Sonma Typing | यदि आप कंप्यूटर क्षेत्र से जुड़े है तो आप को पता होगा की टाइपिंग स्पीड हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है क्यों की कंप्यूटर पर किये जानेवाले हर Documentation Work टाइपिंग के मदत से ही पुरे किये जाते है
इसके अलावा यदि आप किसी Interview के लिए जा रहे है तो वह भी आप को टाइपिंग स्पीड के बारे में पूछा जाता है जो आप के अधिक गुणवत्ता को साबित कर सकता है
टायपिंग की बात करे तो भारत में सबसे अधिक तीन तरह की टाइपिंग का ज्यादा इस्तिमाल किया जाता है जैसे की
- English Typing
- Hindi typing
- Marathi Typing
जो आप किसी भी नज़दीकी Typing class में जाकर शिख सकते है, जिस से आप को ASDF and JKL;के finger position के बारे पता चलेगा की क्यों की typing के लिए इन Row पर आप की अच्छी पकड़ होना जरूरी होती है जिसके बाद Fingers के कुछ Movement कर के आप Typing Skill को सिख सकते है
Sonma Typing Expert : increase Hindi / English typing speed
वैसे तो इंटरनेट पर बहोत सारे typing related tool उपलब्ध है जिन्हे इस्तिमाल करना आसान है पर उनमे से कुछ Typing Software paid है तो कोई English language को सपोर्ट करने वाले है जहा आप केवल English typing की Speed बढ़ा सकते है
लेकिन Sonma Typing Expert Software की खासियत यह है की यहाँ से आप English के साथ Hindi Typing करना भी सिख सकते है | जी हाँ दोस्तों और इसी खासियत के वजह से यह सॉफ्टवेयर तेज़ी से भारत में लोकप्रिय हो रहा है
हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है जिसके वजह सरकारी कारोभार या पाठशाला ,सरकारी महाविद्यालय जैसे जगह हिंदी तथा मराठी टाइपिंग की ज्यादा जरूरत लगती है
इसके अलावा यदि आप graphic Design जैसे क्षेत्र में से है तो Banner, T-shirt, Visiting card जैसे चीज़ो पर हिंदी प्रिंटिंग की ज्यादा डिमांड है जहा अगर आप की Hindi Typing अच्छी हो तो वह आप को job मिलना आसान होता है उसी तरह सरकारी जॉब के लिए भी Hindi Typing की जरूरत होती है
Sonma Typing Installation
इस सॉफ्टवेयर को कंप्यूटर में इनस्टॉल करना आसान है और उस से भी आसान इसे इस्तिमाल करना है | हम ने निचे Sonma Typing सॉफ्टवेयर installation के बारे में बताने की कोशिश की है जिसे फॉलो कर के आप इसे आपने कंप्यूटर में आसानी से इनस्टॉल कर सकते है
Sonma Typing Expert ko Computer main kaise install kare in Hindi
1) सब से पहले कंप्यूटर में Sonma Typing नामक सॉफ्टवेर Download बिलकुल फ्री है
2) सॉफ्टवेयर डाउनलोड होने के बाद उसे कंप्यूटर में इनस्टॉल करे ,सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करने की प्रक्रिया अन्य सॉफ्टवेर की तरह ही है जहा केवल Download किये सेटअप फाइल पर दो बार क्लिक करना है और उसे Next -Next करते आखिर में Finish बटन पर क्लिक करना है
3) सॉफ्टवेयर इनस्टॉल होने के बाद उसे ओपन करे जहा आप को दो विकल्प दिखाई देंगे Hindi or English जहा आप अपने अनुसार Typing के लिए किसी भी भाषा को सेलेक्ट कर सकते है जैस की हम ने English typing को सेलेक्ट किया है
जैसे ही हम language Set करते है वैसे ही हमारे सामने एक Login Box आएगा, बस अब उस Login नाम के बटन पर क्लिक करना है
4) Login Button पर क्लिक करते ही आप के सामने Sonma Typing Expert का interface खुलेगा जिसे आप निचे image में देख सकते है
5) यहाँ आप को बने बनाये Template मिलेंगे जिन में से किसी भी template पर क्लीक करे और निचे Start Button पर क्लिक कर दिजिये और जैसे ही आप Start बटन पर क्लिक करते है वैसे ही आप के सामने Typing board ओपन होगा जहा आप को ऊपर दिया content Type करना है
6) Time Duration के विकल्प का चुनाव कर के आप अपने अनुसार टाइम को कम-ज्यादा कर सकते है
यह टाइम ही आप के Typing Speed के गुणवत्ता का जांज करेगा और उसके अनुसार आप को Typing Speed के लिए Rating देगा जिसे आप Download कर के interviews के लिए दिखा सकते है ,या उस Speed को देख कर आप उसे और सुधारने की कोशिश कर सकते है जो आप के typing Speed को और improvement करने के लिए फायदेमंद हो सकता है
Hindi typing kaise kare
Sonma Typing Expert के मदत से हिंदी टाइपिंग करना आसान है लेकिन आप को हिंदी कीबोर्ड के बारे में पता होना जरूरी है क्यों की, Hinglish और Hindi में बहोत फरक है
यदि आप ने किसी Typing institute से Hindi Typing की पढाई की है तो आप को Hindi keyboard के बारे में जरूर पता होगा जिसकी रचना निचे दिए Virtual keyboard की तरह होती है
यदि आप को हिंदी कीबोर्ड की जानकारी है तो आप Sonma Typing सॉफ्टवेयर के मदत से Hindi Typing के Speed को improve कर सकते है जहा आप को सिंपली Sonma Typing सॉफ्टवेयर को ओपन करना है
और जहा आप के सामने 2 विकल्प दिखाई देंगे जैसे की English or Hindi जहा आप को Hindi बटन पर क्लिक करना है जिसके बाद आप के सामने Hindi Typing board Open होगा जहा से आप Hindi typing की practice कर सकते है
इस सॉफ्टवेयर के मदत से Hindi /English Typing के साथ आप अपने Typing Speed Test कर सकते है,Print निकाल सकते है इसके अलावा Customize Notes भी यहाँ अपलोड कर सकते है
याने Typing संबंधित जितने भी काम है यह आप इस सॉफ्टवेयर के मदत से आसानी से कर सकते है और सब से बड़ी बात यह सॉफ्टवेयर बिलकुल फ्री है जिसके लिए हमे किसी भी तरह का भुगतान देना अनिर्वाय नहीं है
- PayNearby – Aadhaar Banking | ATM | Money Transfer
- Bharat Gas | मोबाइल से Bharat Gas cylinder कैसे Book करे
निचे दिए बटन पर क्लीक कर के आप Sonma Typing Expert के और से बनाये Typing trick / Tips PDF डाउनलोड कर सकते है जिस से आप इस सॉफ्टवेयर को इस्तिमाल करने के तरीके को और आसानी से समझ सकते है
facebook hack tarika english talk