whatsender kya hai | WhatsApp Marketing ki puri jankari

whatsender kya hai | WhatsApp marketing ki puri jankari : मार्केटिंग करने का तरीका बदल चुका है और अब ऑनलाइन मार्केटिंग हर क्षेत्र में अधिक मात्रा में हो रही है। उसी में से एक मार्केटिंग जिसे WhatsApp Marketing कहते है।

आज के इस आर्टिकल में हम WhatsApp Bulk Message Sender और WhatsApp Marketing के बारें में पूरी जानकारी कवर करने वालें है।

ऑनलाइन इंटरनेट मार्केटिंग करने का कई तरीका है जैसे SMS Marketing, Email Marketing इत्यादि, जिसके जरिये नये customer या viewer को अपने ओर आकर्षित किया जाता है

उन्हीं में से WhatsApp Marketing एक पॉपुलर मार्केटिंग है, जिसके जरिये नये लोगों को अपने ओर आकर्षित किया जाता है।

India, Brazil, Pakistan, Bangladesh इत्यादि देशों में दिन की शुरुआत लोग सबसे पहले WhatsApp open करने से ही करते है, जिससे अधिक से अधिक लोग Bulk Message को देख पाते है,

जिससे किसी दिये गये लिंक पर लोगों के आने का संभावना बढ़ जाती है, इसलिए WhatsApp Marketing को सफल मार्केटिंग के रूप में देखा जाता है।

 

whatsender kya hai | WhatsApp Marketing ki puri jankari
whatsender kya hai | WhatsApp Marketing ki puri jankari

 

whatsender kya hai | WhatsApp Marketing ki puri jankari

यह ऑनलाइन WhatsApp के जरिये मार्केटिंग करने का ऐसा तरीका है, जिसके जरिये कम से कम समय में अधिक लोगों को एक साथ Bulk Message भेजा जाता है

और उन्हे किसी business, Affiliate link, blog link, YouTube link, lead generation इत्यादि के बारें में बताई जाती है और उन्हे उस link को open करने के लिए कहा जाता है, जिससे blog traffic, Views, ecommerce business इत्यादि संचालित किया जाता है।

जैसे आप किसी business को Run कर रहें है और आप चाहते है कि मेरे बिज़नस के बारें में अधिक से अधिक लोग इसका website link पर क्लिक करके जाने और वहाँ से कुछ Purchase करें

तब आपको इसके लिए सबसे आसान और सुविधाजनक WhatsApp Marketing के जरिये यह सब करना बेस्ट होगा, क्योंकि यही एक ऐसा Marketing है, जिसमें लोग अधिक से अधिक views and click करते है।

इंटरनेट पर बहुत सारें ऐसा Tools & software है, जिसकी मदद से आप एक बार में बहुत सारे लोगों को broadcasting के जरिये Bulk Message send कर सकते है।

इन्हीं में से Whatsender नाम का टूल है, जिसकी मदद से बड़ी ही आसानी से WhatsApp Marketing किया जाता है।

 

Whatsender की खासियत क्या है

जैसे की हम ने शुरवात में ही कहा था की Whatsapp Marketing के लिए कही सारे Tools का इस्तिमाल किया जाता है लेकिन उन सब में सब से अधिक लोकप्रिय Whatsender pro है | जिसके मदत से हम लाखो Message Customers को सेंड कर सकते है

WhatSender एक पेड कंप्यूटर सॉफ्टवेयर है | लेकिन यदि आप COMPUTERWALI के रेगुलर पाठक हो तो हम आप के साथ WhatSender Free Version प्रोवाइड करेंगे उसके लिए आप को निचे अपना Email ID प्रोवाइड करना होगा

 

whatsender PRO Hindi
whatsender PRO (Download)

 

Whatsender सॉफ्टवेयर का इस्तिमाल कैसे करे

1) Whatsender सॉफ्टवेर को इस्तिमाल करना काफी आसान है जहा आप को सब से पहले इंटरनेट से Whatsender नाम का सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा

2) कंप्यूटर सॉफ्टवेयर में इनस्टॉल होने के बाद उसे ओपन करे और ADD Account बटन पर क्लिक करे के अपने व्हाट्सप्प मोबाइल नंबर को यहाँ ADD कर दिजिये

3) Account Add करने के लिए यह सॉफ्टवेयर आप के मोबाइल का QR स्कैन करने के लिए कहेगा | जिसके बाद आप का मोबाइल इस सॉफ्टवेयर के साथ लिंक होगा

4) आप का मोबाइल WhatSenderPro के साथ लिंक होने के बाद आप इस सॉफ्टवेयर के तमाम Feature के फायदे उठा सकते है

WhatSender के मदत से 1000 व्हाट्सप्प नंबर कैसे जनरेट करे

निचे हम ने WhatSenderPro के वे सभी तमाम Feature के बारे में बताया है जो WhatSenderPro अपने उपभोक्ता को प्रदान करती है

  • Instant download & use. No waiting!
  • Send unlimited bulk WhatsApp notification messages.
  • Send multiple bulk WA messages, photos, videos & doc. file at a single message.
  • Import & export data from or into Microsoft Excel & manual.
  • No need to buy credits.
  • Anti blocking mechanism.
  • Manage multiple Sender accounts.
  • Track each sending messages with instant chat reply’s.
  • Free Updates & Support for 1 Yr.
  • Grab all member of a Whatsapp group to contact numbers.
  • Personalized messages contains name & custom variables.
  • Multi text messages “Reduce chance of blocking”.
  • Advanced sending configurations “Reduce chance of blocking”.
  • Control random sending flow speed.
  • Rotate multiple sender numbers while sending the messages.
  • Bulk check of Whatsapp and non-Whatsapp phone numbers

 

WhatsApp Marketing कौन करता है

Business product promote करने का नया तरीका WhatsApp को बनाया गया है, जिससे कम समय में ही अधिक लोगों तक फ्री ऑफ कोस्ट पहुंचा जा सकता है।

आजकल हर दूसरा चीज को internet पर अधिक लोगों तक share करने के लिए WhatsApp की मदद ली जाती है, जिससे इसे promotion & marketing का नया तरीका बना दिया गया है:-

• अगर कोई Business करता है तो वह अपना product promotion करने के लिए WhatsApp Marketing की हेल्प लेता है।
• Blogger कम समय में ब्लॉग पर अधिक Traffic Gain करने के लिए इसका इस्तेमाल करना बेहतर समझते है।
• वैसे लोग जो online ecommerce website का affiliate product link share कर पैसे कमाते है वह इसका प्रयोग करते है।
• YouTube Videos promote करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है।
• School, College इत्यादि में एक साथ Student को bulk में notification message करने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है।

 

WAMessages Sender tool (Extension) 

WhatsApp Marketing करने के लिए यह एक ऐसा टूल है, जिसकी मदद से बिना किसी का WhatsApp Number save किए ही दूसरों लोगों को message भेज सकते है।

इसमें user एक समय में एक साथ 1000 लोगों को Bulk broadcasting message send कर सकते है।

इसके साथ ही साथ इसमें Message को customized और Text, Photo, Video, Audio other format file attachment इत्यादि की सुविधा दिया जाता है।

इस टूल की खासियत यह है कि आपको इसे अपने laptop या कम्प्युटर में install करने की जरूरत नही पड़ती है, बल्कि इसे Chrome या Microsoft Edge browser में extension के रूप में इन्स्टाल करना होता है।

 

How to use WAMessages Sender Extension Tool in hindi

आप भी किसी business, blog, affiliate marketing, vlog videos इत्यादि पर काम करते है और आप उसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाना चाहते है

और आपके पास बहुत सारें WhatsApp Users का Number है तो आप बस एक click पर WAMessages Sender tool के जरिये सभी लोगों को एक साथ मैसेज कर सकते है, इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको नीचे दिया गया Steps को Follow करना चाहिए।

 

whatsender kya hai | WhatsApp Marketing ki puri jankari
whatsender kya hai | WhatsApp Marketing ki puri jankari

 

  • सबसे पहले अपने laptop या computer में Google Chrome Browser open करें।
  • उसके बाद Chrome Web Store Google पर लिखकर search करें और वहाँ दिख रहें search bar में WAMessages Sender टाइप करके सर्च करें।
  • फिर आपको right side में Add to chrome वालें button पर क्लिक करना है इतना करने के बाद यह टूल आपके browser में install हो जायेगा।

यह तो थी WAMessages Sender को अपने browser में इन्स्टाल करने का पूरा process। इसके बाद आपको अगर अधिक से अधिक लोग को एक बार में इस टूल के जरिये उनके WhatsApp पर message करना है तो आपको नीचे दिया गया steps को follow करना होगा।

  • सबसे पहले उस Number से आपको अपने browser में WhatsApp Web में login कर लेना है, जिससे आप सभी को bulk message करना चाहते है।
  • उसके बाद WAMessages Sender tool को अपने chrome browser के right side में दिख रहा icon पर क्लिक करके उसे ओपेन करें।
  • यहाँ आपको कई ऐसे ऑप्शन मिल जाते है, जिसकी मदद से आप एक बार में कई लोगों को bulk message सेंड कर सकते है। आप चाहे तो उन लोगों का यहाँ नंबर type करके add कर सकते है, जिसे आप message करना चाहते है या Excel CVC format में उन सभी का नंबर upload कर सकते है और अपने अनुसार कोई भी चीज भेज सकते है।

 

WAMessages Sender features

जैसा कि हमने आपको शुरू में ही बताया कि internet पर बहुत सारे WhatsApp Marketing करने के लिए tools available है, लेकिन अधिक में आपको license key purchase करना होता है,

लेकिन WAMessages Sender में आपको फ्री में सभी Features provide  कराई जाती है, जिससे यह टूल सभी marketer के लिए खास साबित हुई है।

• बिना customer का number save किए उन्हे उनके WhatsApp पर मैसेज कर सकते है।
• आप चाहे तो इसमें Text को Bold, italic, strikethrough और emoji add करके उसे customized कर सकते है।
• आप किसी WhatsApp group के साथ join है और उन्हे Personally बिना number save किए एक साथ bulk message करना चाहते है तो उस Group को Open करके Download group वालें button पर क्लिक करके सभी का नंबर एक साथ CSV file में download कर उसे upload कर सकते है और उन्हे message कर सकते है।
• किसी customer को आपका Message फिर से नही देखना चाहता है तो आप उन्हे Unsubscribe करने का permission दे सकते है।
• आप Timing set कर सकते है, जिससे automatic उस टाइम पर message send हो जाती है।
• इसमें आप Text, Photo, Video, Audio या other format में file attach कर सेंड कर सकते है।
• Filter use कर आप यह पता लगा सकते है कि कौन-कौन लोग WhatsApp का recently use किए है, ताकि आप inactive लोगों को delete करके उनही लोगों को message send कर सकते है, जो active user है।
• एक-एक करके सभी channel के लिए reply कर सकते है और साथ में सभी आने वाले मेसेज के लिए एक personalized message बना सकते है।

 

WhatsApp Marketing करने का तरीका

ऐसा बहुत बार देखा गया है कि जब आप किसी Unknown लोगों को एक साथ Bulk में Message कर देते है या कई लोग आपके Number को Report इत्यादि कर देते है तो WhatsApp company आपके number को blacklist कर देती है, जिससे आप WhatsApp इस्तेमाल नही कर पाते है,

इससे बचने के लिए आपको कुछ trick को अपनाना होगा, जिससे आपका number blacklist भी ना हो और आप bulk message करते जाये। इसके लिए नीचे कुछ जरूरी बातों को बताया गया है, जिसे आपको फॉलो जरूर करना चाहिए ।

• उस Number से आपको bulk message send नही करना चाहिए, जिससे कुछ दिन पहले ही account create किया गया हो, क्योंकि ऐसे नंबर का WhatsApp के पास कोई खास डाटा नही होती, जिससे कुछ ही report मिलने पर उसे blacklist कर दिया जाता है।
• एक साथ 100 से अधिक लोगों को bulk message नही करें।
• कुछ समय का अंतराल बनाये और उसके बाद ही बहुत सारे लोगों को मैसेज करें।
• उतना अधिक ग्रुप join नही करें कि आप सभी का message seen भी नही कर पाये।
• Spam वाली message बिलकुल भी नही करें।

इस टूल में आप शुरू में 100 लोगों को bulk message कर सकते है उसके बाद आपको इसका premium account का subscription लेना होता है,

जिसके लिए आपको monthly Rs. 999 देना होता है उसके बाद आप unlimited bulk message WhatsApp Sender tool के जरिये कर सकते है।

 

अंतिम शब्द
आपने इस आर्टिकल में WhatsApp Marketing क्या है और इसे कैसे करें के बारें में जाना। आशा करता हूँ आपको whatsender kya hai | WhatsApp Marketing ki puri jankari के बारें में पूरी जानकारी प्राप्त हो गई होगी।

आपको लगता है कि इसे दूसरे के साथ भी Share करना चाहिए तो इसे Social Media पर सबके साथ इसे Share अवश्य करें। शुरू से अंत तक इस Article को Read करने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…

1 thought on “whatsender kya hai | WhatsApp Marketing ki puri jankari”

Leave a Comment