Shadi Anudan form Kaise Bhare | Shadi anudan online registration

Shadi Anudan Scheme Full Details in Hindi भारत का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश की सरकार ने अपने राज्य के गरीब बेटियों की शादी के लिए Shadi Anudan (विवाह हेतु अनुदान) नाम से एक योजना की शुरुआत वर्ष 2016 में की थी |

जिसे तत्कालीन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस योजना की शुरुआत कर लाखों परिवारों की उम्मीद का एक किरण को जागा दिया था।

Shadi Anudan नाम की योजना का मुख्य लक्ष्य ऐसे बहन-बेटियों को शादी होने में लगने वाली पैसा राज्य सरकार खुद उसका खर्च उठायेगी जिसका खर्च पहले से निर्धारित है।

Shadi Anudan Scheme का लाभ हर वर्ग के लोग ले सकते है चाहे वह अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग यानि SC, ST, OBC सबके लिए यह योजना लागू किया गया है।

वह सभी उत्तर प्रदेश की गाँव में रहने वाले व्यक्ति-परिवार की वार्षिक आय 46 हजार 800 वही शहरी क्षेत्र में रहने वालें व्यक्ति की आय 56 हजार 400 से कम ही होनी चाहिए।

जिससे वह शादी अनुदान योजना का लाभ ले सकते है और अपने बहन-बेटियों की इस आर्थिक मदद होने के बाद उनकी शादी कर सकते है।

 

Shadi Anudan 3

 

शादी अनुदान योजना क्या है | What is Shadi Anudan Scheme in Hindi

Shadi Anudan Scheme in Hindi यह एक ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत सभी धर्म हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई के गरीब परिवारों को उत्तर प्रदेश सरकार उनके घर में रह रही बहन-बेटियों को जो कानूनन रूप से शादी के योग्य यानि 18 वर्ष से अधिक की हो चुकी है, उनकी शादी का निश्चित खर्च उत्तर प्रदेश सरकार उठायेगी।

इस योजना का लाभ लेने के लिए Shadi Anudan Official Website से Online Apply करना होगा। जब आप Shadi Anudan Online Apply Shadi Anudanकरते है तो आपको कई Verification से गूजरनी गुजरना होता है

जब आप इसके लिए illegible हो जाते है आपके दिए गए Bank Account में Shadi Anudan Scheme के तहत पैसा Transfer कर दी जाती है।

 

विवाह हेतु अनुदान योजना का लाभ किसे मिल सकता है

आप भी अपने बहन-बेटियों की शादी करने के लिए आर्थिक मदद सरकार से चाहते है तो आपको इसके लिए पहले यह देख ले कि क्या आप शादी अनुदान योजना को लेने के लिए क्षसम है या नही। आप नीचे दिया गया सभी चीजों का पालन करते है तो आपको शादी अनुदान योजना का लाभ मिल सकता है :-

  1. आप अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या किसी भी धर्म हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई से ताल्लुक रखते हो।
  2. आपका वार्षिक आय 46 हजार 800 ग्रामीण क्षेत्र के लिए और 56 हजार 400 शहरी क्षेत्र के लिए हो।
  3. आप उत्तर प्रदेश का स्थायी निवाशी हो।
  4. आपके घर किसी लड़की की शादी करनी है जिसका शादी का उम्र भारत भारत के कानून के तहत 18 वर्ष से अधिक आता हो।
  5. आपके पास कई तरह के दस्तावेज़ हो, जिसकी मदद से आप सरकारी और अन्य सुविधा का लाभ उठा पाते है।

 

शादी अनुदान योजना के अंतर्गत कितना रुपया मिल सकता है | Shadi Anudan Scheme Total Amount

जैसा कि हमने आपको पहले बताया है कि सरकार इस योजना के अंतर्गत पहले से निश्चित पैसा से ही गरीब परिवार को बहन-बेटियों के शादी के लिए ही आर्थिक मदद कर सकती है। शादी अनुदान योजना के अंतर्गत हर गरीब लड़की के नाम से उंसके Bank Account में 51 हजार रुपया देने का प्रावधान की है।

 

शादी अनुदान योजना का आवेदन कब कर सकते है

जब आप अपने बहन-बेटियों का शादी कर्ण वालें है उस शादी के Date से 90 दिन पहले या शादी हो जाने के 90 दिन के अंदर आप इसका Shadi Anudan Online Apply कर सकते है। याद रखें आप इस समय सीमा के अंतर्गत शादी अनुदान योजना ऑनलाइन अप्लाई नही करते है तो आप इस योजना से वंचित रह सकते है, क्योंकि सरकार एक तय समय सीमा का प्रावधान की हुई है।

 

कितने बेटी के लिए विवाह हेतु अनुदान योजना का लाभ ले सकते है

जब सरकार Shadi Anudan Yojna की शुरुआत की थी, तब उसने यह साफ-साफ कर दिया था कि एक घर में अगर कई लड़की यानि एक माता-पिता की कई लड़की शादी करने के योग्य है और उनके माता-पिता इन सभी का शादी करना चाहते है तो ऐसी स्थिति में सरकार सिर्फ दो लड़की की शादी करने के लिए आर्थिक मदद कर सकती है।

अगर एक घर में कई संयुक्त परिवार रह रहे है और उनके घर में अलग-अलग पिता के बेटी है तो वह सभी Shadi Anudan योजना का लाभ ले सकते है। हर माता-पिता के 2 बेटियों की शादी के लिए सरकार उनकी आर्थिक मदद करने के लिए तैयार है।

 

शादी अनुदान योजना का लाभ लेने के लिए डॉक्युमेंट्स | Shadi Anudan Online Apply Document Required

आप भी अपने बहन-बेटी के शादी के लिए आर्थिक मदद सरकार से चाह रहें है तो आपके पास कई तरह के Original और उसका Photo Copy Documents होनी चाहिए

Shadi Anudan Apply करने के लिए Document नीचे बताया गया है। जिसकी Help से आप इस योजना का लाभ ले सकते है।

 

  1. जिस लड़की का शादी होने वाली है या हो चुकी है उसका आधार कार्ड और उसके माता-पिता का आधार कार्ड
  2. लड़की का पहचान पत्र अगर यह नही है तो माता-पिता का पहचान पत्र
  3. लड़की के नाम से आय-प्रमाण पत्र (Income Certificate)
  4. लड़की का जाति-प्रमाण पत्र (Cast Certificate)
  5. लड़की का जन्म-प्रमाण पत्र (Birth Certificate) अगर यह नही है तो ऐसी Document जिस पर जन्म तारीख अंकित हो जैसे School Transfer Certificate, आधार Card इत्यादि शामिल है।
  6. अगर शादी के बाद Shadi Anudan Scheme Apply करते है तो शादी प्रमाण-पत्र (Marriage Certificate)
  7. लड़की के माता-पिता मे से कोई BPL Card घारक हो तो उसका Photocopy
  8. लड़की की पिता की देहांत हो चुकी है तो लड़की के पति जिससे शादी होने वाली है या हो चुकी है का आय-प्रमाण पत्र
  9. लड़की के माता और पिता दोनों का देहांत हो चुकी है तो लड़की की शादी जहाँ हो रही है वहाँ का सभी उपयुक्त दस्तावेज़
  10. यदि लड़की के माता-पिता वृद्धावस्था पेंशन, समाजवादी पेंशन, विकलांग पेंशन एवं विधवा पेंशन का लाभ लेते आ रहे है तो उनको आय-प्रमाण पत्र देने की अवश्यकता नही है क्योंकि यह सरकार के नज़र में पहले से ही गरीबी रेखा में अंकित है।
  11. माता-पिता या लड़की Bank Account

 

शादी अनुदान योजना का अप्लाई कहाँ से करें | Shadi Anudan Scheme Online Apply

आप इस योजना का लाभ लेने के लिए CSC (Common Service Ceneter) या जो कई तरह के Online चीजों का Apply करता हो, उसके यहाँ ऊपर दिया गया सभी Documents को ले जाकर Shadi Anudan Online Apply करवा सकते है।

आपके पास Computer, और Scanner इत्यादि जैसी Gadgets है तो आप नीचे बताया गए Step को Follow करके शादी अनुदान का ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

 

शादी अनुदान ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें | शादी अनुदान फॉर्म डाउनलोड | How to Apply Shadi Anudan in Hindi

उत्तर प्रदेश शासन ने इसके लिए एक Portal Launch की है जहाँ से आप शादी अनुदान योजना का ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है

नीचे दिया गया Shadi Anudan Online Apply in Hindi का सभी Step को Follow करके इसका Online Application जामा कर सकते है। याद रहें सभी Details English में ही Fill करें

 

Shadi Anudan Online Apply in Hindi
शादी अनुदान फॉर्म डाउनलोड

 

 

  1. सबसे पहले आपको Shadi Anudan Official Portal http://www.shadianudan.upsdc.gov.in/ पर Visit करना होगा।
  2. यहाँ पर आपके सामने कई तरह के Link Show करेगा आपको यह पहले ख्याल रखना होगा कि आप किस जाति वर्ग के लिए शादी अनुदान योजना का Apply कर कर रहें है।
  3. जैसे आप सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए आदेवन कर रहे है तो उसके Link पर Click करें। वही आप अन्य पिछड़ा वर्ग क्ष्रेणी के लिए आप आवेदन कर रहे है तो आप उसके Link पर Click करें। ऐसा ही आप अल्पसंख्यक वर्ग के लिए आवेदन कर रहें है उसके Link पर Click करें। याद रखें आप किसी दूसरी जाति के Link से Apply नही करें, नही तो आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।
  4. अब आपके सामने एक जैसा ही Application Form Open होगी, चाहे आप किसी भी वर्ग के लिए Apply क्यों ना कर रहे हो। यहाँ पर आपको कई तरह के जानकारी Fill करनी होती है। जिसे आपको Fill करना है।

पहला Section में आपको आवेदक का विवरण यानि उनका Personal Details Fill करनी है जो नीचे Step By Step बताई गई है।

 

Shadi Anudan

 

  1. यहाँ पर आपको लड़की की शादी कब होने वाली है उसका तारीख लिखना है।
  2. पुत्री किस जिला की वाशी है उसे Select करें।
  3. आवेदक लड़की ग्रामीण या शहरी क्षेत्र की रहने वाली है। उसे Select करें।
  4. यहाँ पर उनका तहसील यानि उनका प्रमण्डल कहाँ है उसे Select करें। उसके बाद वह ग्रामीण या शहरी क्षेत्र में कहाँ पर उनका निवास है उसे Select करें।
  5. यहाँ आवेदक लड़की का स्थायी पता यानि उनका वर्तमान घर कहाँ पर है उसका Address Type करें।
  6. यहाँ Area Pincode 6 Digit का Type करें।
  7. आवेदक माता-पिता का पासपोर्ट साइज़ फोटो जिसका Size 1 से 40 KB से कम होनी चाहिए। जिसका Photo Size Compress  यहाँ से कर सकते है। उसके बाद JPEG  Passport Size Photo Upload करें।
  8. तब यहाँ पुत्री का JPEG Passport Size Photo Upload करें।
  9. आवदेक का नाम में माता या पिता में से किसी एक का नाम Type करें। आवेदक के रूप में पिता सही हो सकता है।
  • यहाँ जिस लड़की का शादी होने वाली है या हो चुकी है उसका नाम लिखे।
  • आवेदक किस धर्म को मानता है उसे Select करें।
  • उसका जाति क्या है उसे Select करें। दूसरा में जाति-प्रमाण पत्र संख्या Type करें जो Cast Certificate के सबसे ऊपर लिखा हुआ रहता है।
  • आवेदक माता या पिता का पहचान पत्र का फोटो Copy Upload करें।
  • यहाँ आवेदक पुत्री के माता या पिता का नाम लिखें।
  • आवेदक पुरुष या महिला है उसे Select करें।
  • जिस लड़की का शादी होने वाली है उसके पिता का नाम क्या है वह लिखें।
  • यदि लड़की के माता विधवा या पिता विकलांक है तो उसे Select करें अन्यथा कोई भी नहीं का चयन करें।
  • लड़की के नाम पर कौन आवेदन कर रहा है और उनका पुत्री से क्या संबंध है उसे Type करें।
  • माता-पिता या पुत्री का Mobile Number Type करें।
  • लड़की या माता-पिता मे से किसी एक का Email Id Type करें।
  • यहाँ आपको बताना है कि क्या पुत्री के माता-पिता पहले भी अपने बड़ी बेटी के लिए शादी अनुदान योजना का लाभ ले चुके है, हाँ या नही Select करें।

जब आप यह सब Important Details Fill कर देते है तो Next आपको और भी कई तरह के डिटेल्स Fill करनी होती है। जो आप नीचे बताया गया Step By Step को Follow करके Fill कर सकते है।

 

विवाह हेतु अनुदान

 

  • इसमें आपको लड़की का होने वाला पति या शादी हो चुका पति का नाम क्या है, वह Fill करें।
  • लड़की के पति का पूरा पता (Full Address) यहाँ Type करें।
  • पूरी का जन्म कब हुआ है उसे Calendar के जरिये Select करें।
  • पुत्री की वर्तमान आयु उसके जन्म तारीख से कितना है उसे लिखें।
  • अगर लड़की का जन्म-प्रमाण पत्र है तो उसका Photocopy Upload करें या ऐसी Document Upload करें जिसमें उनका जन्म तारीख लिखा हुआ है।
  • लड़की का शादी होने वाली है तो उसका शादी Card या शादी हो गई है तो शादी का प्रमाण पत्र Select करें।
  • लड़की का होने वाला पति या शादी हो चुका पति का वर्तमान उम्र कितना है वह लिखें।
  • आपने Point Number 27 में किस चीज को Select किया है उसका Photocopy यहाँ Upload करें।

जब आप यहाँ तक Step को Follow कर लेते है तो आपको और भी कई तरह के डिटेल्स देनी होती है जिससे आपकी आर्थिक स्थिति का पता चल सकता है। वार्षिक आय का विवरण देने के लिए नीचे दिया गया Step को Follow करें।

 

अनुदान

 

  • आपके आय-प्रमाण पत्र पर कितना वार्षिक आय लिखा हुआ है और उसका पत्र संख्या उसे लिखें।

फिर आपको आय-प्रमाण पत्र का फोटो कॉपी Upload करना है।

अब आपको Bank Details देनी है जिसके जरिये Bank Account में 51 हजार रुपया Transfer किया जा सकता है। बैंक का विवरण देने के लिए Next Step को Follow करें।

 

Bank Account

 

  • माता-पिता या लड़की का Bank Account किस Bank में है उसे Select करें।
  • बैंक का शाखा क्या है, यह Bank Passbook पर लिखा रहता है। इसे Select करें।
  • Bank IFSC Code Type करें।
  • Bank Account Number सही-सही Type करें। जिससे आगे कोई Problem Create नही हो।
  • Bank Passbook का Photocopy Upload करें।
  • अब सबसे अंतिम दिखाया गया Code को सही-सही Type करें और Save Button पर Click करें।

अब आपका Shadi Anudan Application उत्तर प्रदेश के पास Send हो गई है। अब आपको इसका Receiving Print Out करके अच्छे तरीके से रख लेने है। जिससे आने वाले Time में इससे Verification की परिक्रिया पूरी हो सकेगी। कुछ दिन बाद Verification के बाद आपके दिये गए Bank Account में पैसा भेज दी जायेगी।

 

शादी अनुदान आवेदन चेक स्टेटस | How to Check Shadi Anudan Application Status in Hindi

इसके लिए आपको आवेदन की स्थिति वाले Link पर Click करके अपना District Select करना है और Account या Registration Number Type करके Search करना है। यहाँ पर आप अपना Application देख सकते है।

 

Last Word

आपने इस Article में Shadi Anudan in Hindi का सभी Details जाना। जिसे Shadi Anudan Ka Apply Kaise Kare शामिल है। आशा करता हूँ आपको यह जानकारी पसंद आई होगी

आपको लगता है कि यह Information सबके साथ Share करनी चाहिए तो इसे Social Media Facebook, WhatsApp इत्यादि पर अवश्य Share करें। शुरू से अंत तक इस Article को Read करने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…

12 thoughts on “Shadi Anudan form Kaise Bhare | Shadi anudan online registration”

Leave a Comment