घर के बाहर का कलर पेंट : आजके मॉडर्न जबाने में घरो के पेंट को भी टेक्नोलॉजी की मदत से मैच करके फिर करवाया जाता है, बहुत से ऐसे सॉफ्टवेर (Software) मौजूद है जो आपको आपके घर का पेंट तय करने में मदद करते है
आज बहुत ही कम लोग होते है जो ऐसे ही अपना घर किसी भी कलर से पेंट करवा लेते है,आजके समय में घर के [पेंट के लिए इंटीरियर डिजाईन (Interior Design), मैचिंग (Matching) सबसे ज़रूरी हो गया है
आजके समय में हम घरो को देखते है औए देखते रह जाते है अर्थात वह इतने यूनिक तरीके से बनाये जाते है और उनका पेंट भी बहुत कमाल होता है और ऐसे ऐसे रंगों का इस्तेमाल किया जाता है जिनके बारे में तो हमने सोचा ही नही होता है
ये सब मैचिंग और टेक्नोलॉजी की वजह से संभव हो पाया है, आज हम आपको सारे टिप्स देंगे जिससे आप भी अपने घर के लिए शानदार कलर चुन सकते है और जिसके बाद आपके घर के आस पास वाले लोग भी आपजे घर की सुन्दरता देखते रह जायेंगे
घर के बाहर का कलर पेंट कौनसा करे और क्यों, कौनसा कलर मेरे घर पे अच्छा लगेगा आदि चीज़ों के बारे में आइये जानते है, Exterior Designing घर के बाहर की दीवारों की संपूर्ण Desiging होती है जिसमे घरों के बाहर का पेंट भी चुना जाता है
घर के बाहर का कलर पेंट कैसे चुने | App ki sahayata se chune apne ghar ki deewaron ka colour
बहुत सी ऐसी एप है जो आपको आपके घर का इंटीरियर पेंट और बाहर का पेंट दोनों चुनने में सहायता करती है, हमने कुल 16 एप बताई है जिनको आप दिए गए डाउनलोड लिंक पर जाके डाउनलोड कर सकते है
यह सब की सब एप इस समय Google Play Store पर मौजूद है, यह सब एंड्राइड फोन को सपोर्ट करती है
इन एप में घर के बाहर और अंदर की दीवारों को कलर करने के हजारों लाखो आईडिया दिए हुए है और तो और इनकी सहायता से आप अपने घर की दीवारों के लिए रंगों का कॉम्बिनेशन भी चुन सकते है
इन एप्स में रंगों के साथ-साथ रंगों के शेड और रंगों का पैलेट भी दिया हुआ है जिससे आपके पास रंगों का असीमित विकल्प मौजूद हो जाता है
1) Dulux visualizer से चुने घर का पेंट
यह एक बहुत ही काम की एप है जिसमे बहुत से कलर दिए हुए है जिसके कारण आप आराम से अंदाज़ा लगा सकते है की कौन सा रंग कितना अच्छा लग रहा, आप Photo खीच के भी Try कर सकते है की आपके घर पर कौन से रंग का पेंट अच्छा लगेगा
इसका एंड्राइड वर्शन मौजूद है जिसके कारण आराम से इसे Play Store से डाउनलोड किया जा सकता है, इस एप में कलर के कॉम्बिनेशन दिए हुए है जिसके कारण आप आराम से अपने घर के अंदर के लिए भी रंग चुन सकते है
2) HOUZZ एप से चुने घर के बाहर का पेंट
यह एप बहुत से कमाल के फीचर के साथ आती है
इस एप का प्रो वर्शन भी मौजूद है पर हम अपने घर का पेंट का चयन बिना प्रो वर्शन के भी कर सकते है
आइये Step में देखे की इस बेहतरीन एप को कैसे इस्तेमाल करते है
STEP 1
एप खोलते ही आपको लॉग इन के विकल्प दिखेंगे, आपको जो विकल्प सही लगे उसकी सहायता से लॉग इन करिए हम तो आपको गूगल आईडी के विकल्प पर ही Click करने को कहेंगे
STEP 2
गूगल आईडी के विकल्प पर Click करने से आपको आपकी आईडी दिखेंगे जिसमे से अपने हिसाब से आईडी पर Click करिए और आपका लॉग इन हो जायेगा
STEP 3
ऊपर चार विकल्प होंगे नीचे चार विकल्प होंगे, ऊपर के विकल्प छोटे छोटे आइकॉन की फॉर्म में होंगे और नीचे वाले विकल्प Home , Notification, Idea Book और Profile का होगा
STEP 4
आपको ऊपर दिए गए विकल्पों में से सबसे पहले विकल्प मौजूद है, जिसके लोगो (LOGO) के साथ Photos लिखा होगा
STEP 5
आपको बहुत से विकलों में से Exterior Design का विकल्प ढूँढना है, उस विकल्प को चुनना है
आपके सामने 12 लाख से भी ज्यादा घर के बाहर पेंट करने के आईडिया आ जायेंगे, जिससे आप आराम से अपने घर का प्रकार और उसके लिए रंग चुन सकते है
3) Sherwin Williams’ ColorSnap एप से चुने बाहर के दीवारों का पेंट
यह एप एंड्राइड यूजर के लिए भी है और iPhone यूजर के लिये भी है, इसकी सहायता से आप अपना खुद का यूनिक कलर बना के अपने घर की दीवारों पर पेंट करके देख सकते है
इसमें सबसे अच्छी बात यह है की इसमें कलर का पैलट दिया हुआ है जिसकी सहायता से आप अपना मन मर्जी रंग चुन सकते है
इसका इस्तेमाल घर के बाहर के लिए ही नही बल्कि घर के अंदर जे पेंट के लिए भी कर सकते है
4) Exterior housing painting से चुने अपने घर के लिए पेंट कलर
ये एक ऐसी एप है जिसपे बहुत ज्यादा घरो के डिजाईन दिए हुए है, जिसको देख के हम आराम से रंगों का अंदाज़ा लगा सकते है और भी इस एप के अंदर बहुत से Option दिए हुए है
इसमें आप डिजाईन को Save करके भी रख सकते है, इसमें 100 से ज्यादा Photo मौजूद है जिसके कारण आप घर के बाहर का पेंट इन तस्वीरों को देख के निर्धारित कर सकते है
- Download Exterior House Painting
5) Smart Color से चुने अपने घर के लिए पेंट कलर
यह एप बहुत काम की है और इसको चलाना आसान है इसमें आपसे एक्सप्लोर कलर, कलर मैच और प्रीव्यू कलर का विकल्प दिखेगा
यह विकल्प आपकी सही रंग चुनने में बहुत सहायता करते है, बहुत बार ऐसा होता है की हम रंग सही से मैच नही कर पाते जिसके कारण हमारे घर का पेंट अच्छा नही लगता है
इसलिए मैच कलर वाले विकल्पों का इस्तेमाल कर सकते है एप में कॉम्बिनेशन कलर मौजूद होते है इनका इस्तेमाल करके पूरे घर के लिए परफेक्ट कलर चुना जा सकता है
6) Paint Tester एप से चुने घर के बाहर का पेंट
इस एप की सहायता से आप बहुत ही ज़ल्दी अपने घर के लिए पेंट कौन सा करना है इसका निर्णय ले सकते है
इसमें आपके घर की दीवारों को मिनटों में पेंट करके दिखा दिए जाता है जिससे यह अंदाज़ा लगाना आसान हो जाता है की हम कौन सा रंग चुने
7) Color snap से चुने घर का पेंट
इस एप में कलर मैच करने का, अपने घर की दीवार की Photo खीच के उसपे पेंट करने के साथ और बहुत सारे रंगों के विकल्प है
सबसे अच्छा विकल्प रहता है की आप घरों पे पेंट के आईडिया देख ले, इंस्टेंट पेंट से आप अपने दीवार की विडियो पर अलग अलग तरह से पेंट करके देख सकते है की कौनसा अच्छा लग रहा है और कौन सा अच्छा नही लग रहा है
यह एप घर के बाहर का कलर पेंट, और घर के अंदर का कलर पेंट चुनने में सहायता करती है
8) ColorPic से चुने अपने घर के लिए पेंट कलर
इसमें सबसे ख़ास बात यह है की इसकी सहायता से आप अपने दीवारों के लिए कलर तो चुन ही सकते है साथ ही उस कलर को Amazon से मंगा भी सकते है
यह Amazon से जुड़ा हुआ एप है
9) Paint My Wall एप से चुने बाहर के दीवारों का पेंट
यह एप बहुत ही आसान और काम की एप है, इसमें आप अपने घर के दीवारों की Photo खीच के उसपे तरह तरह के कलर पेंट करके अंदाज़ा लगा सकते है की कौन सा पेंट ज्यादा अच्छा लगेगा
घर बाहरी दीवारों के लिए वास्तु रंग कौन सा होना चाहिए यह एक अहम् विषय है जिसके लिए ही हम एप्स का इस्तेमाल करते है
10) ColorSnap Visualize एप से चुने घर के बाहर का पेंट
इसमें आप अपने मन मुताबिक रंग को चुन सकते है और उस रंग के अलग अलग शेड का चयन कर सकते है
इस एप के डेस्कटॉप वर्शन, एंड्राइड वर्शन और आईफोन वर्शन मौजूद है, आप को दिए गए रंगों को इस्तेमाल करने की जगह खुदके रंग बनाने की स्वतंत्रता दी जाती है, आप अपनी पसंद का रंग चुन के उस रंग को मैच करके माँगा सकते है
11) Procrastipainted by Glidden से चुने घर का पेंट
यह एप एंड्राइड और आईफोन दोनों के लिए है इस एप की खासियत इसमें मौजूद पैलोट है जिससे आप अपने मन मुताबित और शेड के हिसाब से रंग चुन सकते है
इसमें आप रंगों का चुनाव करके उनको घर की तस्वीर में भर कर तय कर सकते है की आपको अपने घर के बाहर कौनसा पेंट करवाना है
इस एप का डेस्कटॉप वर्शन भी मौजूद है, यह एप खुदके क्रिएटिव आईडिया को बाहर लाने में मदद करता है
12) The Home Depot से चुने अपने घर के लिए पेंट कलर
इस एप पे अच्छी रेटिंग है और यह एंड्राइड फोन और आईफोन दोनों के लिए प्ले स्टोर पर मौजूद है
यह एप चुने हुए रंग के शेड भी Suggest करती है, इससे इंटीरियर और बाहर दोनों का रंग चुन सकते है, यह एप इस्तेमाल करने में काफी आसान है और इसमें पेंट खरीदने का भी विकल्प है
13) ColorSmart by Behr एप से चुने बाहर के दीवारों का पेंट
यह कलर कॉम्बिनेशन में मदद करता है इसकी सहायता से हम परफेक्ट कलर चुन सकते है, इसको इस्तेमाल करने के लिए इसके आईफोन और एंड्राइड दोनों वर्शन मौजूद है
इसमें आप Photo डाल के उसपे तरह तरह से रंगों का इस्तेमाल कर सकते है, और अपने दोस्तों के ओपिनियन जानने के लिए आप इसे Share भी कर सकते है
रंग चुनने के बाद खरीदने का विकल्प भी मौजूद होता है आप चाहे तो खरीद भी सकते है
14) Paint My Place एप से चुने घर के बाहर का पेंट
आप इसपे अपने घर की Photo डाल सकते है और आराम से उसपे रंको का इस्तेमाल कर सकते है
इसका पेड वर्शन भी ,मौजूद है जिसका इस्तेमाल करके आप 50 हज़ार से ज्यादा ब्रांड का इस्तेमाल कर सकते है, इसमें कुछ टूल्स दिए हुए है जिनकी मदद से आप और अच्छे से देख सकते है की आपके घर पर आपका चुना हुआ पेंट कैसा लग रहा है
इसमें आप बाहर और अंदर का पेंट कलर चुन सकते है और इस्तेमाल भी कर सकते है
15) Colour with asian paints से चुने घर का पेंट
यह एशियन पेंट कंपनी द्वारा लांच की गई एप है, इसके ज़रिये आप अपने घर के पेंट के लिए स्टोर भी देख सकते है
Colour < Exterior < Try On Your Wall
ऊपर दिए विकल्प का चुनाव करके आप लोग आराम से अपने घर की दीवार पर पेंट कैसा लग रहा है देख सकते है, Idea के विकल्प पर जाके बहुत से आईडिया देख सकते है जो आपको रंग चुनने में सहायता करेंगे
इस एप में घर के बाहर का पेंट और घर के अंदर के पेंट दोनों के आईडिया दिए हुए है, यह एप बिना डाटा के नही चलेगी इसका इस्तेमाल करने के लिए अच्छे इन्टरनेट से जुड़े रहना आवश्यक है
16) Color Portfolio एप से चुने अपने घर के लिए पेंट कलर
इस एप में आप अपने घर के बाहर की Photo भी खीच के डाल सकते है या अपने फोन में कैमरा खोल के अलग अलग रंग विडियो चलते समय ही try कर सकते है
इसमें आप अपने घर की दीवाओं पर डिजाईन भी कर सकते है पर उसके लिए आपको इसकी डिजाईन की सर्विस को खरीदना पड़ेगा, यह एप घर के सरफेस को देख के मुख्य तीन रंग दिखाती है जो सबसे ज्यादा मैच कर रहे होते है
यदि आप भी यह सोच रहे है की घर की बाहरी दीवारों के लिए पेंट कलर कैसे चुने तो आप भी तरह तरह के रंगों का पेंट और घर देख सकते है जिनसे आपको अंदाज़ा लगेगा की आपके घर पर कौनसा पेंट अच्छा लगेगा
यह 16 एप घर के बाहर का कलर पेंट चुनने में सहायता करती है आप इन एप की सहायता से इंटीरियर डिजाईन भी कर सकते है
घर के बाहर की दीवारों पर कौनसा कलर का पेंट करे
1) Peach (पीच) कलर का पेंट
पीच कलर के साथ सफ़ेद कलर का कॉम्बिनेशन बहुत ही अच्छा लगता है, आजके समय में इस कलर का पेंट एक मॉडर्न लुक देता है
मुख्य दीवारों के लिए पीच कलर का इस्तेमाल और Highlight के लिए सफ़ेद कलर का इस्तेमाल किया जा सकता है पीच के साथ सफ़ेद बहुत ही प्यारा लगता है, बाहर की खिड़की की बाउंड्री और घर की बाउंड्री और खम्बे पर मुख्य रूप से सफ़ेद रंग का पेंट अच्छा लगता है
2) Dark Blue (गहरा नीला) रंग का पेंट
गहरा नीला एक ऐसा रंग है जिसे हम आराम से इस विश्वास के साथ इस्तेमाल कर सकते है की यह पेंट अच्छा ही लगेगा हल्का नीला रंग बाहर की दीवारों पर इतना अच्छा नही लगता पर वही गहरा नीला रंग जैसा हमने Photo में दिखाया है वैसा बाहर की दीवारों पर अच्छा लगया है
गहरे रंग हमेशा हलके रंग के साथ अच्छे लगते है इसलिए आप गहरे नीले रंग को क्रीम और सफ़ेद रंग के साथ इस्तेमाल कर सकते है, गहरे रंग अंदर की दीवारों से ज्यादा बाहर की दीवारों पर इस्तेमाल किया जाता है
3) White (सफ़ेद) रंग
बाहर की दीवारों पर या अंदर की दीवारों पर सफ़ेद रंग का पेंट करना एक बहुत ही पुरानी प्रथा जैसा हो गया है और यह एक ऐसा फैशन है जो पुराने समय से चल रहा है और अभी तक बरकरार है और उम्मीद है की भविष्य में भी इसका ट्रेंड बना रहेगा
घर के बाहर के लिए सर्वश्रेष्ठ रंग में सफ़ेद रंग भी आता है
आपके घर का आकार कैसा भी हो पर सफ़ेद कलर का पेंट अच्छा ही लगता है, आजके समय के बेहद खूबसूरत और क्रिएटिव रंगों को देखते हुए हम आपको सफ़ेद की जगह कोई और रंग चुनने की सलाह देंगे
4) (Grey) ग्रे कलर का पेंट
ग्रे एक बहुत ही प्रचलित रंग है जिसका इस्तेमाल लोग अक्सर अपने घर की बाहर की दीवारों को पेंट करने के लिए करते है, ग्रे के हलके और भूरे दोनों ही शेड बहुत ही प्रचलित है और देखने में भी अच्छे लगते है
ग्रे रंग के साथ आप हलके रंग का पेंट इस्तेमाल कर सकते है, आप ग्रे रंग के साथ किसी भी रंग का सबसे हल्का शेड इस्तेमाल कर सकते है
5)(Blue Grey) नीला ग्रे कलर का पेंट
यह बहुत ही ऑथेंटिक रंग लगता है यह नीला रंग होता है जो ग्रे का शेड देता है, यह घर की बाहर की दीवारों पर बहुत ही अच्छा लगता है और इसका इस्तेमाल भूरे या काले रंग के पेंट के साथ हो तो ज्यादा अच्छा लुक देता है
यह नीला ग्रे रंग हल्का होता है जिसके कारण इसके साथ गाढ़ा रंग अच्छा लगता है,अच्छे कॉम्बिनेशन से घर के पेंट पर बहुत ही ज्यादा फरक पड़ता है
6) (Greenish Blue) हरा नीला कलर का पेंट
यह ऐसा पेंट है जो नीले रंग का होता है जिसमे हरे रंग का शेड मौजूद होता है इसे अंग्रेज़ी में ग्रीनिश ब्लू रंग कहते है, यह रंग बहुत अलग दीखता है और जिसके कारण आपका घर आपके पड़ोस में सबसे अलग और यूनिक लगने लगता है
इस रंग के पेंट का इस्तेमाल ज़्यादातर बाहर के देशों में होता है और भारत भी समय के साथ-साथ नई चीज़ों का इस्तेमाल कर रहा है और उसे स्वीकार कर रहा है,यह रंग घर के बाहर के लिए सर्वश्रेष्ठ रंग है
7) (Mint Green) कुदरती हरा रंग
हमारी आँखों के लिए हरा रंग बहुत आरामदायक होता है इससे हमारे आँखों को सुकून मिलता है, हमारी कुदरत भी हरे रंग में ही रंगी हुई है
हरे रंग के बहुत शेड मौजूद है जिसमे से कुछ शेड बहुत भड़कीले लगते है और कुछ शेड बहुत ही प्यारे लगते है, जो हरे रंग का शेड आपको Image में दिख रहा है वह तो ऐसा रंग है जिससे आप अपना पूरा घर पेंट करवा सकते है वो भी इस विश्वाश के साथ की यह अच्छा ही लगेगा
इस रंग का इस्तेमाल अगर गाढे रंग के साथ किया जाए तो ज्यादा अच्छा लगेगा, यह ऐसा रंग है जिसका इस्तेमाल जिस भी रंग के साथ किया जाये अच्छा ही लगेगा
इस रंग को मिंट ग्रीन के नाम से भी जाना जाता है
8) बटर येल्लो (Butter Yellow) मक्खन के रंग का पीला पेंट
यह रंग बटर येलो के नाम से बहुत प्रसिद्ध है, वैसे तो पीला एक भड़कीला रंग है जिसका इस्तेमाल बाहर की दीवारों पर नही करना चहिये पर इसका यह शेड बहुत ही प्यारा है, इस शेड का इस्तेमाल बेशक आप बाहर की दीवारों पर कर सकते है
यह ग्रे और गहरे रंगों के पेंट के साथ ज्यादा अच्छा लगता है यह आपके घर को अलग और बेहद खूबसूरत लुक देता है
इस रंग के पेंट के साथ सफ़ेद रंग का पेंट भी अच्छा लगता है, आपको इस रंग के साथ वाले रंग को चुनने में सावधानी दिखानी होगी क्योंकि यदि आपने गलत कलर चुन लिया तो यह बटर येलो कलर का पेंट भी नही अच्छा लगेगा
9) पेल ब्लू (Pale Blue) गहरा नीला रंग का हल्का शेड का पेंट
यह रंग नीले रंग का एक शेड है यह गाढे नीले रंग को भी प्रदर्शित करता है पर देख के ऐसा लगता है की यह गाढे रंग का हल्का शेड है, इस रंग को घर के बाहर और अंदर दोनों जगह इस्तेमाल किया जा सकता है
इसके साथ गाढ़ा कलर का पेंट या हलके रंग के पेंट का इस्तेमाल हो सकता है वैसे तो इसके साथ ज्यादा हलके रंग का पेंट अच्छा लगता है
10) (Barn Red) गाढ़ा लाल कलर का पेंट
लाल एक भड़कीला रंग है इसलिए इसका ज़्यादातर इस्तेमाल अंदर की दीवारों पर होता है पर लाल रंग का यह शेड बहुत ही आकर्षित लगता है इसका इस्तेमाल आप हलके रंग के पेंट के साथ या गाढे रंग के पेंट के साथ कर सकते है
वैसे तो यह खुद एक गाढा रंग है जिसके कारण इसके साथ हल्का रंग का पेंट या सफ़ेद, क्रीम रंग का पेंट अच्छा लगता है
यह घर के बाहर का कलर पेंट के रूप में बहुत ज्यादा इस्तेमाल होता है, यह एक घर के बाहर के लिए सर्वश्रेष्ठ रंग है
11) (Warm Brown) हल्का भूरा कलर का पेंट
यह हल्का भूरा रंग का पेंट है इसका इस्तेमाल गाढे भूरे रंग के पेंट के साथ कर सकते है, यह भी एक आकर्षित लुक देता है
सुंदर वॉलपेपर फोटो FREE डाउनलोड कैसे करे
इस रंग के घर आपने मूवीज में देखे होंगे और ये काफी अच्छे लगते है
12) (Taupe) हल्का क्रीम कलर का पेंट
यह भी बहुत प्यारा रंग है इसका पेंट बाहर की दीवारों पर बहुत ही शांत और एलेगेंट लुक देता है, घर का बाहर से कलर कॉम्बिनेशन का अंदाज़ा आप नीचे दी गई Photo से लगा सकते है
अन्य रंगों के पेंट के उदहारण | घर के बाहर का कलर पेंट के उदहारण
घर का बाहरी रंग चुनने के लिए 10 सरल टिप्स
- बाहर ही दीवारों पर पेंट करने के लिए दो रंगों का कॉम्बिनेशन बनाना बहुत ज़रूरी है
- बहुत ज्यादा रंगों का कॉम्बिनेशन अच्छा लगने की जगह बेकार लग सकता है इसलिए हो सके तो कम तरह के रंग चुने
- समय के साथ ट्रेंड कर रहे रंगों को देखिये और घरों की Photo देखने के बाद ही रंगों का चुनाव करे
- कुछ रंग प्रकाश में अच्छे लगते है और कुछ रंग प्रकाश में बेकार लगते है इस बात पर भी ध्यान दिया जाए
- आपके घर के आस पास का माहौल और आपके घर का प्रकार भी रंग चुनते समय दिमाग में रखना ज़रूरी है
- ऐसा पेंट चुने जो लम्बे समय तक टिके और एक समय के बाद आपका मन उससे उब न जाए
- अपने घर के लिए एक प्रेरणा ढूंढें जिसके हिसाब से आप अपने घर को सजा सके
- छत के रंग से भी घर के लुक को बहुत फरक पड़ता है इसलिए छत के लिए या आउटर बाउंड्री के लिए भी अच्छा रंग चुने
- वाटरप्रूफ पेंट का इस्तेमाल करे जिससे वो लम्बे समय तक चले
- घर के आकार के हिसाब से भी पेंट का चुनाव करे
FAQs : घर के बाहर का कलर पेंट
Q : दुनिया में कितने प्रकार के कलर होते हैं?
मुख्य रूप से 7 रंग होते है और बाकी रंग उन्ही रंगों से मिलके बनते है, यह 7 रंग इन्द्रधनुष के 7 रंग है
Q : दुनिया का सबसे पसंदीदा रंग कौन सा है?
ऐसा कोई मुख्य रंग नही है पर बता दे की विश्व में सबसे ज्यादा रंगों के हलके और गाढे शेड प्रचलित है
Q : ख़ुशी का रंग कौनसा है?
पीले रंग को ख़ुशी का रंग माना जाता है, पर हमें जो रंग ख़ुशी देता है वही हमारे लिए ख़ुशी का रंग है
Q : सबसे सुंदर रंग कौन सा है?
सुन्दरता की बात है तो बता दे हमारी आँखों के लिए सिर्फ एक रंग आरामदायक होता है वो है हरा रंग, हरे रंग की ही हमारी कुदरत है इसलिए हम कह सकते है की सबसे सुंदर रंग हरा है
Q : मैं बाहरी पेंट का रंग कैसे चुनूं?
आप रंग चुनने वाली एप डाउनलोड करिये और उन एप के सहायता से अपने घर का रंग चुन सकते है, आप इंटरनेट से घरों के पेंट के उदहारण भी देख सकते है
आप हमारा यह आर्टिकल पढ़िए इससे आप निश्चित ही अपने घर के लिए रंग चुन पाएंगे
Conclusion
हमें आशा है की आपको घर के बाहर का कलर पेंट कैसे चुनना है इसका पता लग गया होगा और हमारे इस आर्टिकल से आपकी सहायता हुई होगी
किसी भी आशंका के लिए हमें Comment करे हम ज़ल्द से ज़ल्द आपके Comment का जवाब देने का प्रयास करेंगे, इस आर्टिकल को और लोगों से Share करके उनकी भी सहायता करिए और पूरा आर्टिकल पढने के लिए तहे दिल से शुक्रिया…