महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन का विकल्प 2024

महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन का विकल्प :  समय के साथ-साथ अब हमारे भारत देश में भी महिलाएं बिजनेस कर रही हैं महिलाओं की भी देश के विकास में भागीदारी बढ़ती जा रही है, लगभग 20 परसेंट भारत में होने वाले बिजनेस की मालकिन महिलाएं हैं

बैंकों में, बड़ी-बड़ी कंपनियों में, इंजीनियरिंग फील्ड में, पॉलिटिक्स में, डॉक्टरी लाइन में हर तरह की फील्ड में महिलाओं का योगदान देखा जा रहा है

जैसे महिलाएं बिजनेस के लिए आगे आ रही हैं उसी तरह सरकार भी उनके बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए बहुत सारी स्कीम निकाल रही है और भी बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियां जो महिलाओं के बिजनेस को बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं

अलग-अलग संस्थाएं अलग-अलग योजना प्रदान कर रही हैं जिससे महिलाएं अपने बिजनेस को बढ़ा सके तो आज हम महिलाओं को बिजनेस लोन कैसे मिलेगा, Mahilaon ke liye Business Loan ka vikalp आदि के बारे में जानेंगे

 

Mahilaon ke liye Business Loan ka vikalp
Mahilaon ke liye Business Loan ka vikalp

 

विषय

महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन का विकल्प | Mahilaon ke liye Business Loan ka vikalp

सरकार के द्वारा बहुत सी ऐसे योजनाये है जो महिलाओं को लोन देती है वो भी बहुत ज्यादा छूट पर हमने मुख्य कुछ योजनाओं के बारे में बताया है

जिनसे आप आराम से अपने बिज़नस के लिए लोन ले सकते है यह सब सरकार के द्वारा दी गई योजनायें है इसलिए इससे जुड़ा फ्रॉड होने की संभावना नही है

 

मुद्रा लोन योजना है महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन का विकल्प

मुद्मेंरा लोन योजना महिलाओं को उनकी योग्यता के आधार पर लोन दिया जाता है यह प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई लोन योजना है इस लोन के तहत महिलाओं को 1 लाख तक का लोन दिया जा सकता है

यह लोन तीन तरह की कैटेगरी में बटा हुआ है, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिला सशक्तिकरण पर बहुत ज्यादा जोर दे रहे हैं जिसके कारण महिलाओं के बिजनेस को बढ़ाने के लिए भी ध्यान दिया जा रहा है और महिलाओं के बिजनेस को बढ़ाने के लिए यह स्कीम भी निकाली गई है

यह महिला मुद्रा लोन स्कीम है 2020 में फिर शुरू की गई थी इसकी खासियत यह है कि अगर किसी बिजनेस में चार लोग हैं तो उन चारों में से तीन महिलाएं होनी चाहिए उसके बाद ही वह इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं

प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई मुद्रा लोन योजना का पूरा नाम ‘माइक्रो यूनिवर्स डेवलपमेंट फाइनेंस एजेंसी’ है

इसकी शुरुआत 2015 में की गई थी इस लोन में नए बिजनेस को बढ़ाने के लिए या पुराने बिजनेस को ही चलाने के लिए अलग-अलग स्कीम में अलग-अलग तरह से लोन लिया जाता है

महिलाओं को इस लोन के तहत दस लाख तक का लोन 17 प्राइवेट बैंक, 27 सरकारी बैंक, 25 गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियां, 4 सहकारी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, और 27 सरकारी बैंक से मिलता है

मुद्रा लोन की केटेगरी 

मुद्रा लोन की तीन कैटेगरी है यानी यह 3 तरह से बटा हुआ है यह छोटी, बड़ी या बहुत बड़ी कंपनियां या बहुत बड़े व्यवसाय को लोन देने के हिसाब से बटा हुआ है

 

  • शिशु लोन योजना : इस योजना में अपने बिजनेस को शुरू करने के लिए महिलाओं को 50 हज़ार तक का लोन दिया जाता है
  • किशोर लोन योजना: यह योजना उन महिलाओं के लिए है जो पहले से अपना बिजनेस कर रही है उन्हें अपने बिजनेस में पैसों की सहायता चाहिय होती है उनको भी 50 हज़ार से लेकर 5 लाख तक का लोन इस योजना के तहत दिया जाता है
  • तरुण लोन योजना: यह योजना उन महिलाओं के लिए है जो पहले से ही किसी बड़े बिज़नस को चला रही होती है और किसी कारण उनका बिजनेस बुरी आर्थिक अवस्था से गुजर रहा हो तो महिलाओं को 5 से 10 लाख तक का लोन दिया जाता है

 

मुद्रा लोन कैसे लेना है

किसी महिला को मुद्रा लोन के लिए आवेदन करना है तो उस महिला को पहले तो इस लोन की पात्रता को जानना चाहिए कि वह उसके लिए पात्र है या नहीं है

 

मुद्रा लोन लेने के लिए पात्रता 

  • मुद्रा लोन के लिए अप्लाई करने वाली महिला की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए
  • यह लोन सिर्फ और सिर्फ गैर कृषि, स्वरोजगार के लिए लिया जा सकता है
  • इस योजना के लिए आवेदन करने वाली  कारोबार कोऑपरेटिव नहीं होना चाहिए
  • उनके पास पूरा का पूरा ब्यौरा होना चाहिए कि वह इस मुद्रा लोन को कैसे कैसे सवाल करेंगे

 

मुद्रा लोन योजना किस कारोबार के लिए है

यह कृषि उघोग के लिए नही है और तो और यह महिलाओं के खुदके शुरू किये गये कारोबार के लिए मुख्य रूप से है जिसमे हमने निर्म कुछ कारोबार बताये है

  • ट्रक कार ड्राइवर
  • होटल मालिक
  • रिपेयर शॉप
  • पार्टनरशिप फर्म
  • छोटी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट
  • दुकानदार
  • सर्विस सेंटर
  • कंपनी रिपेयर शॉप
  • मशीन ऑपरेटर
  • ग्रामीण और शहरी लाती का कोई अन्य उपयोग
  • फूड प्रोसेसिंग यूनिट
  • फल सब्जी विक्रेता
  • छोटे उद्योग

 

मुद्रा लोन लेने के लिए जरूरी कागजात

  • जिस महिला के नाम से लोन लिया जा रहा है उसकी दो कलर फोटो
  • पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, बैंक पासबुक इन में से किसी एक की फोटो कॉपी
  • जिसका भी डॉक्यूमेंट है उसके फोटो कॉपी पर हस्ताक्षर होने चाहिए
  • बैंक स्टेटमेंट की पिछले 3 महीने की कॉपी
  • कारोबार का पता

 

स्त्री शक्ति लोन योजना है महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन का विकल्प  

सरकार ने महिलाओं को अपने दम पर खड़ा होने के लिए और उनके बिजनेस को या कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए एक स्त्री शक्ति स्कीम चलाया है इसके तहत उनको 25 लाख रुपए तक का लोन मिल सकते हैं बस सरकार की कुछ शर्ते हैं और कुछ चीजों का पालन करना पड़ेगा

योजना का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है और उनको उनके कारोबार में सहायता करना है और जो महिलाएं अपना खुद का कारोबार खोलना चाहती हैं उनको खुद का कारोबार खोलने में आर्थिक सहायता करना है

यह योजना स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा शुरू की गई थी इसके तहत कुछ मापदंड बनाए गए थे जिसके हिसाब से महिलाओं को लोन दिया जाता है  इस योजना के तहत उन महिलाओं को रोजगार दिया जा इस योजना में उन कारोबार को लोन दिया जाता है जिनका स्वामित्व महिलाएं करती हैं

 

स्त्री शक्ति लोन योजना के फायदे 

  • स्त्री शक्ति लोन योजना के तहत दी जाने वाली राशि से मार्जिन 5% तक कम किया जा सकता है
  • यदि अलग-अलग श्रेणियों में लागू होऔर महिला 20 लाख से अधिक लोन ले रही है तो उस पर ब्याज दर 0.5% कम हो जाता है
  • इस लोन में सिक्योरिटी की कोई आवश्यकता नहीं होती है
  • एमसीएलआर MCLR पर ब्याज दर चार परसेंट हर वर्ष का होता है
  • इस योजना के तहत महिलाओं के बिजनेस को 50 हज़ार से लेकर 2 लाख तक का लोन लिया जा सकता है
  • इस योजना से महिलाएं खुद को आत्मनिर्भर बना सकती हैं
  • अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकती हैं
  • और तो और इन्हें 5 परसेंट या इससे कम दर पर लोन मिल जाता है
  • महिलाएं किसी पर आश्रित नहीं रहती है
  • इनमें 5 लाख तक का लोन लेने पर कोई सिक्योरिटी नहीं जमा करनी पड़ती है

 

स्त्री शक्ति योजना के लिए पात्रता और दस्तावेज

यह योजना सिर्फ और सिर्फ महिलाओं के कारोबार के लिए है  और अगर यह लोन किसी फर्म के लिए लिया जा रहा है तो उसमें 50 परसेंट से ज्यादा काम करने वाले लोग महिलाएं होनी चाहिए

अपनी पहचान के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या निवास प्रमाण पत्र में से किसी की भी फोटो कॉपी लगा सकते हैं

बैंक खाते की संपूर्ण जानकारी जमा करनी पड़ती है

अपने कारोबार से जुड़ी सब की सब जानकारी पते के साथ जमा करनी पड़ती है

 

स्त्री शक्ति योजना के लिए आवेदन कैसे करें

योजना स्टेट बैंक ऑफ बैंक ऑफ इंडिया द्वारा चलाई गई है इसका आवेदन भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच पर जाकर किया जा सकता है इस योजना के तमाम लाभ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से जुड़कर ही प्राप्त हो सकते हैं


 

देना शक्ति लोन योजना है महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन का विकल्प

यह योजना भी सरकार द्वारा महिलाओं को स्वतंत्र बनाने के लिए, आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाई गई थी इसके तहत महिलाओं को 20 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है इस योजना की भी वही शर्त या काम करने का तरीका है जो और योजना का था यह योजना देना बैंक द्वारा चलाई गई है

इस योजना में सिर्फ और सिर्फ महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं यह योजना महिलाओं के लिए ही है और तो और यदि किसी कारोबार में कारोबार की मालकिन महिलाएं हैं और कारोबार में काम करने वाले 50 परसेंट से ज्यादा लोग महिलाएं हैं तो वह इस योजना का लाभ उठा सकते हैं

  • योजना के लाभ के रूप में महिलाओं को 25% की रियायत दी जाती है और तो और वह इस लोन को 10 साल के अंदर भर सकते हैं
  • यह लोन छोटेउघोग, खुद का व्यापार, कृषि लोन, माइक्रोक्रेडिट पर भी मिलता है

 

देना शक्ति योजना के लिए शर्तें

  • व्यवसाय में 50% से अधिक काम करने वाले लोग महिलाएं होनी चाहिए और तो और इस व्यवसाय या कारोबार की मालकिन भी महिला ही होनी चाहिए
  • अपने कारोबार की संपूर्ण जानकारी, पता जमा करना पड़ता है
  • आवेदन आवेदन के लिए पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड,  पहचान पत्र आदि को भी जमा करना पड़ता है
  • पासपोर्ट साइज फोटो आदि को जमा करना पड़ता है

 

देना शक्ति योजना के लिए आवेदन कैसे करे 

  • देना बैंक द्वारा शुरू की गई है इस योजना का लाभ उठाने के लिए देना बैंक की शाखा पर जाकर आवेदन करना पड़ता है इसमें आपको एक फॉर्म भर कर आगे की प्रक्रिया करनी पड़ती है
  • सभी डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी भी जमा करनी पड़ती है सभी डॉक्यूमेंट की जांच होने के बाद भी आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं

 

भारतीय महिला बैंक बिज़नस लोन योजना है महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन का विकल्प

यह योजना  भी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए है इस योजना की सबसे अलग बात यह है कि इस योजना के तहत 5 करोड़ तक का लोन दिया जा सकता है 20 करोड़ तक का 5 करोड़ तक का लोन मिल सकता है और वह भी 0.25% की छूट दी दर जाती है

 

भारतीय महिला बैंक बिजनेस लोन के लिए पात्रता

  • यह उन कारोबार के लिए है जिनका एक मालिक होता है और वह मालिक की महिला होनी चाहिए
  • साझेदारी के साथ फर्म में काम करने वाले 50 परसेंट से अधिक लोग महिलाएं होनी चाहिए
  • लिमिटेड कंपनी में भी काम करने वाले ज्यादातर लोग महिलाएं होनी चाहिए

 

भारतीय महिला बैंक बिज़नस लोन के फायदे 

  • इसमें औरतों को 25 परसेंट ब्याज पर लोन मिलता है
  • अधिकतम 7 साल का समय लोन को भरने के लिए मिलता है
  • यदि आपका लोन आपकी राशि से कम है तो आपको कोई भी चीज गिरवी रखने या सिक्योरिटी के लिए रखने की आवश्यकता नहीं पड़ती है

 

महिला उद्यम निधि योजना है महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन का विकल्प

यह योजना भी महिला सशक्तिकरण के लिए बनाई गई थी इस योजना के तहत महिलाओं को 1 करोड़ तक का लोन मिल सकता है पर यह महिला उद्यम निधि योजना अलग-अलग बैंकों के हिसाब से अलग-अलग दर पर लोन देती है यह योजना पंजाब नेशनल बैंक द्वारा चलाई गयी है

  • इस योजना के लिए कोई सिक्योरिटी रखने की आवश्यकता नहीं होती है
  • इस लोन को आप 5 से 10 वर्ष तक के बीच में भी चुका सकते हैं
  • कोई महिला अपने लिए माइक्रो, स्मॉल और मीडियम बिजनेस शुरू करना चाहती है तो वह इस योजना का लाभ ले सकती है इस योजना का लाभ बिजनेस के विस्तार के लिए भी होता है

 

महिला निधि योजना लोन किन बिज़नस के लिए लिया जाता है 

  1. ब्यूटी पार्लर
  2. आईएसडी एसटीडी बूथ
  3. नर्सरी डे केयर सेंटर
  4. साइबर कैफे
  5. कैंटीन और रेस्टोरेंट्स
  6. प्रशिक्षण संस्था
  7. केबल टीवी नेटवर्क
  8. कृषि और कृषि उपकरणों की सेवा
  9. कंप्यूटराइज डेस्कटॉप
  10. पब्लिशिंग ऑटो रिक्शा
  11. सिलाई
  12. सैलून
  13. लॉन्ड्री
  14. ड्राई क्लीनिंग
  15. ऑटो रिपेयरिंग
  16. सर्विस सेंटर
  17. टाइपिंग सेंटर
  18. मोबाइल रिपेयरिंग
  19. टीवी रिपेयरिंग
  20. वॉशिंग मशीन

 

महिला उद्यम निधि योजना के लिए पात्रता

  • इस योजना के अंतर्गत सिर्फ और सिर्फ महिलाओं को ही यह लोन दिया जाता है
  • इसके अंतर्गत महिलाएं अपने छोटे बड़े या फिर अपने बड़े व्यवसाय को खड़ा करने के लिए, उसके विस्तार के लिए भी लोन ले सकती हैं
  • यदि किसी महिला के उद्योग में बच्चे 51 परसेंट से ज्यादा लोग महिलाएं हो तो वह अपने कारोबार के लिए इस योजना का फायदा उठा सकती है

 

महिला उद्यम निधि योजना के लिए दस्तावेज

आधार कार्ड, पैन कार्ड, दो फोटो, पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट, व्यवसाय की जानकारी, पता, दस्तावेज जमा करने पड़ते है

 

महिला उद्यम निधि योजना के लिए आवेदन कैसे करे 

महिला उद्यम निधि योजना के लिए यदि आपको अप्लाई करना है तो आप एक एप्लीकेशन फॉर्म भरकर इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं यह योजना पंजाब नेशनल बैंक द्वारा चलाई गई है

इसके लिए आप पंजाब नेशनल बैंक की शाखा पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं पंजाब नेशनल बैंक की शाखा पर जाकर आपको इसके लिए फॉर्म मिल जाएगा जिसको भरकर जमा कर कर आप योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं


 

ओरिएंट महिला विकास योजना है महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन का विकल्प

यह योजना ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स यानी ओबीसी बैंक द्वारा चलाई गई है यह महिलाओं को ऋण प्रदान करती है जो अपना कारोबार शुरू करना चाहती हैं या उसको बढ़ाना चाहती हैं यह योजना बिजनेस के लिए भी है जिनके शेयर में 51% से ज्यादा शेयर की हकदार औरतें हो

ओरिएंटल महिला विकास योजना में औरतें अपने बिजनेस को शुरू करने के लिए 1 लाख से 25 लाख तक का लोन ले सकती हैं इसके लिए उन्हें कुछ गारंटी रखने की भी आवश्यकता नहीं होती है और उन्हें 2 परसेंट ब्याज दर पर रियायत भी दी जाती है इस लोन को 7 वर्ष के अंदर जमा किया जा सकता है

 

ओरिएंटल महिला विकास योजना के लाभ

  • इस योजना से औरतें अपने आप को आत्मनिर्भर बना सकती हैं
  • अपने छोटे से छोटे या बड़े से बड़े बिजनेस के लिए सहायता प्राप्त कर सकती हैं
  •  कोई भी कंपनी जिसकी शेयर होल्डर 51 परसेंट से ज्यादा महिलाएं हैं वह कंपनी भी इससे योजना का लाभ उठा सकती है
  • इस योजना में 1लाख से 5लाख तक की राशि दी जाती है और किसी भी तरह के सिक्योरिटी की आवश्यकता नहीं होती है
  • लोन भी 2 परसेंट की छूट पर दिया जाता है

 

ओरिएंटल महिला विकास योजना के लिए पात्रता

  • पहली बात तो यह है कि उनकी नागरिकता भारतीय होनी चाहिए और सिर्फ और सिर्फ महिलाएं ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं
  • बिज़नस में 50 परसेंट से ज्यादा शेयर होल्डर महिलाएं होनी चाहिए ऐसा होने पर ही किसी कारोबार को करने वाले लोग इस योजना का फायदा उठा सकते है

 

ओरिएंटल महिला विकास योजना का फायदा कौन से बिज़नस उठा सकते है 

ब्यूटी पार्ल और स्वरोजगार  कमाने वाली महिलाओं के लिए ही यह योजना है

 

ओरिएंटल महिला विकास योजना के लिए ज़रूरी दस्तावेज

  • पहचान के लिए प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि की आवशयकता होती है
  • कारोबार का पता
  • बैंक पासबुक
  •  बैंक खाता विवरण
  • पासपोर्ट आकार की फोटो

 

ओरिएंटल महिला विकास योजना के लिए कैसे अप्लाई करें

इस योजना को अप्लाई करने के लिए आपको ओबीसी बैंक पर जाना होगा वहां पर आपको इस योजना के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा और सभी दस्ताबेज लगाने होते है और इसको शाखा पर जमा करना होगा


 

सेंट कल्याणी योजना है महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन का विकल्प

यह योजना भी आ महिलाओं को लोन देने के लिए बनाई गई है यह महिलाओं के रोजगार और कारोबार में मदद करती है इस योजना के तहत महिलाएं अलग-अलग ब्याज दर पर 10 लाख से लेकर एक करोड़ तक का लोन प्राप्त कर सकती हैं महिलाएं अपने खुद के कारोबार के लिए या किसी और बड़े कारोबार के लिए भी लोन ले सकती हैं

 

सेंट कल्याण लोन योजना के लिए आवेदन कैसे करे 

सेंट कल्याणी योजना में आवेदन करने के लिए पहले तो सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करें और इस फॉर्म के साथ साथ सभी दस्तावेज अटैच करके इसे शाखा पर जाकर जमा करवा दें सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से सीधा एप्लीकेशन फॉर्म मिल सकता है

और आप इसे ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं पर दोनों ही तरीकों में आपको से शाखा पर जाकर जमा करवाना होगा

यह योजना सरकार के निर्देश निर्देशानुसार बैंकों द्वारा शुरू की गई है इस योजना में प्राइवेट सरकारी और नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों के द्वारा स्वतंत्र लोन दिया जाता है

इसका मकसद भी महिला सशक्तिकरण है इसको भी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाया गया था इसके तहत 3 लाख तक का लोन मिल सकता है

इसमें सबसे मुख्य बात यह है कि शारीरिक रूप से अक्षम महिलाओं को ब्याज मुक्त लोन दिया जाता है

 

सेंट कल्याण लोन पाने की पात्रता

  • इस लोन को भी सिर्फ महिलाएं ही प्राप्त कर सकती है
  • किसी कारोबार के लिए भी ये लोन लिया जा सकता है बस शर्त इतनी है की उसमे 50 प्रतिशत से ज्यादा काम करने वाली औरतें होनी चाहिए

 

कौन से कारोबार के लिए सेंट कल्याण लोन लिया जा सकता है

  1. चूड़ियां बनाने का कारोबार
  2. कॉफी और चाय पाउडर बनाने का बिजनेस
  3. मसाले बनाने का कारोबार
  4. ब्यूटी पार्लर का बिजनेस
  5. बुक बाइंडिंग एवं नोटबुक बनाने का कारोबार
  6. पौधों की नर्सरी का कारोबार
  7. कट पीस कपड़ा का कारोबार
  8. फूलों का कारोबार
  9. फुटवियर मैन्युफैक्चरिंग का उद्योग
  10. इन माइनिंग मैन्युफैक्चर गोली और अचार बनाने का कारोबार
  11. छूट कालीन का कारोबार
  12. लीफ कप्तान मैन्युफैक्चरिंग मैच बॉक्स बनाने का कारोबार
  13. ब्राइटनेस से जुड़े कारोबार
  14.  पोल्ट्री से जुड़े कारोबार
  15.  बिजनेस सर्विसेज फंड कारोबार
  16. खाद्य तेल  की दुकान
  17. एनर्जी फूड का बिजनेस
  18. उचित मूल्य वाले राशि की दुकान
  19. टाइपिंग इंस्टिट्यूट
  20. पापड़ बनाने का काम
  21. रेशम धागा
  22. मैन्युफैक्चरिंग उद्योग
  23. रिबन मैन्युफैक्चर उघोग
  24. रियल एस्टेट का बिजनेस
  25. रेडीमेड गारमेंट कारोबार
  26. रागी पाउडर का कारोबार
  27. पक्षियों की दुकानें
  28. शिकाकाई पाउडर मैन्युफैक्चर
  29. साबुन, तेल, पाउडर की दुकान
  30. कपड़े की छपाई और अंगाई करने का काम
  31.  बिस्तर मैन्युफैक्चरिंग उद्योग

 

सेंट कल्याण लोन से जुडी शर्ते

  • महिला की उम्र 15 साल से लेकर 55 साल से कम होनी चाहिए
  • महिला की पारिवारिक आमदनी 1 लाख 50 हज़ार से ज्यादा नहीं होनी चाहिए

 

सेंट कल्याण लोन योजना के लिए कागजात

पासपोर्ट साइज का फोटो, आधार कार्ड, गरीबी रेखा के नीचे होने पर बीपीएल कार्ड की फोटोकॉपी, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र

 

सेंट कल्याण लोन योजना के लिए आवेदन कैसे करें

आप बैंक से फॉर्म लीजिए या इस बैंक से रिलेटेड किसी भी साइट पर जाकर भी फॉर्म ले सकते हैं इसकी फोटो कॉपी करा कर इसे भरकर, दस्तावेज की फोटोकॉपी लगाकर बैंक की शाखा पर जमा करवा दे


 

FAQs – Business loan for women in Hindi 

सवाल : महिलाओं के लिए कौन कौन से लोन हैं?

  1. सेंट कल्याण लोन योजना
  2. मुद्रा लोन योजना
  3. स्त्री शक्ति लोन योजना
  4. देना शक्ति लोन योजना
  5. भारतीय महिला बैंक बिज़नस लोन
  6. महिला उद्यम निधि योजना

सवाल : आधार कार्ड पर कौन सा लोन मिलता है ?

हर तरह का लोन आधार कार्ड की सहायता से मिल सकता है पर सिर्फ आधार कार्ड से नही मिलता है आधार कार्ड के साथ कुछ और दस्ताबेज भी चाहिए होते है

सवाल : प्रधानमंत्री बिज़नस लोन कैसे मिलता है ?

आपको किसी भी बैंक शाखा से इसका एप्लीकेशन फॉर्म मिल सकता है इसको भरकर और दस्ताबेज लगा कर जमा कर सकते है

प्रधानमंत्री शिशु योजना 3 प्रकार की है तीनो में से किसी के लिए भी आप आवेदन कर सकते है

  • शिशु लोन 50 हज़ार रुपये के लिए
  • किशोर लोन 50 हज़ार से 5 लाख के लिए
  • तरुण लोन 5 लाख से 10 लाख के लिए

सवाल : मुद्रा लोन को पाने के लिए कितना समय लगता है ?

मुद्रा लोन के पैसे आने में जमा करने के बाद लगभग 15 दिन लगते है

सवाल : महिला स्वरोजगार योजना क्या है ?

महिला स्वरोजगार योजन 2020 की योजना है यह योजना गरीबी कम करने के लिए और औरतों को आत्म निर्भर बनाने के लिए चलाई गयी थी इस योजना में महिलाओं को रोजगार दिया जाता है


Conclusion

इस ब्लॉग लेख में आपने महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन का विकल्प के बारें में जाना। आशा करते है,  आप Mahilaon ke liye Business Loan ka vikalp की पूरी जानकारी जान चुके होंगे।

अगर आपका इससे संबन्धित किसी भी तरह का सवाल है तब नीचे कमेन्ट में पूछ सकते है जिसका जवाब जल्द से जल्द दिया जायेगा।

आपको लगता है कि इसे दूसरे के साथ भी शेयर करना चाहिए तो इसे सोशल मीडिया पर सबके साथ इसे साझा अवश्य करें। शुरू से अंत तक इस लेख को पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…

Leave a Comment