गांव छोटे घर का डिजाइन फोटो: आजके समय में बहुत से लोग गाँव में रहते है आज भी भारत की बहुत बड़ी संख्या में जनता आज भी गाँव में रहती है और यह उनके पिछड़े होने की निशानी नही है क्योंकि आज भी गाँव के पावन वातावरण और सबका भाई चारे की भावना से साथ में रहने का सुख शहरों में नही है
गांव में भी तरह तरह की तरक्की देखने को मिलती है और साथ में आज गांव में अलग अलग डिजाईन के घर भी बन रहे है आज गांव के लोग भी अपने घर के डिजाईन को लेके जागरूक है इसलिए हम आज आपको गांव के हर तरह के घर का डिजाईन दिखाना चाहते है
गांव के घरों का डिजाईन और गांव के घरों का डिजाईन आदि आज हम इस आर्टिकल में देख्नेगे गांव छोटे घर का डिजाइन फोटो भी बड़े शहरों के घरों से थोडा बहुत मिलता जिलता है पर गांव और शहर के घरों में डिजाईन का बहुत ज्यादा फरक है
आज हम एक छोटे घर से यह तो समाझते ही है की उस घर में 2 कमरे एक किचन, बाथरूम और टॉयलेट तो होना ही चाहिए और एक आँगन भी होना अनिवार्य है भले ही वो छोटा सा ही आँगन क्यों न हो
हम सब के लिए अपना घर एक महल जैसा होता है एक छोटी दुनिया जिसे हम खुद बनाते है इसलिए बहुत ज्यादा फरक पड़ता है की हम अपने घर को वैसा बनाये जैसा हम बनाना चाहते है जैसी हमने कल्पना की है
इन्टरनेट वैसे तो बहुत काम की चीज़ है पर इसपे सही चीज़ को ढूंढ पाना इतना भी आसान काम नही है इसलिए गांव के घर का फोटो, उसका इंटीरियर डिजाईन अर्थात हम उसको किस तरीके से बनाना चाहते है यह सब हम आज आपको बताएँगे
बहुत सी ऐसी वेबसाइट है जहाँ पर आपको अपनी ज़रुरत की Photo मिल जाएगी आज आपको उन वेबसाइट से भी औगत करवाएँगे ताकि आप अपने मन का डिजाईन Photo अपने घरं के लिए ढूढ़ सके
गांव छोटे घर का डिजाइन फोटो – Chote Ghar ka Design photo
गांव के घर चाहे जितने छोटे हो वह खुद में सम्पूर्ण रूप से बने होते है
एक मुख्य गेट और खिड़कियाँ, बरांडा, आँगन और ज़रुरत के कमरे तो ज़रूर ही मौजूद होते है गांव के घरों को इस तरह से बनाया जाता है की वह सम्पूर्ण दिखे अर्थात उसके किसी भी कोने को देख के ऐसा न लगे की वह यहाँ से पूरा नही लग रहा है
गांव के ज़्यादातर घरों में मुख्य दरवाजे के इलावा एक और दरवाजा होता है
और छत को भी फिनिशिंग दी जाति है अर्थात आधी छत नही छोड़ी जाति और छत के सब कोनो की बाउंड्री कर दिया जाता है एक मंजिल का घर भी छोटे घरों में आता है और 2 मंजिलों का घर भी छोटे घरों में ही आता है
यदि आप छोटे घर की बात कर रहे है तो हम ऐसा समझते है की आप कम छेत्रफल वाले घर की बात कर रहे होंगे और जिसमे एक छोटा परिवार आराम से रह पाए
कम छेत्रफल में भी एक अच्छा सा सुंदर सा घर बन सकता है उसके लिए बस एक अच्छे इंटीरियर डिजाईन की आवश्यकता है सही से निर्माण किया जाये तो कम जगह पे भी अच्छी चीज़ों का निर्माण किया जा सकता है
गांव छोटे घर का डिजाइन फोटो कहाँ से डाउनलोड करे
बहुत सी ऐसी ऐप और साइट् मौजूद है जहाँ से हम अपने हिसाब से अपनी पसंद की photo डाउनलोड कर सकते है पर मुख्य बात यह है की इंटरनेट कोई बहुत सेफ जगह भी नही है बहुत सी साइट् सिर्फ आपका डाटा चोरी करना चाहती है इसलिए ऐसी जगह से दूर रहना चहिये
आज हम आपको सिर्फ ऐसी ही साईट बताएँगे जहाँ से आप सुरक्षा के साथ घर की photo डाउनलोड कर सकेंगे
गूगल इमेज से गांव छोटे घर का डिजाइन फोटो डाउनलोड करे
गूगल अभी तक की सबसे भरोसेमंद साईट है इसके पास तो हमारा सारा डाटा पहले से ही है ये तो खुद में सुरक्षित साईट है यहाँ पर लाखो घर के डिजाईन की photo मौजूद है आपको बस उन्हें सर्च करना है
- सिंपल आप गूगल पर डालेंगे Village home design, village home photo, village house photo, village house design अदि
- इंग्लिश में डालने को इसलियें कह रहे है क्योंकि पूरे भारत के ज्यादा तर लोगों ने जो गांव के घरों की photo डाली होंगी वो ज़्यादातर english कैप्शन के साथ डाली होंगी
- हिंदी में भी सर्च कर सकते है घर का Photo या घर का डिजाईन डाल के भी आपको काफी Photo मिल जाएंगी
- village home design , इस लिंक पर जाके भी अप सीधा गूगल photo से गांव के घर का डिजाईन देख सकते है
Yahoo image से गांव छोटे घर का डिजाइन फोटो डाउनलोड करे
yahoo भी गूगल की तरह ही एक सर्च इंजन है यह पहले के समय में गूगल से भी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता था पर गूगल ने अपनी सुविधाओं और सेवाओं से इसको पिछाड दिया
पर इसका मतलब यह नही है की yahoo काम की साईट नही है यहाँ पर भी घरों के बहुत डिजाईन का डाटा मौजूद है जिसे हम अपने काम के लिए इस्तेमाल कर सकते है
yahoo अभी भी चलता है यह बंद नही हुआ है बस गूगल से पीछे हो गया है इसके पास भी हर तरह की photo भारी मात्रा में पड़ी है गांव के घर की फोटो निकालने के लिए yahoo सर्च इंजन का इस्तेमाल कर सकते है
आप इस लिंक पर जाके गांव के घरों की फोटो देख सकते है या तो आप ऐसा कर सकते है की पहले इस से Yahoo की साईट पर जाये और उसके बाद वहाँ पर सर्च करे गांव के घर की फोटो या village house design
Pinterest से गांव के छोटे घर का फोटो कैसे डाउनलोड करे
क्या आप जानते है आजके मॉडर्न समय पर pinterest एक ऐसी ऐप है जिसपे आपको गूगल से भी अच्छी photo मिल सकती है यह फोटो के लिए ही मशहूर है
pinterest की ऐप के साथ साईट भी मौजूद है पर इसका अच्छे से इस्तेमाल हम इसकी ऐप को डाउनलोड कर सकते है, pinterest एक photo को साँझा करने वाला प्लेटफार्म है इसको इस्तेअमाल करना बहुत ही आसन है
- step 1
सबसे पहले इसको Play Store Pinterest से डाउनलोड कर ले
- step 2
उसके बाद इसमें लॉग इन करे, आप गूगल की सहायत से इसमें लॉग इन कर सकते है यह आपसे भाषा और आपके interest की फील्ड पूछेगा यह सब भरने के बाद इसमें लॉग इन हो जायेगा
- step 3
आप सर्च Box में जाके Village home design pics या गांव के घर की फोटो डाल सकते है उसके बाद आपके सामने सारे विकल्प आ जायेंगे
- step 4
आप सभी विकल्पों को आराम से देख सकते है एक एक विकल्प पर जाके और जिस photo को आपको डाउनलोड करना हो उस photo को आप साइड में बने 3 डॉट पर click करके और फिर download image पर जाके डाउनलोड कर सकते है
- step 5
डाउनलोड की गयी photo आपके फ़ोन की गैलरी में आ जाएगी
Pinterest की साईट पर जाके भी गांव के घर का डिजाईन फोटो डाउनलोड कर सकते है
यह pinterest की साईट का लिंक है इसपे click करके आप pinterest की साईट पर पहुच जायेंगे और वहाँ से आप सर्च कररे गाँव के घर की फोटो निकाल सकते है
Shutterstock से गांव के घर का फोटो डाउनलोड करे
shutterstock 2003 में लांच हुई वेबसाइट है जिसके पास आज सबसे ज्यादा 3d photo मौजूद है यहाँ पर घरों का भी 3 d image मिल सकता है
किसी भी image को hd में डाउनलोड करना हो तो shutterstock सबसे अच्छा विकल्प है पर hd image के बदले आपको पैसे भरने पड़ेंगे
यह इसलिए इतनी प्रसिद्ध है क्योंकि इसके image की क्वालिटी बहुत अच्छी होती है ऐसी क्वालिटी की photo शायद ही किसी और प्लेटफार्म पर मिले
Shutterstock की वेबसाइट पर आप सीधे इस लिंक से पहुच सकते है उसके बाद आप वहाँ से अपने मनपसंद photo डाउनलोड कर सकते है बस शर्त इतनी है की यह फ्री नही ही
एक अच्छे गांव के छोटे घर के मुख्य हिस्से
- बरांडा
- 2 कमरे
- किचन
- बाथरूम
- टॉयलेट
- आँगन
- स्टोर रूम
बरांडा
घर के शुरू होने के बाद मुख्य दरवाजे के बीच जो जगह होती है उसी को बरांडा कहा जता है हमने गांव के घरों के बरंडों के कुछ मुख्य उदहारण निकाले है कृपया नीचे उनपे एक बार नज़र डाले
गांव के छोटे घर का इंटीरियर डिजाईन
यदि एक छोटे सा और सुंदर सा घर बनाना है तो इंटीरियर डिजाईन पर तो ध्यान देना ही होगा गांव के घर का इंटीरियर डिजाईन
आप इस तस्वीर में आराम से देख सकते है की 2 कमरे, एक आँगन और बाथरूम, टॉयलेट सब कैसे अच्छे से Adjust किया हुआ है
यह एक गांव के छोटे घर का इंटीरियर डिजाईन का photo है आप इसके उदहारण से अंदाजा लगा सकते है की आपको अपने घर का इंटीरियर डिजाईन कैसे करवाना है
गांव के छोटे घर के किचन का फोटो – Chote Ghar ka Kitchen design photo
किचन एक ऐसी जगह है जहाँ खुद देवी का वास होता है औरतें रसोई घर को भी एक मदिर जैसा ही मानती है गाँव में वैसे तो एक ही सामान किचन होता है
जैसे शहरों में होता है पर एक बहुत बड़ा फरक है गांव के लोग किचन को ज्यादा सवार के रखने में यकीन रखते है इसलिए गांव के किचन के डिजाईन थोड़े ज्यादा व्यवस्थित और अलग होते है
गांव के किचन के डिजाईन का फोटो
गांव के घर का front design
गांव के घरों के front design में सबसे पहले तो एक बरांडा आता है और एक बड़ा सा गेट भी शामिल है और उसको इस प्रकार से बनाया जाता है की देखने वाले को लगे की यह समपूर्ण है इसमें और कुछ करने के लिए शेष नही बचा है
हमने इन्टनेट से हर तरह के गाँव के घर के Front का Photo निकाला है
मुख्य गांव के छोटे घर का डिजाइन फोटो – Main Gaon Ke Ghar ka Design photo
FAQs – Gaon chote Ghar ka Design Photo collection
Q- सिंपल घर का फोटो ?
सिंपल घर अर्थात जो देखने में तो सामान्य लगे परेक परिवार के रहने की पूरी सुविधाएँ मौजूद हो जैसे साफ़ सुथरा मकान और 2 से 3 कमरे, बरांडा, छत आदि
हमने घर के कुछ मुख्य डिजाईन चुने है आप इन सब इंटीरियर डिजाईन को देख के अपने घर का डिजाईन तय कर सकते है
- yahoo भी गूगल की तरह ही एक सर्च इंजन है यह पहले के समय में गूगल से भी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता था पर गूगल ने अपनी सुविधाओं और सेवाओं से इसको पिछाड दिया
- yahoo अभी भी चलता है यह बंद नही हुआ है बस गूगल से पीछे हो गया है इसके पास भी हर तरह की photo भारी मात्रा में पड़ी है गांव के घर की फोटो निकालने के लिए yahoo सर्च इंजन का इस्तेमाल कर सकते है
- सिंपल आप गूगल पर डालेंगे village home design, village home photo, village house photo, village house design अदि
- इंग्लिश में डालने को इसलियें कह रहे है क्योंकि पूरे भारत के ज्यादा तर लोगों ने जो गांव के घरों की photo डाली होंगी वो ज़्यादातर english कैप्शन के साथ डाली होंगी
- हिंदी में भी सर्च कर सकते है घर का photo या घर का डिजाईन डाल के भी आपको काफी photo मिल जाएंगी
- pinterest की ऐप के साथ साईट भी मौजूद है पर इसका अच्छे से इस्तेमाल हम इसकी ऐप को डाउनलोड कर सकते है, pinterest एक photo को साँझा करने वाला प्लेटफार्म है इसको इस्तेअमाल करना बहुत ही आसन है
Conclusion
गांव के घरों का डिजाईन शहरों के घरों से अलग होता है इसलिए आज हमने अपनी तरफ से हर वो चीज़ बताई है जो आपको गांव के घर का डिजाईन जानने के लिए ज़रूरी है
हमें आशा है की आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो यह आर्टिकल और लोगों को भी share करिये ताकि बहुत लोगों को इसका लाभ मिले और हमे अपने सुझाव Comment box के ज़रिये दीजिए धन्यवाद