Online Visiting Card कैसे बनाये | Design, Background, Printing

आप व्यापार से जुड़े है या भविष्य में कोई व्यापार करने के सपने देख रहे है तो आप को Visiting Card क्या होता है ‘ और Card का इस्तिमाल क्यों किया जाता है ‘ यह सब पता होगा क्यों की Card अब कॉमन हो गया है

जिसके बारे में Almost सभी को पता होता है की Visiting Card याने क्या लेकिन card design कैसे करते है या विजिटिंग कार्ड कैसे बनाते है अभी भी बहोत Card उपयोगकर्ता को पता नहीं है

इसीलिए आज के लेख में हम Visiting Card Design संबंधित पूरी जानकारी आप के साथ Share करने की कोशिश करेंगे जहा हम card Design, Background, Printing, Size जैसे important बातो पर Discuss करेंगे

यदि आप को भी Card Design कैसे करते है और उसे बनाने की प्रिक्रिया क्या है यह जान ने में रूचि है तो इस लेख को आखिर तक पढ़े क्यों की यहाँ हम ने Business Card Related पूरी जानकारी हिंदी भाषा में Share की है जिसका आप को वर्तमान या भविष्य में जरूर फायदा होगा

 

Visiting Card कैसे बनाये | Design, Background, Printing

विजिटिंग कार्ड बनाने की पहले विजिटिंग कार्ड (business card) क्या होता है उसके बारे में हम बेसिक जानकारी प्रदान करने की कोशिश करेंगे

जैसे की हमारा आधार कार्ड और पैन कार्ड हमारे identify को प्रेजेंट करता है उसी तरह विजिटिंग कार्ड हमारे Work को प्रेजेंट करता है याने अगर आप कोई business करते है तो आप के पास Visiting Card होना जरूरी है

क्यों की उस विजिटिंग कार्ड पर आप के Business रिलेटेड पूरी जानकारी मेंशन होती है जैसे की business address, Contact Number, email address , Work Profile .etc

और यह business card अपने ग्राहकों को देकर आप आपने Business का Network बढ़ा सकते है और जरूरी नहीं है की अगर आप business करते है तो ही आप के पास business card होना चाहिए यदि आप Job कर रहे है तो भी आप अपने Job Profile related Vcard Print कर सकते है

 

Visiting Card कैसे बनाते है

Visiting Card कैसे बनाये यह सवाल बहोत कॉमन है जिसके बारे में बहोत से लोगोंको पता नहीं है और अब हम उसके बारे में बताने की कोशिश करेंगे क्यों की पिछले 6 सालो से हम business card Design कर रहे है तो चले शुरू करे

card बनाने के लिए Computer में corel draw, Photoshop और Fonts की जरूरत होती है इसके साथ Design किया card को छापने के लिए Printing machine और Operator की जरूरत है जिसके मिलन से एक Perfect Visi-ting card बनाया जाता है

 

Visiting Card

 

बहोत से उपयोगकर्ता Visiting card को Corel draw में बनाना पसंत करते है और हम भी card को corel draw में Design करते है और photoshop से उस coral में किये Design को Extra Effect देने के लिए इस्तिमाल किया जाता है |

लेकिन अगर आप का CorelDraw पर Perfect command है तो आप CorelDraw के मदत से Beautiful Visiting card Design कर सकते है

 

Visiting Card Kaise banate hai

 

Visiting card size क्या होता है 

visiting card को एक perfect Size में Design करना जरूरी होता है जिसका standard dimensions 3.5 x 2 inches है यदि आप इस dimensions के अनुसार Card Design नहीं करोगे तो उसका Print सही तरह से नहीं निकलेगा जिसमे डिज़ाइन कट होना / Font Blur होना / image फट जाना जैसे नुकसान होगा

 

Visting Card Design in Hindi

यदि आप Corel draw के मदत से vcard design करना चाहते है तो Card Area में bleed area के बारे में आप को पता होना जरूरी है याने जभी आप 3.5 x 2 inches के dimensions में business card design करोगे तब उसमे 1/8 inch का Area blank छोड़ना पड़ता है

ताकि जभी आप का Card Printing और Cutting में जाये तो वे अंदर के डिज़ाइन को कोई नुकसान न पोहचा सके इसीलिए bleed area के अनुसार हमे एक Visiting card design करना जरूरी है

 

Visiting card background क्या होता है 

आपने ने कही सारे business card देखे होंगे जहा हर card के डिज़ाइन में आप को विभिनिता दिखाई देगी जहा हर Designer अपने Creativity के अनुसार ग्राहकों को अलग अलग डिज़ाइन में card Design कर के देते है

ऐसे में एक beautiful business card Design करने में Designer को Card के background में different-different images, Vector, Color, png, Shadow जैसे फाइल को include करना पड़ता है

 

Visiting card background

 

यदि आप को Photoshop का अच्छा नॉलेज है तो आप खुद Vcard के लिए Unique background बना सकते है इसके अलावा ग्राहकों के Requirement के अनुसार आप अलग अलग जगह से Vectors, Logo Download कर के उसे CorelDraw के मदत से Customize भी कर सकते है..

तो अगर All over देखे तो एक visiting card बनाने से लेकर design करने के लिए आप को Multimedia Software की जानकारी होना बहोत जरूरी है जिसके बिना Professional business card बनाना मुश्किल है

 

ऑनलाइन विजिटिंग कार्ड  कैसे बनाये

बहोत से लोगों को कोरेल ड्रा और फोटोशॉप की नॉलेज नहीं होती है लेकिन उन्हें आपने business के लिए business card Design करना होता लेकिन नॉलेज के कमी के वजह से उन्हें किसी Designer से card डिज़ाइन कर के लेना पड़ता है

अब ऐसा नहीं होगा क्यों आज हम आप को एक ऐसे वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे है जिसके मदत से आप घर बैठे बैठे online business card design कर के उसे प्रिंट के लिए दे सकते है

और आखिर में वे business card प्रिंट होकर आप के घर पर भी आएंगे याने आप को उसकी होम डिलीवरी प्रदान की जाएगी तो चले पता करे Online business card कैसे बनाये

Online Visiting card बनाने के लिए तथा Design करने के लिए निचे दिए स्टेप को फॉलो करे और अपने व्यापार के लिए beautiful visiting card बनाये

 

1) सब से पहिला Vistaprint.in पर विजिट करे यह visiting cards, personalised calendars, flyers, invitations, photo books, t-shirt Printing की सेवा अपने ग्राहकों को ऑनलाइन प्रदान करती है

 

Vistaprint

 

2) वेबसाइट पर विजिट करने के बाद ऊपर के और Sing in का बटन दिखाई देगा जहा Click कर के Vistaprint पर अपना Free Account Register करे

 

Account Register

 

3) अकाउंट रजिस्टर होने के बाद vistaprint में लॉगिन लीजिये जिसके बाद आप के सामने तमाम विकल्प दिखाई देंगे जिसके मदत से आप किसी भी तरह के designing work यहाँ से कर सकते है | यहाँ Visiting card button पर क्लिक करे

 

Visiting Cards Printing

 

4) विजिटिंग कार्ड  बटन पर click करने के बाद आप के सामने Multiple template दिखाई देंगे जिसके मदत से आप रेडिमेंट Design को Select कर के वह अपना information भर के उसे Printout के लिए दे ऑनलाइन सकते है

 

visiting card images

 

5) यदि आप इनके Designing template से satisfy नहीं है तो आप आपने हिसाब से CorelDraw या photoshop में business card Design कर के यहाँ Upload कर सकते है

 

how to uplaod visiting Card on vistaprint

 

पिछले 4 सालो से हम vistaprint वेबसाइट के उपयोगकर्ता है जिसके वजह से हम दावे के साथ कह सकते है की सब से सस्ते price में Online Visiting card बना कर देने वाली कंपनी में vistaprint का सब से पहिला नंबर लगता है

जहा से कोई भी उपयोगकर्ता कहा से भी अपने business card को order दे सकता है | और यहाँ से V-card Design करना वाकही में बहोत आसान है यदि आप को coreldraw या photoshop जैसे Software की जानकारी नहीं है तो आप के लिए यह एक बढ़िया platform है जिसका वर्तमान या भविष्य में एक बार जरूर इस्तिमाल करे

 

Disclaimer

Card design करने के लिए multimedia सॉफ्टवेयर के बारे में पता होना जरूरी है लेकिन अगर आप को Software की नॉलेज नहीं है तो vistaprint को जरूर इस्तिमाल करे जहा केवल card ही नहीं तो

Posters, Calendars, Gifts, Embroidered, Clothing, Invitationscard, Labels, Stickers, LaptopBags, MarketingMaterials, Mugs, PersonalisedPens, Photo, Albums, PhotoGifts, PrintedClothing, Stamps, Stationery, Wedding.etc जैसे सब डिज़ाइन और प्रिंट होते है जिसे आप घर बैठे आर्डर दे सकते है

6 thoughts on “Online Visiting Card कैसे बनाये | Design, Background, Printing”

  1. bahut he badhiya post hai bhai… thanks share karne ke liye.
    please hamari businesscard banane ki website dekhiye.

    Reply

Leave a Comment