How to Get without Login Instagram 5000 Reels views free
How to Get without login Instagram 5000 Reels views Free आजकल युवाओं में Short Video बनाने का बहुत ट्रेंड चल रही है, हर कोई अपनी काबिलियत और एक्टिंग को शॉर्ट विडियो के जरिये इंटरनेट पर साझा करना चाहते है और लोगों के बीच में प्रसिद्ध होना चाहते है,
लेकिन कभी-कभी उनका बनाई गई विडियो पर कम व्यूज आते है, जिससे वह डिस्प्रेड होकर इसे छोड्ना चाहते है। आपको बता दें इंटरनेट पर कई ऐसी तरीका मौजूद है, जिससे आप अपनी Instagram Reels Video Viral कर सकते है और वह भी कुछ ही सेकंड में।
वैसे इसके लिए तो ज्यादा कुछ करनी नही होती है, बस अपने Instagram Reels Video का लिंक चाहिए होती है और आपके आरिजिनल इंस्ट्राग्राम प्रोफ़ाइल के जैसे ही दिखने वाली एक दूसरा डुप्लीकेट प्रोफ़ाइल बनानी होती है, जिससे आपके असली वालें अकाउंट को इससे कोई प्रभाव नही पड़ती है।
आप Instagram पर जीतने भी short video creator को देख रहें है वह कभी ना कभी इसी तरह से अपने विडियो पर व्यूज को बढ़ाते आ रहें थे,
जब लोगों को उनके विडियो पर अधिक लाइक, कमेंट और व्यूज आने शुरू हो गये, तब इंटरनेट पर वह अपने विडियो के जरिये फ़ेमस हो गये।
आप भी अगर Instagram इस्तेमाल करते है और इस पर Reels video post करते है और अपने द्वारा बनाई गई विडियो पर कम व्यूज आ रही है और आपको यह देखकर अच्छा नही लग रहा है, तब आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नही है, क्योंकि हम आप जैसे शॉर्ट विडियो क्रिएटर के लिए ऐसी ट्रिक लेकर के आए है,
जिसकी मदद से आप कम समय में जितना मन करें उतना व्यूज अपने रील्स विडियो पर बढ़ा सकते है। इस आर्टिकल में आप Increase Instagram Reels Views Free Online Without Login और Increase Instagram Reels Views Using Social Media|Instagram 5000 reels views free के बारें में जानने वालें है साथ ही आप इससे संबन्धित सभी चीजों के बारें में जान सकते है।
विषय
FREE Instagram 5000 Reels views
Instagram 5000 Reels views free
What Is Instagram Reels ? | इंस्टाग्राम रील्स क्या है?
यह एक इंस्ट्राग्राम का फीचर है जो शॉर्ट-फोरम विडियो कंटैंट बनाने का सुविधा प्रदान करती है, जिसे आप अपने इंस्ट्राग्राम फॉलोवर्स या फिर इस प्लैटफ़ार्म पर सभी के साथ एक साथ साझा कर सकते है।
आप अपनी विडियो में साउण्ड जोड़कर 15 मिनट का विडियो रिकॉर्ड करके इसमें अपलोड कर पूरे इंस्ट्राग्राम समुदाय के साथ शेयर किया जा सकता है।
How to Get without login Instagram 5000 reels views free
नीचे बताई गई ट्रिक का इस्तेमाल करके ना सिर्फ आप अपनी इंस्टाग्राम Reels video views बढ़ा सकते है, बल्कि आप इसके साथ अपने अकाउंट पर Follower, Like, Comment, Live Views, Story Views इत्यादि को भी गन कर सकते है।
हम आपके साथ कई ऐसी तरीका साझा करने वालें है, जिसकी मदद से इंटरनेट पर मिलने वाली अलग-अलग सर्विस का इस्तेमाल करके लोगों को अपने इधर आकर्षित कर सकते है
और आप जो पहले इंटरनेट पर Instagram Reels views free online सर्च कर रहें थे, उसका जवाब आपको मिल जाएगी।
सबसे पहले हम IGTools reels views tool का इस्तेमाल करने वालें है, जिसकी मदद से आप रील्स व्यूज, लाइक, कमेंट और फॉलोयर्स की संख्या को लाखों में कुछ ही समय में बढ़ा सकते है। यह एक बहुत ही बढ़िया काम की टूल है और हजारो लोगों द्वारा इसे हर दिन इस्तेमाल की जाती है।
IGTools reels views tool के जरिये अपने इंस्ट्राग्राम रील्स विडियो पर व्यूज बढ़ाने के लिए नीचे दिया गया सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा, सभी आपके लिए खास है और उसे फॉलो करना ही होगा, तब ही आप आगे बढ़ सकते है: –
सबसे पहले अपने मोबाइल के ब्राउज़र में Net टाइप करके सर्च करें या सीधे गूगल की हेल्प लें।
उसके बाद video views page को सिलैक्ट करना होगा।
फिर verification के रूप में I’m not a robot वाली captcha solve करनी होगी।
अब आप जिस भी Reels videos पर views बढ़ाना चाहते है, उसका लिंक नीचे दिया गया बॉक्स में Paste करें।
जब आपकी विडियो सर्च होकर लोड हो जाएगी, तब उसे submit कर देना होगा।
Live Step to Instagram Reels Views Free Without Login
अब इस चीज को विस्तार से जानने के लिए और हर स्टेप को बारीकी से समझने के लिए आपको नीचे दिया गया IGTools का सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा: –
Step 1: – जैसा कि आप पहले भी जान चुके है कि सबसे पहले आपको इसके ऑफसियल वेबसाइट igtool.net पर जाना होगा। या फिर डाइरैक्ट igtools.net/services/video-views पर भी जा सकते है।
Step 2: – फिर Verification Captcha को solve करके आगे बढ़े।
Step 3: – अब जिस भी रील विडियो पर व्यूज बढ़ाना है, उसका लिंक यहाँ पेस्ट करें।
Step 4: – अंतिम में Video views Quantity जितना आपको चाहिए, उसे टाइप करके Submit करें।
अब आप नीचे देख सकते है इस Instagram reels video में पहले मात्र 21 ही views थी, लेकिन हमने जब इस विडियो का लिंक देकर इस साइट पर video views quantity को 24 कर दिया, तब कुछ ही समय में इसके विडियो में पहले से मिली 21 views और अब के 24 views मिलकर पूरे 45 views मिल चुकी है।
इस तरह आप भी अपनी रील विडियो का लिंक देकर मन चाही व्यूज को बढ़ा सकते है। इस साइट का इस्तेमाल आप अन्य story views बढ़ाने के लिए भी कर सकते है।
Get Free Instagram 5000 Reels views
Instagram 5000 Reels views बढ़ाने के लिए जैसा कि हमने आपको शुरू में भी कहा था इसके लिए आपको एक duplicate account create करना होगा, जिसके जरिये आप रील विडियो पर मन-चाही व्यूज प्राप्त कर सकते है।
अब हम आपको जिस टूल के जरिये Free Instagram 5000 Reels views बताने जा रहें है, उसमें भी आपको कई तरह के अलग-अलग इंस्ट्राग्राम से संबन्धित टूल मिलती है,
जिसकी मदद आप मुफ्त में सर्विस प्रदान करने के लिए यूज कर सकते है। जैसे की :
Instagram Auto Followers
Instagram Auto Likes
Instagram Auto Comments
Instagram Auto Story Views
Instagram Auto Video Views
Instagram Auto Live Views
Instagram Auto IGTV Views
Instagram Auto Reels Views
लेकिन हम इस ब्लॉग आर्टिकल में सिर्फ Insta auto reels views tool का ही प्रयोग करने वालें है, जिसमें आप मात्र एक क्लिक पर ही एक साथ सैंकड़ों views gun कर सकते है। जिसे आपने का तरीका नीचे स्टेप बाइ स्टेप बताई गई है: –
Instagram Reel Views Increase without Login Step by Step
एक दूसरी टूल और दूसरा तरीका का इस्तेमाल करने के लिए हम Gramtakipci tool का इस्तेमाल करने वालें है, जो रील्स विडियो को देखने वालों की संख्या में वृद्धि ला देती है।
इस ट्रिक का इस्तेमाल करने से पहले आपको अपनी real insta account से मिलती-जुलती एक दूसरी Duplicate account create कर लेनी है, जो पूरे आपके original account की तरह देखना होगा, जिससे आगे चलकर आपके पर्सनल अकाउंट पर कोई दिक्कत नही आये।
Step 1: – सबसे पहले आपको gramtakipci.com पर जाना होगा।
Step 2: – फिर उसके बाद LOG WITH INSTAGRAM पर क्लिक करें और यहाँ उस डुप्लीकेट अकाउंट का डिटेल्स देकर लॉगिन हो जाएँ।
Step 3: – जब आपका successful हो जाएगी, तब Select Reels Tool पर क्लिक करें।
Step 4: – अब उस विडियो का लिंक कॉपी करें, जिस पर व्यूज बढ़ाना है और नैक्सट स्टेप में इसे पेस्ट कर दें। साथ ही नीचे दिया गया बटन पर भी क्लिक करें।
Step 5: – अब आप जितना भी व्यूज पाना चाहते है उसका नंबर यहाँ टाइप कर दीजिये और बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
Step 6: – उसके बाद खुद से Reels Views Increasing Process Start हो जायेगी और कुछ ही समय में आपने जितना भी views quantity add किए थे, उतना views उस videos में तुरंत add हो जायेगी।
फिर से उसी विडियो पर व्यूज बढ़ाने के लिए आपको फिर से वही सेम तरीका को फॉलो करना होगा। याद रखें, जब एक बार व्यूज एड हो जायेगी और फिर से और व्यूज पाना चाहते है तब आपको 20 से 30 मिनट के लिए प्रतीक्षा करना होगा।
इसी तरह इस तरीका को बार-बार करने पर आप Reels Video Views Per Day 5000 Views Increase कर सकते है
इस वेबसाइट में सबसे बढ़िया Feature है इसका Use करने के बाद आप Credit Amount Automatic Renew हो जाता है जिसमे आप हर चीज़ Increase कर सकते है।
How to increase Instagram reels views in Hindi
इंटरनेट पर Creative Strategies To Get More Views On Your Reels से संबन्धित कई तरह के सवाल पुछे जा रहें है।
आप भी अगर रील्स विडियो के जरिये इंटरनेट पर छाना चाहते है तब आपको अपने विडियो को हटके और सबसे अलग बढ़िया कंटैंट बनाना होगा।
रील आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को विकसित करने और कवर किए गए एक्सप्लोर पेज पर जगह बनाने का सबसे अच्छा तरीका है।
बहुत सारें लोग इसी के चलते अपनी फ़ैन फॉलोइंग को बढ़ा चुके है और अपनी कैरियर भी इसी में बना चुके है। आप भी प्रसिद्ध होना चाहते है तब आपको अपने विडियो में नीचे बताई गई बातों पर ध्यान देना चाहिए।
Use Trending Sounds – ट्रेंडिंग साउंड्स का उपयोग करें
अक्सर वही विडियो अधिकतर वायरल हो जाती है, जिसमें ट्रेंडिंग साउंड का इस्तेमाल किया गया हो, क्योंकि लोगों के लिए वह एक नई साउंड होती है और वह उसे सुनना पसंद करते है और इसी के कारण वह इसे अलग-अलग प्लैटफ़ार्म पर साझा करने लग जाते है।
जब बहुत सारे यूजर किसी विशेष साउंड के साथ इंटरैक्ट करते हैं, तो इंस्टाग्राम एल्गोरिथम ध्यान देता है और उन्हीं वीडियो को अपने फ़ीड में जोड़ता है।
जिससे अच्छे-खासे व्यूज और फॉलोवर्स को पाई जाती है, इसलिए आपको ऐसे साउंड की तलाश करनी चाहिए जो ट्रेंडिंग में है। वह गाना, शायरी, स्टेटस इत्यादि भी हो सकती है।
Put Your Niche Twist on Trends – ट्रेंडिंग टॉपिक पर ट्विस्ट के साथ वीडियो बनाओ
आप जिस भी Niche यानि टॉपिक पर विडियो बना रहें है उसमें अगर कोई भी ट्रेंडिंग रुझान आती है तो सबसे पहले अपने अकाउंट पर उसे पोस्ट कर दें साथ ही अपनी टॉपिक पर ऐसी विडियो बनाइये, जिससे इंस्ट्राग्राम खुद उसे ट्रेंडिंग मे लाकर वायरल कर दें।
इसके लिए आपको एक बड़ी रणनीति तय करनी होगी और दर्शकों को अपने ओर कैसे आकर्षित करते है, उसके बारें में सोचना चाहिए, क्योंकि जैसी टॉपिक पर आपकी विडियो होगी और उसकी क्वालिटी कैसी है यह सब आपके ऊपर ही निर्भर करता है।
Think of Your Hashtags as SEO for Your Reels – अपने हैशटैग को अपनी रीलों के लिए SEO समझें
Hashtag में बहुत बड़ी पावर होती है और आपको इसके पावर को सझनी चाहिए, क्योंकि यह हैशटैग इंस्टाग्राम रील्स व्यू प्राप्त करने और एल्गोरिथम को आपकी कंटैंट को समझने में मदद करने का एक शक्तिशाली तरीका है। इसे SEO ( सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन ) की तरह समझें।
एसईओ करने के बाद एल्गोरिथ्म आपके द्वारा उपयोग किए जा रहे हैशटैग को देखेगा, उसका विश्लेषण करेगा और आपके वीडियो को संबंधित दर्शकों तक पहुंचाएगा।
उदाहरण के लिए, #southafricatravel और #wowsouthafrica जैसे हैशटैग का उपयोग करके Instagram को बताता है कि यह पोस्ट दक्षिण अफ्रीका के बारे में है जिससे इंस्ट्राग्राम इस पोस्ट वैसे ही लोगों को दिखाएगी, जो उस जगह से सम्बंध रखते है।
Remember Your Captions SEO, Too – अपने कैप्शन SEO को भी याद रखें
सोशल मीडिया पर किया गया पोस्ट के कैप्शन बहुत मायने रखती है, क्योंकि इसी के जरिये कंटैंट के अंदर क्या है वह दिखाई जाती है।
इंस्टाग्राम ने हाल ही में कुछ देशों में कीवर्ड रीसर्च करना शुरू किया है, जिसका मतलब है यह एक मजबूत सर्च इंजन बनने के लिए अपना पहला कदम उठा रहा है।
आप अपने कैप्शन को जितना अच्छा तरीका से लिखेगे, उतना ही अच्छी तरह से एल्गोरिथम बेहतर सही लोगों को विडियो देखने की सिफारिश कर सकता है, आपको उतने ही अधिक views मिलेंगे।
Add Subtitles to Increase Your Instagram Reels View Count -अपने इंस्टग्राम रीलों को देखने की संख्या बढ़ाने के लिए उपशीर्षक जोड़ें
यह अधिक इंस्ट्रा यूजर तक पहुँचने और उन तक अपनी कंटैंट को दिखाने का एक बहुत ही अच्छा तरीका है, जिससे यह सोश्ल मीडिया ऐप आपके विडियो को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने में आपकी मदद करता है।
देखिये अगर आप अपनी विडियो में बताई गई सभी बातों को फॉलो करते है तब खुद आपकी विडियो पर अधिक व्यूज आना शुरू हो जाएगी।
जब आपके विडियो कंटैंट में सबटाइटल होती है तब यह यूजर के स्क्रीन पर दिखता है और वह इन्हे पढ़ने के लिए मजबूर करता है, जिससे वह आपकी रील्स विडियो को भी देखने लगते है।
Use Multiple Cuts and Seamlessly Loop Your Reels – एकाधिक Cuts का उपयोग करें और अपनी रीलों को निर्बाध रूप से लूप करें
अब आपको अपने रील विडियो को आकर्षित बनाना होगा, जिससे लोगों को इसे देखने में बोर फील नही हो, इसके लिए आपको विडियो बनाने का तरीका समझना जरूरी होगा।
जिसमें अधिक से अधिक विडियो कट का इस्तेमाल करना चाहिए, यूजर को कोई भी विडियो का एंगल ज्यादा समय तक नही दिखाये,
इससे उन्हे देखने में अच्छा महसूस नही होता है। नीचे कुछ मुख्य बाते बताई गई है, जो दर्शकों को आकर्षित करने और उन्हे पूरा विडियो देखने के लिए प्रेरित करने का तरकीब बताई गई है। जो आपकी रील को देखने में अधिक दिलचस्प बना देगा,
Change the camera angle
Introduce a new scene
Add a pre-recorded clip
Add in a transition
इन सबके अलावा आप नीचे बताई गई सभी पॉइंट को ध्यान में रखने हुये विडियो बनाते है तब आप अधिक से अधिक दर्शकों तक पहुँच सकते है: –
निरंतर पोस्ट करते रहें और इसमें हमेशा सक्रिय रहें।
दर्शकों को अधिक ज्ञान (उपदेश) की बाते या उनकी या दूसरों की बुराई नही करें, इसके बजाये उन्हे कुछ रोचक कहानी या बातें बताएं।
हमेशा एक सही हैशटैग चुनें।
दर्शक आपसे किस तरह के कंटैंट की उम्मीद रखते है, उसी को ध्यान में रखये हुये रील्स विडियो बनाएँ।
रील्स विडियो में सबटाइटल और क्लोज़ कैप्शन का इस्तेमाल करें।
इंस्ट्राग्राम AR Filter को अपनाएं।
अपने विडियो में सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (एसईओ) का इस्तेमाल जरूर करें।
दर्शकों के बीच प्रतियोगिता करवाएँ।
इमोजी का इस्तेमाल प्रभावी ढंग से करें।
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अन्य सोशल अकाउंट पर प्रमोट करें।
एक लम्बा कैप्शन का इस्तेमाल करें, जिससे एल्गोरिथम को समझने में आसानी होगी।
Increase Instagram Reels Views Using Social Media
देखिये आपकी रील्स विडियो सोश्ल मीडिया, जैसे फेसबूक, व्हात्सप्प, टेलीग्राम इत्यादि पर तब ही वायरल या इंक्रीज़ हो सकती है, जब आपकी कंटैंट लोगों को पसंद आ रही हो।
इसके लिए आपको अपने दर्शकों के हिसाब से विडियो बनाना चाहिए और अपने टैलेंट को उनके सामने प्रदर्शित करना चाहिए।
Facebook
करोड़ो की फ़ैमिली वालें फेसबूक के जरिये आप अपनी विडियो में अधिक बढ़ोतरी दर्ज कर सकते है। इसके लिए आपको अपने विडियो टॉपिक के अनुसार ग्रुप और पेज के साथ जुड़ जाना है। उसके बाद उसमें अपनी विडियो को निरंतर पोस्ट करते रहनी चाहिए।
साथ ही आप यहाँ पर अधिक दर्शकों को जोड़ सकते है और उनको अपनी विडियो को भेज सकते है। ग्रुप में की गई पोस्ट विडियो मे अगर कोई भी एक विडियो अधिक इंक्रीज़ कर जाती है तब आपकी लगातार हर विडियो वायरल होने लगनी शुरू हो जाती है, क्योंकि उसके बाद आप दर्शकों के नज़रों में आ जाते है।
WhatsApp
यह भी अपनी विडियो अधिक लोगों तक पहुंचाने का एक बढ़िया तरीका में से एक है। वैसे तो व्हाट्सप्प पर्सनल यूज के लिए है, लेकिन आप इसमें अधिक से अधिक व्हाट्सप्प ग्रुप में जुड़कर और लोगों को विडियो भेजकर ज्यादा से ज्यादा लोगो तक अपनी कंटैंट रील विडियो को पहुँचा सकते है।
Telegram
किसी बी सामग्री के अधिक इंक्रीज़ में फेसबूक के बाद टेलीग्राम का ही नाम आती है, क्योंकि इसमें आप व्हाट्सप्प से ज्यादा लोगों को एक साथ विडियो भेज सकते है और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़कर उसे आगे साझा करने के लिए गुहार लगा सकते है।
FAQ’s about Instagram Reels Video
सवाल : क्या Instagram live views increase कर सकते है?
हाँ, आप ऐसा कर सकते है। ऊपर में बताई गई gramtakipci वेबसाइट का इस्तेमाल करके live टूल वाली फीचर का इस्तेमाल करके अपनी आईडी पर चल रही live video को increase कर सकते है। बस आपको इस Website में login करना है
Duplicate Account से और Real Account से आपको Instagram पर Live जाना है फिर Website में Username लिखे और जितने Live Views चाहिए वो नंबर लिख दीजिये उसके कुछ Second बाद Views बढ़ना शुरू हो जायेंगे।
सवाल : इंस्टाग्राम रील वीडियो से कैसे अलग है?
रील भी एक तरह का विडियो ही है, बस इसमें इतना ही फर्क है कि विडियो का टाइमिंग घंटो तक रहती है, जबकि रील्स विडियो का समय 15 से 30 सेकंड तक ही होता है। जो आजकल इंटरनेट पर काफी प्रचलित है। इंस्ट्राग्राम रील फ़ेमस एप टिकटॉक का नकल करके रखी हुई है।
सवाल : क्या इंस्टाग्राम पर वीडियो या रील पोस्ट करना बेहतर है?
इंस्ट्राग्राम पर किसी फोटो से अधिक विडियो पर उससे दो गुना अधिक इंक्रीज़ मिलती है। रीलों को एक्सप्लोर पेज पर प्रदर्शित किया जाता है, जो आपकी उपस्थिति और व्यूज में मदद कर सकता है। इंस्टाग्राम के 50% यूजर हर महीने एक्सप्लोर पेज का उपयोग करते हैं।
सवाल : क्या हैशटैग रीलों पर काम करते हैं ?
आप अपने इंस्टाग्राम बायो, कैप्शन, रील और टिप्पणियों में हैशटैग जोड़ सकते हैं। कुछ यूजर्स इंस्टाग्राम स्टोरीज में हैशटैग भी जोड़ते हैं। इससे उनकी इंक्रीज़ बढ़ जाती है और वह कंटैंट अधिक लोगो तक पहुँचने में मददगार साबित होती है।
सवाल : इंस्टाग्राम पर रील अपलोड करने का सबसे अच्छा समय कौन सा है?
इंस्टाग्राम रील्स पर पोस्ट करने के लिए सबसे अच्छा समय चुनना कठिन हो सकता है, लेकिन यहां हमने सबसे अच्छी समय प्रणाली को तैयार किया है: –
Monday: 6 AM, 10 AM, 10 PM
Tuesday: 2 AM, 4 AM, *9 AM
Wednesday: 7 AM, 8 AM, 11 PM
Thursday: 9 AM, *12 AM, 7 PM
Friday: *5 AM, 1 PM, 3 PM
Saturday: 11 AM, 7 PM, 8 PM
Sunday: 7 AM, 8 AM, 4 PM
सवाल : मेरी रीलों को व्यू क्यों नहीं मिल रहे हैं?
आपको यह ध्यान में रखना होगा कि सिर्फ विडियो बना लेने और उसे अपलोड कर देने से ही अधिक व्यूज नही मिल जाती है, उसके लिए बहुत सारी बातें और तरीका को फॉलो करना होता है। यह ब्लॉग आर्टिकल खास आपके सवालों पर ही लिखी गई है। ऊपर में बताई गई सभी तरीका को फॉलो कर व्यूज को बढ़ाया जा सकता है।
Conclusion
इस लेख में How to get without login Instagram 5000 reels views Free के बारें में जाना। आशा करते है आप how to increase Instagram reels views | increase Instagram Reels Views Using Social Media की पूरी जानकारी जान चुके होंगे।
आपको लगता है कि इसे दूसरे के साथ भी शेयर करना चाहिए तो इसे सोशल मिडिया पर सबके साथ इसे शेयर अवश्य करें। शुरू से अंत तक इस लेख को Read करने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…
6 thoughts on “How to Get without Login Instagram 5000 Reels views free”
Pls send view on my reel
nice Article very Helpfull
thnk you yogesh
Plz views on reels
I am small insta user story please help me..
how can help You ?