Google pay se Play store me Recharge kaise kare in hindi

Play store me Recharge kaise kare Hindi : जैसे की हमे पता है Google pay और Google play store यह दोनों Google के ही टूल है और इन दोनों को इस्तिमाल करना तरीका बहोत आसान है

वैसे तो Google के सभी Tools User free होते है जिसका इस्तिमाल कोई भी उपभोक्ता आसानी से कर सकता है लेकिन Google Pay एक Money Transition application है जिसके मदत से पैसे का ऑनलाइन लेन देन करना बहोत आसान है

तो आज के लेख में हम इस Google Pay के मदत से Play Store का Recharge कैसे करते है और Play Store क्या है और Play Store में Recharge की जरूरत क्यों होती है

इन सभी महत्वपूर्ण सवालों के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे यदि आप भी इंटरनेट पर Google play store में पैसे कैसे डाले इस सवाल का जवाब खोज रहे है तो आप एकदम सही जगह आये है तो चले बिना समय गवाए लेख की शुरवात करते है

 

Google pay se Play store me Recharge kaise kare in hindi

 

Google pay se Play store me Recharge kaise kare in hindi

Google पे एक डिजिटल वॉलेट प्लेटफ़ॉर्म और ऑनलाइन भुगतान प्रणाली है जो Google द्वारा मोबाइल डिवाइसों में in-app और tap-to-pay खरीदारी की शक्ति के लिए विकसित की गई है,

जिससे उपयोगकर्ता भुगतान करने में सक्षम होते हैं । United State और India में उपयोगकर्ता सीमित कार्यक्षमता के साथ Money transection के लिए ,iOS डिवाइस, एंड्रॉइड फोन, टैबलेट या घड़ी का उपयोग कर सकते हैं।

इसके अलावा, यह सेवा coupons, boarding passes, student ID cards, event tickets, movie tickets, public transportation tickets, store cards, और loyalty cards जैसे पासों का भी समर्थन करती है।

8 जनवरी, 2018 तक, पुराने Android Pay और Google Wallet ने Google Pay नामक एकल भुगतान प्रणाली में एकीकृत कर दिया है।

जहा एंड्रॉइड पे को रिब्रांड किया गया और उसका नाम Google Pay रख दिया

इसने Google Chrome’s autofill feature की ब्रांडिंग भी की गई । जहा Google Pay अपने इन-स्टोर, पीयर-टू-पीयर और ऑनलाइन भुगतान सेवाओं के माध्यम से Android pay और Google Wallet दोनों की सुविधाओं को अपनाता है।

अगर सीधे भाषा में कहे तो Google pay के मदत से उपभोक्ता पुरे दुनिआ में किसी के भी bank Account में पैसे डिपाजिट कर सकता है |

 

Google Pay limit 

Google pay Limitation की बात करे तो एक उपभोक्ता हर दिन एक लाख की Transection कर सकता है और इसी तरह आप अगले दिन भी एक लाख रुपये भेज सकते है

याने महीना 30 लाख रुपये का transection आप Google Pay के मदत से कर सकते है और यह सुविधा Google के और से निशुल्क है जहा उपभोक्ता को किसी भी तरह से भुगतान देने की जरूरत नहीं है

 

Google Pay Recharge 

जी हाँ आप Google pay के मदत से तमाम Recharge कर सकते है जिसमे Mobile, DTH, Electricity, Google play, broadband, LPG Cylinder, Education, Water, insurance, loan EMI, Tax, Hospital. etc यह सब उपलब्ध है

 

Google Play Store kya hai 

यदि आप Android Mobile उपभोक्ता हो तो बेशक आप को Google play Store के बारे में पता होगा क्यों की एंड्राइड फोन में हमारे मनपसंती Application या Game Download करने के लिए हमे Play Store का सहारा लेना पड़ता है |

क्यों की Play store एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहा मिलियन से अधिक Application और Games उपलब्ध है इसके अलावा निचे दिए सभी कंटेंट हमे Google play store में देखने मिलते है

  • Music
  • Books
  • Movies and TV shows
  • News publications and magazines
  • Devices
  • Play Pass
  • Device updates

अब सवाल आता है Play Store recharge याने क्या ? तो इसका सिंपल जवाब है Store Shopping जी हाँ Play Store के नाम से ही पता कर सकते है की यह एक Store है जहा से आप अपने पसंती चीज़ो को खरीद सकते है |

वे बात अलग है यहाँ तमाम Application तथा Games फ्री में उपलब्ध है लेकिन ऐसे भी कही सारे Application या Game उपलब्ध है जहा Download के लिए आप को भुगतान करने की जरूरत होती है

और ऐसे समय हम यह और किसी Payment method का इस्तिमाल नहीं कर सकते है इसीलिए हम Google play store को Recharge करना होता है

जिसके बाद आप के Play store में एक Amount wallet के रूप में जमा होती है और आप जब चाहिए उस पैसे से Google play store से Shopping कर सकते है |Shopping याने कोई Paid Game, Software, Music, TV Show.etc

 

Play Store Recharge kaise kare 

अब सवाल आता है Play Store में Balance कैसे Add करे | तो दोस्तों Google ने play Store के अंतर्गत ही एक Payment method का विकल्प Add किया है जिसके मदत से उपभोक्ता बड़े आसानी से Payment Add कर सकते है जहा Net banking, Credit or debit card, BHIM UPI, Redeem Code जैसे तमाम गेटवे उपलब्ध है

 

Buy Play Credit with cash

  • गूगल प्ले स्टोर ओपन करे
  • जहा उप्पर तीन लाइन मेनू का विकल्प दिखाई देगा उसपर क्लिक करे
  • जहा आप को Payment method दिखाई देगा | अब उस विकल्प पर क्लिक करे
  • जिसके बाद आप के सामान Play store में Money Add करने के अलग अलग मेथड दिखाई देंगे जैसे की Net banking, Credit or debit card, BHIM UPI आप इन में से किसी भी मेथड का इस्तिमाल कर के Google play Store का Recharge कर सकते है

 

Google Pay se Play Store me paise kaise dale 

play store को recharge करने का सब से आसान तरीका Google Pay है | जहा केवल 2 स्टेप को फॉलो कर के आप मोबाइल से प्ले स्टोर में पैसे डाल सकते है |

 1 METHOD 

गूगल पे से प्ले स्टोर को रिचार्ज करने के लिए निचे दिए स्टेप को फॉलो करे

1) सब से पहले अपने मोबाइल में Google pay ओपन करे

2) निचे दिए New payment बटन पर क्लिक करे |

 

Gpay se Play store me Recharge kaise kare 

 

3) अब उप्पर एक Search box दिखाई देगा उसमे Play store Recharge टाइप करे और सर्च कर दिजिये

4) जिसके बाद आप के सामने Play Store Recharge का Icon दिखाई देगा उसपर क्लिक कर दीजिए और उसे Payment Screen ओपन करे

5) अब आप को जितनी Amount play Store में Add करनी है उतनी Amount यहाँ Enter करे और pay कर दिजिये |

6) Amount pay करने के बाद उस अमाउंट के निचे Redeem का बटन दिखाई देगा जैसे की आप निचे दिए इमेज में देख सकते है

बस अब उस बटन पर क्लिक कर दीजिये जिसके बाद आपके सामने Automatic Google play Store ओपन होगा और आप की amount play store में Add होगी

 

Play store me Recharge kaise kare 

इस तरह से आप Google pay के मदत से Google play store में पैसे Transfer कर सकते है

 

 2 METHOD 

Google UPI के मदत से भी आप Play Store में पैसे ट्रांसफर कर सकते है जो सब से आसान तरीका है Play Store को Recharge करने का |

यदि आप को पता नहीं है तो आप निचे दिए स्टेप को फॉलो कर के UPI के मदत से Play Store में पैसे कैसे डालते है यह पता कर सकते है

1) गूगल प्ले स्टोर ओपन करे

2) जहा उप्पर तीन लाइन मेनू का विकल्प दिखाई देगा उसपर क्लिक करे

3) जहा आप को Payment method दिखाई देगा | अब उस विकल्प पर क्लिक करे

4) जिसके बाद आप के सामान Play store में Money Add करने के अलग अलग मेथड दिखाई देंगे

5) वह Add bank account with BHIM UPI ID को सेलेक्ट करे और अपने Google pay का UPI Address यहाँ दीजिये और ADD बटन पर क्लिक कर दीजिये

 

Play store me Recharge kaise kare hindi me

 

जिसके बाद जभी आप Play Store से कोई Game, Application, Movies, Video Buy करोगे तो उसका पेमेंट के लिए Request आप के Google Pay पर आएगी

और जभी आप अपने Google pay से उस Payment को Accept करोगे तभी Play store से आगे Payment होगी तो इस तरह से आप Google play स्टोर जितनी चाहिए उतनी Shopping कर सकते है

आज आप ने जाना की कैसे हम Google play store main paise transfer कर सकते है तो उसी के संबंधित हम ने नीच कुछ FAQ प्रदान किये है जिस से आप के play store recharge संबंधित सभी डाउट क्लियर होंगे

 

Play store me Recharge kaise kare FAQ,s

Q.Google pay के अलावा हम अन्य UPI के मदत से प्ले स्टोर में पैसे डाल सकते है ?

जी है आप GPAY के अलावा PAYTM और Phone Pay के मदत से भी प्ले स्टोर का रिचार्ज कर सकते है

Q. प्ले स्टोर में पैसे डालने के फायदे क्या है

यदि आप प्ले स्टोर में पैसे रखते है तो उसके मदत से आप वर्तमान या भविष्य में प्ले स्टोर में उपलब्ध पेड गेम या एप्लीकेशन के अलवा अन्य चीज़ो को खरीद सकते है | इसके अलवा point या coin खरीदने के लिए भी आप को play store में पैसे का होने का जरूरी होता है

Q. Google Pay से Play store में पैसे जा नहीं रहे है ?

यदि google pay से पैसे जा नहीं रहे है तो कुछ देर इंतजार करे और उसके बाद फिर से कोशिश करे | और उसके बाद भी पैसे जा नहीं रहे है तो Google pay customer care से बात करे

Q. प्ले स्टोर रिलेटेड किसी भी परेशानी के लिए कहा संपर्क करे

गूगल पे या प्ले स्टोर से संबंधित किसी भी परेशानी के लिए आप निचे कमेंट कर सकते है

7 thoughts on “Google pay se Play store me Recharge kaise kare in hindi”

    • Google play ek meditor hai aap play stor par Available jis Service Ya Game ke Liye paise De rahe hai aur Us Company ki Yadi koi Refund pollicy Available hai to aap us Compani se Refund Le Sakte hai aur Agar nahi hai To google bhi kuch nahi kar Sakati hai

      Reply

Leave a Comment