मेरा मोबाइल कौन सा है (2024) Mera Mobile Kaunsa Hai

मेरा मोबाइल कौन सा है यह सवाल जितना मज़ेदार है उतना ही महत्वपूर्ण है क्यों की आज भी दुनिआ में लाखो ऐसे उपभोक्ता है जिन्हे मोबाइल केवल एक दूसरे को संपर्क करने का साधन है ऐसे लगता है लेकिन आज मोबाइल केवल साधन नहीं बल्कि जरूरत बन चुकी है

और आप जिस प्रकार से इस मोबाइल तकनीक को अपने जीवन में समावेश करोगे उसी तरह से आप को इस मोबाइल फ़ोन के फायदे दिखाई देंगे

यह बात सही है की जभी मोबाइल का अविष्कार हूआ तब सर मार्टिन कूपर ने यह कभी नहीं सोचा रहेगा की उनके द्वारा बनाये यह अविष्कार भविष्य में लोगों की जरूरत बन जाएगी

और इस जरूरत को बढ़ाने के पीछे हमारे आज के वैज्ञानिक है जो दिन रात मेहनत कर मोबाइल में नए नए फीचर जोड़ते जा रहे है और इन्ही बढ़ते फीचर के वजह आज मोबाइल उद्योग पुरे देश के अर्थव्यवस्था का सब से पहला माध्यम बन चूका है

लेकिन आज भी कही सारे लोगों का एक सवाल कायम है जैसे ” Mera mobile kounsa hai ” और इस सवाल का जवाब पाने के लिए वे इंटरनेट का सहारा लेते है

और अफ़सोस की बात यह है की अभी भी कही सारे लोगों को इस मजेदार सवाल का जवाब नहीं मिला है और शायद आप को भी नहीं इसीलिए आप भी हमारे इस लेख को बड़े ध्यान से पढ़ रहे है

लेकिन अगर आप इस सवाल को खोजते खोजते यहां तक आये है तो एकदम सही जगह आये है क्यों की आज हम ने इस लेख को इस तरह लिखा है

जिसके मदत से आप दुनिआ के किसी भी मोबाइल को देखते ही पहचान जाओगे की यह मोबाइल कौनसा है और इस मोबाइल में कौनसी टेक्नोलॉजी इस्तिमाल की है

यदि आप भी इस महत्वपूर्ण जानकारी को विस्तार में जानना चाहते है तो इस लेख को शुरवात से अंत तक जरूर पढ़े और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले क्यों की शेयरिंग इस केयरिंग ना

 

mobile kounsa hai

 

मेरा मोबाइल कौन सा है – Mera Mobile kounsa Hai

मेरा Mobile कौनसा है ” यह एक सवाल है और यह सवाल ज्यादातर उपभोक्ता Google या Alexa को पूछते है ” आप के Voice को सुन कर यह प्लेटफॉर्म अपने अंदाज में उत्तर देते है जो काफी मजेदार होता है

वैसे Google को लेकर टेलीविजन पर काफी विज्ञापन आते है जिसमे अभिनेता अपने मोबाइल को मुँह के यहाँ लेकर कहते दिखाई देता है की ” गोल्ड फिश का साइंटिफिक नेम क्या है ” उस के बाद मोबाइल से अपने आप आवाज़ आती है की Carassius auratus

तो यह एक न्यू टेक्नोलॉजी है जिसे गूगल और अलेक्सा लोगों के सामने लाने की कोशिश कर रही है |  जिसके मदत से आप बिना कीबोर्ड के केवल अपने Voice (आवाज़) से जो चाहिए वो बोलकर गूगल को सर्च कर सकते है

इस टेक्नोलॉजी का नाम Voice Recognition है जो आप के आवाज़ को पहचान कर आप के मुँह से निकले वर्ड को टेक्स्ट में कन्वर्ट कर सर्च इंजिन को बताती है

जिसके बाद गूगल का सर्च इंजिन आप के शब्द को पहचान कर आप के शब्द से मिलते जुलते रिजल्ट दिखाता है जो काफी Accurate होते है

और इसी तरह से हम गूगल को बोलकर अपना काम कर सकते है और इस टेक्नोलॉजी इस्तिमाल करने के लिए हम गूगल का लोकप्रिय टूल Google Assistant का इस्तिमाल करते है

और यदि आप को भी गूगल को बोलकर आप के जवाब का उत्तर क्या है यह पता करना है तो प्ले स्टोर से Google assistant डाउनलोड कर लीजिये और अपने मोबाइल में इनस्टॉल करे

( वैसे तो ज्यादतर मोबाइल में Google Assistant पहले से ही इनस्टॉल होता है ) लेकिन अगर आप के मोबाइल में नहीं है तो प्ले स्टोर से डाउनलोड कर इनस्टॉल कर सकते है

उसके बाद वह एक माइक का आइकॉन होगा वह क्लिक कर के आप गूगल से कोई भी सवाल पूछ सकते है जैसे ” गूगल मेरा नाम क्या है ” या गूगल मेरा मोबाइल कौनसा है .इत्यादि जिसके बाद गूगल खुद आप के सवाल का जवाब बोलकर देगा

 

mera phone kounsa hai

 

 

मेरा मोबाइल कौन सा कंपनी का है

हमने Google assistant के बारे में जाना की यहाँ हम कुछ भी बोलकर किसी भी सवाल का जवाब पा ” सकते है लेकिन कुछ ऐसे सवाल होते है

जिनका जवाब हमे Google assistant के मदत से भी प्राप्त नहीं हो पाता है और शायद उन्ही सवालों में से एक यह सवाल है की : Mera mobile phone kounsa hai

बेशक Google assistant ने आप को इस सवाल का जवाब दिया ना हो लेकिन हम आप के इस सवाल का सटीक और विस्तार में जवाब देने की कोशिश करेंगे

और उम्मीद करते है की इस लेख के बाद आप को अन्य किसी वेबसाइट के आर्टिकल पढने की जरूरत ना पड़े तो चले समय के महत्व को जानते आज के लेख की शुरवात करते है

निचे हम ने जितने भी स्टेप दिए है वे ज्यादतर सभी मोबाइल के लिए एक समान है, आप इन स्टेप का इस्तिमाल कर के अपने किसी भी मोबाइल की जानकारी चुटकी में प्राप्त कर सकते है

अपना मोबाइल कौनसा है यह जानने के लिए सब से पहले अपने मोबाइल का ब्रांड पता होना जरूरी है यदि भारत की बात करे तो भारतवासियों की कुछ लोकप्रिय कंपनी है जिसका इस्तिमाल आमतौर पर ज्यादा किया जाता है जैसे

  • JIO
  • VIVO/ OPPO
  • REALME/ MI
  • ONE PLUS
  • SAMSUNG
  • NOKIA/ SONY
  • LG/ HTC
  • APPLE – IPHONE 

 

उप्पर दिए कंपनी में से आप का मोबाइल कौनसा है यह पता करने के लिए फोन के पिछले कवर पर देख सकते है जहा हर कंपनी अपने ब्रांड के नाम का प्रमोशन करती है और वहा जो भी नाम होगा उस ब्रांड का आप मोबाइल इस्तिमाल करते है

 

mera mobile kounse model ka hai

 

मेरा मोबाइल कौनसे मॉडल का है

हम ने जाना कैसे आप अपने मोबाइल की कंपनी (Brand) के बारे आसानी से पता कर सकते है अब हम जानेंगे की कैसे आप किसी भी मोबाइल के मॉडल के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है

मॉडल नंबर का पता होना इसीलिए जरूरी होता है क्यों की मॉडल नंबर के मदत से हम उस मोबाइल के Specification के बारे में विस्तार में जान सकते है

Specification का मतलब मौजूदा मोबाइल में इस्तिमाल किया हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की डिटेल में जानकारी 

  • किसी भी स्मार्टफोन के मॉडल नंबर के बारे में पता कर ने के लिए सब से पहले उस फ़ोन के Setting में जाना होगा
  • सेटिंग में आप को मोबाइल से जुड़े तमाम विकल्प दिखाई देंगे लेकिन आप को स्क्रोल डाउन कर के About में क्लिक करना है

About को हिंदी में “ बारे में ” कहते है याने मोबाइल के बारे में ” जिस में मौजूदा मोबाइल में इस्तिमाल किये Hardware, Software, framework और Version के बारे में डिटेल में जानकारी प्रदान की जाती है

  • About बटन पर क्लिक कर ने के बाद आप स्क्रॉल डाउन करोगे तो वह आप को मोबाइल को मॉडल नंबर दिखाई देगा जैसे की हम Relame मोबाइल को इस्तिमाल करते है तो आप निचे इमेज में देख सकते है हमारे मोबाइल का मॉडल नंबर : RMX1921 है

 

Google mera phone kounsa hai

 

अगर आप को जानना है की मेरा मोबाइल कौनसा है तो आप RMX1921 इस मॉडल नंबर को गूगल पर सर्च कर लीजिये आप को हमारे मोबाइल की पूरी जानकारी प्राप्त होगी

 

मेरा मोबाइल फोन कौनसा है कैसे जाने 

जैसे की हम ने जाना आप अपने मोबाइल के मॉडल नंबर के बारे में कैसे पता कर सकते है तो वही About में आप को अपने मोबाइल की सभी तरह की जानकारी प्राप्त होती है जैसे :

  • Android version  : आप के मोबाइल में एंड्राइड का कौनसा वर्शन है यह इस विकल्प पर क्लिक कर के जान सकते है
  • Processor : अपने मोबाइल में प्रोसेसर कितना है इसके बारे में आप को पूरी जानकारी इस विकल्प में प्राप्त होगी ( प्रोसेसर का आप के मोबाइल के स्पीड और ग्राफ़िक पर काफी प्रभाव गिराता है इसीलिए हमे उच्च स्तर का प्रोसेसर का चयन करना होता है )
  • RAM : Random Access Memory जो आप के मोबाइल के स्पीड को मैनेज करती है जितना ज्यादा RAM उतना तेज़ आप का मोबाइल का परफॉरमेंस
  • Storage : स्टोरेज याने आप के मोबाइल में कितनी जगह मौजूद है और कितनी जगह फूल है इसकी जानकारी आप को इस विकल्प के माध्यम से प्राप्त होगी
  • SIM Card Status : अपने मोबाइल में कितने सिम स्लॉट है और कौनसे स्लॉट में कौनसा सिम है और कौनसा सिम एक्टिवेट है और कौनसा बंद है यह सभी जानकारी आप यहाँ से पता कर सकते है
  • Model Number : हर मोबाइल का यूनिक मॉडल नंबर होता है जिसके मदत से आप उस मोबाइल के Specification के बारे में जान सकते है
  • IMEI Number : IMEI का फुलफॉर्म (International Mobile Equipment Identity) होता है जो हर मोबाइल का होता है और यह नंबर कुल 15 नंबर का होता है इसे मोबाइल के सुरक्षता के नाम से जाना जाता है , आप को अपने मोबाइल का IMEI नंबर के बारे में पता होना जरूरी है क्यों की यदि वर्तमान तथा भविष्य में आप का मोबाइल चोरी होता है तो पोलिस सब से पहले IMEI के बारे में पूछते है

 

मेरा मोबाइल फोन कौनसा है

 

आप देख सकते है अपने मोबाइल की बारे जानना कितना आसान होता है ” आप किसी भी कंपनी का मोबाइल इस्तिमाल करे ” लेकिन यदि आप को अपना मोबाइल कौनसा है यह पता करना है

तो मोबाइल में Setting →  About /Device नामक विकल्प में Enter करना होता है | जहा आप मोबाइल संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है

 

iPHONE का मोबाइल कौनसा है कैसे पता करे

जैसे की हम ने अभी जाना Android फ़ोन की डिटेल कैसे पता करे तो उसी तरह हम iphone के बारे में भी पता कर सकते है

वैसे तो जिन के पास iphone है वे मोबाइल टेक्नोलॉजी से वाकिब होते है जिसके वजह से उन्हें गूगल पर Mera Mobile kounsa hai यह सर्च करने की जरूरत नहीं होती है

लेकिन कही बार कुछ उपभोक्ता नया iphone खरीदते है जो उनका पहला iphone होता है और ऐसे में उन्हें iphone के बारे में ज्यादा ज्ञान नहीं होता है

इसीलिए वे अपने मोबाइल के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए गूगल पर Mera mobile number, Mera phone, mere mobile ka model number जैसे सवाल सर्च करते है

लेकिन हम ने शुरवात में ही कहा है की आप किसी भी मोबाइल को इस्तिमाल करे उसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप को उस मोबाइल के Specification के बारे में पता होना चाहिए

और उस मोबाइल का मॉडल नंबर ही आप को उस मोबाइल के Specification के बारे में सटीक जानकारी प्रदान करेगा

 

iPHONE का मॉडल नंबर कैसे पता करे

  • Setting > General > About  पर जाएं ।
  • मॉडल के दाईं ओर, आप भाग संख्या देखेंगे। मॉडल नंबर देखने के लिए पार्ट नंबर पर टैप करें।

 

mere phone number kya hai

 

 

मोबाइल कौनसा है जानने का आसान तरीका 

अभी तक हम ने जाना की कैसे हम अपने मोबाइल के Setting में जाकर फोन की डिटेल चेक कर सकते है लेकिन यदि आप Keypad wala फोन इस्तिमाल करते है तो आप कैसे जान सकते है की आप का मोबाइल कौनसा है |

बेशक इन मोबाइल की जानकारी के लिए भी आप फ़ोन के Setting या Option जैसे मेनू में जाकर information प्राप्त कर सकते है

लेकिन यदि आप को तकनीकी नॉलेज की जानकारी नहीं है तो निचे दिए तरीकों का इस्तिमाल कर आप का मोबाइल कौनसा है यह जान सकते है

  • फिचर फोन याने कीपैड वाले फोन के बैटरी को हम रिमूव कर सकते है और ठीक बैटरी के निचे उस मोबाइल के सीरियल नंबर और मॉडल नंबर भी लिखा होता है जिसे आप नोट कर सकते है ( यह केवल उन फोन के लिए है जिनकी बैटरी निकलती है )

 

मोबाइल कौनसा है जानने का आसान तरीका 

 

  • यदि आप ने नया मोबाइल लिया है तो उस मोबाइल के साथ जो BOX आप को प्राप्त हूआ है उस बॉक्स पर आप को मोबाइल specification सहित अन्य जानकारी भी लिखी होती है जिसे आप पढ़ करे अपने मोबाइल के बारे अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है
  • यदि आप तकनीकी नॉलेज से वाकिब नहीं हो और आप जानना चाहते है की आप का मोबाइल कौनसा है तो आप अपने परिवार के किसी भी सदस्य को फोन के बारे में पूछ सकते है

 

FAQ’s Mera Mobile phone Kaun Sa Hai 

Q. मेरा मोबाइल नंबर कौनसा है
हर सिम कार्ड के # कोड होते है उसके मदत से आप अपने मोबाइल का नंबर पता कर सकते है इसके अलावा अपने दोस्तों को फोन कर वह से अपना मोबाइल नंबर पता कर सकते है या सिमकार्ड के ग्राहक सेवा अधिकारी को कॉल कर उनसे आप अपने मोबाइल नंबर की जानकारी प्राप्त कर सकते है

Q. मेरे मोबाइल कौनसा है
मोबाइल में Setting > About/ phone Details में जाकर आप अपना मोबाइल कौनसा है यह पता कर सकते है

Q. मेरे मोबाइल में RAM कितनी है
मोबाइल में RAM के बारे में पता करने के लिए सेटिंग में जाये और वह About बटन पर क्लिक करे जहा आप को अपने मोबाइल की पूरी हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की पूरी जानकारी प्राप्त होगी

Q. गूगल मेरा Mobile कौनसा है
गूगल से किसी भी सवाल का जवाब पाने के लिए आप को Google assistant का इस्तिमाल करना चाहिए जहा आप को अपने फ़ोन में Google assistant को ओपन करना है और मौजूद माइक में ” अपना कोई भी सवाल पूछना है ” जिसके बाद गूगल आप के सवाल का जवाब बोलकर देगा जो सुनना काफी मजेदार होता है

Q. किसी भी मोबाइल की डिटेल कैसे निकाले
किसी भी मोबाइल की डिटेल निकालने के लिए आप को उस मोबाइल का Model Number का पता होना जरूरी है | मॉडल नंबर पाने के लिए Setting में जाये और वह About या Details बटन पर क्लिक करे

उस मोबाइल के मॉडल नंबर को नोट करे और उस नंबर को इंटरनेट पर सर्च करे जिसके बाद आप के सामने उस मॉडल नंबर के अनुसार मोबाइल की पूरी Specification दिखाई देगी जिसमे आप के फोन का हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर सिमित अन्य जानकारी भी उपलब्ध होगी

 

conclusion

आज के लेख में हमने ” मेरा मोबाइल कौन सा है ” जैसे महत्वपूर्ण विषय पर लेख साझा किया है ” इसके अलावा हम ने जाना इंटरनेट पर उपभोक्ता सवाल कैसे सर्च करते है | Google Assistant क्या है

किसी भी मोबाइल की डिटेल कैसे निकाले सिमित iphone और feature phone के specification चेक करने की जानकारी भी विस्तार में शेयर करने की कोशिश की है

और उम्मीद करते है आप को हमारी यह कोशिश पसंत आयी होगी | यदि आप को इस लेख संबंधित किसी भी तरह का सवाल पूछना है तो आप निचे कमेंट में पूछ सकते है जिसका हम जरूर जवाब देंगे | इस लेख को शुरवात से अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया

Leave a Comment