Top 10 Indian Dating Apps in Hindi | Best Dating App in India 2024

Indian Dating Apps in Hindi 2024 : आप अगर अकेला महसूस कर रहें है और आप चाहते है कि आपकी भी कोई साथी होती तो कितना अच्छा होता ? लेकिन अभी आप को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्यों की आज के इस आर्टिकल में आप टॉप 10 बेस्ट डेटिंग एप इन इंडिया 2024 के बारें में जानेगें।

जिसकी मदद से आप अपने साथी की तलाश कर सकते है और उनसे रिलेशन भी बना सकते है।

युवाओं के बीच डेटिंग एप्लीकेशन और वेबसाइट का प्रचन बहुत बढ़ी है, जिसके जरिये वह ऐसे लड़का या लड़की से मिल पाते है जिनसे वह अपनी अन्दर की बात साझा कर सकते है

Single boy या Single girl इस डेटिंग एप की मदद से अपनी अकेलापन को दूर करने का प्रयास करते है।

आपको यह जान कर हैरानी होगी कि भारत में Dating app का इस्तेमाल पिछले कुछ सालों में बढ़ा है, जिससे इंडिया टॉप 5 में शामिल है।

आप भी Dating app का इस्तेमाल करना चाहते है और इसके बारें में जानना चाहते है तो आपको यह आर्टिकल आखिर तक पढ़ना होगा।

जहा हम Dating App क्या होता है और डेटिंग एप्प के मदत से कैसे हम हमारे लिए एक अच्छा पार्टनर खोज सकते है इसके बारे में जान ने की पूरी कोशिश करेंगे जहा हम आप को best dating app download list भी प्रदान करेंगे तो चले शुरू करते है

 

Top 10 Indian Dating Apps in Hindi | Best Dating App in India 2021
Top 10 Indian Dating Apps in Hindi

 

Top 10 Indian Dating Apps in Hindi | Best Dating App in India

यहाँ पर ऐसे टॉप 10 डेटिंग एप्लीकेशन लिस्ट दिया गया है, जिसे भारत में बहुत इस्तेमाल किया जाता है। इन सभी dating app और dating website के जरिये करोड़ों लोगों ने अपने लिए जीवन साथी को खोजा है।

आप भी इन सभी एप्प के जरिये खुद के लिए गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड खोज सकते है और उनसे बातें कर सकते है।

 

1.Tinder dating app

यह भारत का पहला डेटिंग एप्लीकेशन है जिसे 2012 में लॉन्च किया गया था। जिसके बाद लोगों के बीच में यह काफी पसंदीदा एप साबित हुआ।

जिसके चलते अब तक इसने अपने करोड़ों यूजर को बना लिया है। इसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है, जिससे लोगों को यह काफी पसन्द आया।

इसमें आपको बस Left swipe और Right swipe करने का ऑप्शन मिलती है। अगर आपको किसी लड़का या फिर लड़की का प्रोफाइल पसंद आती है तो आप उस पर Right swipe कर सकते है, तो वही अगर किसी का प्रोफाइल आपको पसंद नही आती है तब आप उसे Left swipe कर सकते है।

जब आप किसी का प्रोफाइल राईट स्वाइप करके लाइक किया है और उधर से भी आपका प्रोफाइल को उन्होंने राईट स्वाइप किया, तो आप दोनों आपस में बातें कर सकते है।

Tinder पर आप free और premium account के जरिये एक्सेस ले सकते है, लेकिन आपको फ्री वालें account में एक दिन में कुछ ही प्रोफाइल स्वाइप करने का ऑप्शन मिलती है।

जब आप इसका प्रीमियम अकाउंट लेते है तब आप जितना चाहे उतना प्रोफाइल एक दिन में स्वाइप कर सकते है। आपको Tinder free dating application in india का इस्तेमाल अवश्य अपने साथी को खोजने के लिए करना चाहिए।

Download Tinder application here : –

2.OkCupid

दुनियाभर में प्रसिद्ध OkCupid Application को लोग 15 सालों से इस्तेमाल करते आ रहें है। यह काफी हद तक फेसबुक की तरह ही काम करती है।

जब आप इसमें अकाउंट बनाते है तो यह आपसे कुछ सवाल पूछती है, फिर आपके द्वारा दिया गया जवाब के अनुसार ही यह आपको प्रोफाइल दिखाती है।

फिर आप चाहे तो अगले लड़का या लड़की को रिक्वेस्ट भेज सकते है अगर वह आपकी अनुरोध को स्वीकार कर लेती है तब आप उनसे चैटिंग कर सकते है।

आपको बता दे यह अब तक की सबसे पुरानी और विश्व में सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला डेटिंग एप्लीकेशन है।

इसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है, जहाँ आपको Normal Messaging interface, virtual dating feature, local people find option भी मिल जाती है।

यह उन लोगों के लिए सबसे बढ़िया एप्लीकेशन में से एक है, जो हमेशा अकेलापन महसूस करते है।

Download OkCupid application here : –

3.Happn

आपने इसके बारें में अवश्य सुना होगा कि इस एप्लीकेशन के जरिये Single Boy और Single Girl आपस में बात कर सकते है और अपनी रिश्ता की शुरुआत भी कर सकते है।

यह उन लोगों के लिए सबसे बेस्ट एप्लीकेशन है जो अपने नजदीकी लोगों से अधिक सम्पर्क करना चाहते है

जब आप किसी लड़की के पास से गुजरते है और वह आपको पसंद आ जाती है, लेकिन आपको वहाँ पब्लिक में बात करने का मौका नही मिलता है तब आप Happn डेटिंग एप के जरिये, आप उनके पास जाकर यह पता लगा सकते है कि वह Happn पर है या नही।

अगर उस लड़की का भी Happn पर अकाउंट है तब आपको उनका प्रोफाइल देखने को मिल जायेगा, जहाँ आप उनके प्रोफाइल को गोपनीयता तरीके से लाइक कर सकते है,

फिर अगर वह भी आपकी प्रोफाइल को लाइक कर देती है तब आपके सामने एक चैट बॉक्स ओपन होकर के आ जायेगी, जिसकी मदद से आप उनसे बात कर सकते है।

download Happn application here : –

4.Bumble

दुनियाभर में Bumble डेटिंग एप को काफी पसंद किया जाता है। आपको बता दे हाल ही में इसके co-founder और CEO दुनिया की सबसे कम उम्र की महिला अरबपति बनी है।

यहाँ पर आपको बहुत सारे फीचर दी जाती है, जिसकी मदद से आप जिससे चाहों, उससे बातें कर सकते है।

Bumble को Female head यानि महिला प्रधान बनाया गया है, जिसमें लड़का किसी लड़की से खुद से कनेक्ट नही हो सकता है, अगर आपके प्रोफाइल को कोई लड़की लाइक करती है तब आप उनसे कनेक्ट हो सकते है।

प्रोफाइल लाइक करने के बाद उसका समय 24 घंटा तक का ही होता है, उसके बाद आप उनसे कनेक्ट नही हो सकते है।

इसकी ख़ासियत यह है कि महिला चाहे तो आपसे कनेक्ट हो सकती है, लेकिन पुरुष पहले किसी महिला से कनेक्ट नही हो सकता है। आप डेटिंग, नेटवर्किंग और दोस्तों को खोजने के लिए बम्बल का उपयोग कर सकते हैं।

Download Bumble application here : –

5.TrulyMadly

अक्सर देखा गया है कि डेटिंग एप्लीकेशन में लोग फेक प्रोफाइल बनाकर लोगों के साथ चैटिंग करते है, लेकिन TrulyMadly ही एक ऐसा एप है, जहाँ पर आपको एक भी fake profile देखने को नही मिलती है,

क्योंकि जब आप इस पर शुरू में अकाउंट बनाते है तब यह आपसे कई सारें चीजों के बारें में पूछता है

साथ ही यह आपकी आइडेंटिटी कार्ड का फोटो भी अपलोड करने को कहता है अंतिम में जब आपकी प्रोफाइल को सही तरीके से वेरिफिकेशन हो जाती है और वह लाइव हो जाती है तब आप महिला मित्र या पुरुष मित्र से बात कर सकते है।

यह आपको Tinder App features की तरह ही देखने को मिलती है, लेकिन इसका वेरिफिकेशन करने की प्रक्रिया काफी अलग है,

जिससे आप ओरिजिनल प्रोफाइल वालें व्यक्ति से ही बात कर पाते है। इसका सबसे अच्छी बात यह है कि TrulyMadly पर आपके फोटो का नही स्क्रीनशोर्ट नही लिया जा सकता है और नही उसे डाउनलोड किया जा सकता है, जिससे आपका प्रोफाइल काफी सेफ हो जाती है।

Download TrulyMadly application here : –

6.Hinge

यह एक ऑनलाइन डेटिंग प्लेटफार्म है जिस पर लोग अपनी इंटरेस्ट के अनुरूप अपने जैसे लोगों से कनेक्ट हो सकते है। आप अगर चाहते है कि मेरी लिए कोई लड़की मेरे जैसे ही सोच रखने वाली होनी चाहिए तो आपको एक बार Hinge डेटिंग एप को अवश्य इस्तेमाल करना चाहिए।

यहाँ पर आप जैसा लड़का या लड़की चाहेगें आपको वैसा ही देखने को मिलती है। यह भी Tinder App का alternative है लेकिन इसका अपना कुछ फीचर इसे दूसरों से अलग बनाती है। Hinge पर आप अपनी Timeline photo रख सकते है साथ ही आपका क्या-क्या इंटरेस्ट है उसे आप यहाँ पर बता भी सकते है।

जिससे फायदा यह होगा कि आपसे वही लोग कनेक्ट होने का कोशिश करेगें, जो आपके जैसी ही सोच को रखते है। यहाँ पर भी आपको अन्य एप की तरह सवाल-जवाब किया जाता है और आपके द्वारा दिया गया जवाब के आधार पर आपको प्रोफाइल दिखाया जाता है।

Download Hinge application here : –

7.Aisle

इस ऑनलाइन डेटिंग एप्लीकेशन को भारत में बनाया गया है। वैसे तो Aisle app का इस्तेमाल दुनियाभर में होती है, लेकिन इसे खासतौर पर भारतियों लोगों पर फोकस करके बनाया गया है। कुछ शब्दों में कहें तो Aisle रोमांस से भरी एप्लीकेशन है, जिसे रोमांटिक डेट के लिए ही बनाया गया है।

यहाँ पर बात करने के लिए लोगों के पास कोई समय सीमा नही होती है यानि यहाँ पर लोगों को साफ तरीके से किसी भी चीज को करने के लिए खुली छुट दी जाती है।

यह एप्लीकेशन वैसे लोग के लिए सही साबित हो सकती है जो अधिक समय गवाएँ ही सारी बातें लड़का या लड़की के साथ करना चाहते है, जहाँ विडियो कॉल की भी सुविधा दी जाती है।

आप भी कभी-कभी अकेला महसूस करते रहते है तो आप Aisle app के जरिये अपनी अकेलापन को दूर कर सकते है, क्योंकि आपको यहाँ बहुत सारी गर्ल्स और बॉयज मिलते है,

जिनके साथ आप एंटरटेनमेंट कर सकते है और आप उनसे खुली तौर चैटिंग या विडियो कॉल भी कर सकते है।

Download Aisle application here : –

8.Woo

यह एप्लीकेशन वैसे लोगों के लिए अधिक अच्छी साबित हुई है जो अधिक पढ़े-लिखें और अपनी प्रोफेशन पर ध्यान देते है, लेकिन फिर भी वह अकेलापन से दूर नही हो पाते है।

आप भी उन लोगों में से एक है तो आपके लिए Woo डेटिंग एप सबसे बेस्ट है, क्योंकि यह ऐसे लोगों पर फोकस करके बनाया गया है, जिनका उम्र 40 साल से अधिक है।

इसमें आपको Voice Call, Voice Introduction, tag search, Question & Answer, messaging इत्यादि की सुविधा दी जाती है। इसमें आप Woo tag feature की मदद से अपने interest के People को सर्च कर सकते है।

वैसे लड़कियों के लिए यह एक अच्छी एप्लीकेशन है, जिसमें अगर कोई बॉय आपसे आपका मोबाइल नंबर कॉल करने के लिए माँगता है तो आप उसे अपना नंबर नही Woo App के जरिये ही voice call कर सकते है इसके साथ ही यहाँ पर किसी का Number, location, photo इत्यादि को शेयर करने का ऑप्शन नही मिलती है।

9.Go Gaga

Go Gaga is one of the best dating app in India जो आपको तुरंत लोगों से कनेक्ट करने में मदद करता है। साथ ही आपके Go Gaga पर आपके जो फ्रेंड होंगे और आप उनसे कनेक्ट होना चाहते है तब आपको ऐसी सुविधा दी जाती है, जिसकी मदद से friend to friend connect हो सकते है।

इसमें भी आपको Tinder Application की तरह ही Right Swipe और Left Swipe करने का ऑप्शन मिलती है जो Same उसी की तरह काम करती है।

इसका सबसे Unique mode की बात करें तो आप फ्रेंड ऑफ़ फ्रेंड के प्रोफाइल देख सकते है साथ ही आप अपने फ्रेंड के कपल को भी Go Gaga पर देख सकते है।

download Go Gaga application here : –

  • iSO
  • android

10.Badoo

यह एक रशियन डेटिंग एप है जिसे भारत में भी काफी पसन्द किया जा रहा है। आपको बता दे Badoo को भारत के अलावा 190 से अधिक देशों में इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन इसका भारत में सबसे अच्छा 400 मिलियन यूजर बेस है जिसमें आपको tinder जैसी ही features मिलती है।

इसमें आप स्वाइप करके तरह-तरह के लोगों से डायरेक्ट विडियो कॉल पर जुड़ सकते है और उनसे बातें कर सकते है। आप चाहे तो अपनी नजदीकी Badoo users का भी पता लगा सकते है

और उनसे संपर्क कर सकते है। अपनी अकेलापन दूर करने और अपनी साथी की तलाश करने के लिए Badoo dating application in india का इस्तेमाल कर सकते है।

Download Badoo application here : –

हमने आपके साथ टॉप टेन बेस्ट डेटिंग एप्लीकेशन इन इंडिया की लिस्ट प्रदान की है । ऊपर में बताई गई सभी एप्लीकेशन काफी अच्छी साबित हुई है और सभी एप्प के के लाखों उपभोक्ता भी है।

आप चाहे तो अपनी पसंद के अनुसार किसी का भी चयन कर उसे अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर इस्तेमाल सकते है और अपनी प्रेमिका की तलाश में लग सकते है।

 

अंतिम शब्द

इस Article में आपने Top 10 Indian Dating Apps in Hindi | Best Dating App in India 2021के बारें में जाना। आशा करते है आप Best dating app in India for serious relationship की पूरी जानकारी जान चुके होंगे।

आपको लगता है कि इसे दूसरे के साथ भी Share करना चाहिए तो इसे Social Media पर सबके साथ इसे Share अवश्य करें। शुरू से अंत तक इस Article को Read करने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…

Leave a Comment