No Service Validity Means का मतलब क्या होता है

No service Validity Means : आज का हमारा विषय रहने वाला है मोबाइल फोन से संबंधित एक ऐसी समस्या से जो कि कभी ना कभी हर कस्टमर को देखनी पड़ती है परंतु बहुत कम कस्टमर ही इस समस्या को समझ पाते हैं।

तो आखिर वह समस्या क्या है और आज के इस लेख में हम उसके निदान के बारे में किस प्रकार की जानकारी आपको बताने वाले हैं, यह सब आपको आज के इस लेख में देखने को मिलेगा।

इस समस्या का नाम है हमारे सिम कार्ड में आने वाली नो सर्विस वैलिडिटी

जी हां, बहुत सारे कस्टमर्स को यह बात पता नहीं होती हैं कि जब वह किसी को फोन लगाते हैं तो कई बार उन्हें यह समस्या देखनी पड़ती है।

लेकिन बहुत ही कम उपभोक्ताओं को ही इस समस्या के बारे में सही से जानकारी प्राप्त होती है जबकि अधिकतर कस्टमर्स को इसकी जानकारी तक भी प्राप्त नहीं होती है।

तो हम आज के इस हमारे लेख में इस सिम कार्ड से जुड़ी नो सर्विस वैलिडिटी नाम की समस्या के बारे में संपूर्ण रूप से बिंदुओं के माध्यम से चर्चा करने वाले हैं और यह जानने वाले हैं कि इस समस्या को किस प्रकार से दूर किया जा सकता है और साथ ही समस्या का पता किस प्रकार से लगाया जा सकता है।

तो आज के इस लेख में हम निचे लिखे बिंदुओं के माध्यम से इस नो सर्विस वैलिडिटी के बारे में वे सभी जानकारियां आपके साथ साझा करने वाले हैं, जो शायद आपको पहले पता ना हो और हो सकता है, यह जानकारियां आपके लिए फायदेमंद सिद्ध हो।

 

No Service Validity Means
No Service Validity Means kya hota hai 

 

 

विषय

No Service Validity Means in Hindi | No service validity ka matlab

 नो सर्विस वैलिडिटी का सीधा साधा अर्थ यह है कि आपके सिम कार्ड की वैलिडिटी समाप्त हो गई हैं अर्थात की जो उसकी समय सीमा होती हैं वह अब एक्सपायर हो चुकी हैं या फिर खत्म हो चुकी हैं। 

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हर वस्तु की एक एक्सपायरी दिनांक (Expired date) होती हैं और उसी प्रकार से जब हम एक नया सिम कार्ड खरीदते हैं तो उसकी भी एक निश्चित एक्सपायरी डेट होती हैं

और वही उसकी वैलिडिटी एक्सपायर डेट भी मानी जाती हैं।

जिस दिन हार वैलिडिटी समाप्त होती है उस दिन के बाद हम किसी को कॉल करने में असमर्थ होते हैं यानी कि हम किसी से बात नहीं कर पाते हैं।

इस प्रकार की निश्चित समय सीमा लगभग हर प्रकार के सिम कार्ड के साथ मिलती हैं और उसकी वैलिडिटी समाप्त होने पर उसे बढ़ाया भी जा सकता है।

नो सर्विस वैलिडिटी कहने का सीधा साधा अर्थ यह है कि अगर हमारे सिम कार्ड में एक रिचार्ज पड़ा है जो कि बिना किसी वैलिडिटी का है तो हम उसका इस्तेमाल करके किसी को कॉल नहीं कर पाएंगे, जब तक की हमारे सिम कार्ड में कोई वैलिडिटी वाला रिचार्ज उपलब्ध ना हो।

इस नो सर्विस वैलिडिटी की समस्या को हम एक उदाहरण द्वारा भी समझ सकते हैं जो कि निम्नलिखित हैं।


उदाहरण : मैंने एक एयरटेल का सिम कार्ड खरीदा और उसमें 100 रुपए का ऐसा रिचार्ज कराया जो कि बिना वैलिडिटी का है परंतु जब मैं इस बैलेंस का उपयोग करके किसी को कॉल करने की कोशिश करता हूं तो मुझे एयरटेल के कस्टमर केयर से यह जानकारी प्राप्त होती हैं कि यह बैलेंस या यह रिचार्ज नो सर्विस वैलिडिटी वाला है अर्थात कि मुझे अगर इस बैलेंस का उपयोग करना है तो मुझे अपनी सिम कार्ड में एक निश्चित वैधता या वैलिडिटी वाला रिचार्ज करवाना होगा उस रिचार्ज के होने के बाद ही में इस रिचार्ज या बैलेंस का इस्तेमाल कर पाऊंगा।

इस नो वैलिडिटी वाले रिचार्ज को आप चाहे तो कई सालों तक इस्तेमाल कर पाएंगे क्योंकि इसकी कोई निश्चित समय सीमा नहीं होती है अर्थात कि इसमें ऐसा नहीं होता है कि इस दिन के बाद आप इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

अगर बात की जाए इस नो वैलिडिटी वाले रिचार्ज की तो यह एक ऐसी स्त्री की तरह है या एक ऐसी पत्नी की तरह है जिसने करवा चौथ का व्रत तो कर रखा है लेकिन यह अपने व्रत को तभी तोड़ेगी जब यह अपने पति का मुंह देख लेगी, है ना मजे की बात।

 

नो सर्विस वैलिडिटी (Validity) हमें क्यों दिखाई देती हैं 

आमतौर पर होता यह है कि हमारे भारत की सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को दो प्रकार के रिचार्ज प्रदान करवाती हैं।

इनमें से पहला प्रकार है Validity वाला रिचार्ज और दूसरा प्रकार हैं No Service Validity वाला रिचार्ज।

अगर बात की जाए वैलिडिटी वाले रिचार्ज की तो यह एक वैधता वाला रिचार्ज होता है अर्थात कि इसकी एक निश्चित समय सीमा होती हैं और उस निश्चित समय सीमा के बाद इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है

और वही बात की जाए नो सर्विस वैलिडिटी वाले रिचार्ज की तो इसकी कोई निश्चित समय सीमा तो नहीं होती है परंतु जो इसकी अनिवार्य शर्त है

वह यह है कि इसका इस्तेमाल करने के लिए आपके मोबाइल फोन में पहले से एक वैलिडिटी वाला रिचार्ज होना चाहिए अन्यथा आप इस बैलेंस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

जब हमारे फोन में No Service Validity वाला रिचार्ज एक्टिवेट होता है तब हमें यह नो सर्विस वैलिडिटी की समस्या दिखाई देती है, अगर हमारे फोन में कोई निश्चित वैधता वाला रिचार्ज नहीं है तो।

इस प्रकार से यह स्पष्ट है कि नो सर्विस वैलिडिटी की समस्या हमें तभी दिखाई देगी जब हमारे फोन में कोई निश्चित वैधता वाला रिचार्ज उपलब्ध नहीं होगा।

 

नो सर्विस वैलिडिटी ( No Service Validity) की समस्या को किस प्रकार से दूर किया जा सकता है 

जैसा कि आप अभी तक इस लेख में पढ़ चुके होंगे की नो सर्विस वैलिडिटी क्या है और साथ ही आप यह भी जान चुके होंगे की समस्या को किस प्रकार से दूर किया जा सकता है।

सामान्यतया यह समस्या उन कस्टमर्स को सहन करनी पड़ती है जो इन टेलीकॉम कंपनियों के नो सर्विस वैलिडिटी रिचार्ज की जानकारी नहीं रखते हैं या फिर जिन्हें यह पता नहीं होता है कि यह रिचार्ज किस प्रकार का है।

अगर आप भी यह जानना चाहते है कि हम इस नो सर्विस वैलिडिटी कि समस्या से किस प्रकार निजात पा सकते हैं, तो आपको इस समस्या से निजात पाने के लिए अपनी मोबाइल के सिम कार्ड में एक निश्चित भेजता है

पहले डीसी वाला रिचार्ज करवाना होगा जिसको करवाने के बाद आप इस नो सर्विस वैलिडिटी वाले रिचार्ज का इस्तमाल अपनी जरुरत के मुताबिक कर सकेंगे।

 

नो सर्विस वैलिडिटी में क्या Recharge करना जरूरी है ?

अगर आप यह सोच रहे हैं कि क्या नो सर्विस वैलिडिटी के समय हमें रिचार्ज करना बेहद जरूरी ही है अर्थात की क्या हमें एक निश्चित वैधता वाला रिचार्ज करवाना ही होगा, तो इसका उत्तर है, जी हां।

अगर आप कोई अपने सिम कार्ड में निश्चित वैधता या वैलिडिटी वाला रिचार्ज नहीं करवाते हैं तो आप इस रिचार्ज का उपयोग भी नहीं कर पाएंगे चाहे वह कितना ही क्यों ना हो।

आप एक सामान्य से वैलिडिटी वाले रिचार्ज को करवा कर अपने इस नो सर्विस वैलिडिटी वाले बैलेंस का उपयोग कर पाएंगे अन्यथा आप इसका प्रयोग नहीं कर पाएंगे।

 

नो सर्विस वैलिडिटी में हमें क्या करना होता है ? 

नो सर्विस वैलिडिटी में हमे एक निश्चित वैधता वाले रिचार्ज को करवाना होता है और जिसको करने के बाद हम अपने इस नो वैलिडिटी वाले रिचार्ज का इस्तेमाल कर पाते हैं।

अगर हम हमारे सिम कार्ड में कोई निश्चित वैधता वाला रिचार्ज नहीं कराते हैं, तो हम अपने इस नो सर्विस वैलिडिटी वाले रिचार्ज का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे जो कि खासकर उन कस्टमर्स के लिए अनुपयुक्त हैं जो कि स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं करते हैं।

 

क्या नो सर्विस वैलिडिटी हमें Recharge करवाने के बाद भी दिखाई देती है 

अगर आपको नो सर्विस वैलिडिटी की समस्या आ रही हैं और अगर आप एक निश्चित वैधता वाला रिचार्ज करवा लेते हैं तो उसके बाद आपको यह समस्या दिखाई नहीं देगी।

परंतु इसमें जो ध्यान रखने योग्य बात है, वह यह है कि आपको इस वैधता वाले रिचार्ज की समय सीमा के भीतर ही उस नो सर्विस वैलिडिटी वाले रिचार्ज का इस्तेमाल करना होगा अन्यथा आप को फिर से इस रिचार्ज का प्रयोग करने के लिए किसी वैधता वाले रिचार्ज को करवाना होगा।

 

Service Validity Meaning In Hindi

अभी तक हमने बात की नो सर्विस वैलिडिटी की अब हम आपको बताने वाले हैं कि सर्विस वैलिडिटी आखिर होती क्या है जो कि नो सर्विस वैलिडिटी के बिल्कुल उलट है।

आमतौर पर सर्विस वैलिडिटी एक ऐसा रिचार्ज होता है जिसमें कि आपको कोई रिचार्ज तो नहीं मिलता परंतु आपको एक निश्चित वैलिडिटी मिल जाती हैं जिस कारण से आप उस रिचार्ज का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि नो सर्विस वैलिडिटी के साथ उपलब्ध होता है।

उदाहरण के लिए मान लेते हैं आपके सिम कार्ड में ₹100 वाला नो सर्विस वैलिडिटी वाला रिचार्ज है

और अब आप यह चाहते हैं कि मैं इस नो सर्विस वैलिडिटी वाले रिचार्ज का प्रयोग करूं और इसलिए आप अपने सिम कार्ड में एक सामान्य सा 50 से ₹60 का वैलिडिटी वाला रिचार्ज करवाते हैं, जिसमें कि केवल आपको वैलिडिटी मिलती हैं।

अब आप अपने इस वैलिडिटी वाले रिचार्ज के माध्यम से अपने नो सर्विस वैलिडिटी वाले रिचार्ज का प्रयोग आसानी से कर पाएंगे बिना किसी दिक्कत के।

आज भारत की अधिकतर टेलीकॉम कंपनियां इस प्रकार के वैलिडिटी वाले रिचार्ज उपलब्ध करवा रही हैं

इस प्रकार के वैलिडिटी वाले रिचार्ज अक्सर वोडाफोन (Vodafone) आइडिया (idea), और एयरटेल (Airtel) की सिम कार्ड में देखने को मिलते हैं।

इन सभी सिम कार्ड में 1 महीने से लेकर 5 से 6 महीने तक वैलिडिटी वाले रिचार्ज उपलब्ध रहते हैं और इनका मूल्य ₹11 या ₹21 या ₹51 तक होता है।

आमतौर पर देखा जाता है कि भारत की कई सारी टेलीकॉम कंपनियों द्वारा अपने वैलिडिटी वाले रिचार्ज पर आउटगोइंग सर्विस के साथ इनकमिंग सर्विस वैलिडिटी की सुविधा भी प्रदान की जाती है

अर्थात की आप किसी को कॉल कर भी सकते हैं और अपने इस वैलिडिटी वाले रिचार्ज खत्म होने के एक महीने बाद भी आप किसी का कॉल रिसीव कर पाएंगे।

इसलिए यह जरूरी हो जाता है कि आप अपने सिम कार्ड में एक वैलिडिटी वाला रिचार्ज जरूर कराएं अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपके सिम कार्ड पर इनकमिंग और आउटगोइंग यह दोनों प्रकार की सर्विसस बंद हो सकती हैं।

 

No service validity V/S Service Validity in Hindi 

आम तौर पर देखा जाए तो इन दोनों में सामान्य अंतर इतना सा है कि यदि आपके सिम कार्ड में नो सर्विस वैलिडिटी वाला रिचार्ज है तो आप इसका प्रयोग तभी कर पाएंगे जब आपके सिम कार्ड में एक निश्चित वैधता वाला रिचार्ज उपलब्ध हैं

और वहीं अगर बात की जाए सर्विस वैलिडिटी की तो यह एक ऐसा रिचार्ज है जिसको कराने के बाद आप नो सर्विस वैलिडिटी वाले रिचार्ज का प्रयोग तो कर ही पाएंगे साथ ही कुछ समय के लिए आपकी इनकमिंग सर्विसेज भी चालू रहेंगी।

अगर बात की जाए इन दोनों रिचार्ज में से कौनसा रिचार्ज बेस्ट है, तो हमें सर्विस वैलिडिटी वाले रिचार्ज को ही प्राथमिकता देनी चाहिए

क्योंकि इसमें हमें एक निश्चित रिचार्ज के साथ-साथ एक निश्चित वैधता भी मिलती हैं और कई बार कई टेलीकॉम कंपनियों द्वारा यह निश्चित वैधता वाला रिचार्ज खत्म होने के बाद भी कई महीनों तक हमारी इनकमिंग सर्विस भी चालू रहती हैं।

 

सिम कार्ड में सर्विस वैलिडिटी कितने प्रकार की होती हैं 

किसी भी सिम कार्ड में सर्विस वैलिडिटी उसके रिचार्ज के ऊपर निर्भर करती हैं अर्थात की यह सर्विस वैलिडिटी तब तक वैद्य रहेगी जब तक आप का रिचार्ज वैध हैं।

सर्विस वैलिडिटी मुख्यत रीचार्ज के प्लांस पर निर्भर करती है अर्थात की जैसा रीचार्ज होगा उसी प्रकार की सर्विस वैलीडिटी हमे मिलेगी।

उदारण के तौर पर अगर हम एयरटेल की सिम कार्ड मे 101 वाला वैलिडिटी रीचार्ज करवाते है तो हमें इसकी वैलिडिटी 1.5 महीनो की मिलेगी।

इसी प्रकार अलग अलग सिम कार्ड मे ये वैलिडिटी रिचार्ज अलग अलग होते हैं।

 

नो सर्विस वैलिडिटी को दूर करने के लिए कौनसा रीचार्ज बेस्ट है 

अगर आप भी यह चाहते की मैं नो सर्विस वैलिडिटी वाले रिचार्ज का उपयोग कर पाऊं तो आपको आज हम बताने वाले की नो सर्विस वैलिडिटी की समस्या को दूर करने के लिए कोनसे रीचार्ज प्लांस बेस्ट है।

यहां हम आपको सिम कार्ड के अनुसार कुछ ऐसे वैलिडिटी प्लांस बताने वाले हैं जो आपको इस नो सर्विस वैलिडिटी की समस्या से निजात दिला सकते है

 

एयरटेल सिम कार्ड के वैलिडिटी प्लांस – Validity Recharge for Airtel 

  1. 99 रूपए का वैलिडिटी रिचार्ज जो आपको 28 दिनो के लिए मिलेगा जो की नो सर्विस वैलिडिटी के लिए बेस्ट प्लान माना जाता है। इसके साथ ही आपको इस प्लान मे 200 MB डाटा भी फ्री मिलेगा जिसका उपयोग आप इंटरनेट चलाने के लिए कर सकते है और इसके साथ ही आपको 99 का टॉकटाइम बैलेंस भी मिलेगा जिसके द्वारा आप कॉल कर सकते हैं।

  2. 148 रूपए का वैलिडिटी रिचार्ज जो आपको पूरे 15 GB डाटा के साथ मिलेगा और इसके साथ ही इसकी वैलिडिटी की बात की जाए तो यह आपके करेंट रीचार्ज पैक की वैलिडिटी तक रहेगी जो की इसको एक बेस्ट प्लान बनाती है सर्विस वैलिडिटी के लिए। उधारण के लिए आपके करेंट रीचार्ज पैक की वैलिडिटी डेट 31 दिसंबर 2022 और आप इस 148 रूपए के रीचार्ज पैक को करवाते है तो इसकी वैलिडिटी भी 31 दिसंबर 2022 ही होगी।

  3. 118 रूपए का वैलिडिटी रिचार्ज जिसमे आपको मिलेगा 12 GB डाटा जिसका उपयोग आप इंटरनेट चलाने में कर सकते है और साथ ही इसकी वैलिडिटी भी वही रहेगी जो आपके वर्तमान रिचार्ज पैक की है। आजकल मार्केट मे यही वैलिडिटी पैक सबसे ज्यादा पॉपुलर है क्योंकि इसमें आपको एक निश्चित वैलिडिटी के साथ ही मुफ्त डाटा भी प्राप्त होता हैं जो की इसकी सबसे बड़ी विशेषता है।

  4. 19 रूपए का वैलिडिटी रिचार्ज जो कि एयरटेल सिम कार्ड का सबसे छोटा वैलिडिटी वाला रीचार्ज भी माना जाता है क्योंकि इसकी वैलिडिटी महज एक दिन की होती हैं जिसमे की आपको 1 GB डाटा भी प्राप्त होता है।

  5. 10 रूपए का स्मार्ट रीचार्ज जो की आजकल इतना ज्यादा पॉपुलर तो नही है पर फिर भी ये एक इमरजेंसी पावर की तरह इस्तेमाल होता है। इस स्मार्ट रीचार्ज पैक में हमे कुल 7.50 रूपए का टॉकटाइम मिलता है जिसका यूज हम एक फिक्स वैलिडिटी रिचार्ज के साथ कर सकते हैं।

 

Vi सिम कार्ड के वैलिडिटी प्लांस – Validity Recharge for VI

  1. एयरटेल सिम कार्ड की तरह Vi सिम भी अपने कस्टमर को 99 का रीचार्ज देती हैं जिसमे आपको 99 रूपए का टॉकटाइम बैलेंस मिलता है और साथ ही मे आपको 200 MB डाटा भी प्राप्त होता है जो की इसका एक एक्स्ट्रा बैनफिट माना जा सकता है। साथ ही इसमें आपको 1 पैसा पर सेकंड की दर से कॉलिंग सुविधा भी मिलती है जो की पूर्णता सही और उपयोगी है।

  2. 155 रूपए के वैलिडिटी रीचार्ज मे कस्टमर्स को मिलता है 24 दिनो की वैलिडिटी वाला अनलिमिटेड रीचार्ज जो की एक सबसे बडा उपहार है vi की ओर से अपने कस्टमर्स के लिए। इस प्लान मे अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही 1 जीबी डाटा भी दिया जाता और साथ ही 300 sms भी दिए जाते है।

  3. 239 रूपए का 24 दिन की वैलिडिटी वाला रिचार्ज जिसमे आपको हर रोज 1GB डाटा दिया जाता है जिसका इस्तेमाल आप अपने इंटरनेट चलाने के लिए कर सकते हैं। इस रीचार्ज की खास बात यह है कि इसमें आपको 100 sms के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है जो कि इसकी सबसे बड़ी विशेषता है।

  4. 666 रूपए का वैलिडिटी रिचार्ज जिसमे आपको मिलेगा 74 दिन की वैलिडिटी के साथ बैलेंस। इस रीचार्ज मे आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ साथ रोजाना 1.5 GB डाटा भी दिया जायेगा जिसका यूज आप उस दिन मे कर सकते है और अगर आप का कुछ डाटा बच जाता है तो आप इसका प्रयोग रविवार के दिन कर सकते है जिसे की वीकली डाटा रोलओवर कहा जाता है और जो सिर्फ Vi सिम ही देती है। इसके साथ साथ इस पैक मे आपको 100 अनलिमिटेड मैसेज भी मिलेंगे।

 

Jio सिम कार्ड के वैलिडिटी प्लांस – Validity Recharge for JIO 

  1. 10 रूपए का अनलिमिटेड वैलिडिटी वाला रिचार्ज जिसका उपयोग आप तब तक कर पाएंगे जब तक की आपका टॉकटाइम खत्म नही हो जाता है। इस स्मार्ट वैलिडिटी वाले रिचार्ज मे आपको मिलेगा 7.47 रुपए का टॉकटाइम बैलेंस जो की आप कभी भी इस्तमाल कर सकते है।

  2. 20 रूपए का अनलिमिटेड वैलिडिटी वाला रिचार्ज जिसका उपयोग आप तब तक कर पाएंगे जब तक कि आपका टॉकटाइम खत्म नही हो जाता हैं। इस स्मार्ट रीचार्ज मे आपको मिलेगा 14.47 रूपए का टॉकटाइम बैलेंस जो कि आप कभी भी इस्तमाल कर पाएंगे।

  3. 50 रूपए का अनलिमिटेड वैलिडिटी वाला रिचार्ज जिसमे आपको मिलता है 39.34 रूपए का अनलिमिटेड वैलिडिटी वाला रिचार्ज जिसका उपयोग आप तब तक कर पाएंगे जब तक कि आपका टॉकटाइम बैलेंस खत्म नही हो जाता है। JIO के सभी अनलिमिटेड वैलिडिटी वाले रिचार्ज मे यह रिचार्ज सबसे बेस्ट माना जाता है।

 


Conclusion

इस ब्लॉग लेख में आपने No Service Validity Means in Hindi के बारें में जाना। आशा करते है आप Recharge Validity na means in Hindi की पूरी जानकारी जान चुके होंगे।

अगर आपका इससे संबन्धित किसी भी तरह का सवाल है तब नीचे कमेन्ट में पूछ सकते है जिसका जवाब जल्द से जल्द दिया जायेगा।

आपको लगता है कि इसे दूसरे के साथ भी शेयर करना चाहिए तो इसे सोश्ल मीडिया पर सबके साथ इसे साझा अवश्य करें। शुरू से अंत तक इस लेख को पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…

Leave a Comment