KKRH का मतलब – KKRH Meaning In Hindi (KKRH FULL FORM)

आज के इस लेख में जिस विषय के बारे में हम बात करने वाले हैं उसके बारे में शायद आप भली-भांति जानते होंगे, अगर आप सोशल मीडिया अकाउंट पर बहुत ज्यादा चैटिंग करते हैं तो।आप भी शायद किसी व्यक्ति के साथ जो शायद आप के सबसे करीब हैं,

उसके साथ अगर लंबी बातें सोशल मीडिया अकाउंट के किसी भी प्लेटफार्म जैसे कि व्हाट्सएप या फेसबुक या इंस्टाग्राम के द्वारा करते हैं,

तो आप बहुत बड़ी-बड़ी बातों को बहुत ही छोटे छोटे फॉर्मेट में लिखते होंगे और आज उसी में से एक शब्द की हम बात करने वाले हैं जो अपनी चैटिंग के दौरान आप में से बहुत सारे लोग बहुत ज्यादा यूज करते हैं।

आज हर कोई अपनी बातों को बहुत ही शॉर्ट एंड स्वीट में कहना चाहता है और इसी कारण ऑनलाइन चैटिंग पर हमारे द्वारा ऐसे बहुत से शब्दों का निर्माण कर लिया गया है जो की बहुत ही छोटे हैं परंतु इनका अर्थ बहुत बड़ा होता है और उन्हीं सब शब्दों में से एक शब्द हैं KKRH

इस शब्द का प्रयोग आप में से बहुत सारे लोग अपनी ऑनलाइन चैटिंग के दौरान करते होंगे, अगर फिर भी किसी को नहीं पता है कि वास्तविकता में इस शब्द का अर्थ क्या होता है

और इसका प्रयोग क्यों किया जाता है तो शायद आपको यह लेख पढ़ना चाहिए क्योंकि इस लेख को पढ़ने के बाद आपके इस शब्द के बारे में संपूर्ण संसय खत्म हो जाएंगे और आप भी आसानी से जान पाएंगे कि वास्तविकता में इसका अर्थ क्या होता है,

और इसका प्रयोग ऑनलाइन चैटिंग में हमें किस प्रकार से करना चाहिए। तो आइए शुरू करते हैं आज के हमारे इस लेख को।

 

KKRH Meaning In Hindi
KKRH ka matalab kya hota hai

 

KKRH ka Full Form – KKRH ka Full Form kya Hai 

अगर आप भी किसी के साथ घंटो घंटो तक सोशल मीडिया अकाउंट पर चैटिंग करते हैं तो आपको यह मैसेज जरूर मिला होगा kkrh। अगर आप पहली बार में इस शब्द को देखें तो शायद आप इसका अर्थ नहीं जान पाएंगे और साथ ही आप यह भी नहीं जान पाएंगे कि सामने वाला हमें कहना क्या चाहता है।

अगर इस शब्द को देखा जाए तो अंग्रेजी में इस शब्द का कोई भी अर्थ नहीं होता है और बात की जाए इसकी फुल फॉर्म की तो इसकी फुल फॉर्म भी केवल हिंदी में ही होती हैं

जिसका अर्थ है “क्या कर रहे हो”। जी हां, अगर आप भी किसी से उसका हाल-चाल पूछना चाहते हो तो आप यह सिंपल सा दिखने वाला 4 अक्षरों का वर्ड टाइप करके उसे भेज सकते हैं और यह जान सकते हैं कि सामने वाला शख्स जिसके साथ आप चैटिंग कर रहे हैं वह क्या कर रहा है।

  • K: क्या
  • K: कर
  • R: रहे
  • H: हो

और संपूर्ण रूप में इसकी फुल फॉर्म होती है क्या कर रहे हो

 

KKRH meaning – KKRH ka meaning kya Hota Hai 

इस छोटे से शब्द के अर्थ की बात की जाए तो अगर हमें किसी का हाल-चाल पूछना हो तो हम इस शब्द का इस्तेमाल करते हैं और इसका अर्थ होता है क्या कर रहे हो।

आमतौर पर यह शब्द इसलिए भी इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि यह बहुत ही ज्यादा छोटा है और इससे समय की बचत भी हो जाती हैं और सामने वाले को समझ भी आ जाता है कि हम क्या कहना चाहते हैं

 

KKRH Meaning in Chat 

आप में से शायद हर कोई आज के इस जमाने में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल जरूर करता होगा और आप भी किसी के साथ जरूर ही चैट करते होंगे।

जब आप चैट करते हैं और सामने वाले से उसका हालचाल पूछने के लिए मैसेज करते हैं तो शायद वह आपको एक छोटे से शब्द में जवाब देता है जो कि सभी जानते हैं।

आपको अपने चैट के रिप्लाई में लिखता होगा KKRH। जो बहुत समय से सोशल मीडिया अकाउंट्स में एक्टिव रहता है और चैटिंग करता है उसे तो शायद इसका पता चल जाए परंतु जो बहुत ज्यादा चैटिंग नहीं करते हैं

उनके लिए कभी-कभी यह एक सर दर्द भी बन जाता है और वह यह समझ नहीं पाते हैं कि सामने वाला हमें क्या कहना चाहता है और इस वजह से वह कई बार उसे वापस भी मैसेज करते हैं कि आपने मुझे क्या कहा।

तो अगर साधारण शब्दों में बात की जाए तो जब हम किसी से चैट करते हैं तो

का मतलब होता है, क्या कर रहे हो।

यह हमारे द्वारा ही निर्माण किया गया एक छोटा शब्द हैं जो कि शायद किसी व्यक्ति द्वारा समय बचाने के लिए इजाद कर दिया गया हो परंतु हर किसी के लिए इसे समझना थोड़ा मुश्किल होता है जो कि बहुत ज्यादा सोशल मीडिया अकाउंट पर एक्टिव नहीं रहते हैं।

अब चाहे तो आप भी इस छोटे से शब्द का इस्तेमाल अपनी व्हाट्सएप या फेसबुक या फिर इंस्टाग्राम चैट में कर सकते हैं जो कि शायद आपको थोड़ा अलग बनाती हैं।

इसमें ध्यान रखने योग्य बात यह है कि इसका अर्थ केवल हिंदी भाषा में ही होता है, अगर आप किसी अन्य भाषा के जानकार को यह मैसेज लिखते हैं तो वह उसे नहीं समझ पाएगा क्यों कि यह भारत में ही ज्यादातर भेजा जाता है और यहां पर रहने वाले यूजर्स द्वारा ही इसका प्रयोग सबसे ज्यादा किया जाता है।

 

KKRH full form in WhatsApp 

आप मैसेज शायद ही कोई ऐसा हो जिस को व्हाट्सएप के बारे में जानकारी ना हो और जिसके फोन में व्हाट्सएप इनस्टॉल ना हो। आज हर कोई इस सोशल मीडिया अकाउंट का इस्तेमाल करता है

क्योंकि यह बहुत ही ज्यादा सुविधाजनक और बहुत ही ज्यादा सरल हैं जिसे की हर व्यक्ति द्वारा इस्तेमाल करना संभव है और यहां तक कि थोड़ा पढ़ा लिखा आदमी भी इसका इस्तेमाल बड़ी ही आसानी से कर पाता है

जिस कारण भी आप बहुत ज्यादा लोकप्रिय हैं। इसकी एक और विशेषता यह है कि आप चाहे तो इसमें अपनी मातृभाषा में भी चैट कर पाते हैं, जिस कारण से यह और भी ज्यादा प्रचलित हो जाता है और खासकर उन लोगों द्वारा भी इस्तेमाल किया जाता है जो कि अंग्रेजी नहीं जानते हैं।

अगर आप व्हाट्सएप पर किसी से घंटों तक चैट करते हैं तो शायद बड़े-बड़े वाक्यों को लिखना आपके लिए थोड़ा सा मुश्किल का काम होता होगा और इसलिए आप में से बहुत सारे यूजर्स द्वारा छोटे-छोटे कोड वर्ड के द्वारा ही चैट की जाती है

और उन्हीं कोड वर्ड में से एक हैं kkrh। जो कि बना तो अंग्रेजी के अक्षरों से हैं परंतु इसका अर्थ हिंदी में ही स्पष्ट हो पाता है ना की किसी अन्य भाषा में।

परंतु जब कोई आपको यह कोड वर्ड भेजता है तो शायद आप में से कई लोग इसका मतलब नहीं समझ पाते की वास्तविकता में इसका अर्थ क्या है, तो अब हम आपको बताने वाले हैं कि वास्तविकता में व्हाट्सएप में इसका अर्थ क्या होता है,

अगर कोई आपको यह भेजें तो इसका अर्थ होता है, क्या कर रहे हो और इसे भेजने वाला आप की स्थिति के बारे में जानना चाहता है वह यह जानना चाहता है कि आप वर्तमान समय में क्या कर रहे हैं और किस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त हैं।

 

Kkrh Reply – Kya Kar Rahe Ho Ka Kya Reply Kare

अब आप सोच रहे होंगे कि हमने इस छोटे से कोड वर्ड के बारे में यह तो जान लिया कि इसका मतलब क्या होता है और इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है परंतु आप यह नहीं जानते होंगे कि इसका उत्तर हमें किस प्रकार से देना चाहिए।

तो अब हम देखने वाले हैं कि अगर कोई आपको यह छोटा सा कोड वर्ड भेजे तो आपको उसका रिस्पांस वापस किस प्रकार से देना है कि सामने वाला भी संतुष्ट हो जाए और आपकी बात को आसानी से समझ पाए।

सामान्य तौर पर इस कोड वर्ड को रिप्लाई करने के लिए अगर आपके पास और कोई आपके द्वारा निर्मित कोड वर्ड है, तो आप उसे भेज सकते हैं जिससे कि सामने वाला भी बहुत ही कम शब्दों में आपकी बात को समझ पाए।

अगर आपके पास ऐसा कोई कोड वर्ड नहीं है तो आप गूगल पर टाइप करके भी ऐसा कोई कीवर्ड जान सकते हैं जो कि इस के रिप्लाई में दिया जा सकता है

और अगर आप यह चाहते हैं कि मैं सामान्य तरीके से ही इसका उत्तर दो तो आप सामान्य रूप से यह कह सकते हैं कि या तो मैं कुछ काम कर रहा हूं या फिर आप उन्हें यह बता सकते हैं में आप से बात कर रहा हु !

सामान्य तौर पर यह कोड वर्ड इसीलिए इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि सामने वाला आपको बहुत ज्यादा लंबे वाक्यों में आप की स्थिति के बारे में नहीं पूछना चाहता है

और साथ ही यह कोड वर्ड लिखने के पीछे उसकी मनोस्थिति भी यह होती हैं की इसका उत्तर उसे सहज ही मिल जाएगा।

 

KKRH Meaning in English – KKRH ka English Meaning kya Hota Hai 

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि इस कोड वर्ड का अर्थ केवल हिंदी भाषा में ही है ना की किसी अन्य भाषा में

अगर आप यह सोच रहे हैं कि इस का अर्थ कुछ अंग्रेजी में भी होता है तो इसका उत्तर है नहीं। यह शब्द केवल अंग्रेजी के अक्षरों से बना है और इसकी भूमिका में अंग्रेजी की इतनी ही भूमिका है।

इस प्रकार से अगर बात की जाए साधारण शब्दों में तो kkrh का अंग्रेजी में कोई भी मतलब नहीं होता है।

 

Best Reply of Kkrh 

अब आप इतनी देर से इस लेख को पढ़ते हुए यह तो जान ही गए होंगे कि इस शॉर्टफ़ॉर्म का अर्थ क्या होता है

और साथ ही आप यह भी जान गए होंगे कि इसका इस्तेमाल किसी भी व्हाट्सएप या इंस्टाग्राम या फेसबुक चैट में किसी भी यूजर द्वारा क्यों किया जाता है,

परंतु अब जो बात मैं आपको बताने वाला हूं वह यह है कि आपको इसका रिप्लाई वापस सामने वाले को कैसे देना है ताकि आपका प्रभाव भी उस पर पड़े।

आप इसका उत्तर सामान्य रूप से भी दे सकते हैं और अगर आपके पास इसका उत्तर देने के लिए अपने आप द्वारा बनाया गया कोई कोड वर्ड है तो आप उसका इस्तेमाल करके भी इसका उत्तर सामने वाले को दे सकते हैं, जो कि यह दर्शाएगा की आपके पास भी कोई ऐसे छोटे कोड वर्ड मौजूद हैं।

आप चाहे तो इसका उत्तर अंग्रेजी में भी दे सकते हैं, जैसे कि कोई अगर आपको इस शॉर्टफ़ॉर्म के द्वारा पूछना चाहता है कि क्या कर रहे हो तो आप इसके जवाब में कह सकते हैं,

आई एम डूइंग नथिंग ( im Doing Nothing)। अगर आप सामने वाले को अपने किसी कार्य के बारे में नहीं बताना चाहते हैं तो और अगर आप उसे अपने कार्य के बारे में बताना चाहते हैं तो आप अपने कार्य के बारे में लिखकर उसे बता सकते हैं कि वास्तविकता में आप क्या कर रहे हैं।

पर जो आप में से बहुत ज्यादा लोगों द्वारा इस कोड वर्ड का उत्तर दिया जाता है, वह होता है “कुछ नहीं”, जी हां।

यही उत्तर आप में से बहुत सारे यूजर्स द्वारा सामने वाले को दिया जाता है, जिससे कि वह यह न समझ पाए की वास्तविकता में आप कर क्या रहे हैं।

 

Kkrh Funny Reply 

तो इस पूरे लेख में हमने इस छोटे से शॉर्टफ़ॉर्म के बारे में सारी जानकारियां आपके साथ तो साझा कर दी लेकिन आप चाहते हैं कि अगर आपको कोई और शॉर्टफ़ॉर्म भेजें तो आप उसका उत्तर मजाकिया अंदाज में देना चाहते हैं तो इसके उत्तर में आपको क्या कहना चाहिए। तो निश्चिंत रहिए हम आपको बताते हैं कि इसका फनी रिप्लाई क्या हो सकता है।

अगर किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट पर आप चैटिंग करते हैं और आपको यह कोड वर्ड भेजा जाता है तो आप उसका मजाकिया अंदाज में ऐसे उत्तर दे सकते हैं की “मैं तो मजे कर रहा हूं” या “मैं तो मजे उड़ा रहा हूं”।

बहुत सारे लोगों द्वारा अपने-अपने अंदाज में भी इसका उत्तर दिया जाता होगा परंतु जो सबसे ज्यादा मजाकिया अंदाज में इस कोड वर्ड का उत्तर दिया जाता है वह है ”मजे

अगर कोई किसी को मैसेज में यह पूछता है कि kkrh तो वह अपनी बात को मजाकिया बनाने के लिए उसका रिप्लाई ऐसे ही देता है।

 

Conclusion

हम आशा करते हैं आपको हमारा KKRH Meaning In Hindi लेख पसंद आया होगा और साथ ही हमारे द्वारा इस लेख में दी गई यह जानकारी भी आपको पसंद आई होगी।

अगर आपको यह लगता है कि हमारे द्वारा प्रस्तुत या लेख आपके लिए महत्वपूर्ण रहा है तो आप अपने अमूल्य सुझावों को हमारे सुझाव बॉक्स में जरूर लिखें ताकि आगे आने वाले समय में हम आपके लिए इसी प्रकार के लेख लाते रहे और आपके ज्ञान में सकारात्मक वृद्धि करते रहे। धन्यवाद

 

Leave a Comment