गूगल में किस बिरादरी से हूं | Google Main kis Biradari se Hu

क्या आप को पता है आजकल गूगल में किस बिरादरी से हूं यह एक सवाल काफी पॉपुलर बनते जा रहा है ! जी बिलकुल Google Assistent आने के बाद से आज कही सारे उपभोक्ता Google से ऐसे- ऐसे सवाल पूछते है

जिसका जवाब खुद गूगल के पास नहीं होता है वही अगर आप Youtube और Instagram Reels पर Google Assistent संबंधित वीडियो देखोगे तो वह कही सारे Users ने Google Assistent ऐसे -ऐसे सवाल पूछ कर experiment किये है जिसका कोई जवाब नहीं

आज हम उन्ही सभी सवालों में से एक सवाल का सही और सटीक जवाब देने की कोशिश करेंगे मतलब में किस बिरादरी से हूं यह आप इस लेख मके जरिये पता कर सकते है

वही यदि आप इसी सवाल को Google को पूछेंगे की Main kis Biradari se Hu तब Google उसका जवाब किस अंदाजे देता है यह भी जानेगे तो चले बिना देरी के आज के लेख की शुरवात करते है

 

Google Main kis Biradari se Hu

 

गूगल में किस बिरादरी से हूं | Google Main kis Biradari se Hu

गूगल को यह सवाल पूछने से पहले हम “बिरादरी” को समझने की कोशिश करते है की बिरादरी का मतलब क्या होता है और ” बिरादरी” किसे कहते है

अगर सरल भाषा में कहे तो ” बिरादरी का मतलब होता है एक समूह या सामुदाय जिसमें सदस्य एक विशेष समाजिक आधार पर एकत्रित होते हैं,

जैसे कि एक कुल, जाति, गोत्र या कोई अन्य समूह। बिरादरी से जुड़े लोग एक दूसरे के साथ विशेष संबंध बनाते हैं और एक दूसरे को अपना मानते हैं।

 

कैसे पता करे में किस बिरादरी से हूं

यदि आप अपने बिरादरी के बारे में Google पर सर्च करोगे तब इसका जवाब आप को कभी भी नहीं मिलेगा क्यों की व्यक्तिगत प्रश्नो का जवाब तबतक Google पर नहीं होता है जबतक आप खुद उसे Google के सर्वर पर अपलोड नहीं करते है

ऐसे में बिरादरी, कुल, जाति, गोत्र जैसे सामूहिक चीज़ो के बारे में कोई भी व्यक्ति गूगल पर उपलोड नहीं करता है, इसीलिए इन व्यक्तिगत प्रश्नो का जवाब आप को गूगल पर कभी भी नहीं मिलेगा

परंतु अपने बिरादरी के बारे में जानने के कही सारे तरीके है जिसके मदत से आप अपने बिरादरी के बारे में जान सकते है तो चले उन सभी तरीको के बारे में पता करते है और अपने बिरादरी को ढूंढने की कोशिश करते है

 

अपनी बिरादरी को जानने के लिए आप निचे दिए तरीको का सहारा ले सकते हैं:

1) परिवार से जानिए : आप अपने परिवार के सदस्यों से बातचीत करके अपनी बिरादरी को जान सकते हैं। आपके माता-पिता या दादी-नानी आपको आपके बिरादरी के बारे में बता सकते हैं।

2) वंशावली : आप अपने परिवार की वंशावली (family tree) बना सकते हैं जिससे आपको अपने पूर्वजों की जानकारी मिलेगी और आप यह देख सकते हैं कि आप किस बिरादरी से संबंधित हैं।

3) गोत्र : यदि आपके परिवार में गोत्र की परंपरा है, तो गोत्र के आधार पर भी आप अपनी बिरादरी को पहचान सकते हैं।

4) जाति व्यवस्था : भारतीय समाज में जाति व्यवस्था का महत्व है, इसलिए आप अपनी जाति के बारे में जानकारी ले सकते हैं, जिससे आप अपनी बिरादरी का पता लगा सकते हैं।

यह कुछ ऐसे तरीके है जिसके मदत से आप आपकी बिरादरी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है

इसके अलवा सरकारी डॉक्यूमेंट जैसे ” स्कूल का Leaving certificate (LC) पर भी आप अपने जाति व्यवस्था की जानकारी प्राप्त कर के अपने बिरादरी के बारे पता कर सकते है

 

गूगल से पूछे में किस बिरादरी से हूं

जैसे की हम ने शुरवात में ही कहा था की कही सारे लोग केवल मनोरंजन के लिए Google Assistant को कोई भी सवाल पूछ लेते है और Google का उस सवाल पर जवाब सुनाने की इच्छा रखते है

तो ऐसे में यदि किसी ने Google Assistant को पूछ लिया की “Google Main kis Biradari se Hu” तब गूगल इस सवाल का क्या जवाब देता है यह जानने की कोशिश करते है

गूगल से सवाल पूछने के लिए आप को Google Assistant के बारे में पता होना जरूरी है

जैसे की हम सभी को पता है गूगल असिस्टेंट एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) Artificial intelligence असिस्टेंट ऍप है जो गूगल के द्वारा विकसित किया गया है। यह उपभोक्ता के Voice को कमांड के रूप में जान कर उसका जवाब प्रदान करता है

गूगल असिस्टेंट Voice Recognition जैसे टेक्नोलॉजी पर काम करता है, इसे पूछे जानेवाले हर सवाल का जवाब Google के पास है

आज के हर स्मार्टफोन जैसे मोबाइल फोन में Google Assistant जैसे एप्लीकेशन पहले से उपलब्ध होते है जिसके मदत से आप गूगल को कोई भी सवाल पूछ सकते है जिसका जवाब आप को जरूर मिलेगा

यह सवाल आप टाइप कर के या बोलकर भी पूछ सकते है और आज Google Assistant का सब से ज्यादा उपयोग बोलकर सवाल पूछने के लिए किया जाता है

और आप ने भी बिरादरी वाला सवाल पूछा है वो शायद Google Assistant को पूछा है और इसीसलिए गूगल ने आप को इसका जवाब खोजने के लिए हमारे वेबसाइट पर भेजा है

 

क्या गूगल को पता है में किस बिरादरी से हूं

जभी आप Google से पूछते है की Google में किस बिरादरी से हूं तब Google के पास इस सवाल का जवाब नहीं है और इसका कारन हम ने इस लेख के शुरवात में ही आप को बताया था !

इसीलिए जभी आप गूगल को यह सवाल पूछेंगे तब Google आप को कुछ Youtube के वीडियो और ब्लॉग आर्टिकल Show करती है | जिसमे आप को आप के काम की कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं होगी

हम ने अधिक जानकारी के लिए निचे इमेज भी शेयर किया है जिसे आप देख सकते है

 

Google Main kis Biradari se Hu

 

गूगल के पास आप के बिरादरी का जवाब इसीलिए नहीं है क्यों की यह एक व्यक्तिगत जानकारी है और गूगल के पॉलिसी के अनुसार गूगल किसी के भी निजी या व्यक्तिगत चीज़ो सार्वजनिक रूप से पब्लिश नहीं कर सकता है

इसके अलावा Google के search engines है जो केवल कोडिंग के मदत से चलता है मतलब जब तक उसे कोई कमांड न मिले तबतक गूगल किसी काम का नहीं है

और बिरादरी यह बरसो से चलते आनेवाली संघटना, जात और धर्म है ! और इस दुनिआ में लाखों लोग है जिनकी बिरादरी उनके संघटना के अनुसार है

और इन बिरादरी का पता तभी पता चलेगा जभी उस संघटना का मुखिया या परिवार का कोई सदस्य अपने बिरादरी की जानकारी सार्वजनिक रूप से Google पर पब्लिश करे

और आज शायद ऐसा कोई होगा जो अपने बिरादरी की जानकारी सार्वजनिक रूप से Google पर जारी करे इसीलिए आज भी यदि कोई व्यक्ति Google पर अपने बिरादरी की जानकारी खोजता है तब उसे वह कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं होती है

बल्कि यदि कोई आज Google को में किस बिरादरी से हूं यह पूछता है तब Google पर Funny Youtube video या Instagram Reels आ जाते है

इसीलिए अपने बिरादरी के बारे में गूगल पर सर्च न करे और हम ने जो तरीका बताया है उसे फॉलो करे और अपने बिरादरी के बारे में जानिए

 

FAQs – Google Main kis Biradari se Hu

Q. गूगल को हम किस बिरादरी से हैं यह पूछने पर क्या जवाब मिलता है

यदि आप गूगल को यह सवाल पूछते है तब आप को कोई है और गूगल आप को इस शब्द पर लिखे टॉप वेबसाइट और Youtube के वीडियो दिखता है

Q. यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर गूगल इस सवाल का जवाब ऐसे कैसे देता है

नहीं वो फेक होता है, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर केवल मनोरंजन के लिए वीडियो बनाये जाते है उसे सच न माने

Q. क्या गूगल से हम हमारे बिरादरी के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है

जैसे की हम ने कहा की गूगल पर व्यक्तिगत जानकारी प्राप्त नहीं होती है तबतक जबतक कोई खुद अपनी व्यक्तिगत जानकारी गूगल पर पब्लिश नहीं करता है इसका मतलब गूगल पर बिरादरी के बारे में नहीं पता चलता है

Q. हम हमारी बिरादरी के बारे में कैसे पता कर सकते है

वंशावली,गोत्र, जाति व्यवस्था या परिवारके मदत से आप अपनी बिरादरी के बारे में पता कर सकते है

 

Conclusion

आज हम ने बिरादरी क्या होता है, अपने बिरादरी के बारे में कैसे पता कर सकते है और यदि हम गूगल को पूछते है की ” गूगल में किस बिरादरी से हूं ” तब गूगल इस सवाल का जवाब क्या देता है इसके बारे में जाना

वही यह भी जाना की गूगल पर बिरादरी के बारे में व्यक्तिगत जानकारी क्यों उपलब्ध नहीं है और इन सभी बातों हम ने विशेष ध्यान भी दिया

उम्मीद करते है आप को यह लेख पसंत आया होगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले और हमारे ब्लॉग को सोशल मीडिया पर शेयर कर के हमे सपोर्ट करे | धन्यवाद

Leave a Comment