Incoming Call Meaning In Hindi (Full Details)

Incoming Call Meaning In Hindi : आप ने हमेशा देखा होगा जब भी हम किसी की कॉल हिस्ट्री देख रहे होते है उसपे लिखा रहता है इनकमिंग कॉल या आउटगोइंग कॉल, और यह हमेशा हमारे दिमाग में आता है की इसका पूरा मतलब क्या है

कभी-कभी तो हम जब किसी को कॉल करते है तो उसपे बताता है की इन नंबर पर इनकमिंग सेवाएं बंद है, और यदि हमारा रिचार्ज खत्म होने वाला होता है तो नेटवर्क कंपनी वाले हमें बार बार बताते है की आपकी आउटगोइंग सेवा इस तारिख को बंद हो जाएगी

आजके हमारे इस आर्टिकल का उद्देश्य इनकमिंग कॉल, आउटगोइंग कॉल, कॉल फोर्वार्डिंग, डायलिंग आदि शब्दों का मतलब जानना है

क्योंकि यह अक्सर हमारे जीवन में इस्तेमाल होती है क्योंकि फोन तो आजके समय में लगभग सब लोग ही इस्तेमाल करते है

फोन कॉल के कितने प्रकार है यह भी हम आगे जानेंगे, पहले अलग अलग कंपनी के सिम की अलग अलग इनकमिंग सुविधाएं होती थी

जिओ के आने से पहले हर कंपनी FREE इनकमिंग सेवा प्रदान करती थी लेकिन जिओ के आने के बाद इन सेवाओं के लिए भी हमे भुगतान करना पड़ता है

आज के लेख में हम इसी विषय पर विस्तार में चर्चा करेंगे यदि आप भी Incoming Call से जुडी सीक्रेट जानकारी के अलावा सीक्रेट कोड बारे में पता करना चाहते है तो इस लेख को शुरवात से अंत तक जरूर पढ़िए

 

Incoming Call Meaning In Hindi

 

Incoming Call Meaning In Hindi

सरल भाषा में कहे तो  Incoming Call का मीनिंग = सामने से आनेवाला फ़ोन कॉल होता है  याने अगर किसी व्यक्ति ने आप के मोबाइल नंबर पर सामने से फोन कॉल किया तो उसे कॉल को हम इंग्लिश भाषा में Incoming Call के नाम से जानते है यह एक तकनीकी भाषा है

कालिंग 4 प्रकार की होती है चाहे आप अपने फोन के डायल पैड से कालिंग करे या किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे व्हाट्सप्प, फेसबुक, इंस्टाग्राम.आदि

इन सभी के 4 प्रकार होते है जिसे हम निचे प्रदान किये है,  इसके बारे में हम स्टेप बाई स्टेप इस लेख में जानने की कोशिश करेंगे जिसका आप को वर्तमान तथा भविष्य ने जरूर फायदा होगा


  1. इनकमिंग ऑडियो कॉल्स : सामने से अपने फोन पर ऑडियो कॉल आना
  2. आउटगोइंग ऑडियो कॉल्स : हमारे द्वारा सामने किसी को भी ऑडियो कॉल करना
  3. इनकमिंग  विडियो कॉल्स  : सामने से हमारे मोबाइल पर वीडियो कॉल आना
  4. आउटगोइंग विडियो कॉल्स : हमारे द्वारा सामने किसी को भी वीडियो कॉल करना

जैसे की हम ने कहा इनकमिंग कॉल का मतलब – किसी अन्य फोन से फोन से हमारे फोन पर आने वाले कॉल, जब कोई और व्यक्ति हमें फोन करता है तो उसे हमारे फोन में इनकमिंग कॉल कहा जायेगा

और यह कॉल कॉल रिकॉर्ड (Call Records) में भी इनकमिंग कॉल के नाम से दर्ज होती है

  • IN = अंदर
  • COMING = आने वाली
  • CALL = कॉल
  • In Coming Call = अंदर आने वाले कॉल

 

इनकमिंग कॉल को हिंदी में क्या कहते है 

 

इनकमिंग कॉल और आउटगोइंग कॉल हमारे फोन के हिसाब से डिफाइन है जिस फोन की आप बात कर रहे है उसपे आने वाली हर कॉल इनकमिंग कॉल कहलाएगी

क्योंकि वह कॉल हमारे फोन में आ रही है, और अंग्रेजी में लिखे इनकमिंग का मतलब भी यही होता है अंदर आने वाली कॉल, यहाँ अंदर हमारे फोन को संबोधित करता है

यही पर हम एक और शब्द से वाकिफ होते है जो की है आउटगोइंग कॉल, हम में से लगभग हर किसी को इन दोनों शब्दों में आशंका होती है,

यह  इनकमिंग और आउटगोइंग दोनों शब्द हमें मोबाइल फ़ोन के कॉल हिस्ट्री में मिल जायेंगे

 

Incoming and Outgoing calls

 

आप चित्र में देख पा रहे है की दो तरह की कॉल दिखाई हुई है एक इनकमिंग कॉल और एक आउटगोइंग कॉल, और इन दोनों के आगे जो VOLTE लिखा है यह दर्शाता है की आप वायरलेस नेटवर्क की सेवा से जुड़े हुए है

 

कौन सी कंपनी रिचार्ज ख़त्म होने के बाद भी FREE इनकमिंग कॉल की सेवा प्रदान करती है 

आजके समय में भारत में मुख्य तीन नेटवर्क की कंपनियां बहुत चल रही है जिसमे जिओ (Jio), एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन (Vodaphone) शामिल है

आइए देखते है कौन सी कंपनी बिना रिचार्ज के कितने दिन बाद आपके फोन की इनकमिंग सेवा बंद कर देती है

इनकमिंग कॉल बंद करने से मतलब की अब आपके सिम पर कोई  इनकमिंग कॉल नही आएगा, तबतक जबतक आप अपने सिम को रिचार्ज या टॉप उप नहीं करते है

 

क्या जिओ में इनकमिंग कॉल FREE है ?

 

जिओ

 

जिओ की तरफ से कहा गया है की आपके सिम पर रिचार्ज ख़त्म होने के 90 दिन तक आप रिचार्ज नही करवाएँगे तो आपके सिम को डीएक्टिवेट कर दिया जायेगा तब तक आपके फोन की इनकमिंग सेवाएं FREE रहेंगी

जिओ ने कभी नही कहा की वह इनकमिंग सेवा बंद करेगा यानी आपको जिओ की तरफ से मुफ्त में इनकमिंग सेवा मिलती है पर 3 महीने से ज्यादा समय तक बिना रिचार्ज वाले सिम को जिओ Deactivate कर सकता है

और बहुत सारे केस में देखा गया है की 4 से 5 महीने होने के बाद भी बिना रिचार्ज के जिओ के फोन पर  इनकमिंग सेवा चलती रहती है

पर जिओ कंपनी अपने सर्वर से बहुत से सिम को हटा रही है, वह सिम जो एक लम्बे समय तक इस्तेमाल में नही है और एक के ही आधार कार्ड पर बहुत सारे रजिस्टर्ड सिम है जो की सेवा में भी नही है

ऐसे सीमो को जिओ अपने सर्वर से धीरे धीरे करके Disconnected कर रहा है

यदि आपका सिम सेवा में रहेगा तबतक इनकमिंग कॉल्स आती रहेंगी तो आशा है की जिओ एक लम्बे समय तक आपके सिम को डीएक्टिवेट न करे

 

एयरटेल इनकमिंग कॉल रिचार्ज कब करना चाहिए 

 

एयरटेल

जब तक आपके फोन में रिचार्ज है तब तक आप इनकमिंग सेवा का आनंद ले सकते है पर रिचार्ज ख़त्म होने के बाद 6 से 7 दिन में ही आपकी इनकमिंग बंद कर दी जाएगी

 इसीलिए एयरटेल उपभोक्ता रिचार्ज खतम होने के 7 दिनों के अंदर बैलेंस करना जरूरी है

इन कंपनियों का कम से कम रिचार्ज 99 रूपए का होता है जिससे आप अपने सिम को ACTIVE रख सकते है

50 से 60 दिन तक रिचार्ज न होने पर कंपनी आपके सिम को डीएक्टिवेट कर देगी और कुछ समय बाद वह नंबर किसी और को भी कंपनी द्वारा दिया जा सकता है

तो यदि आप एयरटेल के यूजर है तो अपने सिम में रिचार्ज रखना आपके लिए बहुत ही आवश्यक है, यदि आप कोई महँगा रिचार्ज नही रखना चाहते तो बस सबसे सस्ता इनकमिंग सेवा जिससे चले वही वला रिचार्ज ही करवा लीजिये

क्योंकि इन कंपनियों की डीएक्टिवेट करने की प्रक्रिया बहुत तेज़ है आपकी लापरवाही से आपका नंबर ऐसा भी हो सकता है की किसी और को मिल जाए, और आजके समय में फोन नंबर बहुत कीमती चीज़ है

 

वोडाफ़ोन रिचार्ज न होने पर कितने दिन तक देता है FREE INCOMING सेवा 

 

वोडाफ़ोन

 

वोडाफोन की भी सब प्रक्रिया एयरटेल के जैसी ही है यह भी रिचार्ज न होने पर एक हफ्ते में आपकी इनकमिंग सेवा बंद कर देता है और 3 महीने तक सिम में रिचार्ज न होने पर वह सिम को बंद कर देता है

यह जाना इसके अलावा सभी टेलीकम्युनिकेशन कंपनी के बारे में जाना और यह पता किया की Mobile Recharge ख़तम होने के कितने दिनों के भीतर हमे मोबाइल में balance करना जरूरी है ताकि हमारी incoming सेवा हमेशा शुरू रहे

जिस तरह Incoming call हमारे लिए जरूरी है उसी तरह Outgoing call के बारे में जानना भी आप के लिए काफी जरूरी है तो चलिए आउटगोइंग कॉल के बारे में चर्चा करते है

 

Outgoing Call Meaning in Hindi

 

आउटगोइंग मीनिंग इन हिंदी

Outgoing Calls – फोन से की जाने वाली कॉल

 

 आउटगोइंग कॉल का अर्थ होता है वह कॉल जो हम हमारे फोन से किसी को करते है, आपने अपने फोन से जितनी भी कॉल की है या करेंगे सब आउटगोइंग कॉल में ही गिनी जाती है 

  • OUT = बाहर
  • GOING = जाने वाली
  • CALL = कॉल
  • Out Going Call = बहार जाने वाली कॉल

आउटगोइंग और इनकमिंग दोनों ही शब्द फोन से जुड़े हुए है हम जिस फोन की इनकमिंग या आउटगोइंग कॉल की बात करते है उस फोन से की जाने वाली कॉल को आउटगोइंग और आने वाली कॉल को इनकमिंग कॉल कहा जाता है

 

आउटगोइंग कॉल की सेवाएं कब ख़तम होती है 

आप कोई भी सिम इस्तेमाल कर रहे हो जिओ, एयरटेल वोडाफोन, बीएसएनएल, सबकी आउटगोइंग कॉल की सुविधाएं सामान है,

यदि आपका रिचार्ज ख़त्म हो जाता है तो उसी के साथ आपकी आउटगोइंग  कॉल की वैलिडिटी भी ख़त्म हो जाती है

जिओ के सिम की सुविधाएं थोड़ी सी अलग है, जिओ के सिम में अपने जितने समय पर रिचार्ज किया था उतने समय पर ही आपका रिचार्ज ख़त्म होता है पर जिओ की तरफ से Grace Plan नाम की सुविधा प्रदान की जाती है

जिसके तहत आपको पूरे एक दिन के लिए जिओ की तरफ से अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा दी जाती है,

जिससे यदि किसी जिओ के यूजर का अचानक से रिचार्ज ख़त्म हो जाये और वह किसी ऐसी अवस्था में हो जहाँ उसे कालिंग की अति आवशयकता हो ऐसे हालातों के लिए जिओ की तरफ से इस सुविधा को चलाया गया है

 

इनकमिंग आउटगोइंग कॉल को अपने हिसाब से चालू या बंद कैसे करे 

आजके समय पर हमारे स्मार्टफोन में यह सुविधा भी मौजूद है जिसे कॉल बैरिंग का नाम दिया गया है

इस सुविधा का इस्तेमाल करके हम अपने फोन में सेट कर सकते है की हमारे फोन में इनकमिंग कॉल आए या न आए साथ में हम हर तरह के कॉल को अपने हिसाब से यहाँ से मैनेज कर सकते है

कॉल बैरिंग : यह हमारे फोन की कॉल सेटिंग में दी गई सुविधा है जिसकी सहायता से हम अपने फोन की सभी आउटगोइंग, इंटरनेशनल, इनकमिंग, रोमिंग के समय इनकमिंग कॉल को चालू या बंद कर सकते है

आइए देखते है हम कैसे इसकी सहायता से इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल को अपने फोन में बंद या शुरू कर सकते है

STEP 1 : अपने फोन में डायल पैड खोलिए

STEP 2 : 3 लाइन के विकल्प पर क्लिक करिए

 

डायल पेड

 

STEP 3 : सेटिंग के विकल्प को चुनिए

 

सेटिंग

 

Step 4 : Advanced Setting की सेटिंग पर Click करिए

 

एडवांस्ड सेटिंग

 

STEP 5 :  कॉल बैरिंग (Call Barring) के विकल्प पर Click करिए

 

कॉल बैरिंग

 

STEP 6 : जिस भी कॉल को आप बंद करना चाहते है उस कॉल के विकल्प पर Click करिए

 

call barring

 

STEP 7 : आपसे एक कोड माँगा जायेगा, हम आपको बता देना चाहते है की यह आपके फोन का डिफ़ॉल्ट कोड होता है, डिफ़ॉल्ट पासवर्ड 0000 या 1234 होता है, आप अगर इसे बदलना चाहे तो सबसे आखरी विकल्प पासवर्ड की सेटिंग में जाके बदल सकते है

 

barring password

 

इसी सामान तरीके से जिस भी कॉल को आपने बंद किया है उसे चालू भी कर सकते है

 

कॉल बैरिंग सेटिंग तक पहुचने का दूसरा तरीका 

यदि आपको इस तरीके से कॉल बैरिंग की सेटिंग तक पहुचने में दिक्कत आ रही है तो आप सीधा अपनी सेटिंग में जाके कॉल बैरिंग सर्च कर सकते है

जिसके बाद आपको सीधा कॉल बैरिंग की सेटिंग मिल जाएगी

 

कॉल बैरिंग सेटिंग तक पहुचने का तीसरा तरीका 

  • सेटिंग में जाइये
  • कॉल सेटिंग में जाइए
  • एडवांस्ड सेटिंग में जाए
  • कॉल बैरिंग के विकल्प का चुनाव करे

 

Call Forwarding क्या है 

हमारी कॉल हमारे लिए बहुत ज़रूरी होती है उन्ही कॉल को और अच्छे से मैनेज करने के लिए ये विकल्प दिया हुआ है, इसकी सहायता से आप अपने फोन पर आई हुई कॉल्स को किसी और नंबर पर फॉरवर्ड कर सकते है

अभी तक हमने Outgoing और Incoming Call Meaning के बारे में जाना अभी हम कॉल फॉरवार्डिंग के बारे में शार्ट में जानते है

 कॉल फॉरवर्ड = अपने नंबर पर आई कॉल को किसी और नंबर पर ट्रान्सफर करना  

इसका इस्तेमाल तब होता है जब आप किसी कारन अपने नंबर को इस्तेमाल न कर पा रहे हो और आप किसी और फोन या नंबर पर उस कॉल को सुनना चाहते हो

आप अपनी सभी कॉल को जो उस समय आती है जब आपका फोन बिजी होता है या आप अपना फ़ोन नही रिसीव कर पाते है या जब आपका फोन रीचेबल नही होता है इन सब हालातों में आप अपना फोन जिस नंबर पर चाहे उस नंबर पर फॉरवर्ड कर सकते है

यह सुविधा आजके समय में बहुत लाभकारी है इसकी सहायता से आप आराम से बिना किसी दिक्कत के अपने फोन की सभी कॉल को मैनेज कर सकते है इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से बिज़नस में किया जाता है

 

कॉल फोर्वार्डिंग का सेटअप कैसे करे 

STEP 1 :  अपने डायल पेड पर को खोलिए

STEP 2 : सबसे ऊपर सेटिंग का विकल्प दिया होगा उसपे Click करिए

 

कॉल सेटिंग

 

STEP 3 : Call Forwarding Settings के विकल्प पर Click करिए

 

कॉल फोर्वार्डिंग सेटिंग

 

STEP 4 : Voice के विकल्प पर Click करिए

 

वोइस कॉल फोर्वार्डिंग

STEP 5 : जिस भी अवस्था में आप कॉल फॉरवर्ड करना चाहते है उस अवस्था का चुनाव करिए

 

कॉल फोर्वार्डिंग

 

STEP 6 : जिस नंबर पर आप कॉल फॉरवर्ड करना चाहते है वह नंबर डाल कर Turn On के विकल्प पर Click कर दीजिए

 

Forwarding calls

 

इसी तरह से आप बंद भी कर सकते है, बंद करने के लिए भी जिस कंडीशन में आपने कॉल फोर्वार्डिंग का चुनाव किया है उस कंडीशन पर Click करके Turn Off के विकल्प पर Click कर दीजिए

यह सेटिंग भी कुछ फोन में अलग होती है इसलिए यदि हमारे दिए तरीके से आप इस सेटिंग तक नही पहुच पा रहे है तो सीधे सेटिंग खोलिए और कॉल सेटिंग (Call Setting) पर जाके फॉरवर्ड सेटिं ग(Forward Setting) के विकल्प को चुन लीजिये

इसके अलावा आप सीक्रेट कोड टाइप कर के डायरेक्ट अपने फोन में Call Forwarding एक्टिव या डिएक्टीव कर सकते है निचे दिए बटन पर क्लिक कर के आप सीक्रेट कोड देख सकते है

SECRET CODE

 

FAQs : Incoming Call Ka Meaning In Hindi

Q : इनकमिंग कॉल कैसे चालू करते हैं? 

यदि आपके फोन में कॉल बैरिंग के कारन कॉल नही आ रही तो आप सिम्पली हमारे ऊपर दिए तरीके का इस्तेमाल करके अपने फ़ोन से इनकमिंग कॉल को वापस से ON कर सकते है  

यदि आपके सिम की इनकमिंग कॉल की वैलिडिटी ख़त्म हो गयी है तो इसका कोई उपाय नही है सिम डीएक्टिवेट होने से पहले रिचार्ज करवा लीजिये  

Q : आउटगोइंग कॉल कैसे करते हैं? 

आप अपने फोन से जो भी कॉल करते है वह सब आउटगोइंग कॉल में ही आता है, जब तक आपके फोन में रिचार्ज है तबतक आप आउटगोइंग कॉल कर सकते है  

Q : आउटगोइंग का मतलब क्या होता है? 

फोन से किसी और नंबर पर की जाने वाली कॉल को आउटगोइंग कॉल कहते है और आउटगोइंग का मतलब बाहर जाना होता है  

Q : OutGoing कॉल का मतलब क्या होता है

फोन से किसी और फोन पर की जाने वाली कॉल को आउटगोइंग कॉल कहा जाता है  

Q : Incoming का मीनिंग क्या होता है

इनकमिंग का मतलब अंदर आना होता है  


Conclusion  

आज लेख में हम ने Incoming Call Meaning In Hindi क्या होता है यह जाना इसके अलावा Incoming या Outgoing Call का मतलब क्या होता, Call Forwarding का महत्व और सभी नेटवर्क कंपनीओं के इनकमिंग कॉल रिचार्ज प्लानिंग के बारे में जाना

आशा करते है की इस लेख से आप को कुछ नया सीखने मिला होगा इसी तरह रोजाना तकनीकी जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट पर हमेशा विजिट करते रहे क्यों की हम यहाँ रोजाना नए नए तकनीकी लेख साझा करते रहते है

लेख संबंधित आपके मन में कोई भी सवाल है तो हमें कमेंट करके बताएं हम ज़ल्द से ज़ल्द इसका जवाब देने का प्रयास करेंगे, हमारे इस लेख को शुरवात से अंत तक पढने के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया

Leave a Comment