Adsense Link ads Retired Hindi : 10 दिसंबर 2020 को गूगल एडसेंसे के और से हमे एक ईमेल आता है जिसमे साफ भाषा में लिखा है की 10-03-2021 के बाद पब्लिशर के लिए Google Link Ads हमेशा के लिए Retired होगी
जिसका मतलब 3 मार्च से किसी ब्लॉग या वेबसाइट पर हमे गूगल की लिंक एड्स देखने नहीं मिलेगी अब इंटरनेट पर एक ही बवाल हो चूका है
जैसे की अब Blogger की Earning कम होगी | ब्लॉग़र का अब पहले जैसे इनकम नहीं कर पाएंगे तो हमारे अनुभव और एक्सपर्ट लोगों के बातों से एक बात समज़ना जरूरी है की यदि लिंक एड्स से ज्यादा Earning होती तो पॉपुलर ब्लॉगर या न्यूज़ वेबसाइट अपने साइट पर Link Ads क्यों नहीं लगाते है ?
तो इसका सरल जवाब है की Link Ads के वजह से CTR बढ़ता है लेकिन CPC डाउन होती है | चलो हम आप को विस्तार में बताने की कोशिश करते है
Adsense Link ads Retired | Blogger Ki Earning kam hogi Ya Badhegi
June 18, 2003 में गूगल ने पब्लिशर के लिए Adsense Program को शुरू किया था और उस दिन से आज तक Link Ads, Display Ads, Text Ads, Video Ads जैसे पॉपुलर एड्स का इस्तिमाल हर पब्लिशर (ब्लॉगर) करते आ रहे है
जहा गूगल ने पब्लिशर के लिए पूरा Ads Controllable dashboard दिया है जिसे हम Google Adsense के नाम से जानते है
और इसे AdSense के जरीये पब्लिशर अपने अनुसार Ads Unit क्रिएट कर के अपने वेबसाइट पर पब्लिश करते है
और इस Ads से जो Revenue पब्लिशर कमाते है उसमे से 40% कमीशन गूगल अपने पास रखता है और 60% सामने वाले पब्लिशर को प्रदान करता है
और इसी तरह से पब्लिशर भी पैसे कमाते है और गूगल भी पैसे कमाते है और इसी Business Model पर अबतक Google काम करते आ रहा है !!
Adsense Link Ads Retired Kyo kar raha hai | एडसेंसे लिंक एड्स क्यों बंद कर रहा है
बेशक यह सवाल आप के भी मन में आया होगा की Adsense Link Ads क्यों बंद कर रहा है | तो इसका जवाब है Low Demanding advertiser
जी हाँ याने जो गूगल पर Adword के मदत से जो Advertiser अपने Ads को गूगल पर रन करना चाहते है वे ज्यादा से ज्यादा Image Ads या Videos Ads पर अपनी बिड लगाने कोशिश करते है
और नतीजा Link Ads पर और Ads के मुकाबले कम बिड लग रहे है और यही कारन है जिसके वजह से गूगल के पास लिंक एड्स के लिए कम Request है
Link ads पब्लिशर के कंटेंट पर निर्भय करता है और display Ads User के history पर निर्भय करता है | याने यदि हम पब्लिशर है और हम कंप्यूटर सम्बंधित कोई जानकारी शेयर कर रहे है
- हमारे नज़दीक Redmi, Xiomi, Mi Service Center कहा है
- CCNA COURSE कैसे करे | CCNA के बाद जॉब है या नहीं
और हमारे कंटेंट को पढ़ने के लिए कोई यूजर आ रहा है तो उस यूजर को Link Ads के माध्यम से कंप्यूटर सम्बंधित ही link ads दिखाई देंगे |
और यदि हम वेबसाइट पर Image ads लगा रहे है तो वह यूजर को कंटेंट से रिलेटेड कोई Ads दिखाई नहीं देगी बल्कि उसे उसके Browsing history के अनुसार image Ads दिखाई देगी |
याने यदि कोई यूजर पहले Amazon पर मोबाइल सर्च कर रहा था और वे किसी तरह से हमारे वेबसाइट पर आता है तो उसकी Browsing History Mobile थी तो उस User को हमारे वेबसाइट पर भी मोबाइल से संबंधित image Ads दिखाई देंगे |
जहा Advertiser के conversation बढ़ने के चंचेस ज्यादा है और इसी बात को ध्यान में रखते Google ने Adsense Link ads Retired करने का फैसला लिया है.अब सवाल आता Adsense Link ads Retired होने के बाद | Blogger की Earning कम होगी या बढ़ेगी ?
एडसेंसे लिंक एड्स बंद होने के बाद ब्लॉगर की एअर्निंग बढ़ेगी या कम होगी ?
बेशक इस सवाल का ठोस जवाब किसी के पास भी नहीं है लेकिन Expert की माने तो Google पिछले सालो से लिंक एड्स बंद करने पर लगा हुआ है |
और इसी वजह से पिछले साल से जितने भी New Adsnse Approve किये गए है उनके पास Link Ads का Access नहीं है |
और जिनके पास Link Ads का Access है उन्हें Google Adsense से ज्यादा Earning करने के लिए नए नए Ads Unit इस्तिमाल करने के लिए Notification सेंड करता रहता है |
याने पिछले सालो से Google images Ads और link Ads में कही ना कही Experiment कर रहा है जहा उन्हें ऐसा लग रहा है की Link Ads के मुकाबले Images Ads पर पब्लिशर ज्यादा Earning कर सकते है
इसके अलावा पब्लिशर के Earning में Google का भी 40% कमीशन होता है और यदि पब्लिशर की Earning कम होती है तो बेशक गूगल की भी Earning कम होगी और ऐसे में गूगल घाटे का सौदा कभी नहीं करेगा | तो निश्चिंत रहे और रेगुलर अपने ब्लॉग पर पोस्ट शेयर करे
Website Se Link Ads kaise remove kare in hindi
वेबसाइट से आप को किसी भी तरह की लिंक को Remove करने की जरूरत नहीं है क्यों की Google ने clear लिखा है की यदि आप Responsive Link Ads का इस्तिमाल कर रहे है | तो 3 मार्च 2021 के बाद वे आटोमेटिक images Ads में Convert होगी इसीलिए आप को कुछ करने की जरूरत नहीं है
लेकिन यदि आप Fix Ads का इस्तिमाल कर रहे है तो आप को उसे Manually Remove करना होगा जो आसान है |
WordPress Users plugin के इस्तिमाल से अपने Ads place करते है | और उसी Plugin के मदत से वे अपने Ads को Remove भी कर सकते है | लेकिन यदि आप Blogspot user है तो आप को Manually Fix Ads को Remove करना होगा |
Adsense Link ads Retired Hindi (FAQ,s)
Q.मेरे वेबसाइट की 80% Earning link ads से होती है अब आगे क्या होगा ?
निश्चिंत रहे ,क्यों की जितने भी बड़े ब्लॉगर है वे अपने ब्लॉग में लिंक एड्स कम इस्तिमाल करते है क्यों की लिंक एड्स पर क्लिक तो ज्यादा आते है लेकिन उसका CPC कम होता है | तो हो सकता है लिंक एड्स के बाद इमेज एड्स के वजह तुम्हारे पुरे वेबसाइट की CPC बढ़ जाये
Q.अब लिंक एड्स के बदले कौनसी Ads दिखाई देगी ?
गूगल के और से लिंक एड्स के बदले इमेज एड्स या टेक्स्ट एड्स दिखाई देंगे
Q.मेरे वेबसाइट की Earning आटोमेटिक कम हो रही है क्या करे ?
जी यदि आपने अपने वेबसाइट में Fix Link Ads प्लेस किये है तो उसे Responsive Ads के साथ replace कर दिजिए
Q.कंप्यूटरवाली की Earning कौनसे यूनिट से होती है
हमारे वेबसाइट की 70 % Earning link Ads से होती है और 40 Earning banner Ads से होती है |
अब आप निचे कमेंट में बताये की आप के वेबसाइट पर कितने percentage earning link Ads के वजह से होती है और आप को गूगल का यह फैसला कैसे लग रहा है इसके बारे में हमे जरूर बताये…