Trailing Mail Meaning क्या होता है – ट्रेलिंग मेल का मतलब क्या होता है

Trailing Mail Meaning in Hindi – ट्रेलिंग मेल का हिन्दी में मतलब, बाद का मेल और पिछला मेल होता है अथार्थ किसी ईमेल आईडी पर अपना ईमेल से मेल भेजने की वैसी प्रक्रिया जिसमें पिछला मेल इतिहास के साथ भेजा जाने वाला मेल को Trailing mail कहा जाता है।

जब हम किसी को ईमेल करते है और उनसे किसी खास मैटर पर उस डिजिटल वे से बात करते है जिसमें Text, Photo, Video और दूसरा Files शामिल रहता है तो हम पहले किया गया बातचीत वालें चैट के साथ ईमेल भेजने की प्रक्रिया को ट्रेलिंग मेल के नाम से जाना जाता है।

आप जब मैसेन्जर, व्हाट्सऐप पर किसी से बात करते है तब आपके उस चैट में पिछले बार क्या-क्या बात हुआ था वह सब शामिल रहता है, जब तक कि उसे डिलीट नही किया जाएँ, लेकिन जब आप किसी के ईमेल पर कुछ भेजते है

तब उसका एक अलग Email Record बनता है, जिसमें पहले से किया गया मेल शामिल नही रहता है, लेकिन जब पिछला Mail Chat History के साथ दूसरे के ईमेल पर भेजने जिससे पहले भी किसी टॉपिक पर बात हो चुकी है, तब इसके लिए ट्रेलिंग मेल का इस्तेमाल किया जाता है।

ईमेल आईडी बहुत सारें लोगों के पास होता है, लेकिन बहुत सारें लोग इसके अच्छे से इस्तेमाल करने के बारें में भी नही जानते है और वह इससे जानने के लिए ट्रेलिंग मेल क्या है ? जैसे सवाल को इंटरनेट पर सर्च करते रहते है,

जिसमें वह जानना चाहते है कि Trailing Mail Meaning क्या होता है – ट्रेलिंग मेल कैसे करे आप भी अगर इस टॉपिक पर जानकारी सर्च कर रहें है

तब इस ब्लॉग लेख में आपको इससे संबन्धित सभी चीजों की जानकारी विस्तार में मिलने वाली है इसीलिए इस लेख को शुरवात से अंत तक जरूर पढ़े


Trailing Mail Meaning in Hindi


ट्रेलिंग मेल मीनिंग इन हिन्दी – Trailing Mail Meaning in Hindi

जब आप अपने Email Box के Dashboard में जाएंगे, तब आपको वहाँ पर एक Trail या Trailing Mail के नाम से एक फोल्डर मिलेगा, जिसमें आपका पूरा Mail History रहता है। अगर हम ट्रेलिंग मेल का मतलब की बात करें तो,

इसका मीनिंग पिछला मेल (previous mail) होता है। यह ईमेल की एक विस्तृत मेल या श्रृंखला होता है जिसमें ईमेल वार्तालाप (Chat) के बारे में सभी Relevant जानकारी मौजूद रहता है जो दो ईमेल यूजर के बीच हुई पिछला बातचीत का हिस्ट्री होता है।

जैसे की पहला ईमेल किसने और किसको भेजा था, कितने लोगो के साथ इसे शेयर यानि फॉरवर्ड किया गया था साथ ही कितने लोगों ने उस ईमेल का जवाब दिया था इसके अलावा उस ईमेल में किस टॉपिक पर बात हुआ था और किसने कब क्या रिप्लाइ दिया था

वही सभी History शामिल रहता है जिस तरह से व्हाट्सऐप ग्रुप और पर्सनल चैट काम करता है ठीक उसी प्रकार Trailing Mail भी काम करता है

इसे अक्सर एक ईमेल संदेश और चल रहे वार्तालापों की सक्रिय सूची के रूप में भी संदर्भित किया जाता है जो मूल मेल के reply से शुरू हुए थे।

ट्रेल मेल का अर्थ है पिछली बातचीत जो ई-मेल पर किसी के साथ पहले की गई हो। जब आप किसी को “Hi” ईमेल करते हैं और वह आपको “Hello” का जवाब देता है तो आप देख सकते हैं

कि उसने E-Mail में आपके “Hi” मैसेज का जवाब दिया और यह ट्रेल मेल का सरल अर्थ है। किसी को पिछली बातचीत के बारे में याद दिलाने के लिए एक ट्रेल मेल एक बहुत ही प्रभावी तरीका है जो आपने उसके साथ किया है।

 

ट्रेलिंग मेल क्या है – What is Trailing Mail in Hindi

आसान शब्दों में कहा जाएँ तो, ट्रेलिंग मेल आपके पिछले ईमेल की एक कॉपी होता है।

अक्सर आपने लोगों को मेल में लिखते हुए देखा होगा “this has reference to your trail mail”  इसलिए, ट्रेल ईमेल का मतलब आपके पिछले ईमेल की एक प्रति के अलावा और कुछ नहीं है।

दूसरे शब्द में कहें तो, आपने अगर कुछ दिन या महिना पहले किसी कंपनी को अपने जॉब के रिगार्डिंग मेल किया था और आपको उसका रिप्लाइ अब तक नही आया और जब आप उन्हे फिर से ईमेल करते है और वह जवाब देते है कि अपना पिछला Trail या Trailing Mail Send करें

जिससे वह यह स्पष्ट हो जाएँ कि आपने उनको पहले किस विषय पर मेल किया था। यहाँ वह आपसे वह मेल फिर से फॉरवर्ड करने के लिए बोल रहें है जो आपने उन्हे पहले जॉब के रिगार्डिंग भेजा था, जिसमें आपकी Application, Photo, Resume और Documents शामिल रहती है।

पिछला मेल को फिर से उनके या फिर दूसरे के मेल पर फॉरवर्ड करने की प्रक्रिया को ट्रेलिंग मेल कहा जाता है। यूजर्स कई बार मेल का जवाब देते हैं, या बातचीत में Eelated Email का जवाब देते हैं

जो प्रत्येक ईमेल के विवरण के साथ एक श्रृंखला बनाता है या हम कह सकते हैं कि एक ही विषय पर आदान-प्रदान की गई ईमेल की एक श्रृंखला, जिसे ट्रेल मेल कहा जाता है जिसमें कई तरह की जानकारी शामिल रहता है: –

  • रिलेटेड ईमेल एड्रेस
  • फोटो, विडियो, टेक्स्ट, फ़ाइल, लिंक इत्यादि
  • पिछला चैट हिस्ट्री
  • सबसे पहले मेल किसने भेजा था
  • कितने लोगो ने उस मेल का जवाब दिया
  • उस मेल को कितने लोगो ने देखा
  • मेल का दिनांक और समय शामिल रहता है।

 

Trail email or Trailing email

अक्सर लोग कन्यूज्ड रहते है कि ट्रेल मेल या ट्रेलिंग मेल बोलना सही है आपको बता दे, जब आप दो लोगो के साथ ईमेल के जरिये चैट कर रहें है तब और बार-बार एक दूसरे को उसी इनबॉक्स में रिप्लाइ कर रहें है तब इसे ट्रेल मेल के नाम से जाना जाता है,

लेकिन जब आप ग्रुप में एक साथ बहुत सारें लोग ईमेल के जरिये किसी विषय पर चर्चा कर एक-दूसरे को पिछला चैट हिस्ट्री के साथ रिप्लाइ देते है तब इसे ट्रेलिंग मेल के नाम से जाना जाता है, लेकिन जब आप इंटरनेट पर इन दोनों शब्दों पर रिसर्च करेंगे,

तब आप पायेंगे कि ट्रेल मेल के पास लगभग 85,000 सर्च रिजल्ट मौजूद है और ट्रेलिंग मेल के पास केवल 1,390 ही। इससे यह पता चलता है कि लोग अक्सर Trail Email बोलना और उस पर सर्च करना अधिक पसंद करते है जिसे Thread Mail के नाम से भी जाना जाता है।

 

ट्रेलिंग / ट्रेल मेल का उपयोग क्या है – Use of Trail Mail in hindi

जब आप एक New mail के साथ Attachment के रूप में कई तरह के फ़ाइल एड करते है और किसी व्यक्ति या फिर कंपनी के ईमेल पर भेजते है, तब उनसे किसी विषय पर बार-बार बात करने के लिए पहले से भेजा गया फ़ाइल को फिर से सेंड करने की जरूरत नही है

क्योंकि आप इसके बदले अपना ईमेल को फिर से Reply या Forward बटन से उस Attachments फ़ाइल के साथ उनको उसी विषय पर दूसरा मेल लिखकर भेज सकते है,

जिससे अगले व्यक्ति या कंपनी स्टाफ को यह समझने में आसानी होगी कि उनके साथ आपका किस विषय पर पहले भी बात हो चुकी है। ट्रेल मेल के जरिये आप और वो अपना इनबॉक्स में अपना चैट हिस्ट्री को देख सकते है, जो ट्रेलिंग मेल का ही एक उदाहरण है।

 

Trailing Mail Use करने के फायदे – Benefits of Trail Mail in Hindi

जब किसी व्यक्ति से ईमेल के जरिये किया जाने वाला वार्तालाप लम्बी जाने वाली है और उस पर अधिक दिनों तक डिस्कस होने वाला है

और पिछले बार हुई बातों को याद रखने की जरूरत है तब उस जगह पर Trailing Mail का इस्तेमाल किया जाता है जिसका बहुत सारें फायदे होते है जिसे नीचे बताया गया है: –

  • इस तरह के मेल भेजने से एक ही व्यक्ति को बार-बार पीडीएफ़, फोटो, विडियो, लिंक इत्यादि अटैचमेंट करके भेजने की जरूरत नही होता है।
  • पहले हुई बहुत सारी बात को Forward या Reply बटन से एक ही क्लिक पर सभी ईमेल अगले व्यक्ति को सेंड कर सकते है।
  • अगर आप Reply वालें बटन से ईमेल भेजते है, तब सिर्फ एक ही व्यक्ति को वह ईमेल प्राप्त होता है।
  • लेकिन जब आप Reply All बटन से भेजते है तब पूरा ईमेल हिस्ट्री एक से अधिक लोगो को भेज सकते है।
  • साथ ही Forward बटन से अपना वार्तालाप या ईमेल किसी और को सेंड बस एक क्लिक पर कर सकते है।
  • ट्रेलिंग मेल को समझना आसान होता है, क्योंकि इसमें पहले किया गया चैट शामिल रहता है।
  • जिससे आपकी समय की काफी बचत होता है और कई मिनटों के काम को बस एक क्लिक पर पूरा कर सकते है।

 

Trailing Email Sample or Example of Trail Mail

नीचे दिया गया ट्रेलिंग मेल के उदाहरण में, मैंने जीमेल का इस्तेमाल करते हुये अपने दोस्त से ट्रेलिंग मेल के जरिये ईमेल चैट कर रहा हूँ। जिसमें देखा जा सकता है कि इसमें इससे पहले क्या बात हुआ था वह भी एक ही ईमेल में शामिल है इसके लिए हमने Reply बटन का इस्तेमाल किया था।

 

Trailing Email Sample

 

ट्रेलिंग मेल कैसे सेंड करें – How to send trailing mail in hindi

जितने भी कंपनी इलेक्ट्रोनिक मेल सर्विस प्रोवाइड करते है उन सभी के इनबॉक्स में Trailing / Trial /  Thread Mail नाम का मेनू बटन देखने को मिलता है, जिसमें वैसे ईमेल स्टोर रहता है जिनके साथ आप लागतर ईमेल का आदान-प्रदान करते रहते है

और सभी में इस्तेमाल करने का तरीका एक जैसा भी नही होता है इस वजह से हम कुछ प्रसिद्ध e-mail provider platform पर ट्रेलिंग मेल करने के बारें में आगे जानने वालें है।

 

जीमेल में ट्रेलिंग मेल कैसे भेजे – How to send trail mail in Gmail in Hindi

  1. इसके लिए आपको अपने फोन या फिर कम्प्युटर के Gmail App या website को ओपेन करने के बाद अपने Inbox में लॉगिंग करें।
  2. जहां पर आपको अपना इनबॉक्स दिखेगा, जिस पर कई ईमेल रहेगा, आपको उस मैसेज पर क्लिक करना है, जिसे फॉरवर्ड करना चाहते है और फिर मैसेज बॉक्स को स्क्रोल करके नीचे जाएँ।
  3. जहां पर आपको Reply / Reply All / Forward का बटन दिखेगा, ट्रेलिंग मेल करने के लिए Forward बटन पर क्लिक करके वहाँ उस ईमेल आईडी को दर्ज करें, जिस पर अपना संदेश या डॉक्युमेंट्स भेजना चाहते है।
  4. यह सब करने के बाद अंतिम में Forward All / Reply All में से पहला बटन पर क्लिक करते ही आपका उस ईमेल में शामिल सभी मैसेज उस ईमेल पर एक साथ चल जाएगा, जिसका ईमेल वहाँ दर्ज किए थे।

 

आउटलुक एक्सप्रेस से ट्रेलिंग मेल कैसे भेजें  – How to send trail mail from outlook express in Hindi

  1. यदि आप अपने फोन या टैबलेट का उपयोग कर रहे हैं, तो आउटलुक एप्लिकेशन खोलें। यदि आप अपने कंप्यूटर का उपयोग कर रहे हैं, तो इसकी साइट खोलें।
  2. फिर उस मैसेज पर टैप करें जिसे आप फॉरवर्ड करना चाहते हैं या जिसका रिप्लाइ देना चाहते हैं।
  3. मोबाइल ऐप में, नीचे-बाएँ कोने पर टैप करें और आउटलुक डॉट कॉम में, नीचे-दाएं कोने पर क्लिक करें।
  4. फिर “To” भाग में एक ईमेल पता दर्ज करें। यदि आप एक से अधिक प्राप्तकर्ताओं को अपना ईमेल भेजना चाहते हैं, तो उनके बीच अल्पविराम का उपयोग करते हुए कोई भी पता लिखें।
  5. अंतिम में आपको Forward All / Reply All बटन पर क्लिक करके ट्रेल ईमेल को एक साथ सेंड कर सकते है।

 

Trail Mail Meaning in Hindi Uses

यहाँ कुछ ऐसे सेंटेन्स दिया गया है जिसका इस्तेमाल ट्रेल मेल में अक्सर होता है जिसका हिन्दी मीनिंग बताया गया है जिससे आप इसे समझ सकते है: –

  • Please Find The Trailing Mail – कृपया पिछले मेल खोजें
  • As Per Your Trailing Mail – आपके पिछले मेल के अनुसार
  • Trailing Mail Usage – पिछले मेल का उपयोग
  • With Reference To The Trailing Mail – पिछले मेल के सन्दर्भ में
  • This Is With Reference To The Trailing Mail – यह पिछले मेल के संदर्भ में है
  • As Per Trailing Mail – पिछले मेल के अनुसार
  • Please Refer To The Trailing Mail – कृपया पिछला मेल देखें
  • Please Find The Trailing Mail For Your Reference – कृपया अपने संदर्भ के लिए पिछला मेल खोजें
  • Kindly Refer The Trailing Mail – कृपया अनुगामी मेल देखें
  • With Reference To The Below Trailing Mail – नीचे दिए गए मेल के संदर्भ में
  • Please Go Through Trailing Mail – कृपया पिछले मेल के माध्यम से मेल करे
  • Below Trailing Mail – पिछले मेल के निचे
  • As per the below trailing mail – निम्न अनुगामी मेल के अनुसार

 

FAQ’s – Trailing Mail Kya Hai Hindi

Q. ट्रेलिंग मेल या ट्रेल मेल कौन सा सही है?

अगर इसके शब्द पर अध्ययन किया जाएँ, तब यह हमें पता चलता है कि यह ट्रेलिंग मेल नही होकर ट्रेल मेल होता है जो इसका शुद्ध रूप है।

Q. How to send trail mail in hindi?

इसके लिए आपको अपने मेल इनबॉक्स में जाना होता है, जहां पर जिस भी ईमेल मैसेज को फॉरवर्ड करना होता है उसके लिए दिया गया फॉरवर्ड या रिप्लाइ औल के बटन पर क्लिक करते ही ट्रेल मेल को सेंड किया जा सकता है।

Q. ट्रेलिंग मेल क्या है और इसका मतलब क्या होता है?

एक ही विषय पर आदान-प्रदान की गई ईमेल की एक श्रृंखला, जिसे ट्रेल मेल कहा जाता है जिसमें कई तरह की जानकारी जैसे फोटो, टेक्स्ट, फ़ाइल, लिंक इत्यादि शामिल रहता है।

Q. ट्रेल मेल कैसे बनते हैं?

जब आप किसी मेल का बार-बार जवाब देते हैं, या एक established conversation होती है जहां आप संबंधित ईमेल का जवाब दे रहे होते हैं, तो यह एक श्रृंखला बनाता है जिसे हम ट्रेल मेल कहते हैं।

Q. मेल में ++ का क्या अर्थ होता है?

आमतौर पर ++ किसी नाम का अनुसरण नहीं करता है। इसका उपयोग तब किया जाता है जब ईमेल में एक से अधिक लोगों को जोड़ा गया हो


Conclusion

इस ब्लॉग लेख में आपने Trailing, Trail mail meaning क्या होता है ? के बारें में जाना। आशा करता हूँ आप Trailing Mail Meaning in Hindi की पूरी जानकारी जान चुके होंगे।

अगर आपका इससे संबन्धित किसी भी तरह का सवाल है तब नीचे कमेन्ट में पूछ सकते है जिसका जवाब जल्द से जल्द दिया जायेगा।

आपको लगता है कि इसे दूसरे के साथ भी शेयर करना चाहिए तो इसे सोश्ल मीडिया पर सबके साथ इसे साझा अवश्य करें। शुरू से अंत तक इस लेख को पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…

Leave a Comment