रोजाना हमे जीएसटी संबंधित बहोत सार ईमेल प्राप्त होते है जिसमे Gst payment को लेकर बहोत सारे सवाल रहते है जैसे की GST online का भुगतान कैसे करे Gst Nil Return कैसे करे.इत्यादि
तो आज हम GST payment को लेकर वे महत्वपूर्ण जानकारी आप के साथ प्रदान करने की कोशिश करेंगे जिस के जरिये आप आसानी से Gst online payment कर सकते है
यदि आप यह लेख पढ़ रहे है तो बेशक आप को GST के बारे में पता होगा इसीलिए हम जीएसटी क्या होता है इसपर Explanation देने का प्रयास नहीं करेंगे यदि आप GST के बारे में जान ना चाहते है तो आप cleartax का What is GST का लेख पढ़ सकते है जिसमे GST क्या होता है इसकी पूरी जानकारी विस्तार में प्रदान की है
GST PAYMENT | ऑनलाइन तरीके से GST पेमेंट कैसे करे
GST के वजह से वस्तुओं की बिक्री और Services की उपलब्धता पर लगने वाले तमाम तरह के Central और State Taxes खत्म हो गए हैं। उनकी जगह पर बचा है सिर्फ एक Tax जिसे GST के नाम से संबोधित किया है
आज जिन व्यापारी की या सेवा प्रदाता की वार्षिक उत्पादन 40 लाख के ऊपर है उन्हें GST Registration करना अनिर्वाय है इसके अलावा यदि आप North-Eastern States, J&K, Himachal Pradesh and Uttarakhand से है और आप की वार्षिक उत्पादन 10 लाख के ऊपर है तो आप को GST Payment करना जरूरी है
लेकिन आप छोटे व्यापारी हो या आप की वार्षिक कमाई 21 लाख के भीतर है तो आप को GST Registration की जरूरत नहीं है
Gst Full form – Full Form of Gst
GST Full Form is Goods and Services Tax
G : Goods
S : Service
T : Tax
What is Gst in Hindi
निचे हम ने What is Gst in Hindi के बारे में कुछ जानकारी शेयर की है जिस से आप को यह समझ आएगा की Gst Registration किसके लिए जरूरी है और HSN क्या होता
यदि आप को भी Short में What is Gst के बारे में पता करना है तो यह जानकारी जरूर पढ़े क्यों की हम ने Gst के बारे में कम शब्दों में ज्यादा समझाने की कोशिश की है
29th March 2017 में शुरू हुआ GST Payment यानी Goods And Services Tax । हिन्दी में हम इसे वस्तु एवं सेवा कर के नाम से जानते हैं। जैसा कि इसके नाम से ही स्पष्ट है कि यह भी एक किस्म का Tax है जोकि वस्तुओं और सेवाओं के उपभोग (Consumption) पर लगता है
अब आप जो भी सामान खरीदेंगे या सेवाएं प्राप्त करेंगे, उन पर आपको GST नाम का टैक्स भरना है। यह देश भर में वस्तुओं और सेवाओें की बिक्री पर लगने वाले तमाम तरह के Central और राज्य स्तरीय Taxes के स्थान पर लागू हो रहा है।
मतलब यह कि जीएसटी शुरू होने के साथ ही पहले से मौजूद सारे Tax खत्म; और उनकी जगह बचा एक अकेला Tax, GST जिसे उपभोक्ताओं को यानी हमें देना पड़ेगा। GST की एक बड़ी खासियत यह भी है कि किसी भी एक समान पर इसका Rate पूरे देश में एक जैसा होगा। यानी देश के किसी भी कोने में मौजूद Consumer को उस वस्तु पर एक बराबर Tax चुकाना पड़ेगा
अब यह Tax अलग-अलग Category के प्रोडक्ट और सेवा के अनुसार देना होता है जहा Multiple Category उपलब्ध है जिन्हे समझने के लिए HSN (Harmonized System of Nomenclature) नंबर की लिस्टिंग की है जिसके according उपयोगकर्ता अपने प्रोडक्ट पर कितना percentage tax लगाना है यह तय कर सकते है
अगर आप को पता करना है की आप के प्रोडक्ट का तथा सर्विस का कितना Tax ग्राहक से लेना है तो आप निचे दिए लिंक पर क्लिक कर के GST Rate Finder web app पर विजिट कर सकते है जहा से आप अपने Product की HSN / SAC Codes & GST Rates check कर सकते है
GST Rate Finder
GST Payment – How to Pay GST Online ?
यदि आप GST उपभोक्ता है और आप के पास GST नंबर उपलब्ध है तो जिस दिन वे नंबर आप को प्राप्त हुआ है वे दिन आप का GST Return करने का होता है याने अगर आप को 25 /11 /2019 को GST नंबर प्रदान किया है तो आप को 25 /12 /2109 को GST Return करना अनिर्वाय है अगर आप GST Due Date पर Tax return नहीं करते है तो उस दिन से आप को रोजाना 50 रुपये की पेनलिटी लगना शुरू होता है वे तब तक जबतक आप Gst payable amount Return नहीं करते है
आप को हर महीने GST Return करना अनिर्वाय है यदि किसी महीने आप की सेल नहीं होती है फिर आप को gst nil return करना जरूरी है
निचे हम ने Online GST Payment करने की प्रक्रिया प्रदान की है जिसे follow कर के आप हर महीने ऑनलाइन GST का Payment कर सकते है
Step 1- आप के पास GST नंबर है तो सब से पहले GST Portal में लॉगिन करे यहाँ लॉगिन करने के लिए username, password & captcha code फरना अनिर्वाय है यदि आप ने Gst registration किया है तो आप के पास GST Portal का Login information होगी और अगर आप ने किसी CA से अपना Gst registration करवाया है तो उन से यह information प्राप्त कर सकते है
Step 2- अकाउंट में लॉगिन लेने के बाद Services > Payments > Create Challan बटन पर क्लिक करे
Step 3– Create Challan लिंक पर क्लिक करने के बाद आप के सामने एक Table ओपन होगा जहा आप को CGST/ IGST/ CESS Amount भरना है यह GST के प्रकार है जिसे आप को PAY करना है मुख्य तौर पर CGST/ IGST का इस्तिमाल ज्यादा किया जाता है तो आप आपने अनुसार यहाँ GST की अमाउंट फील कर सकते है
यहाँ अमाउंट फील करने के बाद CGST/ IGST/ CESS की आटोमेटिक calculate होकर GST Payable अमाउंट निचे दिखाई देगी जिसे आप 3 टाइप के payment Mode से Return कर सकते है जैसे की
- E-payment: Internet banking and debit/credit cards of authorized banks
- Over the Counter: Over the counter payment through authorized banks
- NEFT/RTGS: Payment through NEFT/RTGS from any bank
यहाँ आप E-payment विकल्प को चुन कर इंटरनेट के माध्यम से GST Payment कर सकते है जहा debit/credit और Net banking की सुविधा उपलब्ध है
यदि आप के पास GST नंबर है तो उसके कही सारे फायदे है जैसे की अगर आप E-commerce का business शुरू करना चाहते है तो वह GST Number जरूरी है उसी तरह Amazon, Flipkart जैसे Marketplace पर अगर आप प्रोडक्ट सेल करना चाहते है वह अपना GST नंबर सबमिट कर के आप भी सेलेर हो सकते है और सब से बड़ी बात अगर आप के पास GST नंबर है तो आप को उचित Tax नहीं लगता है
उदाहर: अगर आप नए वेबसाइट के लिए Godady से कोई होस्टिंग प्लान खरीदते है और उन्हें अपना GST नंबर प्रदान करते है तो उस प्लान पर लगने वाला TAX की शूट आप को मिलती है
Disclaimer
आज हम ने Gst payment कैसे करते है यह जान ने की कोशिश की है यदि आप online Gst का payment करना चाहते है तो यह एकमेव विकल्प है जिस से आप सुरक्षित Payment कर सकते है यदि आप को Gst pay करने में कोई परिशानी हो रही है तो आप नज़दीकी CA की सहायता ले सकते है
जहा वे आप को Online GST की Payment करने में पूरी सहायता करेंगे इसके अलवा GST संबंधित किसी भी अन्य जानकारी के लिए आप निचे कमेंट कर सकते है जिसका जवाब देने का हम पूरी कोशिश करेंगे
मेरे एडसेंस डैशबोर्ड में लिंक ऐड का कोई ऑप्शन नही तो सर क्या आप बता सकते है कि मैं लिंक ऐड कैसे बना सकता हु
आप को यह Adsense का अकाउंट अभी-अभी मिला है या पुराना है
हा मुझे यह एकाउंट 1 महीने पहले मिला है
latest Google Update according Link Ads को किसी Other Ads के साथ Replace किया गया है इसीलिए जितने भी new Adsense Account है उसमे यह Link Ads दिखाई नहीं दे रहे है | इंतजार करे और देखे गूगल लिंक एड्स को किस के साथ replace करेगी | जिनके अकाउंट पुराने है उनके पास लिंक एड्स का एक्सेस है लेकिन नए अद्सेंसे यूजर को नहीं दिया है इसीलिए इंतजार करे