सिम पोर्ट करने का तरीका Online : आजके समय में सिम पोर्ट की सेवा हमारे लिए बहुत लाभदाई साबित हुई है क्योंकि आज हमें अपना सिम नंबर बदलने की ज़रुरत नही पडती है
आज जहाँ अकाउंट से लेकर आधार कार्ड सब सिम से लिंक हो गए है वही ये भी समस्या आती है की यदि हम अपने सिम की सर्विस से खुश नही है तो क्या करे
इसी का जवाब है सिम पोर्ट करने का तरीका, इसी की सहायता से हम अपने नंबर की सर्विस बदल सकते है बिना अपना सिम नंबर बदले
आज सिम पोर्ट करने की सेवा ऑनलाइन प्रदान कर दी गई है जिससे आप आराम से अपना सिम पोर्ट करवा सकते है और आपको आपके नए सिम की डिलीवरी भी घर पर ही हो जाति है
वही एक सवाल ये भी आता है की Successfully सिम पोर्ट करने का तरीका Online कैसे करे और इसकी कितनी फीस है
पहले के समय में नया सिम लेने पर उसे ON होने में बहुत समय लगता था पर समय के साथ इस सुविधा को अच्छा बनाया गया अब तो नया सिम लेने के 2 घंटे के अंदर ही सिम सेवा में आ जाता है
वैसे ही सिम पोर्टिंग भी पहले बहुत समय बाद जाके होती थी और आज 48 घंटे या 3 दिन में सिम सम्पूर्ण रूप से पोर्ट हो जाता है, पर इसके साथ ही पोर्टिंग सुविधा में बहुत से बदलाव किये गए है
सिम पोर्ट करने के इस तरीके या सेवा को MNP कहा जाता है जिसका इंग्लिश में मतलब Mobile Number Portability है
आजके इस आर्टिकल में हम जानेंगे किसी भी नेटवर्क में मोबाइल नंबर पोर्ट कैसे करें ऑनलाइन मोड और ऑफलाइन मोड दोनों में देखेंगे
सिम पोर्ट करने का तरीका Online | Online Sim Port kaise kare
आजके समय में जहा नेटवर्क की ज़रुरत बढती जा रही है वही यूजर को मोबाइल नेटवर्क की समस्या भी देखने को मिल रही है
आज हम सब डाटा का बहुत उपयोग कर रहे है यानी की हमें हमारे फ़ोन में अच्छा इंटरनेट कनेक्शन चाहिए ही होता है और जहाँ पर भी हमारे सिम का नेटवर्क कमज़ोर होता है सबसे पहले हमारे मोबाइल की डाटा स्पीड कम हो जाति है
और आजके समय में कोई भी व्यक्ति धीमी गति वाले इंटरनेट कनेक्शन का प्रयोग नही करना चाहता, यही बात आती है की यदि आपके क्षेत्र में आपके सिम का नेटवर्क अच्छा नही है तो क्या करे
नंबर तो बदल नही सकते है क्योंकि यही नंबर हर ज़रूरी जगह रजिस्टर है तो इसका जवाब है सिम पोर्ट करवा लेना,
आज ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से सिम पोर्ट करने का तरीका उपलब्ध है
आइये अलग अलग कंपनी के सिम पोर्ट करने का ऑनलाइन तरीका देखे
किसी भी सिम को ऑफलाइन पोर्ट कराने का तरीका एक जैसा रहता है पर यदि हम ऑनलाइन बात करे तो हर कंपनी के लिए यह अलग-अलग होता है
Jio में सिम पोर्ट करने का तरीका Online
आज जिओ का नेटवर्क इंडिया का सबसे बड़ा नेटवर्क बन गया है, आज जहाँ पे कोई नेटवर्क नही पकड़ता वहाँ पर भी जिओ का नेटवर्क पकड़ता हैं
समय के साथ जिओ के और टावर लग रहे है और आशा है की समय के साथ यह और भी अच्छे इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा प्रदान करे
यदि आप भी घर बैठे जिओ का सिम पाना चाहते है और अपने सिम को जिओ के सिम में पोर्ट करवाना चाहते है तो आपको बस नीचे दिए गए step को follow करना है
Step 1
आपको jio.com की साईट पर जाना है और यहाँ Port to jio का विकल्प भी दिख रहा होगा
उस विकल्प पर click करिये
Step 2
अब आपको Raise Porting Request पर click करना है, जिसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा
Step 3
आपको अपना नंबर डालना है जिसे आप जिओ में पोर्ट करवाना चाहते है और अपना पूरा नाम डालना है
दोनों चीज़ें डालने के बाद Get Sim पर click कर देना है, ऐसा करने से 6 digit का otp आपके नंबर पर जायेगा
Step 4
आपको अपने फ़ोन नंबर पर आये otp को खुले भरना है इसके बाद Verify पर click कर देना है
यदि आपके नंबर पर otp नही आया होगा तो आपको resend otp पर click करना है
Step 5
आपको अपने प्रीपेड या पोस्टपेड प्लान का चुनाव करना है, और अपना प्लान चुनने के बाद Continue पर click कर देना है
Step 6
आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आपकी कुछ जानकारी की मांग होगी, आपको वह जानकारी इसमें सही सही भरनी है
आपको अपना पूरा एड्रेस और पिन कोड डालना है, जानकारी भरने के बाद Submit के विकल्प पर click कर देना है
Step 7
आपको जिओ एजेंट के द्वारा एक कॉल आएगा जो आपसे कन्फर्मेशन के लिए आपका एड्रेस पूछेगा, कन्फर्मेशन होने के बाद आपको सिम देने के लिए दिन निर्धारित किया जायेगा
Step 8
आपको UPC कोड पता करके रखना है, इसी की सहायता से आपकी सिम पोर्ट की प्रक्रिया पूरी होगी, इस कोड को पाने के लिए आपको 1900 पर < PORT स्पेस मोबाइल नंबर> डाल कर अपने पोर्ट कराने वाले सिम से मेसेज करना है
जिसके बाद आपको मेसेज के द्वारा UPC कोड दे दिया जायेगा , आपको इस कोड को संभाल के रखना है आगे इसकी ज़रुरत पड़ेगी
Step 9
निर्धारित दिन पर जिओ एजेंट आपके घर आपको सिम की डिलीवरी करने आएगा, आपको अपने आई डी प्रूफ (आधार कार्ड ) के साथ UPC कोड एजेंट को दे देना है
एजेंट आपको नया सिम दे देगा
पर यदि आपने दुसरे टेलिकॉम के क्षेत्र में पोर्ट किया है तो पोर्ट होने में एक हफ्ते तक का समय लग सकता है, जम्मू-कश्मीर, असम या उत्तर वाले क्षेत्रों में सिम पोर्ट करने में अभी भी 15 दिनों का टाइम लगता है
Jio app द्वारा जिओ में सिम पोर्ट करे
आप सबने जिओ App के बारे में सुना ही होगा इससे जिओ से जुड़े सभी कार्य होते है, इस एप को बनाने का उद्देश्य यही था की जिओ के यूजर को असुविधा का सामना न करना पड़े
जिओ एप के द्वारा आप अपने फ़ोन से भी अपने सिम को जिओ में पोर्ट करने के लिए आवेदन कर सकते है
Online jio Sim Port kaise kare
Step 1
my jio app को play store से डाउनलोड करिए
Step 2
एप को खोले और “Not a Jio User” के विकल्प पर click करे
Step 3
आपके सामने एक दूसरी स्क्रीन खुलेगी जिसपे Port-in to Jio का विकल्प होगा जिसपे आपको click करना है
Step 4
अपना पूरा नाम और अपना नंबर डाले जिस नंबर को जियो में पोर्ट करवाना है
Step 5
आपको 6 digit का otp डालने का box दिखेगा, आपके फ़ोन पर 6 digit का कोड आया होगा उसको यहाँ पर भरे
Step 6
आपके सामने दो विकल्प आयेंगे की आप नया नंबर चाहते है या इसी नंबर को पोर्ट करवाना चाहते है आपको Port-in to Jio के box पर click करना है
Step 7
अपने प्लान का चुनाव करे
Step 8
एड्रेस का फॉर्म भरे
Step 9
फॉर्म Submit करने के बाद आपको जिओ की तरफ से कॉल आएगा और एक दिन निश्चित किया जायेगा जब आपको आपका नया सिम मिलेगा
Step 10
आगे का प्रोसेस पिछले जैसा ही है आपको UPC कोड की ज़रुरत पड़ेगी जिसे आप 1900 पर <PORT phone number> का मेसेज करना है
जिसके बाद आपको मेसेज के रूप में ही UPC कोड मिल जायेगा, इस कोड को अपने आधार कार्ड के साथ जिओ एजेंट को देना है
जिसके बाद वह आपको आपका सिम दे देगा जो अगले 2 दिन में चलने लग जायेगा
Vodafone (vi) में सिम पोर्ट करने का तरीका online
Vodafone आजके समय में भी बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है, यह सबसे ज्यादा डाटा प्रदान करता है
आप Vodafone के सिम के साथ रात के 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डाटा का इस्तेमाल कर सकते है और डाटा की स्पीड भी बहुत तेज होती है, बस शर्त ये है की आके सिम पर किसी न किसी प्लान का रिचार्ज तो होना ही चाहिए
यह 5 mb की स्पीड में भी चलता है, है न कमाल की बात
इतना ज्यादा और मुफ्त डाटा की सुविधा कोई और कंपनी नही देती, यदि आपको भी यह कमाल की सुविधा लेनी है तो आप भी अपना सिम पोर्ट करवा सकते है
Step 1
Vodafone vi की ऑफिसियल वेबसाइट myvi.in पर जाइये, यहाँ पर आपको नीचे Port number का विकल्प दिखेगा, आपको इस विकल्प पर click करना है
Step 2
आपके सामने यह फॉर्म खुल गया होगा, आप ऊपर देख सकते है 3 step में आपका सिम पोर्ट होगा
अपना फ़ोन नंबर डाले < अपना एड्रेस और पिन कोड नंबर डाले और प्लान का चयन करे < आपका सिम आप तक डिलीवर कर दिया जायेगा
आपको इस फॉर्म को भरना है
- सबसे पहले अपने प्लान का चुनाव करे पोस्टपेड या प्रीपेड प्लान
- अपना एड्रेस डाले अपने पिन कोड के साथ
- otp इंटर करे
- अंत में Port my number के विकल्प पर click करे
Step 3
अब आपके सामने सारी जानकारी के साथ पेमेंट का पेज खुलेगा, जो भी प्लान आपने चुना होगा आपको उसके लिए पे करना है
आपको सारी जानकारी अच्छे से पढके Pay पर Click करना है
इसके बाद आप अपने अनुसारऑनलाइन पेमेंट का तरीका चुनके पे कर सकते है
Step 4
पेमेंट होने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जहाँ पर आपके नए सिम की डिलीवरी की जानकारी दी जाएगी
Step 5
एक vi एजेंट आने वाले कुछ दिनों में आपको नया सिम देने आएगा, आपके सिम की डिलीवरी कब होगी यह आप ऊपर दी गई जानकारी में देख सकते है
यह एजेंट आपसे UPC कोड जनरेट करने को कहेगा, आप चाहे तो पहले ये कोड जनरेट करके रख ले या एजेंट के आने के बाद करे कोई दिक्कत नही है
आपको <PORT 91XXXXXXXX> का मेसेज 1900 पर करे जिसके बाद आपको आपके सिम पर UPC कोड मेसेज द्वारा ही प्राप्त हो जायेगा
आपको यह कोड और अपना आईडी प्रूफ एजेंट को देना है वह आपको आपका नया सिम दे देगा
Step 6
यह सिम अगले 2 दिन में चलने लग जायेगा, जब तक यह सिम उपयोग में नही है तबतक आपका पुराना सिम काम करेगा
नए सिम के उपयोग में आने एक बाद पुराना सिम बंद हो जायेगा
Vodafone (Idea) पोस्ट पेड में सिम पोर्ट करने का तरीका Online
प्रीपेड और पोस्टपेड में बस पेमेंट के प्रोसेस का ही भेद है, ऊपर दिए गए सारे step पोस्टपेड करने वाले को भी follow करने होंगे
बस प्लान में पोस्टपेड का चुनाव करना है और आगे के step सब उसी तरह से है,प्लान में बदलाव आने के बाद आपके सामने खुद ही पेमेंट का option नही आएगा
और सारी प्रक्रिया उसी तरह से संपन्न हो जाएगी जैसा ऊपर दिया हुआ है
Airtel में सिम पोर्ट करने का तरीका Online
Airtel एक ऐसा नेटवर्क है जो जिओ को टक्कर देने की ताकत रखता है, हम सबने Airtel का ऐड तो देखा ही होगा
यह भारत में प्रचलित मोबाइल कंपनियों में से एक है इसके भी फोलोवर दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहे है
यह ऐसी कंपनी है जिसपे जिओ के आने के बाद भी ज्यादा असर नही पड़ा और इसकी सुविधाएं भी कमाल की है
इसकी खासियत यह है की यह उन फ़ोन में भी इंटरनेट की सुविधा प्रदान करता है जो फ़ोन 4g नही है यानी इसकी सुविधा का आनंद लेने के लिए ज़रूरी नही है की आपका फ़ोन 4 g हो आइये जानते है की Airtel Sim Port kaise kare
जब हम Vi और Jio की बात करे तो Airtel के प्लान भी थोड़े सस्ते नज़र आते है
Step 1
आपको Airtel की ऑफिसियल साईट airtel.in पर जाना है
आपको इस तरह का पेज दिखेगा जिसमे आपको Prepaid और Postpaid के भी विकल्प दिख रहे होंगे
हमने Prepaid के विकल्प पर Click किया है और आप देख सकते है इस विकल्प के अंदर सबसे आखरी विकल्प Port to airtel prepaid दिया हुआ है
आपको इस विकल्प पर Port to airtel prepaid click करना है
Step 2
आपके सामने यह पेज खुलेगा आपको आपका प्लान चुनना है, हमने तो 56 दिनों का प्लान चुना है आप चाहे तो 1 महीने पे सेलेक्ट करके एक महीने के प्लान को चुन सकते है
आपको साथ में एक फॉर्म दिख रहा होगा, आपको इस फॉर्म को भरना है
- अपना पूरा नाम डाले
- अपना फ़ोन नंबर डाले जिसे पोर्ट करना है
- Yes का विकल्प चुने
- अपना पिन कोड भरे
- अपना एड्रेस डाले जिस एड्रेस पर आपको आपका सिम चाहिए
पूरा भरने के बाद Submit पर click करे
Step 3
आपको पेमेंट का box दिखेगा आपको ऑनलाइन मोड से पेमेंट करना है उसके बाद आपको कन्फर्मेशन पेज दिखने लग जायेगा
Step 4
आपको UPC कोड पता करके रखना है, आप UPC कोड 1900 पर <PORT 91XXXXXXXX> का मेसेज करके प्राप्त कर सकते है
1900 पर मेसेज करने के कुछ समय के अंदर ही आपको आपका UPC कोड मिल जायेगा आपको इसे संभाल के रखना है
Step 5
आपको airtel के एजेंट की तरफ से कॉल आएगा जो आपसे आपका एड्रेस कन्फर्म करेगा और आने वाले कुछ ही दिनों में आपका सिम लेके उपस्थित हो जायेगा
Step 6
एजेंट के आने के बाद आपको उसे अपना आईडी प्रूफ और UPC कोड देना है एजेंट आपको आपका नया सिम दे देगा जो की आने वाले 2 दिन में सेवा में उपस्थित हो जायेगा
Airtel postpaid में Sim Port kaise kare online
इसके लिए भी आपको airtel.in की साईट पर जाना होगा
आपको दिख रहा होगा की हमने photo में Postpaid के विकल्प को चुना है
postpaid के विकल्पों में आपको एक विकल्प Port to airtel भी दिख रहा होगा
आपको इस Port to airtel विकल्प पर click करना है
आपके सामने ऊपर दिया हुआ पेज खुलेगा इसमें आपको प्लान देख कर Buy पर click करना है जिसके बाद आपको एक फॉर्म भरना होगा
यह फॉर्म वैसे ही है जैसे prepaid में भरना होता है, उसके बाद आपके पास एजेंट आएगा और आपको नया सिम दे देगा
पर आपको एजेंट को UPC कोड और अपना आईडी तो देना ही है
पोर्ट सिम को Activate कैसे करे | Port Sim Ko Activate Kaise Kare
आपने नया सिम भी ले लिया, उसको पोर्ट भी करा लिया फिर भी एक एक्टिवेशन कोड की कमी के कारण आपका सिम सेवा में नही आएगा
इसलिए बहुत ज़रूरी है की आप अपने सिम को Activate करे
अलग अलग कंपनी के अलग अलग एक्टिवेशन कोड है, आपको एक बार अपनी डिटेल वेरीफाई करवाने की आवश्यकता पड़ती है
हमने कंपनियों के नंबर दिए है आपने जिस भी कंपनी के सिम में पोर्ट करवाया है उसके एक्टिवेशन कोड पर कॉल करिये
कॉल करने से आपका सिम ववेरीफाई हो जाएगा और वेरीफाई होने के 24 घंटे के अंदर ही सेवा में भी आ जायेगा
कंपनी | टेली वेरिफिकेशन कोड |
Airtel and VI | 59059 |
Jio | 1977 |
BSNL | 1507 |
सिम पोर्ट करने का तरीका Offline
आज भी ज़्यादातर लोग ऑनलाइन पोर्ट करने की जगह ऑफलाइन पोर्ट करवाते है
यह भी आसान सा ही प्रोसेस है, इसमें बस आपको दूकान पर जाना रहता है और पोर्ट करने के लिए आपके थोड़े पैसे भी लगते है
किसी भी नेटवर्क में मोबाइल नंबर पोर्ट कैसे करें ऑफलाइन
Step 1
UPC कोड 1900 पर <PORT 91XXXXXXXX> का मेसेज भेज कर प्राप्त करे, हमने यहाँ पर पूरा नंबर नही लिखा आपको मेसेज में पूरा नंबर लिखना है
आपको कुछ ही देर में मेसेज द्वारा ही UPC कोड मिल जायेगा
इस UPC कोड को संभाल के रखे
Step 2
आपको अपना UPC कोड और आईडी प्रूफ लेके उस कंपनी की स्टोर पर जाना है जिस कंपनी में आप अपना सिम पोर्ट करवाना चाहते है
Step 3
आपको अपने नए कंपनी के सिम के लिए प्लान का चुनाव करना है और उसकी फीस और जो भी दुकानदार की फीस हो देके अपना रिचार्ज करवाना है
आपको अपना पुराना सिम भी अपने पास रखना है क्योंकि उसपे एक otp जाएगा जिसकी सहायता से आपका सिम पोर्ट होगा
Step 4
आपको दूकान दार को सेवा में मौजूद एक दूसरा नंबर देना है जिस नंबर पर आपको आपके सिम के पोर्ट का स्टेटस और जानकारी मिल जाएगी
Step 5
आपको अपना नया सिम एक्टिवेशन कोड द्वारा एक्टिव कर लेना है
अगले 48 घंटों में आपका सिम सेवा में आ जायेगा, जब तक नया सिम सेवा में नही है तब तक आप अपने पुराने सिम का इस्तेमाल कर सकते है
इस प्रकार से आप किसी भी कंपनी के सिम को दूसरी कंपनी में पोर्ट करवा सकते है
सिम पोर्ट करने में कितनी फीस लगती है
यदि आप ऑनलाइन मोड से सिम पोर्ट करने की बात कर रहे हो तो आपकी पोर्ट करने की कोई फीस नही लगती है आपको बस प्लान का पैसा देना पड़ता है
वही अगर आप ऑफलाइन की बात कर रहे है तो अलग आलग कंपनी का अपना चार्ज है पर किसी भी कंपनी का चार्ज 50 रुपये से ज्यादा नही है और कुछ कंपनिया ततो फ्री में पोर्ट करती है
वैसे तो सरकार ने सिम पोर्ट करने का चार्ज 4 रुपये रखा है जो की पहले 19 रुपये था, आप जो भी प्लान चुनेंगे उसकी फीस तो लगेगी ही, यह निर्धारित है
UPC कोड प्राप्त करने के लिए बस आपके सिम में मेसेज भेजने जितना बैलेंस होना चाहिए, यदि आपने कोई प्लान चुना है तो भी आप UPC कोड प्राप्त कर सकते है
क्या अलग-अलग कंपनी के सिम को पोर्ट करने का तरीका अलग है
ऑफलाइन मोड में सब सिम को पोर्ट करने का तरीका समान है, चार्ज बेशक अलग अलग हो सकता है
वही ऑनलाइन मोड में सिम के पोर्ट करने का तरीका अलग-अलग है, हर सिम पोर्ट उसी कंपनी की ऑफिसियल साईट से जाके होगा जिस कंपनी में पोर्ट करवाना है
और तो और ऑनलाइन मोड में सभी कंपनियों ने एक ही जानकारी की मांग की है, बस उस जानकारी को उस कंपनी के द्वारा निर्धारित तरीके और step में डालना होता है
FAQs – सिम पोर्ट करने का तरीका Online
Q1: सिम पोर्ट के लिए UPC कोड कैसे प्राप्त करे?
1900 पर अपने नंबर से <PORT स्पेस अपना फ़ोन नंबर> डाल कर मेसेज करिये, आपको आपका UPC कोड मेसेज द्वारा मिल जायेगा
यह मेसेज 1901 के नंबर से आया होगा
Q2: सबसे ज्यादा बिकने वाला सिम कौन सा है?
आजके समय में सबसे ज्यादा बिकने वाला सिम जिओ (Jio) है
Q3: भारत में नंबर 1 सिम नेटवर्क कौन सा है?
Airtel और Jio दोनों ही इस समय सबसे अच्छा नेटवर्क देते है
Q4: सिम पोर्ट के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए?
एक आईडी प्रूफ और UPC कोड
Q5: सिम पोर्ट कराने के कितने पैसे लगते हैं?
ऑफलाइन 4 रुपये प्लस दुकानदार की फीस, ऑनलाइन जीरो रूपए
Q6: ऑनलाइन नंबर बदले बिना सिम नेटवर्क कैसे बदलें?
बिना सिम बदले पोर्ट करा के आप अपना नेटवर्क बदल सकते है
Q7: सिम पोर्ट में कितना समय लगता है 2022?
कम से कम 48 घंटे और ज्यादा से ज्यादा 15 दिन
Q8: घर बैठे सिम पोर्ट कैसे करें?
जिस कंपनी के सिम में आपको अपना सिम पोर्ट करना है उस कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पे जाके फॉर्म भरके आप अपना सिम पोर्ट कर सकते है
Conclusion
इस ब्लॉग लेख में आपने सिम पोर्ट करने का तरीका Online के बारें में जाना। आशा करते है आप Sim Port karane ka tarika की पूरी जानकारी जान चुके होंगे।
यदि आप भी अपना सिम पोर्ट करवाना चाहते है तो जिस कंपनी में पोर्ट करवाना चाहते है उसकी ऑफिसियल साईट पर जाके पोर्ट करने का फॉर्म भरके पोर्ट करवा सकते है
इसके अलावा आप उन कंपनी के ग्राहक सेवा अधिकारी से बात कर भी अपना कोई भी सिम आसानी से पोर्ट कर सकते है
हमें आशा है की इस लेख से आपकी सहायता हुई होगी, अगर आपका इससे संबंधित किसी भी तरह का सवाल है तब नीचे कमेंट में पूछ सकते है जिसका जवाब हम जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे
आपको लगता है कि इसे दूसरे के साथ भी शेयर करना चाहिए तो इसे सोशल मीडिया पर सबके साथ इसे साझा अवश्य करें। शुरू से अंत तक इस लेख को पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…