Passport Seva: पासपोर्ट एक Travel Document है, जो आमतौर पर किसी भी देश की सरकार द्वारा अपने नागरिकों को जारी किया जाता है, जो मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय यात्रा के उद्देश्य से अपने धारक की पहचान और राष्ट्रीयता को प्रमाणित करता है। Standard passports में Holder’s name, place and date of birth, photograph, signature और अन्य identifying information.की जानकारी उपलब्ध हो सकती है
कई देशों ने Biometric passport जारी करने की योजना शुरू कर दी है जिसमें एक Embedded Microchip Technology शामिल है, जिसका नकली क्लोन बनाना मुश्किल है। जनवरी 2019 तक, इन ई-पासपोर्टों को जारी करने वाले 150 से अधिक न्यायालय है जिन्होंने Biometric passport निकलाने का आर्डर दिया है लेकिन इस लिस्ट में अभी तक भारत शामिल नहीं है लेकिन उम्मीद है 2020 तक हमे Biometric passport देखने मिले जिसे E-Passport भी कहा जाता है
Passport Seva | Online Passport kaise Apply kare
पासपोर्ट एक आसानी से पहचाना जाने वाला travel document है जो आप के identify को Proof करता है और आपको विदेशी यात्रा करने के लिए Authorized करता है। यदि आप इंडिया से हैं, तो आपका पासपोर्ट काले कलर का होगा जिसपर भारत गणराज्य याने public of India का stamp होगा और इस पासपोर्ट के अंदर Holder’s name, place and date of birth, photograph, signature और अन्य identifying information.की जानकारी उपलब्ध होगी जिस से यह प्रमाण होता है की आप भारत के रहिवासी है
यदि आप भारत से है और भारत के अलावा किसी अन्य देशों में प्रवेश करना है तो आप को पासपोर्ट के लिए आवेदन करना अनिर्वाय है, यह पासपोर्ट आमतौर पर 10 साल के लिए वैध होता है
Types of passport Seva
मुख्य रूप से भारत में तीन टाइप के passport नागरिक को प्रदान किये जाते जैसे की
1) Ordinary Passport – (Dark Blue) आम नागरिकों को सामान्य यात्रा के लिए जारी किया जाता है, जैसे कि छुट्टी, अध्ययन और व्यावसायिक यात्राएं के लिए। यह एक “टाइप पी” पासपोर्ट है जिसका full form Personal है
2) Official Passport – (White Cover) आधिकारिक व्यवसाय पर भारत सरकार की प्रतिनिधित्व करने वाले व्यक्तियों को जारी किया जाता है। यह एक “S Type” पासपोर्ट है S का Full form Service होता है
3) Diplomatic Passport– (Maroon cover) भारतीय राजनयिकों, शीर्ष रैंकिंग सरकारी अधिकारियों और राजनयिक कोरियर के लिए जारी किया जाता है। यह एक “Type D” पासपोर्ट है जिसमें डी का मतलब Diplomatic है
Passport Seva क्या है
सीधे भाषा में कहे तो Passport Seva एक Consular, Passport & Visa Division Ministry of External Affairs पोर्टल है जिसे Government of India ने May 2010 में जारी किया था जहा से उपभोक्ता Ordinary, Official, Diplomatic Passport के लिए Online Apply कर सकते है इसके अलावा उपभोक्ता Identity Certificate, Surrender Certificate, LoC Permit जैसे कामकाज के लिए भी Online Form Submission कर सकते है
Passport Seva का मुख्य काम भारतीय नागरिकों को ऑनलाइन Passport जारी करना है और इस वेबसाइट पर भी ज्यादा तर उपभोक्ता Online passport registration करने आते है
Passport Seva Portal से Online Passport बनाना आसान है जिसकी पूरी प्रक्रिया हम ने निचे प्रदान करने की कोशिश की है यदि आप भी अपने लिए नया Passport बनाने में interested है तो यह लेख आखिर तक पढ़े और इसे आपने दोस्तों के साथ जरूर पढ़े क्यों की हो सकता है आप से ज्यादा उनको इसकी जरूरत हो 🙂
passport application क्या होता है
यदि कोई ऑनलाइन तथा ऑफलाइन passport अप्लाई करना चाहता है तो उन्हें passport के लिए महत्वपूर्ण जानकारी passport seva kendra में प्रदान करना होता और जिस डॉक्यूमेंट में यह जानकारी लिखित की जाती है उसे passport application कहा जाता है
Passport Document requirement
मुख्य रूप से सब से अधिक उपभोक्ता यहाँ Fresh Passport के लिए Apply करते है और यदि आप भी Fresh Passport के लिए Apply करना चाहते है तो आप के पास तीन तरह के डॉक्यूमेंट होना जरूरी है जैसे की
- Proof Of Present Address
- Proof Of Date Of Birth
- Documentary proof for any one of the Non-ECR
Passport Seva Portal se Online passport kaise apply kare
Passport Seva portal से ऑनलाइन पासपोर्ट अप्लाई करना बहोत आसान है यदि आप के पास कंप्यूटर की बेसिक ज्ञान है तो आप घर बैठे आसानी से Passport के लिए Apply कर सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया हम ने निचे प्रदान की है जिसे केवल Step by Step फॉलो करे और Passport Seva से Online Passport बना लीजिए
1) सब से पहले passport India के official portal पर विजिट करे
2) जहा आप के सामने passport India का पोर्टल ओपन होगा वह आप के सामने 4 विकल्प दिखाई देंगे जैसे की
5) जब आप यहाँ क्लिक करोगे तब आप के सामने एक विंडो ओपन होगी जहा आप को पूछा जायेगा की आप यह passport online Apply करना चाहते है या Offline याने आप के पास Passport बनाने के दो Method है आप आपने अनुसार किसी भी Method का इस्तिमाल कर सकते है लेकिन आज हम Online passport apply करना जानेंगे इसीलिए Alternative1 सेलेक्ट करेंगे
6) Online Method Select करने के बाद आप के सामने Type of Passport का विंडो ओपन होगा जहा आप अपने According information फील कर सकते है जैसे की
- Applying for: यदि आप Fresh अप्लाई कर रहे है तो Fresh का चुनाव करे
- Type of Application: यहाँ तो टाइप उपलब्ध है Normal याने आप के passport को 20 से 25 दिन लगेंगे और Tatkaal में आप को 2 से 5 दिन के अंदर passport प्रदान किया जायेगा लेकिन Tatkaal की fees Normal से ज्यादा होगी
- Type of Passport Booklet: आप को कितने page का Passport चाहिए 36 Pages या 60 Pages यहाँ भी pages के अनुसार फीस ज्यादा लगेगी
यहाँ information फील करने के बाद Next button पर क्लिक कर दिजिये जिसके बाद आप के सामने different-different फॉर्म आएंगे वह आप को ध्यान से सही तरह से सभी जानकारी प्रदान करनी है जैसे की
- Applicant Details
- Family Details
- Present Residential Address
- Emergency Contact
- Identity Certificate/Passport Details
- Other Details
- Passport Details Verification
- Self Declaration
यहाँ सभी information पासपोर्ट बनाने के लिए बहोत महत्वपूर्ण है इसीलिए यहाँ जल्दबाजी न करे क्यों की अगर कोई भी information wrong होगी तो पासपोर्ट रिजेक्ट हो सकता है इसीलिए यह फॉर्म भरने के लिए किसी जानकारी व्यक्ति को साथ लीजिये
जभी आप Step by Step information भरते भरते निचे आते है है तब Passport Details Verification के यहाँ आप को इस तरह का book दिखाई देता है जो आप के Passport का first page होगा यहाँ आप आपने photo, age, address, nationality जैसे सभी जानकारी चेक कर सकते है यदि आप को यहाँ कोई जानकारी गलत लग रही है तो आप निचे Prev बटन पर क्लिक कर के उस गलत जानकारी को सही कर सकते है
Passport Seva
आखरी विकल्प Self Declaration का रहेगा जहा आप को Declaration को [ Agree ] करना है
यहाँ आप को SMS Service enrolment का important option दिखाई देगा इसे आप सेलेक्ट कर सकते है जिसके बाद आप के passport के Status की जानकारी आप अपने मोबाइल पर SMS के द्वारा प्राप्त कर सकते है यह सेवा प्राप्त करने के लिए आप को 45 रुपये का भुगतान करना अनिर्वाय है जिसे आप जरूर इस्तिमाल करे
Form सबमिट करने के बाद Left Menu Bar में आप को View Saved/Submitted Applications का विकल्प दिखाई देगा उस विकल्प पर क्लिक करे जहा से हम हमारे Applications की Details देख सकते है और आप वहा से ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते है
online payment के समय आप अपने अनुसार Appointment ले सकते है और उस Appointment date के समय आप को passport seva kendra में हजर रहना जरूरी है
passport Seva की प्रक्रिया कैसे होती है
आप ने ऑनलाइन तरीके से passport apply किया है तो आप को passport seva kendra में appointment के समय Payment Receipt, SMS Services Receipt, Print Enquiry Appointment Receipt जैसे सभी चलन लेकर जाने होते है
इसकी सभी जानकारी आप को passport sewa के पोर्टल पर आसानी से प्राप्त होगी इसके अलावा जब आप Online payment करते है तब वह मेंशन भी किया रहता है की पेमेंट के बाद आप को क्या process करना है
Indian Passport Office में जाते समय अपना Appointment letter, Address Proof, Birth Proof, non Ecr Certificate, photo, pan card ,Adhar card जैसे सभी Original Document लेकर जाना है
Appointment letter को आप को Passport Seva office के Gate पर Submit करना है जिसके बाद आप को अंदर भेजा जायेगा जहा आप को एक टोकन नंबर issue किया जायेगा और आप के सभी Document एक फाइल में डालकर आप के हाथ में देंगे जिसके बाद आप को वह इंतजार करना है क्यों की वह अलग-अलग काउंटर होते है जो आप को बारी-बारी से बुलाएँगे
सभी काउंटर में बैठे अधिकारी अपने-अपने हिसाब से डॉक्यूमेंट वेरिफाई करेंगे जिसके अंत में आप को हाथो-हाथ पता चलेगा की आप पासपोर्ट के लिए illegible है या नहीं
Police Verification कैसे होगा
दो तरह के Police Verification होते है जैसे की pre-Verification और post-Verification जहा passport ऑफिसर को आप के डॉक्यूमेंट में शक होता है या Document में कोई कमी होगी तो वे आप को बताएँगे की पहले Police Verification होगी उसके बाद हम आप को indian passport प्रदान किया जायेगा
इसके अलावा post Verification याने पहले आप का passport आप को प्रदान किया जायेगा उसके बाद police -Verification होगी
जब आधार कार्ड नहीं था तब pre-Verification किया जाता था लेकिन आधार कार्ड के बाद post-Verification किया जाता है और आप की pre-Verification होगी या post-Verification होगी यह आप को passport sewa office में ही पता चलेगा लेकिन अब post-Verification ही किया जाता है जहा police अपने अनुसार आप के पत्ते पर आते है और डॉक्यूमेंट वेरिफाई करते है
Disclaimer
आज हम ने passport Seva पोर्टल के मदत से Online passport apply कैसे करे यह जानने की कोशिश की है और हमे उम्मीद है की आप को यह जानकारी पसंत आयी हो यदि इस लेख में कोई कमी है तो कृपया निचे कमेंट कर के हमे सहायता करे और इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर के हमे Support करे
यदि आप को Passport संबंधित कोई अधिक जानकारी प्राप्त करनी हो तो यहाँ निचे कमेंट कर सकते है जिसका हम जरूर रिप्लाई देंगे
Enjoy
thank you
Nice Article