हम यूट्यूब न चलने से जुड़े सभी कारणों और उनके समाधान के बारे में आपको डिटेल में बताने का प्रयास करेंगे,
साथ में लैपटॉप पर क्रोम पर जब यूट्यूब से जुडी दिक्कतें आती है तो समाधान भी थोडा मुश्किल होता है जिसके बारे में भी हम डिटेल में बात करेंगे
यदि आप भी Youtube nahi chal raha hai जैसे प्रॉब्लम से परेशान हो तो इस लेख को शुरवात से अंत तक जरूर पढ़े जिसके मदत से वर्तमान या भविष्य में Youtube से जुड़े इस प्रॉब्लम से कभी भी परेशां होने के जरूरत नहीं पड़ेगी
Youtube Nahi Chal Raha Hai
इसका मुख्य कारण हमारे यूट्यूब के डाटा सेवाओं का बंद होना होता है, हमारे फ़ोन में एक ऐसी भी सेटिंग होती है जिससे हम किसी भी एप को डाटा या Wifi का इस्तेमाल करना है या नही करना इसको नियंत्रित करते है
यदि वहाँ से आपके किसी भी एप की डाटा की सुविधा या Wifi से चलने की सेवा बंद है तो आप कुछ भी कर ले आपकी वह एप डाटा का इस्तेमाल नही कर पायेगी
इसी चीज़ के कारन ही बहुत लोगों का यूट्यूब लोड होते हुए दीखता है पर उसपे कुछ आता नही और हम डाटा On करने के बाद भी अपनी एप को चला नही पाते
ऐसा सिर्फ यूट्यूब के साथ ही नही बहुत सी एप के साथ हो सकता है वैसे तो By Default सेटिंग से यूट्यूब एप के द्वारा डाटा का इस्तेमाल करने की अनुमति होती है
पर बहुत से ऐसे कारन होते है जिनके कारण यह सेवा बंद होती है और आप किसी और तरह से कुछ भी कर ले आप जिन एप के लिए चाहे वो यूट्यूब हो या कोई भी एप हो यह सेवा बंद होगी आप उसका इस्तेमाल नही कर पायेंगे
यूट्यूब नही चल रहा सही करने का पहला तरीका
STEP 1 : अपने फोन की Setting को Open करिये
STEP 2 : Apps को सर्च करिये या नीचे से Apps के विकल्प को ढूंढ कर उस पर Click करिये
STEP 3 : इसमें आपको Manage Apps के विकल्प को Click कर दीजिए
STEP 4 : इसके बाद आपको आपके फ़ोन की सभी एप आपके सामने Display होंगी
STEP 5 : आपको सर्च बार की सहायता से या नीचे जाते जाते यूट्यूब का विकल्प भी दिख जाएगा
STEP 6 : यूट्यूब के विकल्प पर Click करना है जिससे आप Youtube App की एप इनफार्मेशन वाले पेज पर पहुच जायेंगे
STEP 7 : जिसमे आपको बहुत से विकल्प देखने को मिलेंगे यहाँ से एक तरह से अपने एप की उन सब सेटिंग को कण्ट्रोल कर सकते है जो आपकी एप से जुडी हुई है और जिनका एक्सेस आपके फोन से किया जा सकता है
STEP 8 : इसमें एक विकल्प Data Usage का भी होगा, यह किसी और नाम से भी हो सकता है या तो आपके फोन में आपको सीधे यही पर मोबाइल डाटा और Wifi का विकल्प भी दिया हो सकता है
STEP 9 : यह अलग अलग फोन के लिए अलग अलग तरह का होता है पर सभी फोन में आपको यह सुविधा देखने को मिलेंगे तो जिस भी तरह से यह आपके फोन में है आपको देख लेना है
STEP 10 : Restrict Data Usage या Data Usage के नाम से यह बहुत से फोन में उपलब्ध होता है
STEP 11 : यहाँ पे यदि आपको Turn Off Data का विकल्प दिख रहा है तो इसका मतलब है की आपके यूट्यूब को डाटा का इस्तेमाल करने की अनुमति नही दी गयी है
STEP 12 : आपको Restrict Data Usage के विकल्प पर क्लिक करके यदि दो सिम है तो दोनों सीमो के लिए और यदि एक सिम है तो Mobile Data के आगे Click करना है
STEP 13 : जिसके बाद OK कर देना है
STEP 14 : आपको अब अपने एप पर वापस जाना है और अपनी एप को बैकग्राउंड से हटा के फिरसे चला के देखना है
STEP 15 : आपकी एप पर कंटेंट लोड होने लग गया होगा और आपकी एप सही से चलने लग गयी होगी
दुसरे तरीके से जाने Youtube सही कैसे करे
यदि Youtube Video के Loading में दिक्कत आ रही है तो उसके लिए आप को ऊपर वाली ही चीज़ों करनी होंगी पर आप निचे दिए आसान तरीके से भी यह Problem Fix कर सकते है कर सकते है
STEP 1 : आपको Youtube एप्लीकेशन पर लम्बे समय तक क्लिक करके रखना है जिसके कारण Youtube की कुछ मुख्य सेटिंग का विकल्प वही से दिखने लगेगा
STPE 2 : जिसके Explore, Subscriptions और Search का विकल्प नीचे की तरफ और Share, App Info और Remove का विकल्प ऊपर की तरफ देखने को मिल जाएगा
STEP 3 : आपको App Info के विकल्प पर Click करना है और आप सीधा अपने एप की मुख्य सेटिंग पर पहुँच जायेंगे
STEP 4 : जहाँ से आपको डाटा यूसेज या रिस्ट्रिक्टेड डाटा यूसेज के विकल्प पर जाके Mobile Data के विकल्प को इनेबल करना है
STEP 5 : वापस से अपनी एप को बैकग्राउंड से हटा कर वापस से चलाना है वैसे तो बैकग्राउंड से भी हटाने की ज़रुरत नही है पर ऐसा करने से अगर कोई दिक्कत लोडिंग में आने भी वाले होगी तो नही आएगी
Youtube पर डाटा और Wifi के एक्सेस को कैसे कण्ट्रोल करे
कभी कभी ऐसा होता है की आपके Youtube को Wifi का इस्तेमाल करने की परमिशन नही रहती है इसलिए जबतक आप डाटा पर काम करते है
सब सही रहता है पर जैसे ही आप Wifi की सेवा का इस्तेमाल करना शुरू करते है आपका यूट्यूब फिरसे लोड नही कर पाता है और हमें लगता है जैसे हमारे Wifi या फ़ोन में ही कोई दिक्कत हो
हमारे फोन में हर डाटा यूसेज को कण्ट्रोल करने की एक सेवा मौजूद होती है उसी सेवा के कारण ही यह सब हो रहा होता है वहां से बस परमिशन देना रहता है
STEP 1 : आपको अपने फोन की सेटिंग को On करना है
STEP 2 : उसे आपको Data Usage के विकल्प को सर्च करना है आप चाहे तो इस विकल्प को स्क्रॉल करके ढूंढ भी सकते है
STEP 3 : उसके बाद आपको अपने फोन की एप दिखना शुरू हो जायेंगे आपको यदि आपके फोन में सर्च का विकल्प दिख रहा है तो आप वहां से Youtube सर्च कर सकते है नही तो आपको नीचे Youtube का विकल्प देखने को मिल जायेगा
STEP 4 : उसपे क्लिक करने पर आप इस एप से कितना डाटा का इस्तेमाल करते है दिख जायेगा और साथ में आपको तीन विकल्प भी दिखेंगे जिसकी सहायता से आप आराम से अपने एप की डाटा सेटिंग को कण्ट्रोल कर सकते है
- Mobile Data
- Wi-Fi
- Background Data
STEP 5 : इनको इनेबल करने से आपका एप इन सब सेवाओं का इस्तेमाल कर पायेगा पर यदि आप इन्हें बंद कर दे रहे है तो आप इन सेवावों का इस्तेमाल नही कर पाएंगे
STEP 6 : इसी कारन यदि आपके Youtube एप का Wifi से डाटा इस्तेमाल करके पर इनेबल की जगह डिसएबल होगा तभी आपको Wifi से अपना Youtube चलाने में समस्या आ रही होगी
STEP 7 : आप इस सेटिंग में जाए और तीनों चीज़ों को इनेबल कर दे इसके बाद आपकी एप हर तरह से डाटा का इस्तेमाल कर पाने में सक्षम होगी
Youtube को अपडेट करे और उसपे Sign in करे
बहुत बार ऐसा देखा गया है की जब लोग कहते है की उनका Youtube नही चल रहा है तो इनसे उनका मतलब होता है की कुछ कारणों की वजह से उनका Youtube गूगल आईडी पर Sign In नही है और बिना Sign In किये Youtube चलाया नही जा सकता है
तो यदि यह दिक्कत है तो आपको आपके Youtube खुलने पर आपको Sign In करना है जिसका एक ही समाधान है की आपको Sign In कर लेना चाहिए
जिसके लिए आपको अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड डालना है और किसी कारन से आप अपना पासवर्ड भूल चुके है तो फॉरगॉट पासवर्ड पर क्लिक करके अपना पासवर्ड रिसेट कर सकते है जिसके लिए बहुत से तरीके मौजूद है
यदि आप नया अकाउंट बनाना चाहते है तो Create Account पर क्लिक करिए
Sign In होने के बाद आपका अकाउंट चलने लग जाएगा और आराम से आप अपने Youtube का इस्तेमाल कर पाएंगे, समय समय पर अपने Youtube को अपडेट करना भी ज़रूरी होता है
Youtube में Sign In करने के लिए आप का Gmail Account होना जरूरी है | यदि आप जीमेल अकाउंट नहीं है तो Creat Gmail Account पर क्लिक कर के अपना अकाउंट Free में क्रिएट कर सकते है
VPN (Virtual Private Network) का इस्तिमाल न करे
अक्सर कही सारे उपभोक्ता ब्लॉक वेबसाइट को अनब्लॉक करने और खुद के IP Address को छुपाने के लिए अपने मोबाइल में VPN नामक एप्लीकेशन का इस्तिमाल करते है, लेकिन VPN के वजह से मोबाइल का इंटरनेट काफी स्लो हो जाता है
क्यों की VPN आप को किसी अन्य देश के सर्वर से जोड़ देता है जिसके वजह से आप का इंटरनेट आप के देश के बजाय दूसरे किसी देश के सर्वर से ट्रवेल कर के आप के मोबाइल में आता है और यही कारन है की आप के मोबाइल का इंटरनेट स्पीड धीमी हो जाती है
और यदि इंटरनेट स्लो है तो आप के मोबाइल या कंप्यूटर में Youtube Offline, या Loading, buffring जैसे समस्या देखने के लिए मिलेंगे इसी लिए यदि आप Youtube इस्तिमाल कर रहे है तो उस वक्त VPN को Off रखे
Computer me Youtube Nahi Chal Raha Hai Thik Kare
लैपटॉप पर हम क्रोम, बिंग या किसी भी सर्च इंजन के इस्तेमाल से यदि Youtube.com पर जाके यूट्यूब चलाते है तो कभी कभी हमें किसी भी विडियो को चलाते हुए दिक्कत होती है वह लोडिंग ही दिखता है सब दिखता है पर लोड ही करता रहता है
चाहे हम जिस भी विडियो को प्ले कर ले, लैपटॉप पर जब ऐसी दिक्कतें आती है तब ये समझना मुश्किल है की ऐसा हो क्यों रहा है और इसको सही कैसे करे
पहला तरीका
STEP 1 : सबसे पहले अपने क्रोम ब्राउज़र की सेटिंग Open करिये
STEP 2 : आपको अपने ब्राउज़र पर बाए तरफ बने तीन डॉट के निशान पर क्लिक करना है
STEP 3 : यहाँ पर आपको History का विकल्प मिलेगा आपको उसपे क्लिक करना है जिसके बाद आपको history का सबसे ऊपर की विकल्प दिखेगा
STEP 4 : जिस पर आपको क्लिक करना है आप शॉर्टकट Control + H की सहायता से भी यहाँ तक पहुच सकते है
STEP 5 : दाएं तरफ Clear Browsing Data का विकल्प दिया होगा आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है
STEP 6 : आपको एडवांस विकल्प पर जाना है और पासवर्ड एंड अदर डाटा के ऊपर वाले सारे बॉक्सेस पर क्लिक कर देना है और उसके बाद Clear Data के विकल्प पर Click कर देना है
दूसरा तरीका
STEP 1 : आपको आपके लैपटॉप के सर्च बॉक्स में जाके Run सर्च करना है
STEP 2 : जिसके बाद आपके सामने Run नाम की एप खुल जाएगी, इस एप की एक छोटी सी विंडो खुलती है
STEP 3 : इसे आप Windows + R के शॉर्टकट के इस्तेमाल से ओपन कर सकते थे
STEP 4 : इसपे आपको Prefetch डाल के सर्च करना है
STEP 5 : इसके बाद आपसे Continue की परमिशन मांगेगा जिससे आपको Continue पर क्लिक कर देना है
STEP 6 : उसके बाद आपके सामने कुछ फाइल्स दिखेंगे आपको Ctrl + A करके इन फाइल्स को सेलेक्ट कर लेना है और डिलीट पर जाके डिलीट कर देना है
STEP 7 : फिरसे आपको Windows + R पर क्लिक करना है
STEP 8 : इस बार आपको Temp सर्च करना है
STEP 9 : इसमें भी कुछ फाइल्स खुलेंगे
STEP 10 : Ctrl + A करके सब फाइल्स सेलेक्ट कर लेना है और Delete कर देना है
STEP 11 : एक बार फिरसे आपको Windows + R पर क्लिक करना है
STEP 12 : इस बार %temp% सर्च करना है
STEP 13 : और इस बार भी पिछले तरीके से ही Continue करना है Ctrl + A करके सेलेक्ट करना है और डिलीट के विकल्प पर जाके डिलीट कर देना है
यह तीनो प्रक्रिया पूरी होने पर अपने ब्राउज़र को रिफ्रेश करिये और देखिये की आपकी एप अभी भी चल रही है या नही, यदि अभी भी नही चल रही तो आगे के स्टेप को भी फॉलो करे
तीसरा तरीका
STEP 1 : हमारे लैपटॉप का टाइम सही टाइम के साथ मैच करना चाहिए, मुख्य रूप से टाइम और डेट की सेटिंग न होने के ही कारन यह सब समस्याएँ होती है
STEP 2 : हमें बस अपने टाइम और डेट को सेट करना है बाकी यह समस्या दूर हो जाएगी
STEP 3 : आपको एक नई टैब ओपन करना है और उस टैब पर सर्च करना है Today Date and Time
STEP 4 : यदि आपको क्लॉक सही होगी तो आपको डेट और टाइम दिख जाएगा नही तो आपके सामने के पेज खुलेगा
STEP 5 : इस पेज का यही मतलब है की आपका टाइम पीछे है और आपको इसे सही करने की आवश्यकता है
STEP 6 : आपको अपनी सेटिंग में जाके डेट एंड टाइम के विकल्प पर क्लिक करके या तो अपने टाइम को आटोमेटिक कर देना है या तो उसे आजके डेट और टाइम के हिसाब से सेट करना है
सेट होने के बाद आपको एक बार फिरसे नई तब ओपन करके Today Date and Time डाल के चेक करना है यदि आपका टाइम और डेट दिखा रहा है तो सब सही है
अब वापस से Youtube पर जाके रिफ्रेश करके देखना है, आपकी समस्या ठीक चुकी होगी और आपके विडियो चलने लग चुके होंगे
मुख्य रूप से पहले दुसरे स्टेप में ही आपकी समस्या ठीक हो जानी चाहिए यदि नही हुई तो इस स्टेप से ठीक हो जाएँगी
Youtube Offline Bata Raha Hai
यदि आप के मोबाइल एंव कंप्यूटर में Youtube offline bata raha hai तो निचे दिए स्टेप को फॉलो करे
- सब से मोबाइल का नेटवर्क चेक करे यदि नेवटर्क में कोई दिक्कत है तो आप को नेटवर्क में आना पड़ेगा क्यों कही बार यह समस्या Week network conection के वजह से आती है
- यदि आप को यह समस्या मोबाइल में हो रही है तो आप को Youtube Application को Update करना जरूरी है तो ऐसे में Google play स्टोर पर विजिट कर के Application को Update कर दीजिये
- कूकीज और कैश के वजह से भी यह प्रॉब्लम दिखाई देती है तो ऐसे में एक बार incognito mode में Chrome को ओपन किये और वह Youtube को ओपन कर के देखिये यदि वह Youtube Offline नहीं Bata Raha Hai तो आप को अपने ब्राउज़र से कूकीज और कैश को क्लियर करना जरूरी है
Youtube Update Nahi ho Raha hai
यदि आप के मोबाइल Youtube Update नहीं हो रहा है तो निचे दिए स्टेप को फॉलो करे :
मोबाइल Youtube Update नहीं होने का मुख्य कारन मोबाइल का स्पेस होता है, यदि आप के मोबाइल में स्पेस कम है तो Youtube app कभी भी Update नहीं होगा
इसीलिए सब से पहले आप को अपने मोबाइल में स्टोर Unwanted फाइल और इनस्टॉल किये Unwanted एप्लीकेशन को Uninstall कर दीजिये और कोशिश करे मोबाइल को ज्यादा से ज्यादा फ्री करे उसके बाद आप का Youtube आसानी से Update हो जायेगा
FAQs : Youtube Nahi Chal Raha Hai in Hindi
Q1: यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सर्च क्या किया जाता है?
यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सर्च Song किए जाते है
Q2 : यूट्यूब पर सबसे पहला चैनल किसका है?
यूट्यूब के को फाउंडर जावेद करीम का पहला चैनल था
Q3 : यूट्यूब चैनल की सेटिंग कैसे करें?
Youtube Studio की सहायता से हम सेटिंग कर सकते है इसकी एप और साईट दोनों मौजूद है
Q4 : यूट्यूब खराब क्यों होता है?
यह खराब नही होता बस इंटरनेट कनेक्टिविटी के सही न होने पर सही से नही वर्क करता है
Q5 : मेरे पीसी पर यूट्यूब काम क्यों नहीं कर रहा है?
धीमा इंटरनेट कनेक्शन और कूकीज और कैशे की वजह से कभी कभी पीसी पर Youtube काम नही करता है
Q6 : Youtube Install नहीं हो रहा है?
यूट्यूब इनस्टॉल नहीं होने का मुख्य कारन स्पेस और स्लो इंटरनेट होता है उसके लिए आप को अपने मोबाइल का स्पेस फ्री करना होगा और फ़ास्ट इंटरनेट के लिए नेटवर्क में आना होगा
Conclusion
आज के लेख में हम ने Youtube Nahi Chal Raha Hai जैसे महत्वपूर्ण और सवाल की पूरी जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की है और उम्मीद है की हमारे द्वारा साझा की यह ज्ञानवर्धन जानकारी आप को पसंत आयी होगी
यदि आप को यह लेख पसंत आता है तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और उन्हें भी इस नए टेक्नोलॉजी के बारे सूचित करे
और यदि आप के मन में इस YouTube नहीं चले तो क्या करे को लेकर कोई भी सवाल है तो निचे कमेंट में जरूर बताये हम आप के हर सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे लेख को शुरवात से अंत तक पढ़ने के लिए – धन्यवाद