ऑडियो वीडियो डाउनलोड रिंगटोन (2024) Audio Video Ringtone Download

ऑडियो वीडियो डाउनलोड रिंगटोन – जब आपकी मोबाइल पर किसी दूसरे व्यक्ति का फोन कॉल आता है, उस समय इसका संकेत और आवाज़ देने वाला धुन को रिंगटोन कहते है।

मोबाइल उपयोगकर्ता इस बात को लेकर स्वतंत्र होते है, कि वह अपने फोन में किसी भी गाना और म्यूजिक को रिंगटोन के रूप में सेट कर सकते है।

दुनिया में करोड़ों की संख्या में गाना और म्यूजिक बनाया जा चुका है जिसमें से लाखों गाने लोगों के बीच प्रसिद्ध भी हूए है। आज भी हर दिन नये-नये गाने आते रहते है,

जो लोगों के बीच काफी बार सुना जाता है और जब भी आपको किसी भी गाना के कुछ लाइन या फिर उसका म्यूजिक पसंद आ जाता है तब आप उसे अपने फोन का Ringtone बनाने के बारें में सोचते है जिससे जब भी उस मोबाइल पर किसी व्यक्ति का कॉल आयें,

तब उस म्यूजिक को बार-बार सुनकर आप आनंद ले सकें और अगले व्यक्ति से अच्छे व्यक्तित्व के रूप में बात कर सकें।

अक्सर आपके साथ होता होगा कि जब भी कोई गाना और उस गाना में दिखाया गया विडियो आपको पसंद आ जाता है,

तब आप उसे अपनी रिंगटोन के रूप में सेट करना चाहते है,

लेकिन अधिक जानकारी नही होने के कारण आप जैसे मोबाइल उपयोगकर्ता इंटरनेट पर ऑडियो वीडियो डाउनलोड रिंगटोन के बारें में सर्च करते है

साथ ही आप जानना चाहते है कि ऑडियो विडियो रिंगटोन डाउनलोड कैसे करें – Audio Video Ringtone Download इस ब्लॉग लेख में आपको गूगल यूट्यूब से Ringtone कैसे डाउनलोड करें के बारें में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त होने वाली है |

इसलिए आपको यह लेख शुरू से अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए।

 

ऑडियो वीडियो डाउनलोड रिंगटोन कैसे करें 

वैसे तो अपने मोबाइल में हर कोई ऑडियो रिंगटोन डाउनलोड करके उसका कॉल रिंगटोन लगा लेता है,

लेकिन जब बात अपने मोबाइल में विडियो रिंगटोन लगाने की आती है तब अधिकतर लोगों को इसके बारें में नही पता होता है।

यहाँ आपको हर वह तरीका बताया जाएगा, जिसके जरिये Best Quality Ringtone Song Download और रिंगटोन डाउनलोड mp4 ऑडियो के बारें में बताया जाएगा।

जिससे आप सबसे नई रिंगटोन विडियो डाउनलोड कर उसे अपना फोन कॉल म्यूजिक सेट कर सकते है।

 

मोबाइल रिंगटोन क्या है – What is Ringtone in Hindi

रिंग टोन किसी टेलीफोन और मोबाइल पर आने वाली कॉल अथवा शाब्दिक सन्देश का संकेत देने वाली ध्वनि को कहा जाता है।

हालांकि, आजकल इस शब्द का सर्वाधिक प्रयोग मोबाइल फ़ोनों पर रुचि के अनुसार चुनी जा सकने वाली म्यूजिक के लिए किया जाता है।

अर्थात जब एक मोबाइल पर किसी दूसरे मोबाइल द्वारा उस मोबाइल नंबर पर कॉल किया जाता है तब उसमें से निकलने वाला म्यूजिक को रिंगटोन कहते है जो उस मोबाइल के मालिकाना हक रखने वालें व्यक्ति को उस ध्वनि के जरिये सूचित करते है

कि उनके किसी परिचित व्यक्ति का कॉल आ रही है। तो वही कॉलरट्यून के रूप में इसका उल्टा होता है।

जब सामने वाला व्यक्ति किसी को फोन करता है तब उनको जो म्यूजिक सुनाई देता है उसे कॉलर ट्यून के रूप में जाना जाता है।

 

रिंगटोन के प्रकार – Types of ringtone in hindi

आमतौर पर यह दो अलग-अलग प्रकार के रिंगटोन होते हैं जिसमें मोनोफोनिक रिंगटोन और पॉलीफोनिक रिंगटोन शामिल है

हालांकि इसके सम्पूर्ण विश्लेषण और अध्ययन को देखा जायें, तब रिंगटोन के 5 प्रकार होती है।


  1. मोनोफोनिक (Monophonic)
  2. पॉलीफोनिक (Polyphonic)
  3. ट्रू टोन (True Tone)
  4. सिंगटोन (Singtone)
  5. वीडियो रिंगटोन (Video Ringtone)

ऑडियो विडियो रिंगटोन डाउनलोड कैसे करें

अगर आपको कोई गाना पसंद आ जाता है और उसका कॉल रिंगटोन के बारें में सेट करना चाहते है तब आप यह आसानी से कर सकते है।

इसके लिए आप इंटरनेट पर मौजूद MobilesRingtones.com, tones7.com जैसे फेमस रिंगटोन डाउनलोड वेबसाइट की सहायता ले सकते है,

लेकिन जब एक बेस्ट क्वालिटी में इसे पाना चाहते है तब अक्सर अधिकतर लोग यह नही कर पाते है।

अगर आपको कोई विडियो और उसमें मौजूद सॉन्ग पसंद आ गया है और उसे अपना कॉल ध्वनि के रूप में लगाना चाहते है तब इसे आसानी से किया जा सकता है।

हालांकि इसके लिए आपको उस विडियो को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा।

जिससे उसका रिंगटोन बनाया जा सकें। Hindi Movie से लेकर Bollywood, Hollywood, Tamilwood, Bhojiwood Movie के Shortcut Music Song इन्टरनेट के बहुत सारें वेबसाइट पर मौजूद है, लेकिन अगर वैसा सॉन्ग पसंद आ गया है

जो YouTube पर मौजूद है।

इसके लिए आगे दिया गया YouTube Audio Video Download Song स्टेप्स के जरिये उसे प्राप्त कर सकते है

हालांकि बहुत लोग यूट्यूब से विडियो डाउनलोड करने के बारें में नही जानते है

 

Y2Cropper YouTube Video Ringtone Download कैसे करें

यदि यूट्यूब पर मौजूद कोई भी विडियो सॉन्ग आपको पसंद आता है, और उसका विडियो रिंगटोन के रूप में मोबाइल में लगाना चाहते है।

उसके लिए आपको नीचे दिया गया यूट्यूब से विडियो डाउनलोड करने का तरीका के बारें में जानना होगा:

  1. इसके लिए आपको उस विडियो को अपने मोबाइल में यूट्यूब पर प्ले करना है जिसका रिंगटोन लगाना चाहते है।
  2. उसके बाद उसमें दिया गया शेयर आइकॉन पर क्लिक करके विडियो लिंक को कॉपी करें।
  3. फिर अपने मोबाइल के किसी भी ब्राउज़र को ओपेन कर गूगल पर जाने के बाद वहाँ ytcropper.com टाइप करके सर्च करें।
  4. फिर आपके सामने वह वेबसाइट खुलकर आ जाएगी, जिसमें दिया गया बॉक्स में उस यूट्यूब विडियो का लिंक पेस्ट कर Crop! बटन पर क्लिक करें।
  5. अब अगले पेज पर आ जाने के बाद वहाँ आपको वह विडियो टाइम चुनना है, जिसका विडियो रिंगटोन बनाना चाहते है। उदाहरण के रूप में हमें 06:14 से लेकर 06:44 टाइम तक के विडियो को ही डाउनलोड कर उसका रिंगटोन बनाना है।
  6. ठीक आपको भी इसी तरह करना है और दिया गया कैप्चा को फिल करके Crop! बटन पर क्लिक करें।
  7. थोड़ा समय प्रतीक्षा करने पर अगले पेज पर इसका डाउनलोड लिंक आ जायेगा। जिस पर क्ल्किक ककरे Video Shortcut Music Ringtone Download कर सकते है।

 

मोबाइल में विडियो रिंगटोन कैसे लगायेँ – Video Ringtone kaise Set Karen

मोबाइल को स्मार्टफोन इसलिए कहा जाता है क्योंकि वह स्मार्ट वर्क करता है और जब आप उस स्मार्टचीज़ पर स्मार्ट करने की सोच रखते है तब आप भी स्मार्ट तरीका का इस्तेमाल करके दूसरे व्यक्ति से दूर की सोच रख सकते है

हालांकि अभी तक आपने अपने फोन में mp3 music ringtone download करके ही उसका कॉल रिंग सेट करते थे !

लेकिन ऊपर दिया गया तरीका से आपने जो विडियो को डाउनलोड किया है आप उसका इस्तेमाल अपना मोबाइल में विडियो रिंगटोन लगाने के लिए भी कर सकते है।

यह सुनने में कितना मजेदार और रोमांचक लग रहा है कि अब से आपके फोन में MP4 Call Ringtone बजने वाला है

आगे जो तरीका विडियो रिंगटोन कैसे सेट करें के बारें में बताया गया है उसका इस्तेमाल करते हुये इस स्मार्ट तरीका को फॉलो कर सकते है:

  1. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर ओपेन कर वहाँ Video Caller ID टाइप करके सर्च करना है और जो पहला ऐप दिखाई दे, उसे डाउनलोड कर इन्स्टाल करने के बाद ओपेन करें।
  2. अब आपसे जो भी पर्मिशन माँगेगा, उसका अनुमति (Allow) करें। उसके बाद इसके होम पेज पर दिया गया (+) आइकॉन पर क्लिक करें।
  3. फिर आपको वह मोबाइल नंबर चुनना है जिस पर यह विडियो रिंगटोन सेट करना है।
  4. जिसके बाद फोन में मौजूद सभी विडियो आ जाएंगे। आपने ऊपर में दिया गया तरीका को फॉलो करके जो यूट्यूब रिंगटोन विडियो डाउनलोड किया था, उसे सेलेक्ट करें।
  5. अंतिम स्टेप में इसे सेव करें। अब जब भी उस व्यक्ति का कॉल आएगा, जिसका मोबाइल नंबर आपने सेलेक्ट किया था, तब कॉल पेज पर वह विडियो रिंगटोन अपने आप चलना शुरू हो जाएगा। यह प्रक्रिया आप सेटिंग से सभी नंबर के लिए भी कर सकते है।

इसके अलावा आप इस प्रक्रिया को करने के लिए Vyng App की भी सहायता ले सकते है।

हालांकि इससे मिलता-जुलता कई एप्लिकेशन प्ले स्टोर पर मौजूद है जो कॉल पेज पर विडियो चलाने का एक जैसा ही काम करती है।

 

यूट्यूब रिंगटोन कैसे डाउनलोड करें – YouTube Video to Audio Ringtone Download Online

यूट्यूब पर कोई भी एक ऐसा म्यूजिक सुना जो आपको पसंद आ गया और आप उसका रिंगटोन लगाना चाहते है उसके लिए आपको विडियो को ऑडियो में कन्वर्ट करना होगा।

इसके लिए आपको नीचे दिया गया स्टेप्स को फॉलो करना होगा :

  1. इसके लिए आपको उस विडियो का Copy YouTube Video Link करना होगा, जिसका Mp3 रिंगटोन लगाना चाहते है।
  2. अब किसी भी मोबाइल ब्राउज़र को ओपेन करने के बाद उसमें ytmp3.cc टाइप करके सर्च करें।
  3. फिर आपके सामने जो भी पहला वेबसाइट ओपेन होकर आएगा। उस पर क्ल्कि करें।
  4. अब दिया गया बॉक्स में उस यूट्यूब विडियो लिंक को यहाँ Paste करें Convert बटन पर क्लिक करें।
  5. कुछ सेकंड इंतेजार करने के बाद वह ऑडियो क्वालिटी सेलेक्ट करें, जिसका रिंगटोन लगाना चाहते है। याद रहें आपको हमेशा High Quality Music Ringtone Download करना चाहिए।
  6. जिसके बाद वह सॉन्ग मोबाइल में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।

 

Youtube ka song

 

मोबाइल में रिंगटोन कैसे सेट करें – Set ringtone in mobile phone

जब आप Punjabi, Bollywood, Hollywood, Serial songs डाउनलोड कर उसका रिंगटोन लगाना चाहते है उसके लिए आपको मोबाइल में रिंग सेटिंग में जाकर बदलाव करना होता है। जिसका हर स्टेप्स नीचे दिया गया है: –

  1. इसके लिए आपको सबसे पहले मोबाइल की Settings ऐप में जाना होगा।
  2. जहां पर दिया गया Sound & Vibration वाली ऑप्शन पर जाने के बाद Ringtone पर क्लिक करें।
  3. यहाँ तक आने के बाद दिया गया Select Ringtone या Choose Ringtone पर क्लिक करने के बाद उस म्यूजिक का चुनाव करें
  4. जिसका कॉल रिंगटोन लगाना चाहते है उयाके बाद Apply बटन पर क्लिक करने के बाद जिस भी सिम कार्ड में इसे सेट करना चाहते है
  5. उसे सेलेट कर Set Ringtone पर जाएँ। जिसके बाद यह प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है। अब उस नंबर जब भी किसी का कॉल आयेगा, वह म्यूजिक बजने लगेगा जिस विधि को कॉल रिंगटोन के नाम से जाना जाता है।

 

Best Ringtone Download Karne Wala Apps  

हालांकि यूट्यूब एक विडियो प्लैटफ़ार्म है, लेकिन लोग यहाँ सबसे ज्यादा Audio songs सुनते है जिस वजह से जब भी उन्हे कोई गाना पसंद आ जाता है

और उसका रिंगटोन लगाने के बारें में सोचते है तब वह उसका लिंक कॉपी कर Convertor वेबसाइट की मदद से विडियो को ऑडियो में कन्वर्ट कर देते है।

अगर हम रिंगटोन डाउनलोड करने वाला ऐप की बात करें तो गूगल प्ले स्टोर पर वैसे तो बहुत सारे रिंगटोन डाउनलोड करने का एप्प उपलब्ध है

लेकिन यहां जो बेस्ट रिंगटोन ऐप का लिस्ट दिया गया है, वह बिल्कुल मुफ्त है और यहां से आप आसानी से कोई भी रिंगटोन डाउनलोड कर सकते हैं।

 

Zedge

यह ऐप प्ले स्टोर का सबसे सर्वश्रेष्ठ रिंगटोन डाउनलोड करने वाला एप्लिकेशन है। इस पर आप रिंगटोन के अलावा Notification sound, alarm tone, wallpaper इत्यादि को डाउनलोड कर सकते है।

Zedge App का यूजर इंटरफेस बहुत ही अनोखा और सुव्यवस्थित है और यह सबसे अच्छे रिंगटोन ऐप में से एक है जिसे आप अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

Z Ringtones

अगर आप एक एंड्रॉइड ऐप खोज रहे हैं, जहां से आप मुफ्त रिंगटोन, Notification music और Alarm tone डाउनलोड कर सकते हैं, तो Z Ringtone आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है एक उत्कृष्ट इंटरफ़ेस के साथ आता है।

इसके अलावा आपको ऐप में बहुत सारे High Quality वाले रिंगटोन मिलेंगे, जिन्हें आप सीधे अपने फोन की रिंगटोन के रूप में सेट कर सकते हैं।

 

RingDroid

एंड्रॉइड के लिए सभी रिंगटोन ऐप में सर्वश्रेष्ठ में से एक है। यह एक ओपन-सोर्स रिंगटोन ऐप है जो आपको गानों को काटने और अपनी रिंगटोन बनाने की सुविधा देता है।

यह ऐप आपको अपनी पसंदीदा गीत फ़ाइलों से अपनी रिंगटोन, अलार्म और नोटिफिकेशन टोन  बनाने की अनुमति  देता है।

 

Best Ringtone Download Karne Ka Website

अगर आप मोबाइल एप्लिकेशन डाउनलोड नही करना चाहते है तब आप रिंगटोन डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट की मदद ले सकते है जहां पर लाखों की संख्या में मनपसंद रिंगटोन डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जाता है।

जिसका कुछ प्रसिद्ध साइट का लिस्ट नीचे दिया गया है।


  • aaringtones.com
  • bestringtones.net
  • freeringtonesdownload.net
  • downloadmobileringtones.com
  • ringtonessong.com
  • beeringtones.com
  • listringtones.com
  • bestringtonemobile.com
  • musikringtone.com

Google से Ringtone कैसे डाउनलोड करें

किसी भी गाना का रिंगटोन डाउनलोड करने का सबसे अच्छा तरीका गूगल ही है। जहां पर सॉन्ग टाइटल देने के बाद उसका रिंगटोन का रिजल्ट सर्च इंजिन में दिखाई देने लग जाता है।

अगर आपको गूगल से रिंगटोन डाउनलोड करने का तरीका नही पता है तब नीचे दिया गया स्टेप्स को फॉलो करें :

  1. इसके लिए सबसे पहले मोबाइल के किसी भी ब्राउज़र को ओपेन करने के बाद उसमें गूगल.कॉम पर जाएँ।
  2. जहां पर आप जिस भी गाना का रिंगटोन डाउनलोड करना चाहते है उसका टाइटल सॉन्ग के आगे रिंगटोन टाइप करके सर्च करें।
  3. उदाहरण के रूप में Tera Mera Rishta Ringtone Download ऐसे सर्च करें।
  4. उसके बाद आपके सामने अभूत सारें रिजल्ट ओपेन होकर आ जायेगा। जिसमें किसी एक वेबसाइट पर क्लिक करें।
  5. जहां पर दिया गया Download बटन पर क्लिक करते ही वह म्यूजिक मोबाइल में सेव होना शुरू हो जायेगा।

 

Jio Phone में Ringtone कैसे सेट करें – Jio Phone Ringtone Set

इन्टरनेट पर जियो फोन से संबन्धित तरह-तरह के सवाल सर्च किया जाता है जिसमें यह भी शामिल है। वैसे तो जिओ फ़ोन में रिंगटोन सेट करना बहुत ही आसान है लेकिन कई लोग Jio मोबाइल की Setting में जाकर अपने मन पसंद की रिंगटोन सेट करने की कोशिश करते है,

लेकिन आपको बताते चलें, किसी भी फोन की सेटिंग में जाकर क्लासिकल और डिफ़ाल्ट फोन रिंगटोन के अलावा अपनी मन-पसंद का म्यूजिक नही लगा सकते है, बल्कि आपको इसके लिए इंटरनेट पर मौजूद किसी भी प्लैटफ़ार्म से पहले उसे डाउनलोड करना होगा।

  1. जिओ मोबाइल में रिंगटोन सेट करने के लिए फोन के Music वालें ऑप्शन में जाएँ। जहां पर दिया गया Discover वालें ऑप्शन पर क्लिक करें।
  2. अब जिओ मोबाइल में जितना भी एमपी3 सॉन्ग होंगे उसका लिटस आपके सामने आ जाएगा। अब आप जिस भी सॉन्ग को अपना रिंगटोन में बदलना चाहते है उस पर रेड बटन ऑप्शन पर क्लिक है।
  3. हालांकि आपको इसमें से कोई भी पसंद नही है तब ऊपर दिया गया तरीका से गूगल से रिंगटोन डाउनलोड कर सकते है।
  4. फिर Set as Ringtone का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर 4 एरो बटन के बीच वाले बटन से क्लिक करें।
  5. इसके बाद एक बार और फिर से बिच वाले बटन से Select करें और Red Button के ऊपर वाले बटन (जिस पर Jio लिखा रहता है) क्लिक करके Save कर लें।
  6. यह सब स्टेप्स को फॉलो करने के बाद वह म्यूजिक आपकी Jio Phone Ringtone के रूप में सेट हो जाएगी और जब भी कॉल आएगा वह गाना बजने लगेगा।

 

Apne naam ki Ringtone download कैसे करें – Name Ringtone Download

यह एक मजेदार ट्रेंडिंग है जिसमें लोग अपने नाम की रिंगटोन गूगल से डाउनलोड करके कॉल में लगाते है। जिससे जब भी उस मोबाइल पर किसी का कॉल आती है तब जब उनके नाम से रिंग बजती है तब सामने वाला के चेहरा पर मुस्कुराहट आ जाती है

और लोगों के बीच में वह प्लस मैन के रूप में जाने जाते है। आप भी अपना रिंगटोन स्मार्ट करना चाहते है और बनाना चाहते है नाम वाली रिंगटोन डाउनलोड 2023 तब इसके लिए इस स्टेप्स को फॉलो करें: –

  1. इसके लिए आपको सबसे पहले इंटरनेट पर गूगल टाइप करना होगा। जहां com साइट टाइप करें। इससे साइट खुल जाएगी। यहां आप आसानी से अपने नाम की रिंगटोन बना सकते हैं।
  2. इसके अलावा आप डायरेक्ट अपना नाम के आगे Name Ringtone Download लगा सकते है। (उदाहरण – Rohit Name Ringtone Download)
  3. इसके बाद जो भी पहला वेबसाइट ओपेन होगी। उसमें आपके नाम से कई तरह के पहले बना बनाया रिंगटोन मौजूद रहेगा। जिसे ऑनलाइन ही प्ले करके सुना जा सकता है।
  4. फिर आपको जो भी बढ़िया लगे उस पर क्लिक करे और अगले पेज पर आने के बाद दिया गया Download बटन पर क्लिक करके उसे मोबाइल में सेव कर सकते है।
  5. अंतिम में इसे Call Ringtone लगाने के लिए साउंड सेटिंग में जाकर उसमें बदलाव कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए ऊपर दिया गया तरीका का इस्तेमाल करें।

 

FAQ’s – ऑडियो वीडियो डाउनलोड रिंगटोन­­­­­­­­ ­

Q. मोबाइल की सबसे अच्छी रिंगटोन कौन सी है?

जब भी कोई बढ़िया लीरिक्स वाला गाना इंटरनेट पर आती है तब वह लोगों को उस समय का सबसे बढ़िया सॉन्ग हो जाती है और उसका रिंगटोन बना लेते है, लेकिन यह जवाब दे पाना संभव नही है कि मोबाइल की सबसे अच्छा रिंगटोन कौन सा है। हर कोई म्यूजिक एक-दूसरे से बढ़िया है।

Q. आने वाली कॉल पर रिंगटोन कैसे सेट करें?

इसके लिए आपको मोबाइल की Settings -> Sound & Vibrations पर जाने के बाद Ringtone वाली ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर वहाँ से अपनी पसंद का म्यूजिक मोबाइल लोकल फ़ाइल से सेलेक्ट कर आने वाली कॉल पर रिंगटोन सेट कर सकते है।

Q. वीआईपी डाउनलोड mp3

गूगल पर जाकर इस कीवर्ड को सर्च करके अपने मन-पसंद नंबर वन, पुराने, म्यूजिक, टच मोबाइल, संगीत, भक्ति, 100, हिन्दी और नई रिंगटोन को मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है।

Q. गूगल सबसे अच्छी रिंगटोन कौन सी है?

जब आप यह क्यूरी गूगल पर सर्च करेगे तब आपको लेटैस्ट सॉन्ग का लेटैस्ट रिंगटोन डाउनलोड करने का वेबसाइट के बारें में बताया जाएगा। जहां से अपनी मन-पसंद गाना को भी प्राप्त किया जा सकता है।

Q. y2mate से गाना कैसे डाउनलोड होते हैं?

यूट्यूब पर कोई भी गाना पसंद आ जाने पर और उसे डाउनलोड करने के लिए उस विडियो का लिंक कॉपी कर Y2Mate नाम के वेबसाइट पर जाना होता है। जहां पर दिया गया सर्च बार में उस लिंक को पेस्ट करके किसी भी गाना को डाउनलोड किया जा सकता है।

 

Conclusion

इस ब्लॉग लेख में ऑडियो विडियो रिंगटोन डाउनलोड कैसे करें – Audio Video Ringtone Download  के बारें में जाना। आशा करते है आप Jio Phone में Ringtone कैसे सेट करें – Jio Phone Ringtone Set की पूरी जानकारी जान चुके होंगे।

अगर आपका इससे संबन्धित किसी भी तरह का सवाल है तब नीचे कमेन्ट में पूछ सकते है जिसका जवाब जल्द से जल्द दिया जायेगा।

आपको लगता है कि इसे दूसरे के साथ भी शेयर करना चाहिए तो इसे सोश्ल मीडिया पर सबके साथ इसे साझा अवश्य करें। शुरू से अंत तक इस लेख को पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…

Leave a Comment