GB WhatsApp Kaise Download Kare? | जीबी व्हाट्सएप की पूरी जानकारी हिन्दी में

GB WhatsApp (जीबी व्हाट्सएप) अगर आप भी अधिक Features provide करने वालें Mobile apps का इस्तेमाल करना पसंद करते है तो आपको जीबी व्हाट्सएप जरूर इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि GB WhatsApp आपको ऑफिशियल व्हाट्सएप के मुकबाले अधिक features free में provide करती है।

शुरुआती दिनों से ही जीबी व्हाट्सएप अपने बेहतरीन फ़िचर के लिए काफी मशहूर हुई है। हम ये कह सकते है कि दर्शक का ध्यान अपने ओर खींचने के लिए Gb Whatsapp में अधिक customization option दी हुई रहती है।

इसकी सफलता का एक मात्र श्रेय GB WhatsApp Cool Features ही है, इसी वजह से दुनियाभर में आज Gb Whatsapp को करोड़ो लोग इस्तेमाल करना पसंद करते है।

File name GB WhatsApp APK
File size 52 MB
APK type Third party Application
Requires the Android version of 4+
Application Work Android Device Without Rooting
Version Latest version
Cost Free
Last Update Right now

 

हम सब official WhatsApp को अधिक इस्तेमाल करते है, हमें एक USER के हिसाब से तो वह सब Features तो मिल जाती है, लेकिन हम जितना Features एक Messaging app में expect करते है उतना हमें नही मिल पाता है, जितना हमें जीबी व्हाट्सएप में Features मिलते है,

इसलिए हम किसी ऐसे MOD app को इस्तेमाल करना चाहते है जो WhatsApp से काफी आगे की features free में देती हो, तो वह जीबी व्हाट्सएप ही है।

 

GB WhatsApp Kaise Download Kare? | जीबी व्हाट्सएप की पूरी जानकारी हिन्दी में
GB WhatsApp Kaise Download Kare? | जीबी व्हाट्सएप की पूरी जानकारी हिन्दी में

 

जीबी व्हाट्सएप क्या है – What is GBWhatsApp in Hindi

जीबी व्हाट्सएप एक ऐसा Messaging app है जिससे फ्री में किसी को ऑनलाइन GBWhatsApp APK के जरिये Photo, Video, Text, Voice Calling, Video Calling, Documents इत्यादि Send और Received कर सकते है।

पहले से मौजूद official WhatsApp की तरह ही जीबी व्हाट्सएप काम करती है, लेकिन आपको GB WhatsApp उससे अधिक features फ्री में इस्तेमाल करने के लिए देती है।

GB WhatsApp APK file सबके लिए फ्री में उपलब्ध है, इसे कोई भी download करने के बाद install करके official WhatsApp की तरह इसे भी इस्तेमाल कर सकता है।

GB WhatsApp APK File Download आपको Google Play Store पर नही मिलेगी, क्योंकि यह APP Google Play Store के Rules and regulation को follow नही करती है।

आसान शब्दो में कहें तो GB WhatsApp को play store से install नही किया जा सकता है, बल्कि internet से GB WhatsApp APK file download किया जा सकता है।

 

जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें How To Download GB WhatsApp

जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया था कि अन्य Apps की तरह Gb Whatsapp को play store से download नही किया जा सकता है।

Third-party app और अन्य वजह से इसे play store से download नही किया जा सकता है, इसके लिए आपको हमारें दिये गए जीबी व्हाट्सएप एपीके फ़ाइल डाउनलोड लिंक पर जाना होगा।

इंटरनेट पर अलग-अलग Websites पर GBWhatsApp APK file का अलग-अलग Version पहले से ही Available है। Gb Whatsap में आपको Update मिलती रहती है, जिससे Users को New features और Provide कराई जाती है।

आप भी अपने WhatsApp use करने का लूक बदलना चाहते है और इसे अपने अनुसार Customized करना चाहते है तो आपको GB WhatsApp APK download कर इसे install अवश्य करनी चाहिए।

GB WhatsApp download करने के लिए हमारें द्वारा दी गई नीचे download button से latest Gb Whatsapp एपीके फ़ाइल डाउन्लोड कर सकते है।

GBWhatsApp APK Download

 

How to install GBWhatsApp APK in Hindi

Mod APK फ़ाइल होने से GB WHATSAPP आपसे install नही हो रही है तो आप नीचे दिया गया steps को follow करके अपने Mobile में GB WhatsApp install कर सकते है।

  1. सबसे पहले download APK file को open कर install button पर क्लिक करें।
  2. अब यहाँ पर आपके सामने popup में unknown sources दिखाई देगी।
  3. इसे अपने फोन की Setting मेन जाकर Allow पर क्लिक करें और Gb Whatsapp इन्स्टाल करें।
  4. Open करने के बाद अपना Number type करके उसे Verify करें।
  5. उसके बाद GB WhatsApp account create हो जायेगा।

इस तरह आप एक Mod जीबी व्हाट्सएप एपीके फ़ाइल को अपने मोबाइल में इन्स्टाल कर सकते है और official WhatsApp से अधिक cool features इसे अपने अनुसार customized करके इस्तिमाल कर सकते है।

 

Features of GB WhatsApp in hindi 2022

अपने ओर करोड़ों दर्शक का ध्यान आकर्षित करने वाला जीबी व्हाट्सएप अपने कूल features की वजह से ही जानी जाती है।

जब आप इसे अपने मोबाइल में इन्स्टाल कर लेते है तो इसके सभी features फ्री में इंस्तेमाल कर सकते है। यहाँ Gb Whatsapp के उन सभी फीचर के बारें में बताया गया है , जो इसमें दी जाती है।

  • Themes :इसमें आपको सैंकड़ों फ्री ऑफ कोस्ट Themes दी जाती है जो आपके Mod WhatsApp use करने का Experience को अच्छा कर देता है, लेकिन आपको official WhatsApp में इस तरह का फीचर नही दी जाती है।
  • Create Your Theme:जीबी व्हाट्सएप में आप अपने मन-पसंद का खुद के द्वारा अपनी Unique theme को Design कर उसे Apply कर सकते है। इसके लिए आपको इसमें हर वो Option दी जाती है जो आपके creativity में शामिल हो सकती है।
  • Multiple account support:जब आपके पास दो मोबाइल नंबर होता है और आप दोनों से व्हाट्सएप अकाउंट क्रिएट करना चाहते है तो आपको official WhatsApp में सिर्फ एक नंबर से ही अकाउंट बनाई जा सकती है, बल्कि जीबी व्हाट्सएप में आप बिना किसी दूसरे Application को install किए एक ही Mod GBWhatsApp में कई नंबर से account create कर सकते है।
  • Messaging scheduling feature:इस फीचर का इस्तेमाल करके आप किसी भी Message को schedule ready कर उसमें Date और Time set कर सकते है, जिससे वह Text, Photo, Video, Document इत्यादि मैसेज उसी समय पर Automatic send हो जायेगी।
  • Auto reply:ऊपर में बताई गई Message scheduling की तरह Auto reply लगती है, लेकिन यह उससे अलग काम करती है। इस जीबी व्हाट्सएप फीचर का इस्तेमाल करके आप पहले से कोई Message लिख सकते है, जब कोई Unknown person आपको Message करेगा तो उसे यह मैसेज ऑटोमैटिक सेंड हो जायेगी।
  • GBWhatsApp Locker:इस फीचर का इस्तेमाल करके आप अपने Gb Whatsapp में Pattern, Password, Fingerprint इत्यादि जैसी Locking Feature लगाकर इसे secure कर सकते है।
  • Change app and notification icon:आप अपने अनुसार Gb Whatsapp का खुद का LOGO और notification icon change कर सकते है।
  • Broadcast:जहाँ आप official WhatsApp में 256 contacts तक ही broadcast create कर सकते है तो वही जीबी व्हाट्सएप में आप एक broadcast में 600 contacts को add कर सकते है।
  • Image Quality:WhatsApp में जब आप कोई image send करते है तो उसका quality compress होके कम हो जाती है, जबकि Gb Whatsapp में आप जिस Quality का image send करेंगे, Receiver को same to same quality मिलती है।
  • Image Number:एक बार में 30 images send करने का permission देने वाला व्हाट्सएप से आगे बढ़कर जीबी व्हाट्सप्प आपको एकबार में 100 तक images send करने का सुविधा देता है।
  • Video size:इसमें आप 50 MB तक का एक विडियो सेंड कर सकते है, बल्कि आपको official WhatsApp में आप 16 MB तक का ही विडियो सेंड कर सकते है।
  • App Font:जीबी व्हाट्सप्प की library में पहले से बहुत सारा फोंट्स दी हुई रहती है, जिसे आप default font को बदल भी सकते है।
  • Longer WhatsApp status:पहले आप 30 second तक का ही status लगा सकते थे, लेकिन आप जीबी व्हाट्सएप में 7 मिनट तक का status add कर सकते है।
  • Last Seen hide:आप अपना Last seen online होने के वाबजुद हाइड कर सकते है।
  • Blue tick hide:किसी का Message received करने के बाद भी आप जीबी व्हाट्सएप में blue tick को hide कर सकते है।
  • Call disable:किसी विशिष्ट व्यक्ति या सभी के लिए एक बार में कॉल disable कर सकते है, जिससे कोई भी आपको voice और video call नही कर पायेगा।
  • 24 X 7 online:जीबी व्हाट्सएप में आप ऑनलाइन नही रहने के बाद भी खुद को 24 घंटे यानि पूरा समय ऑनलाइन दिखा सकते है।
  • Chat Password:किसी specific chat पर आप पासवर्ड लगा सकते है।

इसके अलावा भी बहुत सारी ऐसी जीबी व्हाट्सप्प फीचर्स दी हुई है जिसे आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते है और आप जैसा चाहे वैसा customized कर सकते है।

 

जीबी व्हाट्सप्प सेटिंग ऑप्शन

जब आप अपने मोबाइल में जीबी व्हाट्सएप इन्स्टाल कर लेते है तब आप इसके हर तरह के फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए स्वतंत्र होते है,

जिसे आप GBWhatsApp setting से इसमें पहले से बनी Default setting को खुद की पसंद का उसे अनुकूलित कर सकते है। जीबी व्हाट्सप्प में कई तरह की setting ऑप्शन होती है, जिसके बारें हम ने निचे बताया है :-

  • Download theme:GB setting में जाने के बाद आपको यह setting दिखेगा, जहाँ से अपना जीबी व्हाट्सएप का theme change कर सकते है।
  • Blue tick:इस ऑप्शन से आप अपना chat blue tick hide और उसे customized कर सकते है।
  • Auto reply:इसमें अपना introduction message type कर save करने के बाद enable करने पर जब कोई unknown या known person आपको message करेगा तो यह message automatic send हो जायेगी।
  • Hide Online Status:इसे enable करने के बाद जब आप किसी दूसरे का स्टेटस देख भी लेते है तब भी उसके seen viewer में आपका नाम और प्रोफ़ाइल नही दिखाई देगा।
  • Custom chat:इस setting के जरिये अपना chat को अपने अनुसार customized कर सकते है।
  • Message scheduling:किसी भी मैसेज को किसी fixed time पर send करवा सकते है।
  • Popup notifications:इस setting के जरिये आप popup में बिना जीबी व्हाट्सएप ओपेन किए मैसेज का रिप्लाइ कर सकते है।
  • Main Chat Screen:अपनी जीबी व्हाट्सएप में default दिखने वाली main chat screen को यहाँ से customized कर सकते है।
  • Media sharing:यहाँ से आप photo, video, document, audio इत्यादि का size सेट कर सकते है।
  • Other MODS:जीबी व्हाट्सएप का advance feature का setting यहाँ से किया जा सकता है।

 

How to update GBWhatsApp in hindi

GB WhatsApp Latest Updates user experience को बेहतर बनाने के लिए जीबी व्हाट्सप्प में आये दिन updates आते ही रहते है,

जिसके जरिये New features, security patch इत्यादि की सुविधा दी जाती है। आप भी वर्तमान में जीबी व्हाट्सएप का उपयोगकर्ता है और अपने GB WhatsApp को update करना चाहते है तो नीचे दिया गया स्टेप्स को फॉलो करें:-

  1. सबसे पहले GB WhatsApp open करने के बाद setting में जायें।
  2. उसके बाद आपको वहाँ एक update का option दिखेगा, simply आपको उसपे क्लिक कर देना है।
  3. जीबी व्हाट्सएप का new version या किसी तरह का update आई होगी तो आपको notification में दिखेगा और आपका जीबी व्हाट्सप्प अपडेट होने लग जायेगा।

 

Permissions required by GB WhatsApp

अन्य सभी मोबाइल एप्स की तरह ही Gb Whatsapp भी आपसे कई तरह के Permission माँगता है, जिसे allow करने के बाद ही आप जीबी व्हाट्सएप को इस्तेमाल कर सकते है।

तो चलिये जानते है वह कौन-सी permission है जो GB WhatsApp use करने के लिए allow करनी ही पड़ती है:-

  • Kill Background Tasks
  • Internet Access
  • Access Device Location
  • Access Wi-Fi, Bluetooth, Camera, Mike, NFC
  • Get Accounts
  • Read Contacts
  • Modify Audio Settings
  • Record Audio
  • Send SMS
  • Vibrate
  • Write Contacts
  • Write External Storage
  • Use Maps Services

GBWhatsApp Vs WhatsApp – What’s The Difference

Official WhatsApp और GB WhatsApp आखिर दोनों का वर्क एक ही जैसा है, लेकिन यह दोनों के features provide करने में बहुत का अंतर आ जाती है, जिसे नीचे बताई गई है:-

Features WhatsApp GBWhatsApp
Theme supported Χ
Disable Calling Χ
Hide online status Χ
DND mode Χ
Airplane mode Χ
Freeze last seen Χ
Fully Customize Χ Χ
Status Character Length 139 255
Photo/Video Compress Χ
Custom fonts Χ
Photo Limit 30 100
Popup notification Χ

 

जीबी व्हाट्सएप के फायदे | Benefits of GB WhatsApp in Hindi

Why use GB WhatsApp in hindi अब तक तो आपको पता चल चुका होगा कि जीबी व्हाट्सएप हमें official WhatsApp से अधिक फीचर प्रोवाइड करती है,

इसलिए आज हर कोई अपना दूसरा नंबर से जीबी व्हाट्सप्प अकाउंट क्रिएट करना चाहता है। जीबी व्हाट्सएप इस्तेमाल करने के बहुत सारे फायदे है:

  • इसमें आप स्वतंत्र रूप से अपनी जीबी व्हाट्सएप को अपने अनुसार डिज़ाइन कर सकते है।
  • बिना किसी फ़ाइल का क्वालिटी कम किए same quality का फ़ाइल सेंड कर सकते है।
  • 50 MB का एक विडियो आप इसमें एक बार में भेजा जा सकता है।
  • अपना पसंदीदा फॉन्ट को जीबी व्हाट्सएप में add कर सकते है।
  • 100 MB तक का audio file send कर सकते है।
  • Status video length 7 मिनट तक बढ़ा सकते है।
  • बिना किसी समस्या के official WhatsApp के साथ साथ GB WhatsApp को भी एक बार ही इस्तेमाल किया जा सकता है।

इसके अलावा जीबी व्हाट्सएप में बहुत सारी फीचर्स दी हुई रहती है, जिसे आप इसे इस्तेमाल करने के बाद ही जान सकते है और इसे apply कर सकते है।

 

जीबी व्हाट्सएप के नुकसान | Disadvantages of GB WhatsApp in Hindi

जब कोई चीज बनाई जाती है तो उसके दो पहलू होती है एक फायदा और एक नुकसान, उसी तरह जीबी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करने का कुछ नुकसान भी होती है,

जो किसी खतरे से खाली नही है, तो आइये जानते है वह कौन-सा Disadvantage है जो जीबी व्हाट्सएप को असुरक्षित बनाती है:-

  1. यह किसी भी Apps Store service का Rules और उनका term & condition follow नही करता है, यही कारण है कि जीबी व्हाट्सअप्पस प्रसिद्ध होने के वाबजुड़ Google Play Store पर नही है।
  2. यह किसी भी कंट्री से authorized application नही है।
  3. इसका Messaging और calling system end to end encrypted नही है जो इसे Unsafe बनाती है।
  4. जीबी व्हाट्सएप आपके अकाउंट को कभी भी banned कर सकता है, इसलिए आप जब भी इसे इस्तेमाल करने का सोचे अपना secondary number से ही account create करें।
  5. आपकी द्वारा permission दी हुई चीजे का डाटा secure है या नही, इसकी कोई Grantee नही है, क्योंकि यह कोई Authorized company नही है।
  6. देखा जाये तो अधिकतर प्रक्रिया में जीबी व्हाट्सएप को secure कहा गया है, लेकिन यह third-party application है, इसलिए इसपर भरोसा नही किया जा सकता है।

 

GB WhatsApp Frequently Asked Questions in Hindi

Q. क्या Original और GB WhatsApp एक साथ इस्तेमाल किया जा सकता है

इसका जवाब पहले से ही आर्टिकल में दे दिया गया है कि original और GBWhatsApp एक मोबाइल में बिना किसी समस्या का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Q. Official या GBWhatsApp इस्तेमाल करें

आप किसी भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते है, data safety के नजरिये से official WhatsApp और अधिक फीचर्स के लिए जीबी व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते है या दोनों एक साथ कर सकते है।

Q. जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें

आर्टिकल में दी गई डाउनलोड बटन के जरिये फ्री में जीबी व्हाट्सएप लेटेस्ट वर्शन डाउनलोड किया जा सकता है।

Q. Laptop में जीबी व्हाट्सएप कैसे चलाये

इसके लिए आपको अपनी कम्प्युटर या लैपटाप में BlueStacks software इन्स्टाल करने के बाद जीबी व्हाट्सएप सर्च करें और इन्स्टाल करने के बाद इस्तेमाल किया जा सकता है।

Q. जीबी व्हाट्सएप अपडेट कैसे करें

जीबी व्हाट्सअप्पस की Setting में जाने के बाद Update वाली Option से इसे Update किया जा सकता है।

Q. GB WhatsApp किसने बनाया है

अभी तक इसकी कोई Official जानकारी तो नही दी गई है, लेकिन मीडिया इसे एक ऐसे twitter profile वालें व्यक्ति का नाम कह रही है जो जीबी व्हाट्सअप्पस की अपडेट सबसे पहले देता है।

Q. क्या GB WhatsApp Jio Mobile में use कर सकते है

Jio Phone किसी Third-party apps को install करने का permission नही देती है, इसलिए आप अपने जियो मोबाइल में जीबी व्हाट्सएप का इस्तेमाल नही कर सकते है, लेकिन आप official WhatsApp का Use किया जा सकता है।

Q. जीबी व्हाट्सएप Play store पर क्यों नही है

अन्य Apps की तरह जीबी व्हाट्सअप्पस Google play store पर मौजूद नही है क्योंकि यह third-party application किसी का rules फॉलो नही करके खुद का Rules ही लागू करता है, इसलिए इसे यहाँ से डाउनलोड नही किया जा सकता है।

Q. GB WhatsApp install नही हो रहा है

ऊपर में बताई गई App unknown source वालें option को phone की setting से enable करने के बाद जीबी व्हाट्सएप को बड़ी ही आसानी से इन्स्टाल किया जा सकता है।

Q. GB WhatsApp account banned होने के बाद क्या करें

अगर आपके साथ यह समस्या आई है तो आप इसके help section में जाकर unbanned करने का request send कर फिर से जीबी व्हाट्सएप इस्तेमाल कर सकते है।

 

अंतिम शब्द

आपने इस आर्टिकल में जीबी व्हाट्सएप क्या है, कैसे USE करें तथा Features की पूरी जानकारी के बारें में जाना। आशा करते है आपको GB WhatsApp kya hai or GBWhatsApp Kaise Download Kare ? के बारें में पूरी जानकारी प्राप्त हो गई होगी।

आपको लगता है कि यह आर्टिकल दूसरे के साथ भी Share करना चाहिए तो इसे Social Media पर सबके साथ Share अवश्य करें। शुरू से अंत तक इस Article को Read करने के लिए आपका तहेदिल से शुक्रिया…

Leave a Comment