फैशन डिजाइनिंग के लिए कॉलेज बताओ | Fashion Designing ke liye College List

फैशन डिजाइनिंग के लिए कॉलेज बताओ : आजके समय पर जहाँ फैशन एक ज़रूरी चीज़ बन गयी है वही इसकी पढाई को भी अहमियत दी जा रही है

फैशन डिजाइनिंग के बहुत बड़े बड़े और कमाल के कॉलेज आज इंडिया में भी मौजूद है जिनसे आप फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई कर सकते है

फैशन डिजाइनिंग की ज़रुरत और कॉलेज बढ़ने के साथ ही आज ऐसे संस्थान भी बनाए गए है जो पूरे भारत के अच्छे फैशन डिजाइनिंग के कॉलेज को प्रदर्शित करती है

बच्चे इस संस्थान का पेपर देके अपनी काबिलियत के अनुसार फैशन डिजाइनिंग के कॉलेज में दाखिला पाते है ऐसे संस्थान में एक प्रमुख संस्थान है जिस का नाम NIFT (National institute Of Fashion Technology) है

इस संस्थान का निर्माण 1986 में किया गया था इस संस्थान का उद्देश्य ही विद्यार्थियों को सरकारी अच्छे कॉलेज में दाखिला देना है सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय तौर पर विश्विद्यालय भारत में मौजूद है

जहाँ पर फैशन की अच्छे से पढाई होती है पर सरकारी कॉलेज में दाखिला लेने के लिए एंट्रेंस टेस्ट देना पड़ता है और यह एंट्रेंस टेस्ट राष्ट्रीय स्तर पर होता है जिसमे अपनी-अपनी पात्रता के हिसाब से विद्यार्थी भाग ले सकते है

हमने इस आर्टिकल “फैशन डिजाइनिंग के लिए कॉलेज ” में मुख्य और भारत के सबसे अच्छे कॉलेज निकाले है

और भी सभी भारत के फैशन डिजाइनिंग के मुख्य कॉलेज भी दिए है, सरकारी कॉलेज में दाखिला देने पर एक सबसे बड़ा फायदा यह होता है की बच्चो को बिना किसी भेद भाव के कॉलेज मिलता है

और तो और आर्थित अवस्था से पीड़ित व्यक्ति को उसके पैसे भी छात्रवृति के रूप में उसको वापस मिल जाते है

 

Fashion designing ke liye college List
Fashion designing ke liye college List in hindi 

 

फैशन डिजाइनिंग के लिए कॉलेज बताओ – Fashion designing ke liye college List

 भारत के फैशन डिजाइनिंग के सबसे अच्छे 10 कॉलेज 

1.National Institute of Fashion Technology, Delhi

  • यह दिल्ली शहर में स्थित है
  • यह NIFT के विद्यालयों में से एक है
  • इसका निर्माण 1986 में हुआ था
  • सरकारी कॉलेज
  • ऑफिसियल साईट = nift.ac.in/delhi/
 कोर्स  समय फीस (कुल फीस)
B.Des 4 years 12.78 L
M.Des 2 years  INR 6.16 L 

 


2.National Institute of Fashion Technology, Mumbai

  • यह कॉलेज मुंबई में स्थित है, मुंबई महाराष्ट्र राज्य का एक शहर है
  •  यह भी NIFT का एक कॉलेज है 
  • यह सरकारी कॉलेज है
  • इसका निर्माण 1995 में हुआ था
  • ऑफिसियल साईट = nift.ac.in/mumbai/

 

 कोर्स समय फीस (कुल)
B.Des 3-4 years 5.63 L – 11.74 L
M.Des for 2 years  INR 5.58 L 

3.National Institute of Fashion Technology, Bangalore 

  •  यह कर्नाटक राज्य के बैंगलोर शहर में मौजूद है 
  • इसका निर्माण 1995 में हुआ था
  • यह एक सरकारी कॉलेज है
  • यह NIFT का एक कॉलेज है
  • ऑफिसियल लिंक nift.ac.in/bengaluru/
 कोर्स समय फीस (कुल)
B.Des 3-4 years 5.63 L – 11.55 L
M.Des for 2 years  4.99 L 

4.National Institute of Fashion Technology, Chennai 

  • यह तमिलनाडु राज्य के चेन्नई शहर में बसा है
  • यह भी एक सरकारी कॉलेज है और यह भी NIFT का हिस्सा है
  • इसका निर्माण 1995 में हुआ था
  • कॉलेज की ऑफिसियल साईट nift.ac.in/chennai/
 कोर्स  समय   फीस (कुल) 
B.Des 3-4 years 6.07 L
M.Des for 2 years  1.15 L 

5.National Institute of Fashion Technology, Patna

  • यह 2000 के बाद बने कॉलेज में से है
  • यह बिहार राज्य के पटना शहर में मौजूद है
  • Press id card kaise banawaye
  • यह NIFT का हिस्सा है, यह सरकारी कॉलेज भी है
  • इसका निर्माण 2008 में हुआ है
  • इसकी ऑफिसियल साईट nift.ac.in/patna/ है
 कोर्स समय   फीस (कुल) 
B.Des 3-4 years  5.03 L – 12.78 L 

6.National Institute of Fashion Technology, Gandhinagar

  • यह पुराने बने कॉलेज में से एक है और यह 1995 का बना हुआ है
  • यह सरकारी कॉलेज है और साथ ही NEFT के कॉलेज में से एक है
  • यह गुजरात राज्य के गांधीनगर में बसा है
  • ऑफिसियल साईट  nift.ac.in/gandhinagar/
 कोर्स  समय   फीस (कुल) 
B.Des 3-4 years 6.07 L – 12.78 L
M.Des for 2 years  6.21 L 

7.National Institute of Fashion Technology, Hyderabad 

  • यह तेलंगाना राज्य में स्थित है
  • यह भी पुराने समय में 1995 में बना था
  •  यह भी NEFT का एक कॉलेज है 
  • ऑफिसियल लिंक = nift.ac.in/hyderabad/
 कोर्स  समय फीस (कुल)
B.Des 3-4 years  6.07 L 

8.National Institute of Fashion Technology, Kolkata

  • यह भी 1995 में ही बना था
  • यह वेस्ट बेंगोल में कोल्कता राज्य में स्थित है
  • NEFT कॉलेज
  •  सरकारी कॉलेज 
  • ऑफिसियल साईट = nift.ac.in/kolkata/
 कोर्स  समय   फीस (कुल) 
B.Des 3-4 years 5.45 L – 12.78 L
M.Des for 2 years  6.21 L 

9.Symbiosis Institute of Design, Symbiosis International, Pune 

  • इस विश्विद्यालक का मन्त्र ‘ये पूरी दुनिया एक परिवार’ है
  • यह एक प्राइवेट कॉलेज है
  • इसका निर्माण 1971 में हुआ था
  • यह भी महाराष्ट्र के पूने शहर स्थित है
  • ऑफिसियल साईट = www.siu.edu.in
 कोर्स  समय   फीस (कुल) 
B.Des 4 years  16.2 L 

10. National Institute of Fashion Technology, Raebareli

  • यह अब के बने कॉलेज में से है इसका निर्माण 2007 में हुआ है
  • यह उत्तर प्रदेश के रैबरेली शहर में बसा है
  • यह एक सरकारी कॉलेज है जो की NEFT का हिस्सा है
  • ऑफिसियल लिंक = nift.ac.in/raebareli/
 कोर्स  समय   फीस (कुल) 
B.Des 3.years  6.07 L – 11.74 L 

मुख्य फैशन डिजाइनिंग के कॉलेज

 

1. University of petroleum and energy studies

इस कॉलेज की टैग लाइन “कल का आदर्शवादी विश्वविद्यालय है” इसे UPES के नाम से संबोधित किया जाता है यह एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी  है और यह देहरादून में स्थित है इसे मुख्य रूप से इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, डिजाईन, क़ानून, बिज़नस आदि की पढाई के लिए बनाया गया है

  • इसका निर्माण 2003 में हुआ था यह यूनाइटेड स्टेट्स पर आधारित लौरेअते इंटरनेशनल उनिवेर्सिटी का हिस्सा है
  • इस कॉलेज की शैक्षणिक संबद्धता UGC, AIU, ACU, IAU, WDO, IACBE से है
  • यह भारत देश के उत्तराखंड राज्य के देहरादून शहर में स्थित है
  • इस university में अंग्रेज़ी भाषा में शिक्षा दी जाती है
  • https://www.upes.ac.in
कोर्स   टाइम   फीस (एक साल की)  
B.Des Fashion Design 4 Years 19.20 L
B.Des and M.Des Fashion Design Integrated 5 Years 27.22 L
M.Des Fashion Design 2 Years 12.52 L

2.Pearl academy

  • इसका फॉर्मल नाम पर्ल अकैडमी ऑफ़ फैशन है
  • यह भी प्राइवेट कॉलेज है
  • इसका निर्माण 1993 में हुआ था
  • यह कैंपस दिल्ली में है
  • यह फैशन की पढाई का सबसे बढ़ा कॉलेज है
  • https://www.pearlacademy.com/
कोर्स   समय   फीस (एक साल की)  
UG Pathway  4 Years  6.89 L
PG Pathway   
2 Years 
5.76 L

3.Indian Institute of Art and Design, New Delhi

आर्ट और डिजाईन के भारत में बहुत से कॉलेज है उसमे से ये भी एक है इसका एक अलग से पेपर भी होता है जिसको IIAT एग्जाम के नाम से भी जानते है IIAT के बहुत सारे कॉलेज में एक कॉलेज दिल्ली में भी स्थित है यह एक प्राइवेट कॉलेज है फैशन डिजाइनिंग के मुख्य कॉलेज में एक है

Home

कोर्स समय फीस (एक साल की)
UG Program in Fashion Design 4 years 20.5 L
PG Program in Fashion Design 1 year 6.5 L

4. Srishti manipal institute of art , design and Technology 

यह एक प्राइवेट कॉलेज है और यह भारत के 20 सबसे अच्छे कॉलेज में गिना जाता है यह आर्ट और डिजाईन और क़ानून की पढाई के लिए सबसे अच्छा कॉलेज है

इस कॉलेज का निर्माण 1996 में हुआ था इसमें फैशन डिजाइनिंग से जुड़े BDes, MDes की पढाई होती है

https://www.srishtimanipalinstitute.in

 

कोर्स टाइम फीस (पूरे कोर्स की )
B.Des Fashion Design 4 Years 26.25 L
M.Des Fashion Design 2-5 Years 11.62 – 11.78 L

 

5.INIFD Deccan, Pune

यह एक ऐसा कॉलेज है जो अपने विद्यार्थियों को उनके उज्वल भविष्य का यकीन दिलाता है इस कॉलेज से पढने वाले सभी विद्यार्थी अपने जीवन में सफल होते है यह एक सरकारी कॉलेज है तो इसके कई फायदे है

कोर्स टाइम फीस (पूरे कोर्स की)

Advanced Certificate in Fashion Designing

2 Years  1L 65 हज़ार

Certificate Course in Fashion Design

1 Years  82 हज़ार 

6.MIT institute of design, pune

  • इसकी स्थापना 2015 में हुई थी
  • यह एक प्राइवेट कॉलेज है

www.mituniversity.edu.in

कोर्स   टाइम   फीस (पूरे कोर्स की)  

Bachelor of Design [B.Des]

 4 Years  3.98 L

M.Des

2 Year(s) लगभग 4 L

7.National institute of fashion technology mumbai

यह हमारे सबसे अच्छे डिजाईन के कॉलेज में से एक है और यह एक सरकारी कॉलेज है

कोर्स समय कुल फीस
Bachelor of Fashion Technology (BFT) 4 Years  9,54,100
B.Design 4 Years  9,54,100
Master of Fashion Management 2 Years  4,40,600
Master of Design (M.Design) 2 Years  4,40,600

8.INSD PUNE

  • यह डिजाईन के सबसे उत्तम कॉलेज में गिना जाता है
  • यह एक प्राइवेट कॉलेज है

https://insdindia.com

कोर्स टाइम फीस (एक साल की )

Bachelor of Design [B.Des]

 3 Years ₹ 114,000

Master of Design [M.Des]

 2 Years ₹ 150,000

9.MSAP Manipal – Manipal School of Architecture and Planning

  • इसका निर्माण 1957 में हुआ है
  • यह एक प्राइवेट कॉलेज है
  • यह कर्नाटक में स्थित है

manipal.edu/mit.html

कोर्स समय कुल फीस
Bachelor of Desing ( B.Des ) 4 Years 7.40 L

10. SRM University Chennai – SRM Institute of Science and Technology

  • यह एक प्राइवेट विश्विद्यालय है
  • इसका निर्माण 2002 में हुआ था
  • यह तमिलनाडु में स्थित है

www.srmist.edu.in

कोर्स समय कुल फीस
B.Sc. in Fashion Designing 3 years 1.55 L

11. Amity School of Fashion Technology, Noida

  • इसका निर्माण 2005 में हुआ था
  • यह भी एक प्राइवेट कॉलेज है
  • यह उत्तरप्रदेश में नॉएडा शहर में स्थित है

www.amity.edu

कोर्स समय कुल फीस
B.Des 4 years 6.4 L – 11.84 L
M.Des 2 years 2.74 L

12.Utkal University of Culture, Bhubaneswar

  • इसका निर्माण 1999 में हुआ है
  • यह एक सरकारी कॉलेज है
  • यह ओडिशा में स्थित है

uuc.ac.in

कोर्स समय कुल फीस
Bachelor of Fashion Design 4 years 3.75 L

13.Apeejay Institute of Design, Delhi

  • इसका निर्माण 1991 में हुआ था
  • यह दिल्ली में स्थित है
  • यह एक प्राइवेट कॉलेज है

www.apeejay.edu/aid

कोर्स समय कुल फीस
Bachelor in Fashion Design 4 years 7.30 L

14.Satyam Fashion Institute, Noida

यह एक प्राइवेट कॉलेज है

कोर्स समय एक साल की फीस
B.Des [Bachelor of Design] 4 Years 5.20 L
Post Graduate Diploma in Fashion Designing 2 Years 2 L

15.Manipal University (MAHE) – Manipal Academy of Higher Education

  • इस कॉलेज का नारा “ज़िन्दगी से प्रेरित” है
  • इसका निर्माण 1953 में हुआ था
  • यह कर्नाटक में है
  • यह एक प्राइवेट कॉलेज है

www.manipal.edu

कोर्स समय कुल फीस
B.Des. in Fashion Design 4 years 8.30 L

16. NIFT Raebareli – National Institute of Fashion Technology

यह सरकारी कॉलेज है यह भी हमारे सबसे उत्तम कॉलेज में से एक है

कोर्स समय फीस (कुल)
B.Des. in Fashion Design 4 years 11.74 L

 

फैशन डिजाइनिंग के कॉलेज के लिए होने वाले पेपर

  • NIFT entrance test 


nift

इसका फुल फॉर्म नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी है इसका निर्माण 1986 में हुआ था इसका निर्माण सरकार के आदेश से हुआ था और यह एक सरकारी कॉलेज है

इस समय इसके कुल 16 कैंपस है और यह सब सरकारी कॉलेज है

इस में फैशन से जुड़े अलग-अलग कोर्स मौजूद है जिस भी विद्यार्थी को बैचलर ऑफ़ डिजाईन या मास्टर ऑफ़ डिजाईन में दाखिला लेना होता है

उसे 2 लिखित परीक्षा देनी पड़ती है जिसको क्रेअडित एबिलिटी टेस्ट(CAT ) और जनरल एबिलिटी टेस्ट (GAT ) भी कहा जाता है

और जिन विद्यार्थियों को बैचलर ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी या मास्टर ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी में दाखिला लेना होता है उनको GAT की परीक्षा देनी पड़ती है

फैशन डिजाइनिंग के लिए कॉलेज की लिस्ट में सबसे ज्यादा NIFT के कॉलेज शामिल है

इसकी परीक्षा में पास होने के बाद आपको NIFT के कॉलेज में दाखिला मिलता है जिसके बाद एक अच्छी शिक्षा मिलती है भारत के सबसे अच्छे फैशन के कॉलेज में ज्यादा कॉलेज NIFT के ही है

और इसको सरकार चलाती है इसलिए विद्यार्थियों को आर्थिक समस्याओं का सामना भी ज्यादा नही करना पड़ता है क्योंकि गरीब विद्यार्थियों को सरकार स्चोलोअरशिप (छात्रवृति) प्रदान करती है


  • NID design aptitude test 


nid dat 1553049243

https://www.nid.edu/home


नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन पब्लिक यानी सरकारी स्कूलों का समूह है इसका निर्माण 1961 में अहमदाबाद में हुआ था और अब तो इसके कैंपस बहुत जगह बन चुके हैं गांधीनगर और बेंगलुरु में भी इसके कैंपस है

इस समय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन के पांच जगह पर कैंपस है अहमदाबाद, विजयवाड़ा, कुरुक्षेत्र, भोपाल जोरहाट  में है एनआईडी डिजाइन एप्टिट्यूड के कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए 2 लेवल पर परीक्षाएं होती हैं

यह अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रैजुएट कोर्सेज करवाता है पहला पेपर लिखित पेपर है जिसमें स्टूडेंट को लिखित पेपर देना पड़ता है और दूसरे में इंटरव्यू शामिल है

फैशन डिजाइनिंग के लिए कॉलेज बताओ इस सवाल का जबाब विद्यार्थी आराम ने इन सरकारी एंट्रेंस टेस्ट को देके जान सकता है क्योंकि इनमे सब अच्छे कॉलेज ही शामिल है और तो और यह सब आर्थिक रूप से भी सहयोगी है

राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर औद्योगिक वस्त्र और एकीकृत डिजाइन के लिए बेहतरीन शैक्षणिक संस्थान है यह उद्योग मंत्रालय वाणिज्य मंत्रालय और भारत सरकार के द्वारा बनवाया गया था इसे राष्ट्रीय महत्व का संस्थान के नाम की मान्यता भी दी गई है

समय के साथ साथ इसके कैंपस बढ़ते ही जा रहे हैं

अभी तो इसके छह से सात कैंपस है पर कुछ ही कैंपस  2019 में ही बनवाए गए हैं तो पूरी आशा है कि आगे के समय में हमें इसके भारत में और कैंपस देखने को मिलेंगे यह वस्त्र डिजाइन के लिए जाना जाता है अर्थात फैशन डिजाइन इस संस्थान का मुख्य कोर्स है


  • Common entrance examination for design 


ceed

http://www.ceed.iitb.ac.in/2021/


CEED एक ऐसा एग्जाम है जिसे विद्यार्थी पोस्ट ग्रेजुएशन की शिक्षा पाने के लिए एडमिशन लेने के लिए देते है यह एग्जाम डिजाईन सेंटर, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी बॉम्बे द्वारा आयोजित किया जाता है

यह ऐसी परीक्षा है जो विद्यार्थियों की तार्किक, रचनात्मक, अवलोकन और ड्राइंग कौशल को जानने के लिए किया जाता है इसमें विशेष रूप से उत्पाद डिजाईन, वाहन डिजाईन, एनीमेशन ग्राफ़िक आदि के कौशल के आधार पर एडमिशन लिया जाता है

इस परीक्षा को देने से CEED के कॉलेज में दाखिला मिलता है पर इस परीक्षा में बैठने के कुछ मापदंड है उन माप डंडों को पूरा करने के बाद ही आप इस परीक्षा में बैठ सकते है

आप 3 साल की ज़रूरी डिग्री पूरा करने के बाद ही इस परीक्षा में बैठ सकते है अर्थात 10 वी 11 वी और 12 वी में पास होने के बाद ही विद्यार्थी इस परीक्षा में बैठ सकता है

 

  •  परीक्षा पैटर्न  

 

2013 के बाद इस संस्थान ने अपनी परीक्षा के पैटर्न को बदल लिया है अब यह परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है और ए भाग और बी भाग पास होना अनिवार्य है भाग ए  प्रारंभिक जांच की परीक्षा है जिसमें व्यक्ति के जागरूकता और कौशल का जांच किया जाता है

A भाग्य में कुछ श्रेणियां शामिल है दृश्य संचार, उत्पाद डिजाइन, ऑटोमोबाइल डिजाइन अवलोकन और विजुलाइजेशन वास्तु कला, जागरूकता,  प्रसिद्ध हस्तियां और उनके कार्य, अवलोकन डिजाइन, सोच सक्षम का यूजर इंटरफेस डिजाइन, पर्यावरण और सामाजिक जागरूकता, विश्लेषण भाषा और रचनात्मक डिजाइन, सोच और सामान्य समाधान अवलोकन और डिजाइन संवेदनशीलता भाग ए  में आते हैं

आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करे

इसके बाद इस परीक्षा में पास होने के बाद इंटरव्यू का  आयोजन किया जाता है  तो आज हमने फैशन डिजाइनिंग के कॉलेज देखे

जिसमें चित्रकला, रचनात्मक संचार कौशल, सामान्य पहचान कौशल से जुड़ी परीक्षाएं होती हैं भाग्य ए  में 50 प्रश्न होते हैं सही उत्तर देने पर 2 अंक मिलते हैं और गलत उत्तर देने पर आधा 0.5 अंक कट जाता हैं

पास होने वालों को भाग बी की परीक्षा देनी पड़ती है और भाग ए और भाग बी दोनों से पास होने वालों को इंटरव्यू के लिए पोर्टफोलियो दिया जाता है और इंटरव्यू के बाद उनका एडमिशन लिया जाता है

 

मास्टर ऑफ़ डिजाईन के प्रोग्राम 

  • IISc, Bangalore – M.Des. in Product Design and Engineering
  • School of Design Studies – UPES Dehradun
  • Shiv Nadar University – M.Des
  • IIT Kanpur – M.Des. in Design
  • IIITDM Kancheepuram- M.Des. in Design
  • IIT Roorkee – M.Des. in Design
  • IIITDM Jabalpur – M.Des. in Design
  • IIT Guwahati – M.Des. in Design
  • IIT Hyderabad – M.Des. in Visual Design
  • SPA Delhi – M.Des. in Industrial Design
  • IIT Delhi – M.Des. in Industrial Design
  • IIT Bombay – M.Des

All india entrance examination for design


aieed

https://www.aieed.com


यह भी कॉलेज के समूह का संस्थान है इस संस्थान के कॉलेज पाने के लिए भी परीक्षा देनी पड़ती है और यह भी सरकारी है यह कॉलेज फैशन डिजाइन की शिक्षा भी प्रदान करता है और तो और यह  हर तरह से फैशन डिजाइन की शिक्षा को और आगे ले जाने का इरादा रखता है

यह फैशन डिजाइनिंग के बारे में सामाजिक, सांस्कृतिक और प्रगतिक प्रभावों पर जागरूकता बढाने में सहायक है

यहां पर पढ़ने वाले विद्यार्थी फैशन डिजाइन की शिक्षा को सिर्फ पढ़ते ही नहीं है बल्कि उसे महसूस भी  करते हैं यह कॉलेज विद्यार्थियों को फैशन के माहौल में डाल देता है

जिसके कारण वह टिकाऊ नैतिक फैशन का अध्ययन कर पाते हैं इसके भी अलग-अलग कैंपस है जहाँ पर विद्यार्थियों को दाखिला मिलता है यह राष्ट्र स्तर की परीक्षा है जो पूरे भारत के बिद्यार्थी अंडर ग्रेजुएट की परीक्षा देने के लिए देते है


फैशन डिजाइनिंग के अन्य कॉलेज 

  1. SID PUNE
  2. UID Ahmedabad
  3. LPU Jalandhar
  4. LPU Jalandhar – Lovely Professional University
  5. MSRUAS Bangalore – MS Ramaiah University of Applied Sciences
  6. NIFT Shillong – National Institute of Fashion Technology
  7. Maniben Nanavati Women’s College, Mumbai
  8. HITS Chennai
  9. Sathyabama University – Sathyabama Institute of Science and Technology
  10. NIFT Kolkata – National Institute of Fashion Technology
  11. ITM Institute of Design and Media, Andheri, Mumbai
  12. Srishti Manipal Institute of Art, Design and Technology
  13. World University of Design, Sonipat
  14. Lady Amritbai Daga College for Women
  15. SDPS Women’s College, Indore
  16. Nikalas Mahila Mahavidyalaya, Nagpur
  17. MKSSS’s School of Fashion Technology, Pune
  18. NIFT Jodhpur – National Institute of Fashion Technology
  19. Manipal University, Jaipur
  20. NIFT Bhubaneswar – National Institute of Fashion Technology
  21. Poornima University, Jaipur
  22. Footwear Design and Development Institute, Kolkata
  23. GD Goenka School of Fashion and Design, Gurgaon
  24. GRAFFITI Institute of Fashion Technology, Indore
  25. Sharda University, Greater Noida
  26. Presidency University, Bangalore
  27. Amity University, Mumbai
  28. NIFT Patna – National Institute of Fashion Technology
  29. ACFA Jalandhar – Apeejay College of Fine Arts
  30. RTMNU Nagpur – Rashtrasant Tukadoji Maharaj Nagpur University
  31. NIFT Srinagar – National Institute of Fashion Technology
  32. CT University, Ludhiana
  33. NIFT Kangra – National Institute of Fashion Technology
  34. Garden City University
  35. Acharya Institute of Graduate Studies
  36. Kanya Maha Vidyalaya
  37. BBK DAV College for Women
  38. ESEDS School Of Design
  39. Amity University, Gurugram
  40. Aligarh Muslim UniversitY
  41. AAFT University of Media And Arts

 

FAQs – फैशन डिजाइनिंग के लिए कॉलेज बताओ

Q. Nift क्या है ?

इसका फुल फॉर्म नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी है इसका निर्माण 1986 में हुआ था इसका निर्माण सरकार के आदेश पर हुआ था और यह एक सरकारी कॉलेज है इस समय इसके कुल 16 कैंपस है और यह सब सरकारी कॉलेज है यह एक सरकारी संस्थान है जिसके द्वारा बच्चो को कॉलेज आल्लोट किये जाते है

Q. फैशन डिजाइनिंग के लिए कॉलेज बताओ ?

भारत के सबसे मुख्य फैशन डिजाईन के कॉलेज नीचे दिए गये है

  1. National Institute of Fashion Technology, Mumbai
  2. National Institute of Fashion Technology, Bangalore
  3. National Institute of Fashion Technology, Chennai
  4. National Institute of Fashion Technology, Patna
  5. National Institute of Fashion Technology, Gandhinagar
  6. National Institute of Fashion Technology, Hyderabad
  7. National Institute of Fashion Technology, Kolkata
  8. Symbiosis Institute of Design, Symbiosis International, Pune
  9. National Institute of Fashion Technology, Raebareli
फैशन डिजाईन का कोई एक कोर्स नही होता इसके अलग-अलग कोर्स होते है और अलग-अलग संस्थान भी है और अलग-अलग कोर्स अलग अलग अंतराल भी हो होते है
  • बीएससी फैशन डिजाइनिंग से मुख्य रूप से 3 साल का होता है
  • बैचलर ऑफ़ फैशन डिजाइनिंग 3- 4 साल का होता है
  • मास्टर ऑफ़ फैशन डिजाईन लगभग 2 साल का होता है

Q. फैशन डिज़ाइनर में क्या काम होता है?

फैशन अलग अलग प्रकार के होते है पर मुख्य रूप से कपडे का फैशन ही मुख्य है कपडे के फैशन में मुख्य रूप से कपडे के अलग अलग डिजाईन का निर्माण किया जाता है

 

Conclusion 

हमने आज इस आर्टिकल फैशन डिजाइनिंग के लिए कॉलेज बताओ में सब ज़रूरी जानकारी देने का प्रयास किया  है आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें Comment करके बताइए और इस जानकारी को Share करिये ताकि ज्यादा लोग इस जानकारी का लाभ उठा सके, धन्यवाद

Leave a Comment