Jio F220b Hard Reset | जिओ LYF f220b को हार्ड रिसेट कैसे करें

Jio f220b hard reset : यह रिलायंस जिओ द्वारा लांच किया गया स्मार्ट फ़ोन है इसे जिओ द्वारा 2017 में लांच किया गया था

यह फ़ोन उन लोगों के लिए भी लाभकारी है जो Touchpad चलाने में असमर्थ होते है, यह कीपैड फ़ोन है

इस फ़ोन में 240 x 320 पिक्सेल  रिशोलूशन की स्क्रीन है इसे भारत का इंटेलीजेंट स्मार्टफ़ोन भी कहा जाता है, यह एक इंटेलीजेंट कीपैड है जो की VOLTE को सपोर्ट करता है

यह स्मार्टफोन सबको जिओ के सिम का फायदा उठाने का लाभ देता है, इसमें सिर्फ जिओ का सिम ही इस्तेमाल होता है

यह KAI ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, इसमें कैमरा के साथ-साथ सारी जिओ एप इस्तेमाल करने की भी सुविधा दी हुई है

इसमें 4 GB RAM और 512 MB की स्टोरेज के साथ आता है, यह 4G नेटवर्क को सपोर्ट करता है, इसमें ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस की भी सुविधा दी हुई है

इस फ़ोन में भी समय समय पर दिक्कतें आती है कभी-कभी हैंग होने लगता है या फिर स्टोरेज की कमी हो जाती है

जिसके लिए हम Jio LYF f220b Hard Reset करते है, यह बहुत ही आसान सी प्रक्रिया है जिसके बारे में हम विस्तार में पढ़ने की कोशिश करेंगे

बहुत से ऐसे कारण होते है जहाँ पर हमारे पास हार्ड रिसेट करने के इलावा कोई और विकल्प नही बचता है

 

Jio F220b Hard Reset
Jio F220b Hard Reset in Hindi 

 

Jio F220b Hard Reset – जिओ LYF f220b को हार्ड रिसेट कैसे करें

 हार्ड रिसेट करना बहुत ही आसान है बस आपको कुछ Step को Follow करना है और आपका रिसेट पूर्ण हो जायेगा

हार्ड रिसेट करने के बाद आपका पूरा डाटा डिलीट हो जाता है,  और आपके फ़ोन में कुछ भी डाटा शेष नही बचता है

और हार्ड रिसेट करने के बाद आप अपना डाटा रिट्रीव नहीं कर सकते है, इसलिए हार्ड रिसेट करने से पहले अपने डाटा का बैकअप लेना जरूरी है

आइये विस्तार में जानते है हम जिओ F220b हार्ड रिसेट कैसे करेंगे, यदि आपको कोई भी आशंका हो तो हमें Comment के माध्यम से बताये हम आप के कमेंट का जवाब ज़ल्द से ज़ल्द देने की कोशिश करेंगे

 

STEP 1 : अपने फोन को स्विच ऑफ (Switch off) कर दीजिए 

Jio LYF f220b  को स्विच ऑफ करने के लिए आप अपने पॉवर बटन को दबाये रखे, जिसके बाद आपका फ़ोन स्विच ऑफ़ हो जायेगा


पॉवर बटन : पॉवर बटन लाल रंग की दायने साइड में बटन होती है, जिससे हम फ़ोन काटते है और जिससे हम किसी भी क्रिया को ख़त्म करते है


यदि आप पॉवर बटन से फ़ोन स्विच ऑफ नही कर पा रहे है हो तो सिर्फ अपने फ़ोन की बैटरी निकाल कर उसे दोबारा लगा दे ऐसा करने से आपका फ़ोन खुद ही स्विच ऑफ हो जायेगा


STEP 2 : पॉवर बटन (Power Button) और स्टार बटन को साथ में दबाए

 

पॉवर बटन और स्टार बटन को साथ में दबाए 

 


स्टार बटन : यह बाए साइड पर मौजूद सबसे आखरी बटन है, यह नीचे से सबसे पहली बटन है, इसपे स्टार का सिंबल बना है इसकी सहायता से ही आप अपना फोन खोलते है


अगले Step में आपको पॉवर बटन + स्टार बटन को साथ में दबाना है, यह आपको तब तक दबाएँ रखना है जब तक आपकी स्क्रीन पर जिओ लिखके ना आ जाए

जिओ लिखके आने के बाद आपको पावर बटन को छोड़ देना है और स्टार बटन को दबाएँ रखना है

यह Step आपके फ़ोन में फैक्ट्री रिसेट को शुरू करता है, इससे आपका फ़ोन Factory Reset के लिए तैयार हो जाता है


STEP 3: वाइप डाटा या फैक्ट्री रिसेट 

 

वाइप डाटा या फैक्ट्री रिसेट 

 

पिछले Step में आपको जिओ का लोगो स्क्रीन पर आने पर भी आपको स्टार बटन को दबाए रखना है

आपको तब तक अपने फ़ोन में स्टार बटन को दबाएँ रखना है, जब तक आपके स्क्रीन पर ऊपर दिया हुआ Photo ना दिखने लग जाए

जैसे ही आपके स्क्रीन ऊपर दी हुई फोटो जैसा दिखने लगे आपको स्टार बटन को छोड़ देना है

आपको आपके स्क्रीन पर Reboot System, Reboot To Be, Apply Updates, Wipe Data/Factory Reset आदि का विकल्प दिखाई देगा , यह सब विकल्प रिलायंस द्वारा हार्ड रिसेट के लिए दिया गया है


STEP 4: वाइप डाटा या फैक्ट्री रिसेट  के विकल्प का चुनाव करे

 

वाइप डाटा या फैक्ट्री रिसेट  के विकल्प का चुनाव करे 

 

आपको Wipe Data (वाइप डाटा) के विकल्प का चुनाव करना है

आप इसका चुनाव करने के लिए f220b के फ़ोन में कण्ट्रोल बटन का इस्तेमाल करके चुन सकते है


कण्ट्रोल बटन : आपको जिओ के फोन में बीच वाली बटन के ऊपर नीचे दाए बाए बटन दी होती है,  जिसे हम कण्ट्रोल बटन कहते है, आपको आपके फ़ोन में 4 कण्ट्रोल बटन दी होती है, इसका इस्तेमाल करके आप अपनी स्क्रीन में नीचे, दाए बाए जा सकते है 


आपकी स्क्रीन पे ये पेज आते ही आपको नीचे वाले कण्ट्रोल बटन का इस्तेमाल करके नीचे वाइप डाटा पर आना है और पॉवर बटन को दबा कर इस विकल्प को चुनना है

पॉवर बटन का इस्तेमाल हार्ड रिसेट में विकल्प का चुनाव करने के लिए किया जाता है


STEP 5: Jio F220b Hard Reset को कन्फर्म करिये 

 

Jio f220b hard reset को कन्फर्म करिये 

 

पिछले Step में हमें वाइप डाटा के विकल्प को चुना, इसके बाद हमारे फ़ोन पर कन्फर्म का आएगा

इसी कन्फर्मेशन से आपका जिओ हार्ड रिसेट सक्रिय होगा, यह कन्फर्मेशन इसलिए किया जाता है, ताकि कोई व्यक्ति गलती से हार्ड रिसेट न कर दे, इसलिए यह कन्फर्मेशन को स्वीकार करना होता है

आपकी स्क्रीन पर Yes और No का विकल्प दिखेगा ,आपको कण्ट्रोल बटन का इस्तेमाल करके Yes के विकल्प पर जाना है

जिसके बाद आपको पॉवर बटन/ लाल बटन दबा कर Yes का चुनाव कर लेना है

आपको आपके स्क्रीन पर दिख रखा होगा की Formatting Data के पॉप अप आ रहे होंगे

इसके बाद आपका रिसेट शुरू हो जायेगा, और कुछ ही Second में आपका फ़ोन एकदम नया हो जायेगा


STEP 6: अपने फोन को रिबूट करे 

 

अपने फोन को रिबूट करे 

 

आपको सीधे अब अपनी स्क्रीन पर ऊपर जैसी स्क्रीन दिखेगी, जिसमे आपको Reboot System (रिबूट सिस्टम ) का विकल्प दिख रहा होगा

आपको उस विकल्प का चुनाव कण्ट्रोल बटन की सहायता से करना है, और इस विकल्प पर जाकर पॉवर बटन दबा कर चुनाव करिए

इसके बाद कुछ ही देर में आपका फ़ोन रिबूट हो जायेगा

 

Jio LYF f220b Reboot

 

रिबूट होगे वह जिओ का लोगो दिखेगा और खुल जायेगा, आपका फ़ोन एकदम नया जैसे काम करेगा क्योकि इसमें कोई पुराना डाटा बचा ही नही है

आप स्टार पर Click करके अपने फोन को शुरू कर सकते है


Jio LYF f220b Hard Reset कब करना चाहिए 

बहुत से ऐसे हालात होते है और परेशानियां होती है जो आम रिसेट से या स्विच ऑफ और रिबूट से नही सही होती है तब हमें हार्ड रिसेट करना ही पड़ता है

आइये जानते है ऐसे कों कों से हालात है जिसमे आपके पास फैक्ट्री रिसेट के इलावा और कोई विकल्प नही बचता है

1) लॉक हो जाने पर कर सकते है जिओ f220b हार्ड रिसेट 

देखिये यदि आपका फोन लॉक हो गया है और आप भूल गए है , और अपना फ़ोन नही खोल पा रहे है तो आप अपना फ़ोन को हार्ड रिसेट कर सकते है

क्योंकि ऐसे हालात में आप किसी और तरह से अपना फ़ोन नही खोल पाएंगे, आपको हार्ड रिसेट ही करना पड़ेगा

हार्ड रिसेट करने से आपके फ़ोन का पिछला सारा डाटा डिलीट एव सेटिंग रिसेट होगी जिसके वजह से आपका फोन एकदम नया हो जायेगा और आपका पासवर्ड या लॉक भी खुल जायेगा


2) वायरस या स्पीड धीमी होने के कारन आप Jio F220b फोन को Hard Reset कर सकते है 

कभी कभी आपका जिओ का कीपैड फ़ोन बहुत ज्यादा हैंग होने लगता है, जिसके कारण आप उसे सही से इस्तेमाल नही कर पाते है

ऐसे हालात में तो रिसेट करने का विचार आता है,और आप आराम से मोबाइल के सेटिंग में जाके रिसेट का विकल्प चुनके अपने फोन को रिसेट कर सकते है

पर बहुत बार रिसेट करने के भी यह दिक्कत ख़त्म नही होती जिसके कारण हमें अपना फोन हार्ड रिसेट करना पड़ता है

क्योंकि रिसेट करने के बाद भी हो सकता है की आपके फ़ोन में कुछ बच जाए पर हार्ड रिसेट करने के बाद पूरा डाटा ही साफ़ हो जाता है और फोन एकदम नए जैसा साफ़ हो जाता है


3) फ़ोन बेचने से पहले भी हार्ड रिसेट करना एक अच्छा विकल्प है

जब भी आप अपना फोन सेकंड हैण्ड बेचना चाहते है तो ऐसे हालात में हम नही चाहते की गलती से भी हमारा डाटा किसी और तक जाए

ऐसे हालत में फ़ोन रिसेट करने से अच्छा हार्ड रिसेट करना रहता है, हार्ड रिसेट करने से आपका फ़ोन एकदम से नया हो जाता है और आपका पुराना डाटा पूरी तरह से ख़त्म हो जाता है


 Jio LYF f220b Hard Reset करने के क्या फायदे और नुक्सान है 

फायदे

  • आपका फ़ोन एकदम नया हो जाता है और आपका पुराना कोई भी डाटा नही बचता
  • यदि आपका फोन हैंग या गरम होता है तो ऐसी भी समस्या ख़त्म हो जाती है
  • फ़ोन पहले से और अच्छा चलता है

नुक्सान

  • इसका बस एक ही नुक्सान है एक बार हार्ड रिसेट करने के बाद आपका डाटा वापस नही आता है, आप चाहे जितनी भी मेहनत कर ले आप अपने डाटा को रीट्रीव नही कर पाएंगे

Jio f220b फीचर 

लांच डेट   अक्टूबर 2017  
डिस्प्ले साइज़   2.4 इंच 
बैटरी   2000 mah   
आगे का कैमरा   0.3 मेगा पिक्सेल  
प्रोसेसर   स्पेक्ट्रम SC9820A, ड्यूल कोर, 1 GHZ, कोर्टेक्स A7 
पीछे का कैमरा   2 मेगा पिक्सेल  
रोम (ROM)  4 जीबी  
रैम (RAM)  512 मेगा बाइट (MB) 
खेल   मौजूद  
ईमेल  माइक्रोसॉफ्ट एक्सचेंज 
ब्राउज़र  HTML  
क्विक चार्जिंग (Quick Charging )  नही  
मॉडल   जिओ  
ब्रांड   रिलायंस  
सिम स्लॉट   सिंगल  
सिम साइज़   नैनो 
फिंगरप्रिंट सेंसर   नही  
टोर्च   मौजूद  
लाउड स्पीकर   मौजूद  
विडियो प्लेयर   मौजूद  
ऍफ़ एम् (FM) रेडियो   वायरलेस FM  
ऑडियो जैक   3.5 mm  
रिंग टोन   लगा सकते है  
म्सुइक (Music)  MIDI, OGG, AAC+, AAC, MP3 
नेटवर्क   4G, 3G, 2G 
ग्राफ़िक   माली 400  
टच स्क्रीन   नही  
इंटरनल मेमोरी   4 जीबी  
कैमरा सेटअप   सिंगल 
इमेज रेसोलूशन  1600 x 1200 पिक्सेल  
कैमरा फीचर   ज़ूम 
फ़्लैश   नही मौजूद  
बैटरी बदली का सकती है   हां रिप्लेस  
बैटरी बैकअप     360 घंटे  
टॉक टाइम   12 घंटे  
wifi   मौजूद 802.11, b/g/n 
ब्लूटूथ   है v4.1 
गीपीएस (GPS)   मौजूद  

 


FAQs : Jio F220b Hard Reset

Q1: Jio F220B Flash File in Hindi?

यदि आप भी LYF JIO F220B की फ़्लैश फाइल जिसे स्टॉक फायरवेयर भी कहते है डाउनलोड करना चाहते है तो आप दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है, इसकी कोई वार्रेंटी नही है आप अपने रिस्क पर इसे इनस्टॉल करिए

नोट: अपने रिस्क पर ही इस्तेमाल करे, एक बैकअप बना के रख ले, अपने डिवाइस को चार्ज करके रखिये ताकि किसी तरह का नुक्सान न हो 

Q2: Jio f220b restart problem ka kya kare?

ऐसा कभी कभी हैंग होने की वजह से होता है, तो बैटरी निकाल के लगाइए और अपने फ़ोन में थोड़ी जगह खाली करिए,

क्योंकि कभी कभी फ़ोन भरा होने की वजह से भी रिबूट करने की दिक्कत आती है, तो आप रिसेट करिये या अपने फ़ोन में से जो डाटा महत्वपूर्ण नहीं है उसे निकाल दीजिए.

और अगर ज्यादा दिक्कत है तो हार्ड रिसेट कर दीजिए, हार्ड रिसेट करने का तरीका हमने विस्तार में बताया है


Q3: Jio f220b boot key in Hindi?

बूट की हमें Emergency Download Mode को शुरू करने में सहायता करता है, EDM मोड में जाके ही हम अपने फ़ोन को फ़्लैश टूल का इस्तेमाल करके  फ़्लैश कर सकते है


Q4: Jio f220b price?
इस समय इस फ़ोन की कीमत 4 हज़ार से 5 हज़ार के बीच में है, आप amazon से या चाहे तो flipkart से इसे खरीद सकते है

Q5: Jio f220b specification in Hindi?

विडियो प्लेयर   मौजूद
ऍफ़ एम् (fm) रेडियो वायरलेस FM
ऑडियो जैक   3.5 mm
रिंग टोन   लगा सकते है
म्सुइक (music)  MIDI, OGG, AAC+, AAC, MP3
नेटवर्क   4G, 3G, 2G
ग्राफ़िक   माली 400
टच स्क्रीन   नही
इंटरनल मेमोरी   4 जीबी
कैमरा सेटअप   सिंगल
इमेज रेसोलूशन  1600 x 1200 पिक्सेल
कैमरा फीचर   ज़ूम
फ़्लैश   नही मौजूद
बैटरी बदली का सकती है हां रिप्लेस
बैटरी बैकअप     360 घंटे
टॉक टाइम   12 घंटे
wifi   मौजूद 802.11, b/g/n
ब्लूटूथ   है v4.1
गीपीएस (GPS)   मौजूद

Q6: Jio LYF f220b Hard Reset कैसे करे?

आप बड़े आराम से स्टार और पॉवर बटन को दबा के हार्ड रिसेट को शुरू कर सकते है

  • स्टार और पॉवर बटन को दबा के रखे जब तक स्क्रीन पर जिओ का लोगो न दिखने लग जाये, फिर पॉवर बटन को छोड़ दे और और स्टार बटन को दबाए रखे
  • आपको आपके स्क्रीन पर वाइप डाटा का विकल्प दिखेगा कण्ट्रोल बटन की सहायता से इस विकल्प का चुनाव करे उसके बाद कन्फर्म करे
  • आगे अपने फ़ोन को रिबूट करे और बस इतना करने से आपका फ़ोन हार्ड रिसेट हो जायेगा

डिटेल में जानने के लिए हमारा ये आर्टिकल पढ़े


Conclusion 

इस ब्लॉग लेख में आपने Jio F220b Hard Reset के बारे में जाना आशा करते है आप  को Jio LYF f220b Hard Reset पूरी जानकारी Hindi में जान चुके होंगे।

अगर आपका इससे संबन्धित किसी भी तरह का सवाल है, तब नीचे कमेन्ट में पूछ सकते है जिसका जवाब जल्द से जल्द दिया जायेगा।

आपको लगता है कि इसे दूसरे के साथ भी शेयर करना चाहिए तो इसे सोशल मीडिया पर सबके साथ इसे साझा अवश्य करें। शुरू से अंत तक इस लेख को पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…

Leave a Comment