Kaise Maloom kare WhatsApp account hack hua hai जिस तरह से पूरी दुनिया में टेक्नोलॉजी बढ़ रही है और अधिक लोगों तक इंटरनेट पहुँच रही है, उसी तरह internet Hacking की संख्या में भी वृद्धि हुई है।
आजकल हर कोई अपने दोस्त, गर्लफ्रेंड इत्यादि का मोबाइल और उनका व्हाट्सप्प हैक करने की चाह रखें हुये है, क्योंकि WhatsApp ही एक ऐसा तरीका है
जिसके जरिये किसी भी व्यक्ति का पर्सनल चैट पढ़ा जा सकता है और उसके बारें में जाना जा सकता है।
जैसा की आप सभी को पता होगा कि WhatsApp एक End-to-end encrypted मोबाइल एप्लिकेशन है जिससे इसे हैक करना ज्यादा मुश्किल हो जाती है,
लेकिन हैकरों ने कई ऐसा तरीका निकाला है, जिसकी मदद से इसे भी हैक करना सम्भव है और इसकी जानकारी उन्होने इंटरनेट पर भी दे रखा है।
जिससे हर दूसरा इंसान इंटरनेट से WhatsApp account hack process in hindi 2021 पढ़कर इसे हैक करने के बारें में जान जाता है।
जिससे लोगों को उनका व्हाट्सएप्प अकाउंट हैक होने की संभावना बढ़ जाती है और वह इंटरनेट पर WhatsApp Hack है या नही कैसे पता करें? के बारें में जानना चाहते है।
आपको भी लगता है कि हमारें अलावा किसी और ने मेरे व्हाट्सएप्प अकाउंट पर नज़र बनाये हुये है और हमारी सभी व्यक्तिगत निजी जानकारी को पढ़ रहा है तो इस आर्टिकल में आप कैसे मालूम करें व्हाट्सएप्प अकाउंट हैक हुई है के बारें में पूरी जानकारी जानने वालें है।

WhatsApp Hack है या नही कैसे पता करें? | Kaise Maloom kare WhatsApp account hack hua hai
कोई अगर आपकी जानकारी छुप कर पढ़ रहा है तब आप आसानी से जान सकते है इसके साथ ही आप यह भी मालूम कर सकते है कि कब से आपकी अकाउंट हैक हुई है और अंतिम बार वह किस समय आपकी चैट को पढ़ा है।
WhatsApp Message Check | व्हाट्सएप मैसेज चेक करे
जब भी कोई आपकी अकाउंट को हैक करता है तो उसका पहला मकसद आपकी पर्सनल चैट पढ़ना होता है और उस सभी व्यक्तियों के बारें में जानना होता है, जिससे आप बात कर रहें है।
अगर आपको लगता है कि कोई मैसेज जिसे आपने नही पढ़ा है फिर भी मैसेज रीड का टिक शो कर रहा है,
तब आपकी व्हाट्सएप्प हैक हो चुकी है इसके साथ ही अगर किसी व्यक्ति को जो मैसेज आप नही भेजें है, फिर भी दूसरा मैसेज सेंड किया हुआ दिख रहा है तब आपकी व्हाट्सएप्प को किसी ने हैक कर लिया है या फिर किसी तरीका के जरिये आपकी सभी चैट को पढ़ रहा है।
और इस बात से आप पता कर सकते है की आप का व्हाट्सप्प अकाउंट हैक हुआ है या कोई और आप के अनुमति के बिना आप के व्हाट्सप्प को चला रहा है
WhatsApp Status Check | व्हाट्सएप स्टेटस चेक करे
व्हाट्सप्प की एक नई स्टेटस फीचर, जिसकी मदद से हम किसी दूसरे को कुछ भी भेजें ही उनको कोई विडियो, फोटो और टेक्स्ट दिखा सकते है।
हर कोई स्टेटस लगाता है और अपनी भावनाओं को सबके साथ शेयर करता है। इस फीचर में आपके मोबाइल में जितना भी नंबर सेव है और आपका नंबर उनके मोबाइल में सेव है उनको यह स्टेटस दिखती है।
अगर इसमें भी आपको कोई संदेह हो रही है कि जिनका मैंने स्टेटस देखा भी नही है फिर भी उनका स्टेटस सीन दिख रहा है और आपके द्वारा किसी भी तरह का कोई स्टेटस लगाया भी नही गया है
फिर भी व्हाट्सएप्प स्टेटस में वह दिख रहा है तब आपकी इसकी अकाउंट हैक हो चुकी है और यह सुरक्षित नही है।
WhatsApp login problem / verification error | व्हाट्सप्प लॉगिन प्रॉब्लम
कभी-कभी आपका करीबी दोस्त-रिश्तेदार इत्यादि आपकी मोबाइल नंबर का दुरुपयोग करने के लिए आपके ही मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करते है।
इसके लिए वह अपने मोबाइल में व्हाट्सएप्प अकाउंट क्रिएट करते है और उसमें आप ही का व्हाट्सएप्प नंबर डालते है, जिससे पहले से अकाउंट बनी हुई है और पहले से स्वचालित भी है।
उसके बाद किसी भी तरह से वह आपके मोबाइल से WhatsApp Number Verification के लिए OTP ले लेता है और अकाउंट वेरीफ़ाई कर लेता है,
जिससे आपके मोबाइल से व्हाट्सएप्प चलना बंद हो जाती है और दूसरे के मोबाइल में आपके नंबर से बनी व्हाट्सएप्प चलने लग जाती है।
अगर ऐसा आपके साथ हुआ है तब आपको इसकी जानकारी तुरंत इसके हेल्पलाइन पर देनी चाहिए और नंबर फिर से वेरीफिकेशन करके सभी डाटा को पुनः प्राप्त कर लेनी चाहिए।
जिससे भविष्य ने इस तरह की इरर नही होगी और आपकी अकाउंट हैक होने से बच जायेगी।
Check WhatsApp Web login | व्हाट्सएप वेब लॉगिन चेक करें
यह बहुत ही आसान और पोपुलर कारगर तरीका है, जिससे किसी का भी व्हाट्सएप्प अकाउंट हैक बस कुछ ही सेकंड में किया जा सकता है।
जब भी कोई इसकी स्कैनर से अपने मोबाइल या लैपटॉप में इसका QR code scan कर लेता है, जब आपकी अकाउंट लॉगिन पर्मिशन उसको मिल जाती है जो तुरंत सम्भव हो पाती है।
व्हाट्सएप्प को सबसे ज्यादा हैक करने की कोशिश आपके दोस्त, गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड ही करते है, क्योंकि यह आपके अंदर की चीजों को पढ़ना चाहते है और यह जानना चाहते है कि आप किससे-किससे बात कर रहें है और क्या बातें कर रहें है।
इस तरीका के जरिये अगर आप यह जानना चाहते है कि हमारा व्हाट्सएप्प हैक हुआ है या नही? तब आपको नीचे दिया गया स्टेप्स को फॉलो करना होगा,
जिससे यह पता चल सकती है कि क्या किसी ने WhatsApp Web की सहायता से अकाउंट लॉगिन कर रखा है या नही?
- सबसे पहले आपको मोबाइल में व्हाट्सएप्प को ओपेन करना होगा और वहाँ थ्री डोट्स पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद वहाँ पर आपको WhatsApp Web का ऑप्शन देखने को मिल जाती है, जिसे प्रेस करें।
- अब वहाँ current active logged in computers का पेज खुलकर आ जायेगी। जहाँ आप देख सकते है कि आपका व्हाट्सएप्प अकाउंट किस-किस डिवाइस में लॉगिन हो रखा है और अंतिम बार इसे कब ओपेन किया गया था।
- इन सभी डिवाइस को अपने व्हाट्सएप्प अकाउंट से लॉग आउट करने के लिए नीचे में दिया गया ऑप्शन Log out from all computers पर क्लिक करें। जैसे ही आप इस स्टेप को फॉलो कर लेता है वह सभी डिवाइस आपके व्हाट्सएप्प से डिसकनैक्ट हो जायेगी।
इसके बाद वह तब तक फिर से लॉगिन नही कर सकता है जब तक आपके व्हाट्सएप्प क्यूआर स्कैनर से अपने डिवाइस में क्यूआर कोड को स्कैन नही कर लेता है। इस तरह आप अपने व्हाट्सएप्प को हैक होने के बाद उसे रिकवर कर सकते है।
WhatsApp हैक होने से कैसे बचाये ?
कई ऐसी ऐसी तरीका है, जिसकी मदद से इसे हैक होने से बचाया जा सकता है, जो निम्न है : –
- कभी भी दूसरे के मोबाइल, कम्प्युटर में अपने WhatsApp Web के जरिये QR code scan नही करना चाहिए।
- एक अच्छी security protection के लिए WhatsApp two-step verification फीचर का इस्तेमाल करना चाहिए, जिसमें आपको एक personal WhatsApp PIN बनानी होती है, जिसके बाद कभी-कभी सेक्युर्टी परपस के लिए वह पिन डालने को बोल देता है। एनेबल करने के बाद इसका हैक होने की संभावना कम हो जाती है।
- हमेशा इसमें पिन लॉक लगाकर रखें।
- आपके मोबाइल में जितने भी Spyware apps मौजूद है, उन सभी को डिलीट कर देनी चाहिए, क्योंकि इसका नज़र आपके सोशल मीडिया अकाउंट पर होती है और यह बिना किसी जानकारी के इसे हैक कर सकता है।
- अपने मोबाइल और व्हाट्सएप्प दोनों को हैकर से बचाने के लिए अपना मोबाइल ही किसी को नही देनी चाहिए।
Whatsapp (WP) Hack hai kaise pata kare (FAQs)
Q. Whatsapp hack hua h kaise pata kare ?
A. यदि आप का व्हाट्सप्प हैक है तो आप के अकाउंट में कही सारे बदलाव आप को दिखाई देंगे जैसे की : messages, Status, Online Active Status, Last Seen, messages Seen or more
Q. whatsapp hack ho gaya hai kya karen ?
A. यदि आप का व्हाट्सप्प हैक हो गया है तो सब से पहले यह देखे की हैकर ने कौनसे तरीको से आप का अकाउंट हैक किया है जैसे QR code scanner से या किसी APK के मदत से ऐसे में यदि Qr कोड से हैक किया हो तो आप उसे लॉगआउट कर सकते है
अंतिम शब्द
आपने इस आर्टिकल में WhatsApp Hack है या नही कैसे पता करें? |Kaise Maloom kare WhatsApp account hack hua hai के बारें में जाना। आशा करता हूँ आपको WhatsApp हैक होने से कैसे बचाये? | Safety Tips में पूरी जानकारी प्राप्त हो गई होगी।
आपको लगता है कि इसे दूसरे के साथ भी Share करना चाहिए तो इसे Social Media पर सबके साथ इसे Share अवश्य करें। शुरू से अंत तक इस Article को Read करने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…