Mobile Number Ke Bina Whatsapp kaise Chalaye यह एक कॉमन सवाल है जो हमे अक्सर पूछा जाता है | बहोत से लोगों की अलग अलग परेशानी होती है लेकिन सवाल एक ही याने मोबाइल नंबर के बिना व्हाट्सप्प कैसे चलाये
आज हम आप के साथ एक ऐसा तरीका शेयर करने जा रहे है जिसके बारे में शायद किसी ने बताया होगा
जी हाँ हम ने कही सारे Blog Website पढ़े है जहा Bina Mobile Number के Whatsapp kaise Chalaye पर आर्टिकल शेयर किये है
लेकिन हमारे अनुसार वे सभी किसी काम के नहीं है जहा आप को किसी न किसी परेशानी का जरूर सामना करना पड़ेगा
लेकिन आज हम जो तकनीक आप को बताने की कोशिश करेंगे उसे Follow कर के आप आसानी से Mobile Number Ke Bina Whatsapp chala सकते है

विषय
Mobile Number Ke Bina Whatsapp kaise Chalaye
मोबाइल नंबर के बिना व्हाट्सप्प चलाने के पीछे कही सारे वजूद हो सकते है जैसे की
- हो सकता है उपभोक्ता को केवल chatting के लिए Whatsapp इस्तिमाल करना हो और वे अपना रियल फ़ोन नंबर किसे दिखाना नहीं चाहते हो
- या हो सकता है उपभोक्ता के GF / BF ने उपभोक्ता को Whatsapp पर Block किया हो और उपभोक्ता को उन्हें किसी भी तरह से कोई important Message भेजना तो उपभोक्ता यह यह मेथड इस्तिमाल कर सकते है
- दोस्तों के साथ प्रैंक वगेरा करने के लिए भी उपभोक्ता निचे दिए Method का इस्तिमाल कर सकते है
अक्सर लोग Fraud call और Messages का शिकार बनते है क्यों की सामने वाले फ्रॉड लोग इन्ही तकनीक का इस्तिमाल लोगों को लुटाने के लिए करते है
तो हम आप को पहले से ही आगाह करते है की इस तरह का Fraud करने की कोशिश ना करे और इस तकनीक को education के और से देखे क्यों Technology का इस्तिमाल कर के किसी को लूटना या परेशान करना अपराध है
बिना मोबाइल नंबर के व्हाट्सप्प कैसे चलाये
यदि हमे मोबाइल में Whatsapp इनस्टॉल करना है तो जो रेगुलर प्रोसेस है उसके अनुसार हमे मोबाइल में Whatsapp Application इनस्टॉल करना है जहा हमे हमारे मोबाइल का नंबर सबमिट करना होता है
जिसके बाद Whatsapp हमारे उस नंबर को Verify करने के लिए हमारे मोबाइल पर OTP सेंड करेगा और Number Verify के बाद हम मोबाइल में Whatsapp चला सकते है
लेकिन यदि हमे कोई Block करता है या हमारे पास 2 नंबर के अलावा और कोई नंबर नहीं है या मोबाइल में Sim card ही नहीं है तो ऐसे में हम Private Number का इस्तिमाल कर के मोबाइल में Whatsapp चला सकते है |
जी हाँ दोस्तों यहाँ हमे OTP Bypass करने के लिए केवल Unknown Number की जरूरत है और यदि यह नंबर हमारे पास है तो हम आसानी से बिना मोबाइल नंबर के फ़ोन में व्हाट्सप्प चला सकते है
Bina Contact Number ke Whatsapp kaise Chalaye
Bina Contact Number ke Whatsapp चलाने के लिए आप के मोबाइल में 2 एप्लीकेशन का होना जरूरी है जैसे की
- Parallel space : व्हाट्सप्प का क्लोन (Duplicate) बनाने के लिए
- 2ndLine : प्रावेट नंबर प्राप्त करने के लिए
1) किसी भी मोबाइल नंबर के बिना मोबाइल में Whatsapp चलाने के लिए सब से पहले 2ndline और Parallel space नामक एप्लीकेशन मोबाइल में इनस्टॉल करे | याद रखे यह 2nd line Application play Store पर उपलब्ध नहीं है
2) दोनों एप्लीकेशन इनस्टॉल होने के बाद सब से पहले 2ndLine एप्लीकेशन ओपन करे |और वह अपना Email ID और Password देकर Sign Up करे | याद रखे Send and receive Call जगह Not Now करे

3) Receive Call Not Now करने के बाद आप के सामने एक Popup आएगा जिसे Skip कर दिजिये
4) Skip करने के बाद आप को Location के बारे में पूछा जायेगा जहा Don’t Use Location करे
5) उसके बाद आप के सामने और एक विंडो ओपन होगी जहा आप को US or Canada का कोई भी Area code डालना है जैसे की → Canada 289 , US 937.etc
एरिया कोड के लिए आप Google भी कर सकते है जहा आप को US or Canada के तमाम कोड प्राप्त होंगे
फिलाल हमने 289 याने Canada का Code यहाँ एंटर किया है | चाहिए तो आप भी इस कोड को इस्तिमाल कर सकते है

6) एरिया कोड एंटर करने के बाद Continue कर दिजिये | जिसके बाद आप के सामने Canada के 5 Free contact Number दिखाई देंगे आप उनमे से किसी भी एक Contact Number को इस्तिमाल कर सकते है |
लेकिन हम आप को Second last number को इस्तिमाल करने की सलाह देंगे क्यों की उन्हें किसी Whatsapp के लिए इस्तिमाल नहीं किया होता है |
वैसे तो आप यहाँ से कोई भी नंबर ले सकते है लेकिन कभी कभी कोई नंबर ऐसा होता है की जिस पर किसी ने पहले से ही व्हाट्सप्प इनस्टॉल किया होता है तो कोशिश करे आखरी नंबर लिस्ट में से कोई भी नंबर choose करे

7) नंबर सेलेक्ट करने के बाद Continue बटन पर क्लिक कर दिजिये | जिसके बाद आप 2ndLine के अकाउंट में ENTER होंगे | अब वहा से अपना प्राइवेट नंबर कॉपी करे
अब हमारे पास एक प्राइवेट नंबर है जिस पर हम Whatsapp का OTP प्राप्त कर सकते है अब आगे हमे Parallel space Application के मदत से Whatsapp का Clone create करना है
Whatsapp ka clone (Duplicate) kaise Banaye
सब से पहले यह सवाल आता है की व्हाट्सप्प का Clone करना जरूरी है या नहीं | आप बिना क्लोन किये भी प्राइवेट नंबर का इस्तिमाल कर के व्हाट्सप्प चला सकते है लेकिन व्हाट्सप्प का क्लोन करने से हम एक मोबाइल में Multiple व्हाट्सप्प अकाउंट क्रिएट कर सकते है
आप इस तरह से समझ सकते है की यदि हमारे मोबाइल में एक व्हाट्सप्प है और आप को दूसरे Multiple नंबर से अलग अलग व्हाट्सप्प चलाना है तो आप OTP Bypass के लिए इन प्राइवेट नंबर का इस्तिमाल कर सकते है
लेकिन अगर आप को Multiple Whatsapp account की जरूरत नहीं है और आप अपने बिना सिम कार्ड के मोबाइल में व्हाट्सप्प इस्तिमाल करना चाहते है तो व्हाट्सप्प को क्लोन करने की जरूरत नहीं है आप डायरेक्ट व्हाट्सप्प पर निचे दिए स्टेप को फॉलो कर सकते है
Parallel space से व्हाट्सअप का क्लोन कैसे बनाये
- सब से पहले से Parallel space नामक एप्लीकेशन को मोबाइल में इनस्टॉल करे
- इनस्टॉल होने के बाद उसे ओपन करे और वह दिए तमाम एप्लीकेशन में से व्हाट्सप्प पर क्लिक करे
व्हाट्सप्प ओपन करने के बाद वह आप contact Number पूछा जायेगा | जहा आप को private number देना है जिसे हम 2ndline से प्राप्त किया है |
याद रखे जिस Country का नंबर आप इस्तिमाल कर रहे है उस country को Whatsapp में सेलेक्ट करना ना भूले

कांटेक्ट नंबर एंटर करने के बाद Next बटन पर क्लिक कर दिजिये जिसके बाद आप के सामने Verification Code प्राप्त करने के 2 विकल्प दिखाई देंगे Resend SMS Or Call Me तो यहाँ Call Me बटन पर क्लिक कर दिजिये |
जिसके 2 से 5 मिनिट के बाद 2ndLine Application के अकाउंट में आप को voice Recording Revived होगा जिसमे Verification Code उपलब्ध होगी बस अब उस Verification Code को व्हाट्सप्प में ENTER कर दिजिए आप का काम हो गया है

Voice Recording को आप 2ndLine के अकाउंट में 3 डॉट पर क्लिक कर के Conversation विकल्प में देख सकते है
इसी तरह आप Private नंबर के मदत से बिना किसी सिम कार्ड के जितने चाहिए उतने Whatsapp चला सकते है | यह 100 % Working मेथड है जिसके लिए आप को किसी भी तरह की भुगतान देने की जरूरत नहीं है |
निचे दिए सभी पॉपुलर सवालों के जवाब आप को ऊपर दिए लेख में जरूर प्राप्त होंगे यदि ऊपर दिए लेख में किसी भी तरह के परेशानी का सामना आप करना पड़ रहा है तो निचे कमेंट में बताये हम आप के हर सवालो का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे | धन्यवाद
- bina number ke whatsapp kaise chalayen
- fake number se whatsapp kaise chalaye
- international number se whatsapp kaise banaye
- बिना नंबर के व्हाट्सप्प कैसे चलाये
Thanks for sharing such an informative blog.
Welcome
Thanks
Welcome Dilshad
My girlfriend ka WhatsApp kese chaley
Thanks ❤️❤️❤️
Main ise use karke dekhta hu
Thank you shivam Ji