Paid Promotion Meaning in Hindi – प्रमोशन मीनिंग इन हिंदी

Paid promotion meaning in Hindi : आज के समय में जब हम अपना टीवी चालू करते हैं तब हमें हर 10-15 मिनट में प्रचार तो दिखाई देता ही होगा यह प्रचार किसी सामग्री का हो सकता है जो घर वाली सामग्री या फिर इलेक्ट्रॉनिक सामान या फिर किसी ऑनलाइन चीज या डिजिटल प्लेटफार्म का हो सकता है

Google, You tube, instagram आदि आजके समय में सब ही Paid promotion का एक साधन बन गए है, आजके समय में मार्किट सामग्री की बनावट से ज्यादा उसके प्रचार में ध्यान देते है

और जब कभी किसी सामग्री या किसी डिजिटल प्लेटफार्म के लिए भी आपको पैसे देके प्रचार करवाना पड़े या अपने प्रचार को ज्यादा लोगों तक पहुँचाने के लिए पैसे देके गूगल सर्च इंजन या सोशल मीडिया से सहायता लेनी पड़े इसे ही पेड प्रमोशन कहते है

गूगल के पास हमारी सब सोशल मीडिया का कंट्रोल है आप जो भी देखते है जहाँ पर भी देखते है सब नोट होता है हम सब जानना चाहते है की आखिर ये होता क्या है आइये जानते है paid promotion meaning क्या होता है

गूगल आपकी सारी जानकारी रखता है जैसे आप अपने फोन पर क्या देख रहे हैं, आप अपने फोन पर किस तरह की चीज देख रहे हैं, आप बार-बार क्या सर्च कर रहे हैं

आप कैसी चीज को बुकमार्क कर रहे हैं या केसी साइट पर जा रहे हैं सभी जानकारी रखता है,

क्या आपने कभी देखा है कि आपने जो चीज गूगल पर आज सर्च  कि चाहे वह एक पर्स ही क्यों ना हो वही चीज आपको बार-बार आपके instagram पर भी दिखाई देगी आपके यूट्यूब पर भी दिखाई देगी

आपको जगह-जगह वही सामान दिखाई देगा जो आप ने गूगल पर सर्च किया है यह मार्केटिंग का तरीका है जिन लोगों के अपने सामान का पेड प्रमोशन किया होगा उनका सामान आपको दिख रहा होगा

क्योंकि आपने भी वैसे ही सामान को खोजा, गूगल को समझ में आ गया होगा की आपको पर्स खरीदने का मन है और जिसने पर्स बेचने के लिए पेड प्रमोशन करवाया होगा उनके सामान एक-एक करके आपको दिखाई देने लगेगा

 

Paid Promotion meaning in hindi
Paid Promotion meaning in hindi

 

Paid Promotion meaning in hindi

पेट प्रमोशन को आप इस तरह से समझ सकते हैं कि आपको अपनी किसी चीज का प्रचार करना है चाहे वह कोई सामग्री हो या फिर वह कोई डिजिटल प्लेटफॉर्म हो और आप चाहते हैं कि आपने जो प्रचार किया है वह ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे

और वह उन लोगों तक पहुंचे जिनको उसकी आवश्यकता है, जो उसको ढूंढ रहे हैं इस कार्य के लिए जब आप डिजिटल सहायता लेते हैं और पैसे देकर प्रमोशन करवाते हैं इस प्रक्रिया को पेड प्रमोशन कहा जाता है

आज के समय पर जहां पर इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी प्रमोट होती हैं यूट्यूब के वीडियोस भी प्रमोट होते हैं यह सब क्या है हम इन सब को डिजिटल प्रमोशन कहते हैं

यह अपने पोस्ट या अपने कंटेंट का पेड प्रमोशन करते है और साथ में ऑनलाइन स्टोर की सामग्री का भी प्रचार करते है

गूगल, instagram या Facebook या कोई भी सोशल साईट या एप्लीकेशन जिसका लोग बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते है

वह अपने साईट पर किसी और सामान का प्रचार दिखाते है ताकि ज़रुरत मंद या जो लोग उनके बारे में ढूंढ रहे है वह उनतक पहुच सके यह पेड प्रमोशन के कारण होता है

पेड प्रमोशन में प्रचार द्वारा हमारे सामान को ज़रुरत वाले लोगों को दिखाया जाता है जिससे वह डिजिटल तरीके से वह सामान खरीद सके आज बहुत सारी मार्किट डिजिटल तरीके से काम कर रही है इसे को जिसे डिजिटल मार्केटिंग कहते है


पेड प्रमोशन कैसे होता है (Paid Promotion kaise Hota Hai )

आज के समय पर गूगल (सोशल मीडिया) सब जानता है यह जानता है कि उसके कस्टमर को क्या पसंद है कौन से व्यक्ति की क्या जरूरत है, कौन सा व्यक्ति कितने तक का खरीद सकता है, कौन सा व्यक्ति क्या खरीद सकता है

आपको जगह-जगह वही सामान दिखाई देगा जो आप ने गूगल पर सर्च किया है या और सोशल मीडिया पे बहुत बार देखा है यह मार्केटिंग का तरीका है

Paid Marketing platforms for promotion

 

Paid Promotion Meaning in Hindi में सशुल्क पदोन्नति कहते है 

अब आइए जानते हैं कि पेड़ प्रमोशन गूगल (अर्थात सोशल मीडिया) से कैसे जुड़ा है जब आप अपने किसी सामान का प्रचार करते हैं और आप चाहते हैं कि वह सामान बहुत सारा लोगों तक पहुंचे तब आप उस सामन  का पेड़ प्रमोशन करते हैं

और पैसे देकर अपने प्रचार को ज्यादा लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं ऐसा आप गूगल (अर्थात सोशल मीडिया) की सहायता से कर सकते है,

मार्केटिंग ने आज लोगों की इच्छा को उन लोगों तक पहुचाया है जो सामान बनाते और बेचते है यह गूगल अर्थात सर्च इंजन की वजह से सच हो पाया है

 

Paid Promotion की प्रक्रिया 

  • पेट प्रमोशन डिजिटल मार्केटिंग का एक तरीका है, पेड प्रमोशन के लिए आपका कोई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म होना चाहिए पेड प्रमोशन के लिए अप्लाई करके आप सर्च इंजन से यह सहायता मांग रहे हैं कि वह आपकी इस सामान्य से पोस्ट को प्रमोट करें ज्यादा लोगों को दिखाएं और इसके लिए आप उसको पैसे पे करेंगे
  • इसके बाद आपका सामान और आपकी साईट या आपका ऑनलाइन प्लेटफार्म उन लोगों को दिखना शुरू हो जाता है जो आपके सामन को खरीदने के इच्छुक हो सकते है
  • बहुत लोग जो किसी सामान को ढूंढ रहे होते है अगर उनको सोशल मीडिया के ज़रिये उनके लायक समान का प्रचार दिखाया जाए जो उनके बजट में हो तो वो वह सामान खरीद लेते है
  • इस तरह आपका काम भी हो जाता है और सामने वाले का भी कोई नुक्सान नही होता है
  • ऐसा सर्च इंजन की वजह से हो पाता है क्योंकि गूगल दुनिया भर में सबके इन्टरनेट पे किये जाने वाली क्रियाओं की जानकारी रखता है जिसके कारण डिजिटल मार्केटिंग संभव हो पाती है

इस आर्टिकल paid promotion meaning in hindi में आइये पेड प्रमोशन के फायदे जानते है, इसके फायदे है तभी तो इसका इस्तेमाल हो रहा है


पेड प्रमोशन के फायदे ( Paid Promotion ke fayde )

 

  • सोशल मीडिया हमें सही ग्राहक तक पहुचता है 

आज सोशल मीडिया पर हम वही देखते है जो हमें अच्छा लगता है या जो हम लेना चाहते है या जैसी चीज़ हम देखना या पढना चाहते है जिसके कारण सोशल मीडिया जानता है की हमें क्या चाहिए या कैसी चीज़ चाहिए

इसलिए पेड प्रमोशन करने के बाद हम उन सोशल मीडिया और गूगल के ज़रिये उन लोगों तक पहुचते है जो हमारे सामान को देखने या खरीदने में इच्छुक हो,

आजके समय में ऐसा बहुत कम होता है की आपको जो सामान दिखाया जा रहा है वह आपके बजट से  बाहर हो या आप उसको देखना न चाहते हो क्योंकि हमें सामान हमारी अपनी पसंद के हिसाब से दिखाया जाता है

जिसके कारण सोशल मीडिया हमें सही कस्टमर तक पहुचने में मदद करता है और सही सामान को कस्टमर तक भी पहुंचता है


  • विज्ञापन कम होता है पर सही जगह पर होता है 

जब भी पेड प्रमोशन किया जाता है तो सामग्री का प्रचार हर जगह नही दिखाया जाता है ना ही हर सोशल प्लेटफार्म पर दिखाया जाता है सामग्री सिर्फ उन्ही को दिखाई जाती है जिन्होंने वैसी सामग्री के बारे में सर्च किया होता है या वैसी सामग्री को पसंद करते हो

इसलिए यह किसी प्रकार से भी नुक्सान दायक नही है और न ही ये ज्यादा इन्टरनेट पर जगह लेता है जिससे न विज्ञापन डालने वाले को दिक्कत होती है न ही देखने वाले को दिक्कत होती है


  • बारीकी और हर प्रकार की जानकारी का ध्यान रखा जाता है 

इस बात को हम आपको एक उदहारण से समझाते है यदि किसी ग्राहक को जूता खरीदना है और उसने गूगल या किसी प्लेटफार्म पर सर्च किया

और वह तरह-तरह के जूते देखते गया तो यह देखा जाता है की उसने किस प्रकार के जूते को ज्यादा देखा, उसका बजट क्या था, उसका रंग क्या था, उसका कपडा किस चीज़ का बना था इन सब चीज़ों को नोट कर लिया जाता है

उस ग्राहक की पसंद को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग जगह उसको अलग-अलग तरह के जूते दिखाए जाते है जो उसकी पसंद को पूरा कर रहे होते है जिससे वह जिस प्रकार का जूता ढूंढ रहा है वह उसको मिल जाये

अब यह संभव कैसे हो पाया क्योंकि ग्राहक की हर प्रक्रिया को बहुत बारीकी से देखा गया है और तरह तरह से उसकी पसंद पता की गयी और उसको पूरा करने का प्रयास किया गया और यह सब paid promotion के बाद होता है


  • भुगतान का ध्यान रखना 

पेड प्रमोशन में आपका सामान सिर्फ उन लोगों को नही दिखाते जो उनको देखने में इच्छुक हो बल्कि ध्यान दिया जाता है की ऐसे लोगों को दिखाए जो ऑनलाइन सामान खरीदते है और जो देखने के साथ साथ उसको खरीदे भी


  • सब सोशल मीडिया के माध्यम से विज्ञापन 

जब आप पेड प्रमोशन करते है तो facebook, instagram, snap chat, linkedin आदि सब सोशल मीडिया की सहायता से सही जगह पर प्रमोशन किया जाता है


  • एक बार का कस्टमर हमेशा का कस्टमर

एक बार जो पोस्ट प्रमोशन से आपके साथ जुड़ जाता है अर्थात आपकी साईट पर विजिट कर लेता है उसके बाद उसके किसी भी चीज़ के सर्च पर अगर आपकी साईट दिखाने लायक होगी तो तुर्रंत दिखाई जाएगी अर्थात वह आपका हमेशा का कस्टमर बन जाता है


content ka paid promotion in Hindi 

अभी तक हमने आपको सामान का पेड प्रमोशन कैसे होगा, क्या काम करेगा आदि बताया अब बात आती है की आज के समय में डिजिटल Material का भी पेड प्रमोशन हो रहा है

जैसे instagram की पोस्ट, Youtube का विडियो या facebook का पोस्ट आदि यह कंटेंट को प्रमोट करने के लिए Paid promotion का इस्तेमाल करते है आइए कंटेंट प्रमोट करने के लिए Meaning in hindi जानते है

आजके समय में डिजिटल चीज़ों का भी पेड प्रमोशन होता है अगर आप instagram का इस्तेमाल करते है तो आपको नीचे दीखता होगा की एक Paid promotion का विकल्प दिया रहता है

जिसकी सहायता से आप अपनी पोस्ट को प्रमोट कर सकते है जिससे वह पोस्ट बहुत सारे लोगो को दिखेगी

यही प्रक्रिया हर तरह के डिजिटल कंटेंट प्रमोशन में इस्तेमाल की जाति है यही प्रक्रिया Youtube के विडियो की भी है तभी तो यदि हम एक फनी विडियो ढूंढें तो आगे चलके हमें हमारे Youtube पर बहुत सारे फनी विडियो दिखाई देते है ये पेड प्रमोशन का ही कमाल है

पेड प्रमोशन बेचने वाले से खरीदने वाले तक या कंटेंट लिखने वाले से कंटेंट पढने वाले तक या विडियो देखने वाले से विडियो बनाने वाले तक एक अच्छा सम्बन्ध बनाती है जिससे दोनों को फायदा हो और दोनों को असुविधा का सामना न करना पड़े

 

FAQs – Paid promotion Hindi meaning 

सवाल : पेड प्रमोशन क्या होता है ?

पेड़ प्रमोशन सोशल मीडिया की सहायता से अर्थात सर्च इंजन की सहायता से अपने समान या कंटेंट का प्रचार उन लोगों के सामने करवाना होता है

जिनको वैसे सामान की इच्छा होती है और इसके लिए पैसे लगते है इस प्रक्रिया को ही पेड प्रमोशन कहा जाता है और आज लगभग पूरा डिजिटल मार्किट ही पेड प्रमोशन के सहारे चल रहा है

सवाल : instagram पर पेड प्रमोशन कैसे होता है?

आप instagram पर अपनी किसी पोस्ट को प्रमोट कर सकते है आपको बस अपनी पोस्ट के नीचे लिखे विकल्प pPromote your post पर जाना है उसके बाद अपनी पोस्ट को चुनना है और पैसे जमा करने है उसके बाद आपकी पोस्ट instagram प्रमोट कर देगा

यह एक आसान प्रक्रिया है इसी प्रक्रिया से जब हम अपना instagram चलाते है तो बहुत सारे पोस्ट आते है जिनकी आईडी को हमने follow नही किया होता है पर वह हमारी इच्छा मुताबिक होते है अर्थात ऐसी पोस्ट होती है जैसी हम देखना या पढना पसंद करते है

सवाल : पेड प्रमोशन को हिंदी में क्या कहते है ?

पेड प्रमोशन को हिंदी में सशुल्क पद्दोंन्ति कहते है पर इसको इसके हिंदी नाम से नही जाना जाता है इसको सब लोग पेड प्रमोशन के नाम से ही जानते है

सवाल : प्रमोट का क्या अर्थ होता है ?

प्रमोट का अर्थ है बहुत सारे ग्राहक तक पहुचना अर्थात आपका समान का प्रचार या आपका डिजिटल काम जब बहुत ज्यादा लोगों तक पहुचने लगे तो इसी को प्रमोट कहते है

इसका शुद्ध हिंदी में मतलब होता है विज्ञापन मुक्त अनुभव है आप आसाम भाषा मे समझ सकते है जिनको जरूरत और इच्छा है उनके पास आपके सामान का प्रचार या काम का पहुचना

सवाल : अपने प्रोडक्ट या सामान को कैसे प्रमोट करे?

आपको अपनी खुदकी साईट बनानी होगी या तो किसी अच्छीं साईट जैसे फ्लिप्कार्ट या अमेज़न से जुड़ना होगा उसके बाद आप पेड प्रमोशन कर सकते है

आपको अपने प्रोडक्ट की अच्छी photo लगानी होगी और सभी जानकारी सही से और तत्वों के साथ डालनी होगी ताकि कस्टमर को कोई तकलीफ न हो

 

Conclusion

पेड प्रमोशन या कंटेंट प्रमोशन, सेल्स प्रमोशन ये सब आपस में जुड़े हुए है यह सब डिजिटल प्लेटफार्म की  सहायता से किये जाते है,

सोशल मीडिया की सहायता से ऐसा होना संभव है गूगल सभी सोशल मीडिया पर देखि जाने वाली या किसी भी वेबसाइट से खरीदी जाने वाली सभी चीज़ों की जानकारी रखता है

जिसको वह कस्टमर को सही प्रोडक्ट तक और बेचने वाले को सही कस्टमर तक पहुचाने के लिए भी इस्तेमाल करता है

इस प्रक्रिया में लोगों को अपना सामान या अपना डिजिटल काम पेड प्रमोशन के ज़रिये प्रमोट करना होता है ताकि वो ज्यादा लोगों तक पहुच सके हमने आज इस आर्टिकल Paid Promotion Meaning in Hindi में आपको अपनी तरफ से ज्यादा से ज्यादा जानकारी देने का प्रयास किया है

हमें आशा है की आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा प्लीज इसको SHARE करके और लोगों तक पहुचाये और अपने विचार COMMENT के ज़रिये सांझा करे धन्यवाद !

Leave a Comment