Photo Banane ka Tarika (2024) सुदंर फोटो बनाने का आसान तरीका

Photo banane ka tarika : ज्यादतर उपभोक्ता फोटो को और भी आकर्षित दिखाने के लिए अलग अलग तरीके के सॉफ्टवेर एव एप्लीकेशन का इस्तिमाल करते है

वही कही सारे स्टूडियो, शूटिंग, फोटोशूट के बाद खींचे हूए फोटोज या वीडियो को और भी खूबसूरत बनाने के लिए अलग अलग Photo banane ke tarika आजमाते है जिसमे Professional और Regular एडिटिंग का समावेश है

आज के लेख में हम Professional और Regular एडिटिंग क्या होता है, फोटो को कैसे Edit करते है और मोबाइल फ़ोन के मदत से अच्छे फोटो बनाने के तरीके जानने की कोशिश करेंगे

यदि आप भी सुंदर फोटो बनाने का तरीका पता करना चाहते है तो इस लेख को शुरवात से अंत तक जरूर पढ़े जहा हम ने Photo बनाने के सभी तरीकों के बारे में विस्तार में चर्चा की है जिसका आप को वर्तमान तथा भविष्य में जरूर फायदा होगा

 

Photo Banane ka Tarika
Photo Banane ka Tarika Hindi main 

 

विषय

मोबाइल से फोटो बनाने का तरीका (Photo banane ka Asan tarika)

मोबाइल से फोटो एडिट करने का सब से अच्छा और आसान तरीका मोबाइल का खुद का एडिटर इस्तिमाल करना जो काफी आसान होता है, हर मोबाइल कंपनी अपने उपभोक्ता को फोटो एडिट करने के लिए एक एडिटर प्रदान करती है

जिसके मदत से आप बिना किसी एप्लीकेशन Download किये सुंदर फोटो बना सकते है

 

photo kaise banaye

 

मोबाइल के एडिटर में आपको एडिट करने के बहुत सारे विकल्प प्राप्त होंगे , हमने सारे विकल्पों को नीचे बताया है

आपके फ़ोन में भाषा हिंदी में हो या इंग्लिश में हमने दोनों भाषाओं में इन विकल्पों को क्या कहते है लिखा है, Editing में आपको बहुत से विकल्प मिलेंगे

जिनका इस्तेमाल करके आप अपने Photo को और बेहतर बना सकते है और हो सकता है ये विकल्प आपके फ़ोन में आगे पीछे हो पर अवश्य ही ये सब विकल्प आपके फ़ोन में मिल जाएँगे (शर्त एक केवल आप का मोबाइल एंड्राइड होना चाहिए)

 

आइये Mobile Edit के अन्दर के विकल्पों के बारे में जानते है

Mobile एडिटर इस्तिमाल करने के लिए निचे दिए विकल्प को फॉलो करे

  • फोटो गैलरी में जाये
  • जिस फोटो को एडिट करना है उसे Open करिये
  • वही निचे Edit का विकल्प होगा उसपर क्लिक कर दीजिये

वही आप को मोबाइल के एडिटर के टूल्स दिखाए देंगे जिनके बारे में हम ने निचे विस्तार में जानकारी प्रदान की है

 

1) Tool :  AUTO से आप Automated photo अच्छा बना सकते है

photo kaise banaye


इस विकल्प का इस्तेमाल करने से हमारा फ़ोन अपने आप ही हमारी तस्वीर के लिए क्या अच्छा है वो सब कर देता है

आप एक तरह से समझ सकते है की इस विकल्प से आप अपने Photo को एक बार में पहले से बेहतर बना सकते है

इस विकल्प में आपको कुछ नही करना रहता है आपका फ़ोन खुद ही एक क्लिक Click में आपकी Photo को अपने हिसाब से तैयार कर देता है

इस विकल्प का इस्तेमाल करने से पहले वाली Photo में और इस विकल्प का इस्तेमाल करने के बाद वाली Photo में ज्यादा फर्क नही रहता


2) Tool : Crop (क्रॉप करे) : फोटो को चारो बाजू से काटने के लिए CROP टूल का इस्तिमाल करे 

Crop


इस विकल्प का इस्तेमाल बहुत ज्यादा होता है ये विकल्प उतने हिस्से को सबसे अलग कर देता है जितना हम चुनते है

इसमें हम ये भी चुन सकते है की हम अपनी Photo को कितना Crop करना चाहते है ये विकल्प सोच से ज्यादा लाभकारी है इस विकल्प का इस्तेमाल इस प्रकार है

Step 1: इस विकल्प को चुनिए

Step 2: जितना हिस्सा आप अपनी पूरी Photo से काटना चाहते है वो चुनिए

Step 3: Done पर Click करिए अर्थात टिक को चुनिए


3) Tool फ़िल्टर (filter) : Photo के रंगों के साथ छेड़ छड कर सकते है 

Filter


इस विकल्प में आपकी Photo अलग-अलग रंग के बैकग्राउंड (background) की हो जाती है इस विकल्प से आपकी Photo के रंगों के साथ छेड़ छड होती है

हमारे फ़ोन में बहुत सारे फ़िल्टर दिए होते है हमें बस उन्हें चुनना होता है और हमारी Photo अलग- अलग तरह की हो जाती है

 

  • फ़िल्टर का इस्तेमाल

Step 1: सबसे पहले इस विकल्प पर जाइये

Step 2: आपको बहुत तरह के फ़िल्टर के विकल्प दिए होंगे उनमे से अपना मनपसंद चुन लीजिये

Step 3: टिक पर click क्लिक करे

आपका चुना हुआ फ़िल्टर आपकी Photo पर लग चूका होगा


4) Tool : एडजस्ट करे (Adjust) फोटो के चमक बढ़ा सकते है 

Adjustment


इसमें आपको तमाम तरक के विकल्प मिलेंगे आइये उन विकल्पों के बारे में जाने

  • Flash (चमक)

चमक इस विकल्प का इस्तेमाल करके आप अपने photo की चमक बढ़ा सकते है या कम कर सकते है

Step 1: चमक के विकल्प पर जाइये

Step 2: आप उसको कितना करना चाहते है आप निश्चित करिए आपकी photo की चमक 0 पर पहले से ही होती है या तो आप इसे 0 से 100 में ले जाके अपने photo की चमक को बढ़ा सकते है या 0 से -100 तक ले जाके अपने photo की चमक को अपने हिसाब से कम कर सकते है

Step 3:  चयन करने के बाद आप टिक करे

इससे आपके photo की चमक बदल जाएगी, आप इस विकल्प से अपने photo की चमक तय कर सकते है


  • एक्सपोज़र (Exposure)

आप अपने Photo पर कितना एक्सपोज़र होना चाहिए यह चुन सकते है, एक्सपोज़र आपकी Photo के रंगों में चमक भर देता है आप इसको अपने हिसाब से बढ़ा या घटा सकते है इसे भी आप चमक वाले विकल्प जैसे चुन सकते है


  • कंट्रास्ट (Contrast)

अपने Photo के रंगों के गुणों में परिवर्तन लाता है ज्यादा कंट्रास्ट होने से Photo के रंग अच्छे से निखरते है पर इसके पूरे इस्तेमाल से Photo में ज्यादा चमक आने से photo ख़राब हो जाती है

इसका उपयोग भी आप वैसे ही कर सकते है जैसे हमने चमक और एक्सपोज़र में किया है  उपयोग करने के steps सामान है पर आपको कितना उपयोग करना है ये आप पर है


संतृप्ता (saturation), वाइब्रैस, सौदाही, टिंट, हाईलाइट, फीका, ग्रेन, स्पष्टता, विग्नेट आदि भी Adjust एडजस्ट के ही विकल्प है सबका कार्य अलग अलग है आप इन सबका उपयोग भी पहले जैसे और विकल्पों का किया था वैसे कर सकते है


5) Tool : डूडल (doodle) Photo को अच्छा banane का तरीका और टूल 

doodles


इसकी सहायता से आप अपनी Photo में तरह-तरह के रंग से लिख सकते है और तो और तरह-तरह के आकार बना सकते है तरह-तरह के रंगों से

 

  • डूडल का उपयोग

Step 1: सबसे पहले Doodle के विकल्प पर जाइये

Step 2: इसमें आपको सबसे पहले लिखने, आकार चुनने और तीर में से किसी एक को चुनना होगा उसके बाद आपको जहाँ पर उपयोग करना है कर लीजिये

Step 3: सब इस्तेमाल करने के बाद टिक कर दीजिए


6) टेक्स्ट(Text)फोटो पर नाम लिखने वाला टूल 

Text


आप इस विकल्प का उपयोग अपने Photo में अपनी बातें लिखने के लिए कर सकते है

इसमें दो विकल्प है मार्कअप और टेक्स्टर

मार्कअप में आप अपनी बातें लिखने के लिए आकार चुन सकते है आप किस तरह के फ्रेम में लिखना चाहते है आप इस विकल्प में चुन सकते है और टेक्स्टर में आप अपने टेक्स्ट का फॉन्ट (font) चुन सकते है

 

  • टिक का उपयोग 

Step1: सबसे पहले मार्कअप चुने

Step2: जो लिखना है इसमें लिख दीजिए

Step3: इसके बाद आप टेक्स्टर पर जाके फॉन्ट(font) चुनिए

Step 4: अंत में टिक कर दीजिए

आपकी photo पर प जो लिखना चाहते थे वो लिख चूका होगा


7) मोजैक(Mosaic) फोटो को ब्लर करने का टूल 

mosaic


इस विकल्प का प्रयोग Photo को अलग अलग-तरह से ब्लुर (blur) करने के लिए होता है इसका उपयोग में  पहले इसको चुन के उसके बाद दिए गए विकल्पों में से चुनिए और जहाँ-जहाँ ब्लुर करना हो करके टिक कर दीजिए


8) मिटाएँ (Erase) फोटो के पार्ट को मिटाने वाला टूल 

Earase


इसमें आप अपनी Photo का कोई भी हिस्सा मिटा सकते है पर इसमें हिस्सा मिटता नही है

बल्कि जहाँ पर आप मिटाना चाहते है वहाँ के सारे रंग मिल जाते है पर आप इसका प्रयोग सफलता पूर्वक कर सकते है क्योंकि सब रंग मिलने के बाद ऐसा ही लगता है जैसे पहले वाली चीज़ हट गयी है

Step 1: मिटाएँ विकल्प को चुने

Step 2: आपको दो विकल्प और मिलेगा या तो आप रेखाएं बना-बना के अपनी photo में से जो मिटाना चाहे मिटा सकते है या तो ऑब्जेक्ट पर जाके अपनी मर्ज़ी के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते है

Step 3: अपने चीज़ को मिटाने के बाद टिक कर दीजिए

यह बहुत जगह उपयोग के लिए होता  है आप इसको अपने दाने हटाने के लिए भी उपयोग कर सकते है अगर आप अपने दाने वाली जगह और उसके आस-पास की जगह को संभाल कर मिलाएंगे तो आप देखेंगे की आपके दाने के रंग आपकी बाकी चेहरे के रंग जैसा हो जाएगा,

यह दाग धब्बे मिटाने का सबसे उपयोगी तरीका है बस आपको ध्यान ये रखना है की आप अपने दाने की जगह जैसा रंग देना चाहते है  वैसे ही त्वचा के रंग से मिलाइए आपका काम हो जाएगा


9) आकाश(Sky) फोटो में इफ़ेक्ट लगा सकते है 

Sky effect


अगर आपकी Photo में आसमान आया होगा तो आप उस आसमान को हटा के तारो से भरा आसमान या रात का समय या जैसे भी आसमान की इच्छा हो इस विकल्प का इस्तेमाल करके लगा सकते है

Step 1: इस आकाश के विकल्प को चुनके आप इसके सारा डाटा को डाउनलोड कर सकते है,डाटा थोड़े ही समय में डाउनलोड हो जाएगा पर इसके लिए आपके फ़ोन में इन्टरनेट होना चाहिए या तो ये डाटा पहले से डाउनलोड होना चाहिए, क्योंकि एक बार तो इसको डाउनलोड करना ही पड़ता है

Step 2: अगर आपकी Photo में आसमान होगा तो आसमान के बहुत सारे विकल्प आ जाएँगे उन विकल्पों में से आप अपना मन पसंद तरीको वाला आसमान चुन सकते है

Step 3: आप देखेंगे की विकल्प चुनने के बाद आपकी photo का आसमान आपके चुने हुए आसमान जैसा हो जाएगा

Step 4: सब होने के बाद टिक कर दीजिए

आपकी photo में आसमान आपके मुताबिक हो गया होगा


10) स्टीकर(Sticker) फोटो पर अलग अलग स्टीकर लगा सकते है 

sticker


हर फ़ोन में पहले से ही बहुत सारे Sticker दिए होते है आपको बस उनका इस्तेमाल करना आना चाहिए

Step 1: स्टीकर के विकल्प को चुने

Step 2: अपना मन पसंद स्टीकर को चुने

Step 3: आप एक से ज्यादा स्टीकर भी चुन सकते है

Step 4: चुनने के बाद वह स्टीकर आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा आप अपने उँगलियों से उसके दो विपरीत कोनो को पकड़ कर उसके आकार को बढ़ा या कम का सकते है और आप उस स्टीकर को अपनी photo  में जहाँ चाहे वहाँ लगा सकते है

Step 5: सब होने के बाद टिक करना ना भूले

आप देखेंगे की आपकी photo में स्टीकर लग चुके है


11) फ्रेम (frame)फोटो पर फ्रेम लगाने का टूल 

frame


ये आपकी Photo को Ratio के मुताबिक frame देने का काम करता है इसका उपयोग भी बहुत आसान है

Step 1: frame के विकल्प को चुने

Step2: इसमें अब Ratio का चुनाव करे

Step 3: टिक कर दे

बहुत आसन तरीके से आपकी Photo में Frame लग चूका होगा


लैपटॉप से फोटो बनाने का तरीका – Laptop se Photo Banane ka Tarika

लैपटॉप में भी Photo edit  बिना किसी एप्लीकेशन के इस्तेमाल के कर सकते है

इसमें भी Edit का विकल्प होता है और उस विकल्प में जाके आपको दिए गए विकल्प मिलेंगे इन सबका इस्तेमाल करके आप अपनी photo को बेहतरीन बना सकते है

 

Screenshot 554

 

क्रोप, एडजस्ट और फ़िल्टर का प्रयोग वैसे ही होता है जैसे  फ़ोन में होता था और तो और यह वही काम भी करते है जो यह फ़ोन में करते थे मेकअप का विकल्प आपके photo में दिए गए चेहरों का मेकअप करने के लिए इस्तेमाल होता है


ऑनलाइन Photo बनाने का आसान तरीका (photo saaf karne wala apps)

आप लैपटॉप पर ऑनलाइन बहुत तरीकों से अपनी Photo edit कर सकते है, ऑनलाइन बहुत सारी साइट्स है जिनपे जाकर हम अपनी photo को Edit कर सकते है

नीचे कुछ ऑनलाइन Edit करने वाली साइट्स है जिन पर आप अपनी Photo edit कर सकते है

याद रखिये हमने जितने भी लिंक बताये है सब फ्री में भी इस्तेमाल किये जा सकते है

और साथ-साथ में इसके प्रो वर्शन भी आते है तो आपको जब भी लॉग इन करने को बोला जाये आप अपनी गूगल आई डी से लॉग इन कर सकते है

पर जब भी सब्सक्रिप्शन या प्रो मोड का फ्री में इस्तेमाल करने का या प्रो लेने का विकल्प दिया जाए आप उस विंडो को क्रॉस करके अपनी एडिटिंग जारी रख सकते है


  • Pixlr : Free Photo editor online image animation and design

pixlr.com इसमें भी सबसे पहले लॉग इन करना होगा

Step 1: अपनी गूगल आईडी से लॉग इन करे

Step 2: आपको तीन विकल्प मिलेंगे

  1. start a design project
  2. start a photo editing project
  3. make visual assets

इसमें से आप Start a photo editing project इस विकल्प का चुनाव करे

Step 3: open image के विकल्प में जाके अपने लैपटॉप में जहा भी आपने photo रखी है वहा से photo यहाँ पर लोड करिए

आपको ज्यादा कुछ नही करना

सबसे पहले open image को चुनिए उसके बाद आपके लैपटॉप की फाइल्स एक विंडो में खुल जाएगी, आपने जहाँ भी अपनी photo रखी है वह जाकर अपनी photo को चुनिए उसके बाद open विकल्प को चुनिए आप देखेंगे की आपकी photo अपलोड हो चुकी है

Step4: अपलोड होने के बाद दिए गए टूल्स से अपनी photo को जैसा बनाना चाहते है वैसे बनाइये

Step 5: डाउनलोड या Save के विकल्प से अपनी Photo को Save कर लीजिये

अगर आपको Save करने में दिक्कत आ रही है तो स्क्रीन शॉट ले लीजिये स्क्रीन शॉट के लिए अपने लैपटॉप में विंडो वाला आइकॉन और prt sc वाले आइकॉन के बटन को साथ में दबाएँ


  • BeFunky : Free Photo Editing 

Step 1: इसका इस्तेमाल और साइट्स के इस्तेमाल से आसान है इसमें आपको खोलते ही चार विकल्प मिलेंगे

  1. edit a photo
  2. create a collage
  3. start with a blank canvas
  4. start with a template

आपको edit a photo के विकल्प को चुनना है उसके बाद

Step 2: उसके बाद आपको लिखा दिखा होगा drop your project or image here और ऊपर फाइल जैसा आइकॉन बना होगा इस आइकॉन पर जाइये

Step 3: इ समें आपको 6 विकल्प मिलेंगे

  1. computer
  2. be funky
  3. google drive
  4. google photos
  5. more
  6. existing project

जिस Photo को आपको Edit करना है वह Photo जहाँ है उस विकल्प में जाइये अगर आपकी photo लैपटॉप में है तो कंप्यूटर पर जाइये अगर गूगल फोटोज में है तो गूगल फोटोज में जाइये और अगर गूगल ड्राइव में है तो ड्राइव पर जाइये

Step 4: अपनी photo को लोड करिये इसका तरीका हम पिछले में बता चुके है देखने के लिए इसके ऊपर वाला टॉपिक पढ़िए

Step 5: दिए गए टूल्स से एडिटिंग करिये

Step 6: अंत में save कर लीजिये


  • piZap – Free Photo Editor & Collage Maker

इस वेबसाइट को खोलते ही बहुत सारे Try it के विकल्प दिखेंगे आप किसी को भी जैसे ही टच करेंगे सबसे पहले आपको लॉग इन करना होगा उसके बाद आप तुर्रंत की उसके दुसरे पेज पर पहुच जाएँगे

Step 1: try it पर जाइये

Step 2: लॉग इन करिये

Step 3: आपको एक तरफ

  1. Home
  2. all projects
  3. uploaded image
  4. customs

Add folder का विकल्प दिखेंगे वही दूसरी तरफ

  1. edit photo
  2. collage
  3. blank canvas
  4. touchup

के विकल्प दिखेंगे आपको edit photo के विकल्प को चुन लेना है

Step 4: आपको select a photo source के नीचे computer,free stock images, facebook aur drop box के विकल्प दिखेंगे आपको computer के विकल्प पर जाना है

Step 5: अपनी photo को अपनी फाइल्स में से चुनके लोड करिये

Step 6: दिए गए टूल्स का उपयोग करे और अपनी photo को और शानदार बनाए

Step 7: आपको अपनी photo के ऊपर save और share के विकल्प दिख रहे होंगे save पर जाके अपनी photo को कोई नाम देकर save to computer कर दीजिए

आपकी photo save हो जाएंगी


  • Canva : Online photo banane ka best tool 

canva पर हम photo edit भी कर सकते है इसमें आप तरह तरह से edit कर सकते है इसमें आप सबसे पहले CREATE A DESIGN पर जाइये

आपको जिसके लिए करना है आप चुन सकते है इसमें विडियो edit, प्रेजेंटेशन एडिटिंग, लोगो एडिटिंग, instagram पोस्ट, पोस्टर आदि विकल्प दिए गए है आपको जो करना है आप चुन सकते है इस्पे आप पोस्टर भी बना सकते है

Step 1: canva पर अपनी आईडी से लॉग इन करे

Step 2: create a design पर जा कर जो भी कार्य आपको करना है उसका चुनाव करे

Step 3: आपको आपके कार्य से जुड़े सब विकल्प दिखेंगे आप उनका चयन कर सकते, एक से ज्यादा photo भी लगा सकते है

Step 4: पूरा काम होने के बाद शेयर पर जाकर डाउनलोड के विकल्प से डाउनलोड कर सकते है


  • Instasize : mobile se photo banane ka site 

सबसे पहले instasize पर लॉग इन करे

Step 1: अपनी गूगल आईडी से लॉग इन करे

Step 2: create पर जाए

Step 3: वहाँ पर अपनी photo डालने का विकल्प मिलेगा उस विकल्प में अपनी photo डाले

Step 4: दिए गए टूल्स का उपयोग ककरे अपनी photo को अपने मुताबिक बनाये

Step 5: done या टिक पर click करके अपनी एडिटिंग सम्पूर्ण करे

Step 6: डाउनलोड पर जाके अपनी photo को डाउनलोड करे

इसकी एप्लीकेशन भी आती है जिसमे आप और आसानी से photo edit कर सकते है इसको आप अपने फ़ोन में भी डाउनलोड कर सकते है


  • Photopea : Accha Photo Banane ka Website 

Step 1: इस लिंक पर जाते ही आपको तीन विकल्प अपनी स्क्रीन पर दिखेंगे

new project, open from computer, PSD templates:

इसमें से open from computer का विकल्प चुन सकते है

Step 2: इस विकल्प को चुनते ही आप अपनी photo लोड कर सकते है

Step 3: आपको बहुत सारे टूल्स दिए जाएंगे आओ उनका उपयोग करके अपनी photo को बेहतर बना सकते है इसमें 10 से ज्यादा टूल्स दिए गए है

Step 4: अंत में PNG save कर सकते है या SVG सीधे save कर सकते है

आपका कार्य पूरा हुआ


  • Fotor : Photo banane ka naya traika

Step 1: आपको इस वेबसाइट खोलते ही विकल्प दिखने लग जाएगा

edit a photo, create a design, make a collage

इसमें से आपको photo edit ककरने के लिए edit a photoका विकल्प चुनिए

अगर आपका सब्सक्रिप्शन लेने का विकल्प दिखे तो उसे क्रॉस कर दीजिए

Step 2: open image पर जाके अपनी photo लोड करिए

Step 3: photo लोड होते ही लेफ्ट साइड पर adjust, effects, beauty, elements, text का विकल्प दिखेगा बारी बारी एक एक विकल्प पर जाके अपनी photo को edit करिए

Step 4: crop, rotate और  resize का विकल्भीप भी है तो अपनी इच्छा अनुसार सारे विकल्पों का उपयोग करे

Step 5: आपको ऊपर डाउनलोड का विकल्प भी दिखेगा वहाँ से आप अपनी photo को डाउनलोड कर सकते है


कुछ अन्य साइट्स से फोटो बनाने का तरीका जहां पर जाकर आप मुफ्त में Photo बना सकते है पर याद रखिये सब्सक्रिप्शन नही लेना है बस लॉग इन करना है  

  • Light room

https://lightroom.adobe.com/libraries


  • Darktable

https://www.darktable.org/

dark table को आपको पहले अपने लैपटॉप में डाउनलोड करना होगा


  • Design Wizard

www.designwizard.com/


  • PicMonkey

https://www.picmonkey.com/


  • iPiccy

https://ipiccy.com/home


  • Ribbet

https://www.ribbet.com/


  • LunaPic

https://www4.lunapic.com/editor/


मोबाइल में एप्लीकेशन Download कर के Photo banane ka Tarika

यहाँ पर बताई गई सब एप्लीकेशन आपको PLAY स्टोर पर मिल जाएंगी और इनको फ्री और सब्सक्रिप्शन दोनों में इस्तेमाल किया जा सकता है अगर आप फ्री में करना चाहते है तो सब्सक्रिप्शन लेने वाले विकल्प से दूर रहिये


  • snapseed: photo banane ka best App 

ये सबसे Best photo एडिटिंग विकल्प है इसमें आपको हर तरह से photo edit करने के टूल्स मिल जाएँगे अगर आप अपनी photo में कई सुधार लाना या कुछ सही करना चाहते है तो आप बहुत सही विकल्प पर है


  • photo editor : photo banane ka popular App

इसका उपयोग हमने खुद किया है इसमें तरह तरह के background और filters मिल जाते है और तो और बॉर्डर भी आप अपनी मर्ज़ी का दे सकते है


  • canva : Photo design karane ka number 1 App

ये तो हर तरह के काम के लिए है पर इसका मुख्य प्रयोग photo बनाने के लिए किया जाता है जैसे आपको instagram पर डालने के लिए कुछ लिखना है या अपने काम के लिए एक पोस्टर बनाना है तो आप यहाँ पर आसानी से बना सकते है यहाँ पर photo  एडिटिंग के टूल्स कम है पर आप पूरीं photo अपने हिसाब से बना सकते है


फोटो बनाने के अन्य एप्लीकेशन लिस्ट (photo sajane wala)

इन एप्लीकेशन का नाम गूगल play स्टोर पर डाल के डाउनलोड कर सकते है

adobe lightroom
remini
photoshop express
video editor and maker
collage maker
b612
youcam perfect
instasize photo editor
instagram
prisma photo editor
foodie
live collage
adobe photoshop fix
visage
enlight photofox
afterlight 2
over
bazaart

FAQs – photo banane ka tarika

 Q. फोटो बनाए वाले ऐप (Application) का नाम बताइए?

  1. snapseed
  2. photo editor
  3. canva
  4. photoshop express
  5. foodie

Q. फोटो बनाने वाला सबसे बढ़िया एप्स कौन से है ?

snapseed, canva, picsart सबसे बढ़िया फोटो एडिट करने वाले एप्स है

Q. फ़ोटो बनाने के लिए कौनसा ऐप डाउनलोड करे ?

फोटो बनाने के लिए आप निम्न दिए गए में से कोई  भी ऐप डाउनलोड कर सकते है

  • snapseed
  • canva
  • picsart
  • adobe lightroom
  • remini
  • photoshop express
  • video editor and maker
  • collage maker
  • b612
  • youcam perfect
  • instasize photo editor

Q. फोटो बनाने के सबसे आसान  तरीका ?

अपने फ़ोन में दिए गए edit के विकल्प से आप बहुत आसानी से अपनी photo बना सकते है

बाकी आप अगर कोई आसान सी ऐप ढूंढ रहे है तो play स्टोर से photo editor को डाउनलोड कर सकते है, इस ऐप को चलाना सबसे आसान है

Q. Photo पर लिखने के लिए ऐप?

canva फोटो पर लिखने के लिए सबसे best ऐप है, आप अपने फोन में edit के विकल्प पर जाके टेक्स्ट के विकल्प का प्रयोग करके अपनी photo पर लिख सकते है

 

Conclusion

इस ब्लॉग लेख में आपने Photo Banane ka Tarikaके बारें में जाना। आशा करते है आप सुदंर फोटो बनाने का आसान तरीका पूरी जानकारी जान चुके होंगे।

अगर आपका इससे संबन्धित किसी भी तरह का सवाल है तब नीचे कमेन्ट में पूछ सकते है जिसका जवाब जल्द से जल्द दिया जायेगा।

आपको लगता है कि इसे दूसरे के साथ भी शेयर करना चाहिए तो इसे सोश्ल मीडिया पर सबके साथ इसे साझा अवश्य करें। शुरू से अंत तक इस लेख को पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…

2 thoughts on “Photo Banane ka Tarika (2024) सुदंर फोटो बनाने का आसान तरीका”

Leave a Comment