Laptop ka keyboard kaise thik (Repair) kare in Hindi

यदि आप के जहन में Laptop ka keyboard kaise thik kare यह सवाल आता हो तो आज का लेख आप के लिए है क्यों की आज हम आप को Laptop Keyboard Repair और Problem Solution के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे

जैसे की शायद आप सभी को पता हो की मुंबई में हमारा Computer और Laptop Repairing का Service Center है जहा अबतक हजारो लैपटॉप रिपेयर हुए है

और इन Repair किये Laptop के अनुभव को ही हम आप के साथ शेयर करते है तो आज इन्ही laptop Repairing के क्षेत्र में आये हुए सब से कॉमन प्रॉब्लम की आज हम बात करेंगे जो है Laptop Keyboard Problem | तो चले विस्तार में जाने लैपटॉप का कीबोर्ड कैसे रिपेयर करे

 

Laptop ka keyboard Kaise repair kare

 

Laptop ka keyboard kaise thik (Repair) kare in Hindi

जैसे की हम सभी को पता है Laptop हो या Computer बिना किसी Hardware के वे हमेशा अधूरे रहेंगे क्यों की कंप्यूटर में हर एक पार्ट एक दूसरे से Connected होते है और इन सभी पार्ट को जोड़ कर कंप्यूटर (लैपटॉप) बनाया जाता है

यदि आप को कंप्यूटर हार्डवेयर पार्ट की जानकारी ना हो तो आप हमारे वेबसाइट पर शेयर किये हुए Computer hardware ki puri jankari इस लेख को पढ़ सकते है जिस में हम ने कंप्यूटर के सभी पार्ट के बारे में विस्तार में जानकारी प्रदान करने की कोशिश की है जिसका आप को जरूर फायदा होगा

 

Laptop ka keyboard kharab kyo hota hai ?

laptop keyboard Repair करने के पहले हमे वे ख़राब किस वजह से होते है यह पता करना जरूरी है क्यों यदि आप को पार्ट ख़राब होने के कारन पता चले तो उन पार्ट्स को रिपेयर करना आसान हो जाता है

यदि आप के लैपटॉप का कीबोर्ड ख़राब हुआ है तो उसके पीछे कुछ मुख्य कारन होते है जिसके बारे में हम ने निचे अंको जानकारी देने की कोशिह की है जैसे की

  1. कबोर्ड पुराने होने पर
  2. कबोर्ड में डस्ट (धूल) जमा होने पर
  3. कीबोर्ड में किसी प्रकार का तरल पदार्थ जाने पर
  4. कीबोर्ड की स्ट्रिप कट होने जाने पर
  5. कीबोर्ड के स्ट्रिप पर कार्बोन जमा होने पर
  6. लैपटॉप के ( IO चिप ) ख़राब होने पर

ऊपर दिए परेशानी की वजह से लैपटॉप के keyboard काम करना बंद होते है अब सवाल आता है उन्हें रिपेयर कैसे करे तो चले स्टेप बाई स्टेप laptop keyboard Repairing की प्रक्रिया जान लेते है

 

 1  कबोर्ड पुराने होने पर क्या करे 

जैसे की हम सभी को पता है की हर Electronic चीज़ो की एक लाइफ होती है जिसके बाद उसे बंद होना होता है | हर कंपनी अपने ग्राहकों के विश्वास को जितने के लिए अपने प्रोडक्ट के Quality और life पर काम कर रही होती है

और इसी वजह से कही सारे कंपनी अपने द्वारा बनाये Electronic Product पर Warranty प्रदान करती है ताकि ग्राहकों का विश्वास जित सके

ऐसे में कोई कंपनी अपने पार्ट पर 1 साल तो कोई 3 साल की Warranty प्रदान करती है लेकिन Laptop keyboard की बात करे तो 3Month or 1Year तक ही Keyboard की Warranty होती है

इसका मतलब कंपनी अपने द्वारा बनाये प्रोडक्ट की 3 महीनों तक ही Warranty देगी उसके बाद keyboard में कुछ भी हो तो उसकी जिम्मेदारी कंपनी नहीं लेती है

तो ऐसे में नए लैपटॉप के साथ जो keyboard आते है उसकी Warranty 1 साल की होती है लेकिन वे 2 या 3 साल तक भी चलते है

लेकिन हमे यह पता होना चाहिए की उसकी लाइफ एक साल तक ही है अगर उस से ज्यादा Keyboard चल रहा है तो वे हमारे लिए Bonus है

इसीलिए यदि आप के Laptop का keyboard काम करना बंद करता है तो पहले यह जान लीजिये की उसे इस्तिमाल कर के सालों तो नहीं बीत गए क्यों की बहोत पुराने laptop keyboard ख़राब होते है उसे Replace करना जरूरी है

 

 2  कबोर्ड में डस्ट (धूल) जमा होने पर क्या करे 

कही बार Dust (धूल) के वजह से या काफी दिनों के बाद Laptop को शुरू करने पर लैपटॉप के Key (button) सही तरह से काम नहीं करते है जिसके वजह से laptop पर काम करने में हमे परेशानी होती है

जैसे की Laptop के Button सही तरह से प्रेस नहीं होते है या कोई बटन Automatic काम करते है तो कही बार बटन दबाने पर भी अलग character आते है तो ऐसे में आप Laptop के keyboard को WD40 से Clean करे या ब्लोअर से लैपटॉप के कीबोर्ड को क्लीन करे ताकि आप का keyboard सही तरह से काम करे

हमे हमेशा लैपटॉप को शुरू करते रहना चाहिए जिस से लैपटॉप और उनके सभी हार्डवेयर पार्ट की लाइफ बढ़ती है

 

 3  कीबोर्ड में किसी प्रकार का तरल पदार्थ जाने पर क्या करे 

लैपटॉप के कीबोर्ड में तरल पदार्थ जाना लाज़मी है लेकिन हमे उसे तरल पदार्थों से सुरक्षित रखना जरूरी है जैसे की चाय, कॉफ़ी, पानी जैसे तरल पदार्थ अगर कीबोर्ड में जाते है तो वे वह डस्ट या जंग लगाने में मदत करती है

 

Laptop Keyboard
Laptop ka keyboard kaise thik kare

 

जिसके कारन keyboard से पास होने वाले सभी Connection और Voltage में परेशानी होती है और लैपटॉप के keyboard के पूरी एक लाइन बंद हो जाती है जैसे की  ASDFGHJKL OR ZXCVBNM इस तरह |

यदि आप के लैपटॉप कीबोर्ड में भी कोई तरल पदार्थ गया है तो सब से पहले लैपटॉप के कीबॉर्ड को लैपटॉप से निकाल लीजिये ताकि वे तरल पदार्थ Laptop Motherboard में ना जाये

क्यों की तरल पदार्थ Motherboard तक जाता है तो ऐसे में Motherboard Short होने के संभवना ज्यादा होते है

Keyboard को निकालने के बाद उसे WD40 से क्लीन करे या अगर आप को Laptop के key निकालने लिए आते तो Laptop key निकाले और उस पदार्थ को क्लीन कर लीजिये

लेकिन यदि आप को Laptop keyboard के key निकालने नहीं आते है तो गलती से भी कोशिश न करे क्यों की बिना जानकारी के laptop keyboard keys निकलते है तो उसे फिर से लगाना मुश्किल हो सकता है

 

 4  कीबोर्ड की स्ट्रिप कट होने जाने पर क्या करे 

कही सारे Laptop में किसी कारन keyboard की स्ट्रिप कट हो जाती है | और यह भी एक कॉमन प्रॉब्लम है जिसका केवल एक ही Solution है याने Keyboard Replacement

 

Laptop ka keyboard kaise thik kare
Laptop ka keyboard kaise thik kare

 

जहा हमे उस Keyboard को निकालकर वह नया कीबोर्ड लगाना अनिर्वाय है | लैपटॉप में नया Keyboard लगाने के पहले पुराने Keyboard को Sample के रूप में आप दुकानदार को दिखा सकते है

 

 5  कीबोर्ड के स्ट्रिप पर कार्बोन जमा होने पर क्या करे

कीबोर्ड के स्ट्रिप पर कार्बोन जमा होना यह एक बहोत कॉमन प्रॉब्लम है जहा हर 10 में से 7 कीबोर्ड के स्ट्रिप पर कार्बन जमा होता है और यह कार्बन लैपटॉप के या हमारे आस पास के क्लाइमेट पर निर्भय करता है |

इसके अलावा पुराने Keyboard के स्ट्रिप पर भी कार्बोन जमा होती है तो ऐसे समय में हमे Laptop keyboard को लैपटॉप से निकलकर उसके स्ट्रिप के गोल्डन प्लेट को क्लीन करना होता है तो आप इसे WD40 या Eraser से क्लीन कर सकते है जिसके बाद आप का Laptop ka keyboard फिर से सही तरह से काम करना शुरू कर देगा

 

 6  लैपटॉप के ( IO चिप ) ख़राब होने पर क्या करे

कही बार ऊपर दिए सभी तरीके Follow करने के बावजूद भी लैपटॉप सही तरह से काम नहीं करते है | भले आप दुकान से नया Keyboard लगाओ फिर भी लैपटॉप का कीबोर्ड काम नहीं करता है तो उसके पीछे IO चिप का प्रॉब्लम हो सकता है

 

Laptop ka keyboard kaise thik kare
Laptop ka keyboard kaise thik kare

 

IO ( input Output controller ) जिसे SIO भी कहा जाता है जो लैपटॉप के Motherboard के सभी Hardware parts को command देता है

लेकिन यदि वह से Keyboard को किसी भी तरह का कमांड नहीं आ रहा है तो Keyboard सही तरह से काम नहीं करेगा तो आप जितने चाहिए उतने Keyboard change कर लीजिये लेकिन यह प्रॉब्लम Solve नहीं होगी

और यदि आप को इस प्रॉब्लम से छुटकारा चाहिए तो आप को Motherboard से SIO को replace करना होगा | लेकिन SIO केवल Expert लोग ही चेंज कर सकते है

क्यों की बिना जानकारी के अगर किसी ने SIO को change करने की कोशिश की तो keyboard तो दूर की बात आप का लैपटॉप भी हमेशा के लिए बंद हो जायेगा

SIO के वजह से कीबोर्ड ख़राब होने के संभावना कम ही होते है इसलिए बेफिकर रहे लेकिन सतर्क रहे क्यों की हर 10 में से 1 लैपटॉप में SIO की परेशानी आती है

 

Keyboard के वजह से लैपटॉप में आनेवाली परेशानी

लैपटॉप का कीबोर्ड ख़राब होने में लैपटॉप कही तरह के परेशानी का सामना उपभोक्ता को करना पड़ सकता है जैसे की

  • कीबोर्ड पूरी तरह से बंद होना
  • लैपटॉप शुरू होने पर कीबोर्ड के बटन ऑटोमैटिक प्रेस होना
  • कीबोर्ड के कुछ कुछ बटन काम करना और कुछ कुछ नहीं
  • लैपटॉप को शुरू करते ही लैपटॉप से लगातार Beep की आवाज़ आना

 

यदि आप को कोई कहता है की Laptop keyboard Repair होता है तो यह गलत है क्यों की Keyboard में हम कुछ भी रिपेयर नहीं कर सकते है | लेकिन हम ने बताये स्टेप को फॉलो कर के उसे कुछ दिनों के लिए चला सकते है

 

Last word 

उम्मीद है आप को Laptop ka keyboard kaise thik kare यह पता चला हो तो इसे आपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले

और Laptop Keyboard संबंधित किसी परेशानी के समाधान के लिए ऊपर दिए लेख को ध्यान से पढ़े क्यों की यहाँ हमे वे सभी बाते बताने की कोशिश की है जिसके बारे में शायद कोई बताएगा |

laptop, computer, hacking, Blogging रिलेटेड किसी भी जानकारी के लिए निचे कमेंट करे हम आप के कमेंट का जरूर रिप्लाय देंगे और इसी तरह तकनीकी जानकारी के लिए इस वेबसाइट को अभी Subscribe करे जो बिलकुल फ्री है | धन्यवाद

 

4 thoughts on “Laptop ka keyboard kaise thik (Repair) kare in Hindi”

  1. मेरे पास फ्लिपकार्ट का कीबोर्ड है जो 1.5 साल पुराना है हाल ही मे उसमे एक परेशानी आ गई है

    किसी भी एक बटन को प्रेस करें तो उसके साथ एक और बटन हो जाता है और ऐसा एक बटन के साथ नहीं बल्कि कई बटन के साथ हो रहा है

    क्या किया का सकता है कैसे ठीक होगा सुझाव दे ?

    Reply
  2. मेरे पास एक कीबोर्ड है जिसमे एक बटन प्रेस करता हूँ तो 2 बटन प्रेस होते है इसे कैसे ठीक किया जा सकता है ?

    Reply
    • Ji nahi Yadi Keyboard kharab hai to aap ko new Keyboard lena hoga kyo ki Keyboard Repair nahi hote hai

      Reply

Leave a Comment