यूट्यूब स्टूडियो : आज You Tube से लोग लाखों में कमाई करते है और ऐसा तो है नही की यूट्यूब पर दिए टूल का इस्तेमाल कोई एक ही व्यक्ति कर सकता है यह टूल सबके लिए है और सबसे ख़ास बात यह है की इन्ही टूल का इस्तेमाल करके हम अपने You Tube चैनल को और भी प्रभावशाली बना सकते है
यूट्यूब की एप पर ज्यादा टूल नही दिए हुए है वहां से आप सिर्फ चैनल बना सकते है बाकी चीज़ों के लिए आपको यूट्यूब स्टूडियो की साईट या एप पर जाना होगा
जहाँ से आप अपने You Tube चैनल के लिए दिए गए टूल का इस्तेमाल करके और अपने मुताबिक बदलाव कर सकते है
आज यूट्यूब कमाई करने का एक बहुत ही अच्छा जरिया बन गया है आज लोग अपने ब्लॉग डाल कर या अपने इंटरेस्ट के हिसाब से विडियो डाल कर अपने You Tube चैनल अपर ऑडियंस लाकर महीनो में लाखों की कमाई आराम से कर सकते है
पर ज़रूरी नही है की जैसे ही आपने अपना You Tube चैनल खोला वैसे ही आपकी कमाई होने लग जाए इसके भी कुछ मापदंड है
जिसको पूरा करके आप अपने You Tube चैनल को कमाई का जरिया बना सकते है, पर यह सब बिना You Tube स्टूडियो के नही होगा क्योंकि यूट्यूब के स्टूडियो में ही सारी ज़रूरी चीज़ें दी हुई है जिसका इस्तेमाल किये बिना आप पैसा नही कमा पाएँगे
आजके हमारे इस आर्टिकल का उद्देश्य आपको यूट्यूब के स्टूडियो से जुडी सारी जानकारी देना है, आप इसका उपयोग फोन में और लैपटॉप दोनों में कर सकते है

यूट्यूब स्टूडियो क्या है? Youtub Studio in Hindi
यह एक साईट और एप भी है जिसका इस्तेमाल यूट्यूब के टूल को इस्तेमाल करने के लिए किया जाता है, और इसका मुख्य काम ही यूट्यूब चैनल से जुडी सुविधाए देना है
इस एप के इस्तेमाल से आप अपने फ़ोन से अपना यूट्यूब चैनल संभाल सकते है, इसके डेस्कटॉप वर्शन से आप अपने चैनल के लिए कुछ मुख्य सेटिंग कर सकते है जिसके बारे में हम विस्तार में बताएँगे
यूट्यूब का स्टूडियो से आप आराम से अपने चैनल से जुडी सभी ज़रूरी जानकारी अपने फ़ोन पर देख सकते है जैसे की आपके चैनल पर कितने व्यू है कितने कमेंट है और आपके चैनल पर आखरी 28 दिन में क्या प्रोग्रेस है
यूट्यूब स्टूडियो एप डाउनलोड करे – Youtube Studio App Download
यह एप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है
- यह एप 18 MB की है
- इसको 10 करोड़ से ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया हुआ है
- इसपे 16 लाख रिव्यु है
STEP 1 : अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर खोले
STEP 2 : YouTube Studio सर्च करे
STEP 3 : Install के विकल्प पर क्लिक करे
आपके फ़ोन में इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए जिसके बाद कुछ ही समय में आपके फोन की स्पीड के हिसाब से यह एप आपके फोन में ऑटोमेटिकली डाउनलोड हो जाएँगी
STEP 4 : एप को खोले और नीचे दी गए विकल्प GET STARTED पर क्लिक करे
यदि आपका यूट्यूब चैनल बना होगा तो सीधा आपके यूट्यूब चैनल की सेटिंग खुल जाएगी
यूट्यूब स्टूडियो एप – Youtube Studio App
इस एप में आपको मुख्य 5 विकल्प दिए है, यह एप भी समय के साथ अपडेट होती रहती है जिसके कारन ज़रूरी नही की जो फीचर आज दिए हुए है वो हमेशा रहे, नए फीचर आते रहते है और पुराने डिलीट कर दिए जाते है
Dashboard का विकल्प
इस विकल्प के अंदर आप देख सकते है की आपके चैनल पर कुल कितने व्यूज (Views) है और कितने टाइम तक आपके चैनल को वाच (Watch time) किया गया है और ऊपर दिखाया जायेगा की कितने Subscribers है
हमने यह चैनल सिर्फ इस आर्टिकल में सही जानकारी देने के लिए बनाया है
Content का विकल्प
आजके समय में यूट्यूब पर सिर्फ विडियो ही नही अपलोड होते है बल्कि Shorts, Live Content और साथ में हम पूरी Playlist भी पब्लिश कर सकते है
और इन्ही सभी कंटेट की सही सेटिंग करने के लिए ही इस विकल्प को दिया गया है
सबसे ऊपर हमें Videos, Shorts, Live और Playlists का विकल्प दिख रहा होगा
- Sort by
आप एक एक करके इन विकल्प पर जाके Sort by अथवा सबसे पहले कौन सा विडियो दिखाया जाए जो सबसे बाद में डाला गया है वो विडियो या जिसपे ज्यादा View है वो विडियो दिखाया जाए इसका चुनाव इस विकल्प से कर सकते है
आपको जो भी विकल्प सही लगे चुनाव करके Apply पर क्लिक करना है
- Visibility
आपका विडियो पब्लिक हो या प्राइवेट हो, अनलिस्टेड हो या आप ड्राफ्ट में रखना चाहते है इसका निर्णय आप इस विकल्प के माध्यम से कर सकते है आपको बस उस विकल्प का चुनाव करना है और Apply पर Click कर देना है
- Views
इस विकल्प में आप एक संख्या डाल सकते है जिससे आप ज्यादा या कम व्यूज चाहते है, यह बस इसलिए है ताकि एक अंदाज़ा लग सके
आप 8 अंको से बनी संख्या ही दाल सकते है 8 अंको से बड़ी संख्या डालना इसमें मुमकिन नही है
- Restrictions
इसके माध्यम से आप चुन सकते है की आपने अपना विडियो बनाया किसके लिए है, क्योंकि कुछ विडियो होती है जो बच्चो को नहीं दिखाई जा सकती है जिसके कारन ही यह विकल्प दिया हुआ है
यदि बच्चो के देखने लायक है तो मेड फॉर किड्स (Made For Kids) का विकल्प चुने अथवा नोट मेड फॉर किड्स (Not Made For Kids) का विकल्प चुन ले और अगर आप चुनाव ही नही करना चाहते है तो नोट सेट (Not Set) ला विलल्प चुन ले
ऐसा ही आपको Shorts, Live और Playlist के लिए भी करना है
Analytics का विकल्प
इस विकल्प में Overview, Content, Audience का विकल्प दिया हुआ है, ओवरव्यू के विकल्प में जाके आप पिछले 28 दिन की पूरी जानकारी देख सकते है
Overview के विकल्प
- Overview के विकल्प में Views, Watch Time, Subscribers का विकल्प दिया हुआ है, व्यूज में आप ये देखेंगे की आपके चैनल पर पिछले 28 दिनों में कितने व्यूज बढे है
- वाच टाइम में में पिछले 28 दिनों में जितने ज्यादा लोगों ने कितने टाइम के लिए आपके चैनल पे विडियो देखा
- Subscribers के विकल्प में पिछले 28 दिनों में कितने Subscribers बढे है ये दिखाया जाता है
इसमें आपके पूरे चैनल का रिव्यु दीखता है
Content का विकल्प
कंटेंट के विकल्प में आपके कंटेंट के बारे में जानकारी दी हुई है, इसमें भी व्यूज, वाच टाइम, सब्सक्राइबर्स का विकल्प दिया हुआ है जिसमे जाके आप अपने कंटेंट के बारे में जानकारी दी हुई है
- Top Content के विकल्प में आपके कंटेंट दिए होंगे
- रियल टाइम में पिछले 48 घंटों में कितने व्यूज आये है ये भी दीखता है
Audience का विकल्प
इसमें Returning Viewers दिखाए जाते है
- Returning viewers
- New Viewers
ये दोनों विकल्प दिए हुए है, इससे बहुत फरक पड़ता है की आपकी बनाई गई ऑडियंस आपके चैनल पर वापस आती है की नही आती है यदि जो लोग आपके चैनल पे एक बार आए हुए है यदि वह दोबारा आते है तो वह रिटर्निंग ऑडियंस में गिना जाता है
यदि आपके चैनल पर नए लोग आते है तो वह New Viewer में गिना जाता है
- Unique viewer
इसमें वह व्यूअर आते है जो थोड़े अलग होते है और अपने टॉपिक से हटके आपके दिए गए टॉपिक पर आ गए हो
- Subscribers
इसमें आपके चैनल पर सुब्स्क्रिबेर्स की जानकारी दी हुई है
- When Your Viewer Are On Youtube
इस विकल्प में यह दिखाया जाता है की किस समय आपके चैनल पर सबसे ज्यादा लोग ऑनलाइन थे, इससे इस बात में आसानी होती है की आप अपना चैनल कौन से टाइम डाले
- Age
इस विकल्प में किस उम्र के लोग आपके चैनल पर सबसे ज्यादा आते है यह दिखाया जाता है
- Gender
किस लिंग के लोग आपके चैनल पर आते है इसका पता जेंडर के विकल्प से चलता है और भी नीचे कुछ आप्शन दिए हुए है
YouTube Studio में कमेंट का विकल्प
आपके चैनल एक विडियो पे जो भी कमेंट आ रहे है आप उनको पब्लिश करना चाहते है या नही पब्लिश करना चाहते है यह आपके कण्ट्रोल में है
इस कमेंट के विकल्प में published, I Haven’t responded, search, contains questions, Public subscribers, Subscriber count के आप्शन दिए हुए है
जिसका इस्तेमाल करके आप अपने चैनल पे कमेंट्स को कण्ट्रोल कर सकते है
YouTube Studio में Monetise का विकल्प
यह विकल्प यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए ही दिया हुआ है, आप इस विकल्प की सहायता से अपने चैनल से कमाई कर सकते है
इस विकल्प में Monetisation, Creator Support, Tools का विकल्प दिया हुआ है
- Monetisation के विकल्प पर जाके आप अपने विडियो में ऐड लगा सकते है और एड के कारन आपको एड के पैसे भी मिलेंगे
- Creator Support में जाके पार Youtube की सपोर्ट सर्विस से सीधा मदद ले सकते है
- Tools का सबसे बड़ा फायदा यह है की यह बताता है की आपके कंटेंट पर कॉपीराइट आ रहा है की नही आ रहा है
1000 + सब्सक्राइबर और 4000 वाच ऑवर
इसमें दिया हुआ है की आपको यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए 1000 सब्सक्राइबर आपके चैनल पर होने चाहिए, और आपके चैनल में कमसे कम 4000 वाच घंटे ज़रूरी है
आप अपने चैनल की सिक्यूरिटी के लिए Two Step Verification भी ON कर सकते है, इसको on करने से आपके चैनल पर लॉग इन आपके आईडी पासवर्ड के इलावा OTP भरने के बाद ही होगा
YouTube Studio साईट पर करे कुछ मुख्य सेटिंग
आपको अपना चैनल डेस्कटॉप पर खोलना है और आपको CUSTOMISE का आप्शन दिखे उस विकल्प पर क्लिक करना है
Layout, Branding, Basic information को करिए एडिट
यह सबसे बेसिक और मुख्य सेटिंग है और जानने वाली बात यह है की आप इस सेटिंग को बस लैपटॉप से ही कर सकते है
Layout एडिट करिये
इस विकल्प से आप यह निर्धारित कर सकते है की आपका चैनल कैसा दिखेगा
- इसमें आप आपके चैनल पर नए आये लोगो के लिय अलग विडियो और पुराने लोगो के लिय अलग विडियो भी डाल सकते है
- आप इसमें सेक्शन भी डाल सकते है जिसका मतलब होता है आप अपने विडियो को किस तरह से बाँटते है
- Channel trailer for people who haven’t subscribed पे दिए गए Add पर Click करके आप ATTRACTIVE चैनल का इंट्रो विडियो डाल सकते है उन यूजर के लिए जो आपके चैनल पर बिलकुल नए है और जिन्होंने आपके चैनल को अभी तक सब्सक्राइब नही किया है
- Featured video for returning subscribers पे दिए गए Add पर Click करके आप उन यूजर के लिए विडियो डालिए जिन्होंने आपका चैनल Subscribe किया हुआ है
Branding एडिट करिये
ब्रांडिंग पर आप सीधा अपने चैनल का लोगो बैनर अर्थात पीछे की इमेज और वाटर मार्क बना कर अपलोड कर सकते है
- Picture के सामने UPLOAD के बटन को Click करके अपनी फाइल में से अपने चैनल के लिए फोटो चुन के अपलोड कर दीजिए, फोटो PNG, GIF (no animations) में हो और उसका size 4 MB से कम होना चाहिए
- Banner Image का रेसोलुशन 2048 x 1152 pixels होना चाहिए या इससे ज्यादा होना चाहिए आपकी फोटो का size 6 MB या उससे कम का होना चाहिए
- Watermark के लिए आपको 150 X 150 के Resolution की फोटो को चुनना है और यह PNG, GIF (no animations), BMP or JPEG फाइल में होनी चाहिए फोटो का size 1 MB से कम होना चाहिए
Basic Info को Edit करिए
- Description में आपको अपने चैनल की जानकारी देनी है जोकि एक शोर्ट इंट्रो जैसी होनी चाहिए
- Add Language पर जाके आपको भाषा का चुनाव करना है जिस भाषा में भी आप अपना कंटेंट डाल रहे हो
- Add Link पर जाके अपने सोशल अकाउंट का लिंक डाल दीजिए जिससे आपके फोल्लोवेर आपको आपके सोशल अकाउंट पर भी फॉलो कर सके
- Contact Information में आपको अपनी ईमेल आईडी डालनी है
सब कुछ एडिट करने के बाद पब्लिश करके सेव कर दीजिए