Instagram Reels Kya Hai – Instagram Reels Videos Kaise Banaye

टिक टोक Ban होने के कुछ ही हफ्तों के बाद Instagram ने Instagram Reels नामक Future को Launch किया है | जिसका मकसद लोगों को एक ऐसा प्लेटफॉर्म देना था जहा वे 15 या 30 सेकंड के वीडियोस बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर सके |

क्यों की Tik Tok Ban होने के बाद कही सारे पब्लिशर की उम्मीद से टूट गई थी और इंडियन मार्किट में टिक टोक के क्रेज़ को देखते इंस्टाग्राम में टिक टोक तरह Instagram Reels नामक Features Add कर दिया है जिसका इस्तिमाल उपभोक्ता टिक टोक के तरह अपने शार्ट वीडियोस शेयर तथा वायरल करने के लिए कर सकते है

और अब creators और Users के मन में फिर से एक आशा जाग उठी है जहा वे टिक टोक के लिए वीडियोस बनाने के लिए समय दे रहे थे तो वे अब Instagram Reels के लिए समय देना शुरू कर दिए है

क्यों की हम सभी को पता है की Instagram पर कितनी सारी Audience है और इसका मतलब रीच भी ज्यादा है तो सभी उपभोक्ता के लिए इंस्ट्रग्राम के और से एक वरदान साबित हो सकता है अगर इस फीचर का सही इस्तिमाल इस्तिमाल किया तो |

 

instagramd

 

Instagram Reels Kya Hai – Instagram Reels Videos Kaise Banaye

जैसे की हम ने कहा की इंस्टग्राम का Instagram Reels यह नया फीचर्स है जिसमे उपभोक्ता 15-second के videos Edit कर सकता है इस टूल में Multi-clip videos with audio, effects, and new creative tools उपलब्ध है

जिसके मदत से आप Record किये वीडियोस में अलग अलग Effect और Filter सेट कर सकते है | जिस तरह टिक टोक हमे Multiple Tools और Ad On प्रदान कर रहा था उसी तरह इंस्टग्राम भी अपने उपभोक्ता के लिए यह सभी इफ़ेक्ट प्रदान करने की कोशिश कर रहे है समय के चलते Instagram Reels में कही सारे Effect, tools, filters Add किये जायेंगे

 

Instagram Reels Kya Hai
Instagram Reels Kya Hai

 

Instagram Reels Videos Kaise Banaye Hindi 

हम ने Instagram Reels Kya Hai यह जाना अब Instagram Reels videos कैसे बनाये यह जानने की कोशिश करेंगे |

जहा Instagram Reels के साथ Reels के Feature, Tools और Advantages और Disadvantages जैसे सभी जानकारी जानने के बारे में कोशिश करेंगे |

 

Creators tools for using Instagram Reels  | इंस्टाग्राम रील के लिए इस्तिमाल किये जानेवाल टूल्स 

यदि आप Instagram par Reels banana chahate है तो आप के लिए कुछ खास Tools उपलब्ध है जिसके मदत से Creators अपने वीडियोस को और खास और आकर्षित बना सकते है |

 

 1  Audio 

इंस्टग्राम की अपनी एक music library है जिसमे लाखो Song उपलब्ध है जिसका इस्तिमाल आप अपने वीडियोस के background में लगा सकते है |

इसके अलावा यदि आप अपनी Custom Voice upload करना चाहते है तो वैसे भी कर सकते है यह आप पर निर्भय करता है की आप को क्या करना है | लेकिन जिस तरह TikTok इस background Music और Sound Effect के लिए लोकप्रिय था उसी तरह Instagram music भी लोगों को ज्यादा पसंत आ रहा है

 

 2  AR Effects 

यदि वीडियोस में इफ़ेक्ट या फ़िल्टर ना हो तो बेशक वे वीडियोस काफी बोर लगने लगते है | और इसी लिए हर पॉपुलर सोशल मीडिया एप्लीकेशन अपने उपभोक्ता के लिए फ़िल्टर मुफ्त में प्रदान करता है

Instagram यह एक सबसे पहला एप्लीकेशन है जो अपने उपभोक्ता के लिए अलग अलग फ़िल्टर उपलब्ध करवाया था |और उसके बाद यह फीचर हमे इतर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखने के मिले |

लेकिन Instagram के Filters और Effect कुछ अलग ही है जिसके वजह से यह लोगों में बहोत लोकप्रिय है और अब यही Effect हमे 15 से 30 सेकंड के Instagram Reels में भी देखने मिलेंगे

 

 3  Timer and Countdown 

Instagram Reels के लिए आप Hands Free वीडियोस बना सकते है | याने जैसे हम Timmer लगाकर फोटोज क्लिक करते है उसी तरह यहाँ आप 3-2-1 का countdown शुरू कर के वीडियोस को रेकॉर्ड कर सकते है |

 

W 1

 

 

इसके अलावा इंस्टग्राम रील पर 15 या 30 सेकंड के वीडियोस आप बना सकते है लेकिन यदि आप उस से छोटा वीडियोस बनाना चाहते है तो टाइम सेट कर के आप वीडियोस को क्रिएट कर सकते है उसके लिए आप को किसी भी तरह के क्रॉप टूल्स या एडिटर की जरूरत नहीं है

 

 4  Speed 

स्पीड टूल के मदत से आप अपने वीडियो या ऑडियो के गति को Control कर सकते है याने आप फ़ास्ट वीडियोस को स्लो या स्लो वीडियोस को फ़ास्ट कर सकते है यह एक बहोत मजेदार विकल्प है जो आप को वीडियोस एडिटिंग एप्लीकेशन में देख ने मिल सकता है

 

Sharing Reels 

यदि आप Reels क्रिएट कर रहे है तो आप उसे आपने फोल्लोवेर्स के साथ शेयर कर सकते है इसके अलावा आपके द्वारा शेयर किया Reels Publicly शो होगा याने आप का वीडियो पुरे दुनिआ में किसी भी जगह किसी को भी दिख सकता है

और इस तरह के Reels का यह Advantages है की यह वीडियोस आसानी से वायरल होते है | लेकिन कही बार उपभोक्ता अपने Reels पब्लिक के साथ शेयर करना नहीं चाहते है तो ऐसे में उनके लिए विकल्प उपलब्ध है जिसके बारे में हम निचे जानने की कोशिश करेंगे

 

Reels

 

Public Account : यदि आप को अपने Instagram Reels को ज्यादा ऑडियंस के पास भेजना है याने अपने Instagram Reels को वायरल करना है तो आप अपने अकाउंट को Public रख सकते है

जिसके बाद आप के द्वारा शेयर किया वीडियोस Publicly Show होगा इसके अलावा आप इस Instagram Reels को Hashtag | ADs वगेरा लगा कर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पोहच सकते है

Private Account : इंस्टाग्राम के privacy settings में जाकर यदि आप अपने अकाउंट को Privet रखते है तो आप के Reels केवल आप फोल्लोवेर्स को ही दिखाई देंगे

और जो आप को फॉलो कर रहा है केवल वो ही लोग आप के वीडियोस को शेयर कर सकते है और जिन्होंने आप को फॉलो किया है केवल उन्ही को आप के वीडियोस दिखाई देंगे याने यहाँ आप अपने वीडियोस को अपने खुद के सर्कल तक ही सिमित रख सकते है

 

cr

 

एक बार जब आपकी रील तैयार हो जाए, तो शेयर स्क्रीन पर जाएं, जहां आप अपनी रील का ड्राफ्ट बचा सकते हैं, कवर इमेज बदल सकते हैं, कैप्शन और हैशटैग जोड़ सकते हैं,

और अपने दोस्तों को टैग कर सकते हैं। जब आप अपनी रील साझा करते हैं, तो यह आपकी प्रोफ़ाइल पर एक अलग रील्स टैब पर रहता है, जहाँ लोग आपके द्वारा साझा की गई रीलों को पा सकते हैं।

यदि आप अपने फ़ीड को साझा करते हैं, तो आपकी रील आपके मुख्य प्रोफ़ाइल ग्रिड पर दिखाई देगी, हालांकि आपके पास इसे हटाने का विकल्प है।

चाहे आपके पास एक सार्वजनिक या निजी खाता है, आप अपनी कहानी को अपनी कहानी, करीबी दोस्तों या एक प्रत्यक्ष संदेश में साझा कर सकते हैं। यदि आप ऐसा करते हैं, तो आपकी रील एक नियमित कहानी की तरह व्यवहार करेगी !

 

Mobile me Instagram Reels kaise banaye Hindi 

  1. Instagram Reels बनाने के लिए सब से पहले अपने अकाउंट में लॉगिन लीजिये
  2. अकाउंट में लॉगिन लेने के बाद अपने प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करे | जहा से हम स्टोरी अपलोड करते है वही पर Reels का विकल्प आप को दिखाई देगा
  3. उस Reels बटन पर क्लिक करे और अपने अनुसार वह से शार्ट वीडियोस बनाये
  4. इस वीडियोस को आप डायरेक्ट आपने फीड और स्टोरी पर भी शेयर कर सकते है

 

Online Instagram Reels Watch Kaise kare 

  1. ऑनलाइन इंस्टाग्राम रील देखना काफी आसान है जहा आप को केवल अपने Instagram Account में लॉगिन करना है
  2. उसके बाद निचे जहा Home का बटन है उसके राइट साइट में ही प्ले का बटन होगा | उस बटन पर क्लिक कर दिजिये जहा आप को क्रिएटर्स के रील दिखाई देंगे

 

Wa5tch

 

Instagram Reels frequently asked questions (FAQ

 

Q. इंस्टाग्राम रील के लिए किसी भी तरह की शुल्क की जरूरत है या नहीं

उपभोक्ता के लिए इंस्टग्राम रील बिलकुल मुफ्त है उसके लिए आप को किसी भी तरह के भुगतान की जरूरत नहीं है

Q.इंस्टाग्राम रील को वायरल कैसे करे

यदि आप कंटेंट अच्छा होगा तो वीडियो को वायरल करने की जरूरत नहीं है यहाँ वे अपने आप वायरल होगा | लेकिन यदि आप को और भी तेज़ी से काम करना है तो आप Hashtag ,Share ,Ads .etc रन कर सकते है

Q.क्या हम इंस्टग्राम रील डाउनलोड कर सकते है

जी अबतक कंपनी के और से कोई अपडेट नहीं है लेकिनहम थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के मदत से रील डाउनलोड कर सकते है

Q.इंस्टग्राम रील के लिए तकनीकी नॉलेज की जरूरत है

बिलकुल नहीं बिना नॉलेज के भी आप यह रील बना सकते है | इंस्टग्राम रील का इंटरफ़ेस इस्तिमाल करना बहोत आसान है

 

crackthunder.com

fullwarezcracks.com

techiedownloads.com

usecrack.com

imagerocket.net

techbytecode.com

pspdev.org

takwin.info

2 thoughts on “Instagram Reels Kya Hai – Instagram Reels Videos Kaise Banaye”

  1. मुझे मुझे यह मुझे मुझे यह आईडी आईडी है एक करनी है यह मेरा फोटो

    Reply

Leave a Comment