Brand ambassador meaning in Hindi | ब्रांड एम्बेसडर का क्या मतलब होता है

brand ambassador meaning in hindi : आजके समय में हमने देखा होगा की हमने बहुत सारी ऐसी चीजों का प्रचार देखा है जिसको बार बार कोई एक ही आदमी करता है और तो और हम बहुत से मशहूर लोगों की वजह से उनके किये जाने वाला प्रचार जानते है

जैसे की किआरा अडवानी Myntra की ब्रांड एम्बेसडर है, अमिताभ बच्चन एक सोने की गहने बेचने वाले Kalyan Jewellers का ब्रांड एम्बेसडर है, सारा अली खान Vivo की ब्रांड एम्बेसडर है, दीपिका पादुकोण Spotify की ब्रांड एम्बेसडर है आदि

हम सबसे अक्सर देखा होगा की यह जिस कंपनी के साथ जुड़े होते है उसी के साथ जुड़े रहते है जैसे की किआरा अडवानी Myntra की हर सेल पर दोबारा से नए तरीके से प्रचार करती है

और अपने पर्सनल instagram या प्रोफाइल के ज़रिये भी लोगों को myntra से जुड़ने का सन्देश देती है और तो और बहुत तरह के सेलिब्रिटीज को हमने ऐसा करते हुए देखा होगा

असल बात ये है की सेलेब्रिटी किसी कॉन्ट्रैक्ट द्वारा कंपनी के साथ जुड़ जाते है या किसी और तरीके से वह उस कंपनी के प्रोडक्ट की सेल्स को बढाने के लिए काम करते है

वह कंपनी के नाम को और मशहूर बनाने में सहायता करते है और वह हर ज़रुरत मंद तरीके से उस कंपनी के सेल्स और पॉपुलैरिटी बढाने का काम करते है

ऐसे लोगों को ब्रांड एम्बेसडर कहते है और एक सेलेब्रिटी एक से ज्यादा कंपनी का ब्रांड एम्बेसडर बन सकता है बस इतनी शर्त होती है की एक क्षेत्र की दो कंपनियों का ब्रांड एम्बेसडर एक सेलेब्रिटी एक समय पर नही बन सकता है,

अब मन में ये सवाल आता  है की ब्रांड एम्बेसडर क्या होता है ? इसकी क्या जिम्मेदारियां है ? कंपनियों को ब्रांड एम्बेसडर क्यों चाहिए होते है ? ब्रांड एम्बेसडर बनने के लिए क्या करना होता है ?

आजके इस आर्टिकल brand ambassador meaning in hindi में हम ब्रांड एम्बेसडर से जुडी हर बात बताने का प्रयास करेंगे

 

Brand ambassador meaning in hindi
Brand ambassador ka matlab kya hota hai 

 

Brand ambassador meaning in hindi

ब्रांड एम्बेसडर उस व्यक्ति को कहते है जो किसी कंपनी से जुड़ के उस कंपनी के प्रोडक्ट का सकारात्मक रूप से प्रतिनिधित्व करता है, यह कोई ऐसा व्यक्ति होता है जो पहले से बहुत मशहूर हो और उसके कंपनी के साथ जुड़ने से कंपनी भी मशहूर हो जाये यह एक तरह से उस कंपनी को दर्शाता है

बस इसका मुख्य काम कंपनी में ग्राहक बढ़ाना, कंपनी को और मशहूर करना और उसके साथ जुड़े रहके उसकी मुख्य क्रियाओं में भाग लेना है,

उस व्यक्ति के अधिकार में जो भी है उसको उसका उपयोग करके कंपनी के लिए फायदेमंद साबित करना होता है, ब्रांड एम्बेसडर को और दुनिया पर उस कंपनी का सकारात्मक प्रभाव डालना होता है

एक ब्रांड एंबेसडर सामुदायिक प्रतिनिधि और राय नेता के रूप में काम करता है इसका काम बिक्री बढ़ाना, ब्रांड को और मशहूर बनाना, उसके प्रति जागरूकता पैदा करना होता है

पहले के समय में एक ब्रांड एंबेसडर एक सेलिब्रिटी को ही बनाया जाता था जिसके कारण उनके प्रोडक्ट की सेल और जागरूकता खुद ही बढ़ जाती थी पर आज के समय में ब्रांड एंबेसडर की खुद की कुछ जिम्मेदारियां होती है खुद के कुछ अधिकार होते हैं

आज के समय में कोई भी ब्रांड एंबेसडर बन सकता है जिसके पास ज्ञान हो जो उस ब्रांड को आगे ले जा सके, जो उस ब्रांड की सेल्स बढ़ा सके और जो सामुदायिक तौर पर लोगों पर प्रभाव डाल सके पर अभी भी बहुत से लोग सेलिब्रिटी को ही ब्रांड एम्बेसडर बनाते हैं क्योंकि वह पहले से ही लोकप्रिय होते हैं

ब्रांड एंबेसडर बनने वाले सेलिब्रिटी या व्यक्ति को ब्रांड के बारे में अच्छा और बुरा दोनों पता होना चाहिए यदि उस ब्रांड  में कोई दिक्कत निकलती है या फिर वह ब्रांड गलत साबित होता है

तो सेलिब्रिटी को भी परेशानी हो जाती हैइसी कारण ब्रांड एम्बेसडर पूरी जांच करके इस बात की गारंटी देता है कि आप इस प्रोडक्ट पर भरोसा कर सकते हैं

हमने देखा है कि बहुत सी ऐसी कंपनियां हैं जिनकी ब्रांड एंबेस्डर की वजह से ही हम उनको जानते हैं और इसी कारण हमें उस कंपनी पर भी भरोसा होता है

यदि किसी सेलिब्रिटी को एक लंबे समय तक किसी कंपनी के साथ ब्रांड एंबेसडर बने रहना है तो उसको यह निश्चित करना होगा कि उस कंपनी के ग्राहक समय के साथ बढ़ते जाए,  उस कंपनी पर उसके होने का अच्छा ही अफेक्ट पड़े


ब्रांड एम्बेसडर कैसे बनाया जाता है

यदि किसी कोई कंपनी किसी सेलिब्रिटी को या किसी और व्यक्ति को ब्रांड एंबेसडर बनाती है तो वह पहले इस बात का ध्यान रखती है कि

उस व्यक्ति की खुद की पर्सनालिटी अथवा व्यक्तित्व प्रभावशाली है या नहीं क्या वह व्यक्ति उनके ब्रांड को और आगे ले जाने में सक्षम है या नहीं आदि

कोई भी कंपनी किसी भी सेलिब्रिटी या व्यक्ति को ब्रांड एम्बेसडर बनाने से पहले कुछ मुख्य पॉइंट का ध्यान रखती है Brand ambassador Meaning in Hindi के इस आर्टिकल में कुछ मुख्य पॉइंट निम्न लिखे है

  • कंपनी किसी ऐसे व्यक्ति को Brand ambassador बनाती हैं जो उस कंपनी के मिशन को समझे उस कंपनी का विजन जान सके और उस कंपनी के साथ भावनात्मक रूप में भी जुड़ सकें
  • वह व्यक्ति ब्रांड को सकारात्मक बनाए रखें
  • वह व्यक्ति word-of-mouth के जरिए ब्रांड की जागरूकता बढ़ाता रहे
  • वह व्यक्ति अपने समझ के हिसाब से अपने सोर्स के हिसाब से उस कंपनी के लिए एक राय नेता के जैसा काम करें
  • वह कंपनी के मुख्य समय में जैसे कि व्यापार, कार्यक्रमों, लांच आदि में उस कंपनी का प्रतिनिधित्व कर सकें
  • वह व्यक्ति उस कंपनी के कस्टमर को बढ़ाने में सक्षम हो, वह वेबसाइट या सोशल मीडिया के जरिए उस कंपनी के लिए जागरूकता पैदा करने में सहायक हो

ब्रांड एम्बेसडर की क्या जिम्मेदारियां होती है

कोई भी कंपनी ब्रांड अंबेसडर उस व्यक्ति को बनाती है जो उसके ब्रांड को आगे बढ़ाने, मशहूर बनाने और उसकी सेल्स बढ़ाने के लिए काम करे और समय के साथ साथ उस कंपनी की मौजूदा हर हालत में सहायता करे

  • बिक्री के लक्ष्यों तक पहुंचने में सहायक

5 ways to increase sales

ब्रांड एम्बेसडर को कंपनी के निर्धारित किए हुए बिक्री के लक्ष्य तक पहुंचने में कंपनी की सहायता करनी होती है

उसको उस कंपनी के कस्टमर बढ़ाने होते हैं और तो और उसकी सेल्स ज्यादा से ज्यादा हो इस बात का ध्यान रखना होता है उसको उसको ऐसा करने के लिए बहुत से प्रोग्राम भी करने पड़ते हैं


  • ब्रांड दृश्यता को बढ़ाना

Positive Effects of Social Media 1024x536 1

उनका काम उस ब्रांड के उत्पाद को बढ़ाना उस ब्रांड के कार्यों में प्रतिनिधित्व करना और लोगों के नजरिए में ब्रांड को लाना उस ब्रांड की दृश्यता को बढ़ाना आदि है एक ब्रांड एंबेसडर को उस ब्रांड की छवि को अच्छा बनाना होता है छवि को विकसित करते रहना होता है


  • उत्पाद की जांच

67448454 quality checked stamp sign seal

जब कोई सेलिब्रिटी किसी कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बनता है तो लोग उस सेलिब्रिटी की वजह से उस कंपनी पर भरोसा कर लेते हैं तो यह उस सेलिब्रिटी की जिम्मेदारी है कि वह उस ब्रांड के उत्पादों की जांच करें

टीमों के साथ बड़ी-बड़ी बैठक की जाती है जहां पर उस कंपनी के द्वारा किए जाने वाले उत्पादों की जांच होती है देखा जाता है कि उस पर देने जाने वाली टिप्पणियां सही है कि नहीं और लोगों के लिए फायदेमंद है या नहीं


  • व्यवसायिक संबंध सेट करना

download 18

एक ब्रांड अंबेसडर का काम स्थानीय व्यापार करना, उन लोगों के साथ व्यवसायिक संबंध बनाए रखना,

उस कंपनी का उसके कस्टमर के साथ अच्छा कनेक्शन बनाने में सहायता करना है उसको ब्रांड की अखंडता को बनाए रखना है क्योंकि उसी की वजह से बहुत सारे कस्टमर उस ब्रांड के साथ जुड़ रहे है


ब्रांड एम्बेसडर की सैलरी

हमारे देश भारत में ब्रांड अंबेसडर ज्यादातर सेलिब्रिटीज को ही बनाया जाता है और सेलिब्रिटी की प्रसिद्धि और उनकी लोकप्रियता के लिए और उसके हिसाब से सैलरी भी निर्धारित की जाती है यह आर्टिकल brand ambassador meaning in hindi में सिर्फ भारत के ब्रांड एम्बेसडर के सैलरी की बात की हुई है

वैसे तो ब्रांड एम्बेसडर की सैलरी लाखों में होती है पर अगर हम इंडिया की बात कर रहे हैं और यदि फेमस सेलिब्रिटीज की बात कर रहे हैं

जैसे कि शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार आदि इन सब की ब्रांड एम्बेसडर  बनने की सैलरी बहुत ज्यादा भी हो सकती है और कम भी हो सकती है इस सैलरी को साल के हिसाब से देखा जाता है कि 1 साल में कितनी सैलरी है


कंपनी को ब्रांड एम्बेसडर क्यों चाहिए होता है

  • चाहे कंपनी कितनी भी प्रसिद्ध हो या अच्छी हो उसको अपनी कंपनी को एक चेहरा देना ही पड़ता है जिस चेहरे से लोग उसकी कंपनी को जाने और इस चेहरे को ही हम ब्रांड एम्बेसडर कहते हैं
  • ब्रांड एम्बेसडर बनाने से कंपनी को उस व्यक्ति की लोकप्रियता का फायदा होता है और उसके कस्टमर बढ़ते हैं
  • कंपनी ब्रांड अंबेसडर अपने ब्रांड को भरोसेमंद साबित करने के लिए भी बनाती है
  • कंपनी ब्रांड एंबेसडर अपने ब्रांड को सकारात्मक दिखाने के लिए और लोगों के बीच में जागरूकता पैदा करने के लिए बनाती है
  • कंपनी को ब्रांड एंबेसडर बनाने के बहुत फायदे होते हैं और इन सब बातों का ध्यान रखते हुए कोई भी प्रसिद्ध कंपनी अपनी कंपनी के लिए ब्रांड अंबेसडर जरूर बनाती है

ब्रांड एम्बेसडर के फायदे

  • प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए

एक ब्रांड अंबेसडर अपने ब्रांड की प्रतिष्ठा बनाए रखता है यह उस कंपनी के बुरे समय में भी उस कंपनी को बुरा नहीं दिखने देता है प्रेस, मीडिया आदि में उस ब्रांड के नाम को साफ रखता है

  • ब्रांड को लोगों से जोड़ता है

एक ब्रांड एंबेसडर ब्रांड को अलग अलग तरीके से लोगों से जोड़ने का काम करता है यह भावनात्मक रूप से ब्रांड से जुड़े होने के कारण लोगों को इससे जोड़ने में सहायक होता है

  • उसके खुद के नेटवर्क में प्रचार होना

ब्रांड एम्बेसडर अपने खुद के नेटवर्क में सोशल मीडिया या बहुत सारे प्रोग्राम के जरिए अपने ब्रांड का प्रचार करता है

  • सकारात्मक प्रभाव पड़ना

एक ब्रांड अंबेसडर अपने आसपास या अपने नेटवर्क में, प्रोग्राम में प्रचार के द्वारा उसके बारे में अच्छा-अच्छा बोलता है जिसके कारण लोगों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है

  • ब्रांड भरोसेमंद बनता है

एक ब्रांड एंबेसडर के बनने पर लोग उस ब्रांड एम्बेसडर के कारण उस ब्रांड पर भी भरोसा करते है

  • ब्रांड आगे बढ़ता जाता है

एक ब्रांड एंबेसडर बनने पर ब्रांड लगातार आगे बढ़ता जाता है जैसे-जैसे सेलिब्रिटी की लोकप्रियता बढ़ती है वैसे-वैसे उसका ब्रांड भी आगे बढ़ता जाता है

  • सेल्स बढ़ते हैं

इसके कारण ब्रांड की लोकप्रियता के साथ-साथ उस ब्रांड की सेल्स भी बढ़ते हैं


कुछ मशहूर ब्रांड और उनके ब्रांड एम्बेसडर

हमने आज ब्रांड एम्बेसडर के बारे में लगभग सब मुख्य बातें जान लि है अब इस आर्टिकल brand ambassador meaning in hindi में हम आपको कुछ मुख्य सेलेब्रिटी के नाम बताना चाहते है जिन्होंने कुछ ब्रांड को बहुत ही मशहूर कर दिया है

 नाम   ब्रांड  
Virat kohli   Great learning, blue star, google duo etc 
Diljit dosanjh   Boat speakers 
Shah rukh khan  Hyundai, big basket, 
Sara ali khan   Vivo s series  
Salmaan khaan   Pepsi  
Ranveer singh   Manyavar  
Aamir khaan   Phone pay  
Akshay kumar   Dollar industries  
Alia bhatt  nokia 
Amitabh bachhan  Kalyan jeweller 
Ananya pandey   lakme 
 Deepika padukon spotify

 

FAQs – brand ambassador Hindi meaning

 सवाल: ब्रांड एम्बेसडर का क्या अर्थ है ?

ब्रांड एम्बेसडर का हिंदी में अर्थ ट्रेडमार्क राजदूत है

ट्रेडमार्क राजदूत उस व्यक्ति को कहा जाता है जो उस ब्रांड का चेहरा बनता है और उस ब्रांड के प्रति जागरूकता बढाने में मदत करता है उसको उस ब्रांड के सेल्स भी बढवा रहे होते है

सवाल: डिजिटल इंडिया के ब्रांड एम्बेसडर का क्या नाम है ?

डिजिटल इंडिया के ब्रांड एम्बेसडर का नाम अंकित फाडिया है

सवाल: ब्रांड एम्बेसडर से क्या होता  है ?

ब्रांड एम्बेसडर से उस कंपनी को एक चेहरा मिलता है और उस कंपनी की सेल्स और लोक्रियता समय के साथ बढती जाति है और कंपनी भरोसेमंद भी कही जाति है

सवाल: ब्रांड एम्बेसडर कितने प्रकार के होते है ?

ब्रांड एम्बेसडर के कुल 9 प्रकार है
एम्बेसडर को हिंदी में राजदूत कहा जाता है

  1. सहकर्मी अधिवक्ता
  2. कर्मचारी-राजदूत
  3. अनौपचारिक राजदूत
  4. उत्साही राजदूत
  5. आला प्राधिकरण
  6. छात्र राजदूत
  7. शक्तिशाली दर्शक का अधिकार
  8. घटना राजदूत
  9. औपचारिक राजदूत

 

Leave a Comment