पता करे Top 5 Hacking Devices के बारे में पूरी जानकारी

दोस्तों किसी भी Ethical Hacker या Hacker के हथियार उनके Tools (device) होते है जो उन्हें किसी भी मुसीबत से निकलने में बहोत help करते है तो आज हम उन्ही 5 Device के बारे में बात करेंगे जिसे Almost सारे Hackers इस्तिमाल करते है और अगर आप को हैकर बन ना है तो आप को भी इन Device के बारे में जरूर पता होना चाहिए तो चले दोस्तों →पता करे Top 5 Hacking Devices के बारे में पूरी जानकारी

 

hack kaise kare

 

Top 5 Hacking Devices In Hindi | Best Hacking gadgets ki Jankari

 

1) Raspberry Pi SBCs

दोस्तों Raspberry Pi 3B और Raspberry Zero W एक Single board Computer है जिसमे आप Kali Linux और parrot security os जैसे Operating System install कर सकते हो इसके सिवाय Hacking और penetration testing में काम आने वाले tools आप इसमें Install कर सकते हो दोस्तों आप इस Device से कोई भी common Attack कर सकते हो इसके सिवाय इस device को आप as portable computer भी इस्तिमाल कर सकते हो

 

raspberrypi3

 

Raspberry Pi में आप Wifi AP (Access Point ) या Repeater भी बना सकते हो इसके साथ साथ Hidden camera,Google chrome cast ,google assistant,WiFi Router,wifi jammer,portable Web-server,portable SDR Server के अलावा और कही सारे Hacking Project में Raspberry Pi का इस्तिमाल किया जा सकता है

दोस्तों इसमें Wifi का Support होता है इसीलिए इसे कही भी छुपाकर आसानी से Hacking का Setup किया जा सकता है

 

2)usb rubber ducky

 

duck

 

यह keystroke injection Device है जिसमे pre-programmed keystrok Store रहते है इसके help से आप pyload या shell code को High Speed से Victim के computer पर Run किया जा सकता है और इसकी खास बात यह है की इसे कोई Anti virus या Firewall Detect नहीं करता है इसीलिए usb rubber ducky tool को hacking में बहोत बार इस्तिमाल किया जाता है क्यों की इस इस Tool से victim के System से उसका Data ,password ,charting ,mail वगेरा चुराया जा सकता है

 

3) external wifi adapter

external wifi adapter का इस्तिमाल आप Raspberry Pi या laptop में Connect कर के आप ने आस -पास के Wifi को Hack करने के लिए कर सकते हो ! दोस्तों यह Device भी Hacking में बहोत काम आती है क्यों की इस device से कही सारे Hacking को अंजाम दिया जा सकता है जैसे की fake Access Point ,Wifi packet Monitoring ,Man-in-the-middle attack,Username _password Hack ,credit card की details capture करने में और Wifi jamming में किया जा सकता है इसके सिवाय Wifi phishing जैसे Attack भी आप external wifi adapter से कर सकते हो

 

4) usb live persistence kali

kali Linux या parrot operating System को इस USB Device में डाल कर live persistence bootable Drive बनाई जा सकती है ! दोस्तों इसमें penetration testing Tool को install कर के other hidden Script को इस Device में install किया जा सकता है ! जिस से हम किसी के भी Computer या Laptop को इस Usb से boot कर के उनके System में Live kali linux Start कर सकते है जैसे की मान लीजिये आप हर जगह Computer या Laptop साथ में नहीं ले जा सकते है इसके सिवाय नाही आप को किसी Computer में काली Linux और Testing Tools मौजूद मिलेंगे तो ऐसे Condition में आप usb live persistence का इस्तिमाल कर सकते हो

 

Kali Linux USB

 

दोस्तों कही सारे Hacker इस Device को गलत कामो के इस्तिमाल करते है ! और आप से उम्मीद करते है की आप इसे केवल Knowledge के लिए ही इस्तिमाल करोगे 🙂

 

5) RTL-SDR Device

यह software defined radio device है जिसका इस्तिमाल Radio frequency hacking में लिया जा सकता है दोस्तों RTL-SDR Device से आप ने आस पास के Mobile के imei Number catch किया जा सकता है उसके सिवाय GSM information को भी catch किया जा सकता है इसके साथ साथ किसी के भी SMS को Decode किया जा सकता है इसके अलावा एयर फ्लाइट इनफार्मेशन भी कलेक्ट किया जा सकता है याने आप के आस पास कितने फ्लाइट मौजूद है और वे कितने उचाई पर है उनका location क्या है Or More

 

RTL SDR Device

 

दोस्तों RTL-SDR Device के मदत से आप किसी की भी voice calling सुन सकते हो और Wireless frequency Wise जितने भी Work होते है उन्हें Hack किया जा सकता है

 

i hope आप को Top 5 Hacking Devices के बारे में पता चला हो ! तो इसे आप ने दोस्तों के साथ Share करना ना ” भूले और और post related किसी भी जानकारी के लिए निचे Comment करे हम आप के comment का जरूर reply करेंगे

6 thoughts on “पता करे Top 5 Hacking Devices के बारे में पूरी जानकारी”

Leave a Comment