Offline Google Hindi Input कैसे इस्तिमाल करे

Google Hindi input – यदि आप Content Writing करते है या आप Hindi Content Publisher हो तो आप को Hindi Google input tool के बारे में जरूर पता होगा

क्यों की जब Hindi Typing की बात आती है तो Google Hindi input के अलावा और शायद ऐसा कोई टूल इंटरनेट पर उपलब्ध है

जो तेज़ी से इंग्लिश को हिंदी में Convert कर सके और अगर आप एक हिंदी ब्लॉगर हो तो बेशक आप इस टूल का इस्तिमाल करते होंगे क्यों की मोस्ट ऑफ़ ब्लॉगर ब्लॉग्गिंग के लिए Hindi Google input का ही उपयोग करते है

 

इंटरनेट के बिना Google Hindi input कैसे इस्तिमाल करे

Google IME ( (input method editors ) एक Online languages Transliteration पॉपुलर टूल है जिसके मदत से किसी भी देश का उपयोगकर्ता अपने मातृभाषा में यहाँ कंटेंट टाइप कर सकता है |

Google input में टोटल 22 languages include किये गए है जिसकी सूचि हम ने निचे प्रदान की है

यह सूचि प्रदान करने के पीछे आप को languages के बारे में जागृत करना है क्यों की हम चाहते है की है की यदि आप हिंदी के अलावा कोई अन्य भाषा में भी कंटेंट लिखना चाहते है

तो आप इस टूल इस्तिमाल कर सके जिसके वजह आज हम Google Hindi input में पूरी जानकारी आप के साथ Share करने की कोशिश करेंगे

निचे दिए 22 languages के अलावा यहाँ local languages का भी संग्रह उपलब्ध है जिसके मदत से आप अपने लोकल भाषा में भी Content Writing कर सकते है

 

Amharic Chinese
Amharic Greek
Arabic Gujarati
Bengali Hindi
Chinese  Japanese
Greek Kannada
Gujarati Malayalam 
Hindi Marathi
Japanese Nepali
Kannada Persian

 

Google Hindi input क्या है

जैसे की हम ने शुरवात में ही कहा था की Google Online languages Transliteration virtual keyboard है जिसके मदत से उपयोगकर्ता इंटरनेट के जरिये अपने भाषा में टाइपिंग कर सकता है

जैसे की आप अब जो हिंदी लेख पढ़ रहे है उसे हम ने Google Hindi input में टाइप किया है जिसे गूगल ने हिंदी भाषा में Convert कर के हमे प्रदान किया है

बहोत से हिंदी ब्लॉगर है जो अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिखने के लिए Google Hindi input का इस्तिमाल करते है इसके अलावा blogspot पर google का अपना Transliteration होता है लेकिन WordPress पर लेख लिखने के लिए बहोत सारे ब्लॉगर Hindi input Tool का इस्तिमाल करते है

इसके साथ साथ Designing Work, Hindi News, Social media, Android Application जैसे तमाम जगह पर Hindi input Tool  का इस्तिमाल भारत में किया जाता है

 

Google Hindi input का इस्तिमाल कैसे करे

Google Virtual Keyboard का इस्तिमाल करना बहोत आसान है जहा कोई भी उपयोगकर्ता बिना Hindi typing Classes के Hindi typing कर सकता है और Hindi input Tool को कैसे इस्तिमाल करते है यह हम ने विस्तार में शेयर किया है जिसे आप जरूर पढ़े

  • Online Hindi Typing करने के लिए Google पर Hindi google typing Search करे जिसके बाद आप के सामने जो First Link दिखाई देगी उसपर Click करे जो आप को direct Google Hindi input Tool में लेकर जाएगी जहा आप को blank Area दिखाई देगा जिसे आप निचे image में देख सकते हो बस आप को वह Hinglish में टाइप करते जाना है जो Automatic Hindi भाषा में convert होते चले जायेगा | जिसे बाद में आप Copy कर के अपने कंटेंट में Past कर सकते है

 

Hindi Google typing

 

Offline Google Hindi input का इस्तिमाल कैसे करे

December 2009 को Google ने Google input का Offline Version निकाला जिसके लिए उपयोगकर्ता को अपने सिस्टम में इंटरनेट का होना जरूरी नहीं है

अब उपयोगकर्ता बिना इंटरनेट के भी Google input tool का इस्तिमाल कर के अपने favorite languages में Offline typing कर सकते है

यदि आप हिंदी गूगल इनपुट का ऑफलाइन वर्शन इस्तिमाल करना चाहते है तो निचे दिए स्टेप को फॉलो करे और बिना इंटरनेट का गूगल इनपुट को अपने कंप्यूटर पर चलाये

 

1) यदि आप Offline Hindi typing करना चाहते है तो सब से पहले Hindi Google Input Tool Download करे | और यह tool Download होने के बाद इसे आप ने कंप्यूटर में Install करे

2) Tool को कंप्यूटर में इनस्टॉल करने की प्रक्रिया आसान है जहा डाउनलोड किये टूल पर लगातार दो बार क्लिक करना है जिसके बाद आप के सामने सेटअप ओपन होगा

जहा Next-Next बटन पर क्लिक कर दिजिये जिसके बाद कुछ ही मिनिटो में यह टूल आप के कंप्यूटर में इनस्टॉल होगा जिसके बाद फिर से आटोमेटिक यही टूल कंप्यूटर में ओपन होगा

जहा फिर से Next बटन पर क्लिक कर के Finish बटन पर क्लिक करे जिसके बाद आप के कंप्यूटर में Hindi Google input tool Successfully इनस्टॉल हो जायेगा

 

Hindi Google Input tool

 

3) कंप्यूटर में टूल इनस्टॉल होने के बाद Task-bar पर Langues पर क्लिक करे जहा आप को Hindi Input Tool का विकल्प दिखाई देगा उसे सेलेक्ट करे

 

Hindi Typing Master

 

Hindi Input Tool को सेलेक्ट करने के बाद आप बिना internet Connection के Hindi में Typing कर सकते है यदि आप task bar से English language को हटाकर Hindi Select करते है

तो आगे से आप जहा भी Keyboard का इस्तिमाल करोगे वह केवल हिंदी टाइप होगी इसे आप Notepad, WordPress, facebook, Ms Word, pdf जैसे कामों के लिए इस्तिमाल कर सकते है

 

गूगल हिंदी इनपुट टूल

 

Offline Google input के फायदे क्या है 

यदि आप Offline Google input का इस्तिमाल कर के Word में Hindi content लिख रहे है और अचानक बिजली या इंटरनेट जाता है

तो आप लिखा पूरा डाटा लॉस नहीं होगा लेकिन अगर आप ऑनलाइन टूल का इस्तिमाल कर के कंटेंट लिखते है और आप के यहाँ बिजली की परिशानी है तो आपने लिखा सारा कंटेंट delete होगा

जिसे आप रिकवर भी नहीं कर सकते है लेकिन Offline Ms Word में लिखा Data background में Automatic Save होते रहेगा इसीलिए आप यहाँ निश्चिंत रहकर काम कर सकते है

इसके अलवा यदि आप के पास इंटरनेट कनेक्शन नहीं है फिर भी आप Hindi Content लिखना चाहते है तो यह टूल वर्तमान या भविष्य में आप के लिए बहोत फायदेमंद साबित होगा

 

Disclaimer

इस लेख के अंत में निकर्ष निकलता है की आप हिंदी टाइपिंग के लिए Offline Google input इस्तिमाल करो या Online इस्तिमाल करो दोनों भी google के Tools है जो उपयोगकर्ता के लिए बहोत useful है अब यह उपयोगकर्ता के काम पर निर्भय करता है की वे इस Tool को लेकर किस तरह का काम करना चाहता है

यदि आप हमारी बात करे तो हम दोनों का इस्तिमाल करते है जैसे की जब इंटरनेट हो तो ऑनलाइन टूल और इंटरनेट न हो तो ऑफलाइन टूल और आप भी इसी तरह Google Hindi input tool का इस्तिमाल कर के बिना तकनीकी नॉलेज के बड़े आसानी सेहिंदी टाइपिंग कर सकते है

2 thoughts on “Offline Google Hindi Input कैसे इस्तिमाल करे”

Leave a Comment