Google ko Hack kaise karen : अनुभवी हैकर्स की काफी शातील, होशियार, प्रतिभावान, और प्रोगरामिंग भाषा में माहिर ऐसे छबि होती है और उनके टैलेंट की कदर हमेशा IT industry में रही है
तो बात करे Kevin Mitnick की या Adrian Lamo की तो उन्हें अभी भी याद किया जाता है | क्यों की अपने Programing skill से किसी के protected Program में बिना किसी के अनुमति के Enter कर उनके सुरक्षता को चुनवती देने का काम आसान नहीं होता है और यह कार्य केवल हैकर्स कर दिखाते है
लोकप्रिय सोशल मीडिया Facebook, twtter, Instagram, Google, Yahoo जैसे सभी अकाउंट को हैकर के द्वारा हैक करने की कोशिश की गई है
और कही सारे हैकर्स उसमे कामयाब भी हूए है तो वही आज भी कही सारे हैकर्स इन प्लेटफॉर्म को हैक करने की कोशिश करते रहते है
लेकिन समय के चलते सभी सोशल मीडिया या अन्य कंपनीया जो हैकर्स के टारगेट पर रहते है उन्होंने भी एक कदम आगे डालते अपने कंपनी में अनुभवी एथिकल हैकर्स को रखा होता है
और यह एथिकल हैकर्स सिस्टम के सभी सुरक्षता पर 24 घंटे नज़र गड़ाए बैठे रहते है तो वही हैकर्स इनके सिस्टम को हैक करने की कोशिश करते रहते है और यह जंग हैकर्स V/s हैकर्स शुरू रहती है
और ऐसे में जो हैकर्स अपने कुशलता और होशियारी से कंपनी के सुरक्षता को तोड़ ते उनके सिस्टम में एंटर करता है तो ऐसे हैकर्स के लिए कंपनिया इनाम के नाम पर बड़े बड़े रक्कम देती है और यह रक्कम उनके होशियारी, प्रतिभावान और अनुभव की होती है
बड़ी रक्कम देने के लिए ज्यादतर Google, Paypal, Tesla, iphone (Apple) जैसे कंपनी को जाना जाता है जो हैकर्स को काफी आकर्षित करनेवाली रक्कम प्रदान करती है
और इसीलिए कुछ उपभोक्ता इंटरनेट पर “Google ko Hack kaise karen , Google ke Account Hack kaise karen जैसे शब्द खोज कर इसकी जानकारी प्राप्त करने की कोशिश करते रहते है
आज के लेख में हम गूगल को हैक कैसे करते है और क्या हम गूगल को हैक कर सकते है ? जैसे महत्वपूर्ण विषय पर विस्तार में चर्चा करने की कोशिश करेंगे
यदि आप को भी इस सवाल का जवाब पाना है तो बेशक इस लेख को शुरवात से अंत तक जरूर पढ़े काफी दिलचस्प लेख है और उम्मीद करते है आप को यह जानकारी काफी अच्छी लगेगी तो चले शुरवात करते है
Google ko Hack kaise karen in Hindi
जैसे की हम ने कहा था ” हैकर्स को भुगतान करना कोई बुरी बात नहीं है और बड़े कंपनिया उनके होशियारी को देखते इनाम प्रदान करती है वही भूतकाल में PayPal जो अंतरष्ट्रीय मनी ट्रांसफर कंपनी है उन्होंने हैकर को $15,300 याने 11,25,787 रुपये भुगतान किये
वही Tesla जो एक Electric Cars, Solar manufacturing कंपनी है उन्होंने टेस्ला के टेस्ला मॉडल 3 को हैक कर के दिखायेगा उस हैकर को $500,000 याने 37,52,6250.00 रुपये की भुगतान करनी को घोषणा की है
Apple अपने लोकप्रिय फ़ोन iPhone को हैक करने के लिए $1.5 मिलियन याने 15 लाख तो वही Google ने हैकर्स के प्रस्ताव पर $ 1 मिलियन याने 10 लाख और 50% “इनाम” बोनस जोड़ा है जो गूगल के पिक्सेल उपकरणों के सुरक्षता को तोड़ कर दिखायेगा उन्हें ( इन रक्कम में आप को समय के चलते कुछ बदलाव दिखते रहेंगे )
लेकिन इन इनाम का भुगतान अभी भी शुरू है इसीलिए यदि आप को अपने हैकिंग स्किल पर भरोसा है तो बेशक इनके सॉफ्टवेयर को बाईपास करने की कोशिश करे और बड़े रक्कम की हक्कदार बनिए
क्या हम गूगल को हैक कर सकते है ?
यदि आप ने CEH (Certified Ethical Hacker) नामक कोर्स किया है तो वहा आप को हैकिंग संबंधित सभी प्रोग्रामिंग की नॉलेज दी जाती है इसके अलवा वहा से आप मास्टर भी कर सकते है तो यह एक विश्वासनिय कोर्स है
जिसके बारे में आप को पता होना जरूरी है निचे दिए लिंक पर क्लिक कर के हैकर कैसे बने के बारे में विस्तार में जानकारी साझा की है जिसे आप को जरूर पढ़ना चाहिए
किसी भी सिस्टम के प्रोग्राम को हैक करने के पहले हमे उस प्रोग्राम के बारे में पता होना जरूरी है क्यों की बिना जानकारी के हम कुछ भी नहीं कर सकते है
जभी कोई डेवलपर किसी प्रोग्राम को बनाता है तो वे सुरक्षता को ध्यान में देकर किसी भी प्रोग्राम एव सॉफ्टवेयर को डेवलप करता है और प्रोग्राम के अधिक सुरक्षता के लिए वे सभी फाइल को Encryption प्रदान करता है
तो वही PWD की प्रोटेक्शन के साथ अपने डेटाबेस को और भी सुरक्षित करता है ताकि भविष्य में उनके Database पर किसी भी प्रकार का साइबर अटैक न हो
और हैकर उस Developer ने किये प्रोग्राम को अपने स्किल से Decrypt कर के उसके प्रोग्राम में दाखल होकर उनके बनाये प्रोग्राम की धज्जिया उड़ा देते है
और डेटाबेस में उपलब्ध सभी डाटा को लिक कर देते है, हालांकि सभी हैकर डाटा लिक नहीं करते है लेकिन उसके बदले कंपनी से वे किसी मोटी रक्कम की मांग करते है तो इसी तरह डिजिटल दुनिआ में साइबर वॉर चलते रहता है
गूगल, टेस्ला या एप्पल को हैक करना आसान नहीं होता है जिसके लिए सालों की मेहनत और अनुभव की जरूरत होती है | यदि आप को खुद पर भरोसा है और आप ने थाम लिया है की Google को हैक करना है तो बेशक आप उसे कोशिश कर सकते है
लेकिन एक बात का ध्यान हमेशा रखना जरूरी गई ” किसी भी Search Engine पर ” Google ko Hack kaise karen” जैसे सवाल का जवाब कभी नहीं मिलेगा
उसके लिए आप को एथिकल हैकिंग सिमित अन्य करिअर कोर्स करना जरूरी है और उसके साथ आप को अनुभव के लिए हमेशा उन प्रोजेक्ट पर कार्य करते रहना जरूरी है | यदि आप इन सभी चीज़ो में सफल रहते है तो आप Google को हैक करने की उम्मीद रख सकते है
Google Account ko kaise Hack kare in Hindi
जैसे की हम ने जाना गूगल के डेटाबेस को हैक करना आसान नहीं है तो उसी तरह गूगल के प्रोडक्ट को डायरेक्ट हैक करना भी संभव नहीं है
लेकिन एक रिसर्च के अनुसार गूगल के 271 Products ( टूल ) है जिन्हे इस्तिमाल करने के लिए Gmail Account की जरूरत रहती है
और यदि हम किसी प्रकारे विक्टिम का जीमेल अकाउंट को हैक करते है तो उस विक्टिम ने उस जीमेल से जोड़े सभी अकाउंट का इस्तिमाल हम कर सकते है
लेकिन हम गूगल के Gmail अकाउंट को सीधे हैक नहीं कर सकते है उसके लिए हमे कुछ तरीकों का इस्तिमाल करना होता है
और उन तरीकों के मदत से हम किसी के भी जीमेल अकाउंट के पासवर्ड तोड़ सकते है तो चले जानते है Gmail के पासवर्ड को कैसे तोड़ते है
फिशिंग से गूगल को हैक करने का तरीका
हैकर के द्वारा इस्तिमाल किया जानेवाला सब से लोकप्रिय अटैक फिशिंग है. जहा अलग अलग तरीकों का इस्तिमाल कर के Victim के जीमेल अकाउंट के Login Page को हैक किया जा सकता है
जैसे की अगर किसी हैकर को किसी उपभोक्ता का Google Account हैक करना है तो वो सरल एक जीमेल मुख पृष्ठ का Fake Login page create करेगा जो रियल जीमेल जैसे ही दिखाई देगा | जिसके बाद वे हैकर उस फेक वेबसाइट को किसी होस्टिंग सर्वर पर अपलोड करेगा
जिसका डोमेन नाम छोड़कर पूरा डिज़ाइन जीमेल जैसे ही होगा फिर वो हैकर जिस भी व्यक्ति का गूगल अकाउंट हैक करना चाहता है तो वे उस व्यक्ति को किसी भी बहाने जीमेल का फेक Link भेज देगा
और जैसे ही Victim उस Fake लिंक पर क्लीक करेगा वैसे ही उसके सामने हैकर का बनाया जीमेल का फेक पेज दिखाई देगा जो पूरी तरह से Original gmail की तरह डिज़ाइन किया होगा और इसी धोके में आकर victim हैकर के बनाये Fake पेज में Login लेगा
और जैसे ही Victim उस फेक पेज में लॉगिन लेता है वैसे ही उस विक्टिम का रियल का Gmail और Password सीधे हैकर के डेटाबेस में सेव हो जाता है और इसी तरह फिशिंग अटैक से किसी का भी जीमेल अकाउंट को हैक किया जाता है
keylogger से Google को कैसे हैक करे
शायद keylogger के बारे में आप को पता होगा लेकिन फिर भी हम Explain करने की कोशिश करेंगे क्यों की शायद अभी भी कुछ लोगों को इस मेथड के बारे में सही तरह से पता नाह है
keylogger एक ऐसा मेथड है जिसके मदत से हम किसी के भी कंप्यूटर और मोबाइल के कीबोर्ड को हैक कर सकते है
याने यदि हम ने किसी बहाने विक्टिम के मोबाइल एंव कंप्यूटर में keylogger सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल कर देते है तो उसके बाद उस विक्टिम द्वारा इस्तिमाल किये कीबोर्ड का डाटा हमे प्राप्त होता है
अब यह keylogger किस तरह से काम करता है उसके बारे में हम संक्षेप में जानेंगे, जैसे की यदि केलोग्गेर को किसी सिस्टम में इनस्टॉल करते है तो वे सॉफ्टवेयर उस सिस्टम के कीबोर्ड को ट्रैक करता है
याने उस सिस्टम या मोबाइल पर विक्टिम के द्वारा दबाये हर Keys को वे अपने डेटाबेस में नोटपैड के रूप में सेव कर के रखता है जिसे हम समय के रहते ओपन कर के देख सकते है
अब उस नोटपैड में हमे विक्टिम के ईमेल, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम जैसे सभी सोशल मीडिया के अकाउंट सहित व्हाट्सप्प चैटिंग की भी जानकारी प्राप्त होती है
इसीलिए यह मेथड हमारी सब से पसंती मेथड है जिसे हम रिमोट के मदत से भी विक्टिम में सिस्टम या मोबाइल में इनस्टॉल कर सकते है
स्पाई सॉफ्टवेयर से गूगल कैसे हैक करे
स्पाई सॉफ्टवेयर संबंधित हम ने कही सारे लेख हमारे वेबसाइट पर पब्लिश किये है जिसे आप एथिकल हैकिंग के श्रेणी में जाकर चेक कर सकते है
यह एक प्रकार का legal parental control app होता है जिसे पैरेंट को अपने बच्चों के मोबाइल के गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए डेवेलोप किया होता है
लेकिन इसका इस्तिमाल Parental से अधिक अन्य लोग अपने गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के अकाउंट पर नज़र रखने के लिए करते है | यह काफी अच्छे सॉफ्टवेयर होते है जिसे हमे विक्टिम के मोबाइल में इनस्टॉल करना होता है
जिसके बाद वे एप्लीकेशन विक्टिम के मोबाइल से हाईड हो जाता है और इसे कंपनी ने छुपाने के मकसद से ही डिज़ाइन किया होता है ताकि विक्टिम को कोई शक न हो
और उस मोबाइल में इनस्टॉल किये सॉफ्टवेयर को एक्सेस करने के लिए कंपनी हमे एक डैशबोर्ड प्रदान करती है जिसके मदत से हम दूर बैठे अपने विक्टिम के मोबाइल के सभी गतिविधियों सहित उनके पासवर्ड के बारे पता कर सकते है
तो यह एक काफी एडवांस तकनीक है जिसका इस्तिमाल हम किसी के भी Google Account को हैक करने के लिए कर सकते है
Google kaise Hack Hota Hai
अभी तक हम ने गूगल का प्रोडक्ट Gmail को हैक कैसे करते है उसके बारे में जाना लेकिन अभी हम Google को Hack कैसे करते है इसके बारे में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश करेंगे
बेशक गूगल दुनिआ का नंबर 1 एक सर्च इंजिन है लेकिन उसे भी कोडिंग के मदत से बनाया गया है और जिस Coding से गूगल को बनाया गया है उस Code का नाम : JavaScript, TypeScript है जिसके मदत से Google को होम पेज डिज़ाइन किया है
उसके बाद C, C++, PHP, Go, Java, Python, Node जैसे Programing Language के मदत से Back-End और Bigtable, MariaDB के मदत से गूगल का डाटा बेस बनाया है
और यदि ऊपर दिए सभी Programing Language पर कमांड हासिल करते है तो बेशक आप भी गूगल को हैक करने के लिए चुनावती दे सकते है
और आजतक भूतकाल में जितने भी सोशल प्लेटफॉर्म हैक हूए है वे सभी इन Programing Language में बने हूए है
इसीलिए एक्सपर्ट हैकर सब से पहले इन प्रोग्राम को सही तरह से सिख लेते है उसके बाद धीरे-धीरे अनुभव के तौर पर छोटे वेबसाइट, डेटाबेस, लोकल प्रोग्राम, नेटवर्क को हैक करते करते बड़े प्लेटफॉर्म जैसे Google, Tesla, Apple, NASA को तक हैक करने की ताकद रखते है
Google को कैसे हैक करते है – इस सवाल का जवाब इंटरनेट पर मिलेगा ?
यदि आप इंटरनेट पर गूगल जैसे बड़े कंपनी के डेटाबेस को हैक करने का तरीका खोज रहे है तो बेशक आप अपना समय बर्बाद कर रहे है क्यों की लाख कोशिश के बाद भी आप को इस सवाल का जवाब इंटरनेट पर नहीं मिलेगा
क्यों की कोई भी हैकिंग विशेषज्ञ इतने बड़े प्लेटफॉर्म को हैक करने की जानकारी सार्वजनिक रूप से साझा नहीं करता है
इसके अलवा हैकिंग को बढ़ावा देना अवैध है और यदि कोई सार्वजनिक रूप से इंटरनेट पर हैकिंग संबधित जानकारी शेयर कर रहा है तो उसे भारतीय सविधान के अनुसार 2 साल की जेल या जुरमाना भरना अनिवार्य है
लेकिन कुछ Certified institute उपलब्ध है जो आप को हैकिंग सहित अन्य सभी भाषा का ज्ञान प्रदान करती है बल्कि उनके ऑनलाइन इंस्टीटूड भी होते है जिसमे शामिल होने के लिए आप को भुगतान करना जरूरी होता है
उसके बाद आप ऑनलाइन हैकिंग के कोर्स कर के legal cirtificate प्राप्त कर सकते है लेकिन इंटरनेट या यूट्यूब पर इस तरह का सवाल खोज कर जवाब के आशा में रहना गलत है
इसके अलावा भी कही सारे तकनीक है जिसके इस्तिमाल से गूगल सहित सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को हम हैक कर सकते है
लेकिन उसके बारे हम यहाँ जानकारी शेयर नहीं कर सकते है क्यों की Google खुद के कुछ पॉलिसी है जिसके चलते हमे उनके पॉलिसी और रूल का अनुसरण करना जरूरी है
दुनिआ के बेहतरीन से बेहतरीन प्लेटफॉर्म हैक हो चुके है और उन्हें हैक करने वाले हैकर भी काफी होशियार होते है
उन्हें हर एक प्रोग्रामिंग नॉलेज की जानकारी होती है और उन्हें यह भी पता होता है की ” दुनिआ में कोई भी चीज़ परफेक्ट नहीं है ” और इसी बात को ढाल बनाते वे गूगल सहित सभी लोकप्रिय प्लेटफॉर्म के सॉफ्टवेयर, डेटाबेस में लूपहोल खोजने का काम करते है
और उनकी यह कोशिश काफी सालों-साल चलती रहती है | और इन में से कुछ ही लोगों को सफलता प्राप्त होती है
इसीलिए हम Google के डेटाबेस को डायरेक्ट हैक नहीं कर सकते है उसके लिए काफी सालों की मेहनत और एजुकेशन की जरूरत है
FAQ’s – Google ko hack karane ka tarika in Hindi
Q. गूगल को हैक कैसे करे
गूगल एक दुनिआ का नंबर 1 सर्च इंजिन है | जिसे हैक करने के लिए आप को दुनिआ का 1 नंबर हैकर बनना पड़ेगा क्यों की गूगल की सिक्योरिटी काफी हाई लेवल की है जहा उन्होंने दुनिआ के बेहतरीन एथिकल हैकर के टीम को हाइअर कर रखा है
Q. गूगल हैक करने के लिए रुपये की भुगतान करती है
गूगल के डाटाबेस को हैक करने के लिए या उनके प्रोग्राम में दोष दिखाने के लिए गूगल ने 10 लाख और 50% बोनस इनाम रखा है जिसे भविष्य में और बढ़ाया जायेगा
Q. की गूगल हैक हूआ है
जी है इनाम पाने के लिए Google के सर्वर पर हमेशा साइबर अटैक होते रहते है और भूतकाल में Google हैक हूआ है और शायद भविष्य में भी हो सकता है
Q. गूगल को हैक करने के लिए कौनसे भाषा के बारे में पता होना जरूरी है
Python, JavaScript, PHP, SQL, C Programming, Ruby, Perl, HTML, Assembly
Q. गूगल के कितने प्रोडक्ट है
गूगल के कुल मिलाकर 271 Products उपलब्ध है जिन्हे एक्सेस करने लिए जीमेल एड्रेस और पासवर्ड की जरूरत होती है
Q. गूगल के सभी प्रोडक्ट को हैक करना आसान है
नहीं सीधे तरीके से गूगल के किसी भी प्रोडक्ट को आसान नहीं है लेकिन End to End यूजर को हैक करना आसान है
Q. गूगल का डेटाबेस कौनसे होस्टिंग सर्वर पर अपलोड है
गूगल का डाटाबेस (GWS) Google Web Server पर अपलोड है जो गूगल खुद का है
Q. गूगल में कितने कर्मचारी कार्यरत है
आज गूगल में 135,000 कर्मचारी कार्यरत है और इनकी संख्या भविष्य में और भी बढ़ सकती है
Q. गूगल के अकाउंट को हैक करने के पॉपुलर तरीके कौनसे है
Phishing, keylogging, Stealer’s, Sidejacking, DNS Spoofing, Man In the Middle Attacks. इत्यादि
Conclusion
आज लेख में हम ने Google ko Hack kaise karen जैसे महत्वपूर्ण विषय पर लेख साझा किया है जिसमे हम ने गूगल कैसे हैक होता है गूगल को हैक करने का कितना इनाम है | और Google को हैक करने के लिए कौनसे प्रोग्रामिंग भाषा एंव कोर्स की जरूरत है इसके बारे में विस्तार में जाना
आपको लगता है कि इसे दूसरे के साथ भी शेयर करना चाहिए तो इसे सोशल मीडिया पर सबके साथ इसे शेयर अवश्य करें और शुरू से अंत तक इस आर्टिकल को रीड करने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…
Bahut hi knowledgeble jaankari.. Bahut janne ko mila apki is post se.
thank you Ankit Arya isi tarah ke post pane ke liye humare hindi blog ko Free me subscribe kare aur daily Technology se jude latest article free me padhe
Hello hy ji namaste
hello namaste Krishan